BSW Course Details- BSW Full Form की जानकारी Hindi में

BSW Course एक स्नातक कोर्स होता है जिसमें छात्रों को Social Service अथवा समाज कल्याण कार्यों से संबंधित शिक्षा दी जाती है एवं प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।

देश के अधिकतर युवा, वर्तमान समय में समाज सेवा या समाज के हित में कार्य करना काफी पसंद करते हैं। ऐसे युवा, समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। युवाओं को बता दें कि वो समाज सेवा करने के साथ-साथ इस फील्ड में अपना कैरियर भी बना सकते हैं?

जी हां, समाज सेवा की फील्ड में कैरियर बनाने के लिए लिए हमें बीएसडब्ल्यू कोर्स करना होता है। BSW Course के माध्यम से छात्र, समाज सेवा करने के साथ साथ एक बेहतरीन कैरियर भी बना सकते हैं। जिसके बारे में आज के लेख में हम विस्तार से चर्चा करने वाले हैं।

बीएसडब्ल्यू कोर्स से संबंधित नीचे दिए गए प्रमुख बिंदुओं पर लेख में चर्चा की गई है।

  • बीएसडब्ल्यू कोर्स क्या है
  • बीएसडब्ल्यू का फुल फॉर्म क्या है (BSW Full Form)
  • बीएसडब्ल्यू कोर्स के लिए योग्यता क्या है
  • इस कोर्स में एडमिशन कैसे लें
  • कोर्स की फीस क्या होती है
  • बीएसडब्ल्यू कोर्स की अवधि क्या है
  • बीएसडब्ल्यू कोर्स के बाद कैरियर विकल्प क्या है
  • कोर्स के बाद जॉब विकल्प क्या है
  • जॉब के बाद सैलरी कितनी होती है

ऊपर दिए गए प्रमुख बिंदुओं के अलावा बीएसडब्ल्यू कोर्स से संबंधित और भी कई सारी महत्वपूर्ण जानकारी आपको प्राप्त होने वाली है। तो आइए जानते हैं BSW Course Details in Hindi को विस्तार से।

What is BSW Course Details in Hindi – BSW Course Kya Hota Hai?

bsw-course-details-in-hindi-bsw-course-full-form-bsw-course-kya-hota-hai
BSW Course Kya Hai: Image Created at Canva

BSW एक बैचलर डिग्री कोर्स होता है। इस कोर्स के माध्यम से स्टूडेंट या कैंडिडेट को समाज सेवा या समाज कल्याण कार्यों से संबंधित शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।

इस कोर्स में मुख्य रूप से लोगों की सहायता करना, किसी समस्या या प्राकृतिक आपदा से घिरे लोगों की सहायता करना आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाता है। इसमें सरकार द्वारा चलाई गई कई योजनाओं के प्रशिक्षण भी शामिल किए जाते हैं।

वर्तमान समय में इस कोर्स के माध्यम से एक अच्छा कैरियर बनाया जा सकता है। इसी कारणवश यह कोर्स काफी ज्यादा पॉपुलर चल रहा है। लेख के अगले भाग में बढ़ने से पहले आईये इसकी फुल फॉर्म के बारे में जान लेते हैं।

ये भी पढ़ें:

बैंक मेनेजर कैसे बनेंसॉफ्टवेयर इंजिनियर कैसे बनें
SSP कैसे बनेंसरकारी अध्यापक कैसे बनें
सब डिवीज़नल ऑफिसर (SDO) कैसे बनेंFood Inspector कैसे बनें
Income Tax Officer Kaise BaneCrime Reporter Kaise Bane

BSW Ka Full Form Kya Hota Hai

  • BSW Full form in English: अंग्रेजी में इसका फुल फॉर्म Bachelor of Social Work होता है।
  • BSW Full Form in Hindi: हिंदी में इस कोर्स का फुल फॉर्म- “बैचलर ऑफ सोशल वर्क” होता है। साधारण भाषा में कहें तो इस कोर्स का मतलब समाज सेवा में स्नातक होता है।

अगर कोई स्टूडेंट बारहवीं कक्षा के बाद समाज सेवा के विषय में ग्रेजुएशन करता है तो हम उसे समाज सेवा में स्नातक करना कह सकते हैं। बीएसडब्ल्यू के फुल फॉर्म की जानकारी, हिंदी एवं अंग्रेजी में प्राप्त करने के बाद अब हम कोर्स के अन्य पहलुओं के बारे में जानेंगे।

BSW Course Eligibility- बीएसडब्ल्यू कोर्स के लिए योग्यता

बीएसडब्ल्यू कोर्स में प्रवे श करने के लिए स्टूडेंट के पास कुछ प्रमुख योग्यताओं का होना अनिवार्य होता है। कोर्स करने के लिए योग्यताओं और नियमों की जानकारी नीचे दी गई है।

  • स्टूडेंट को 12वीं कक्षा पास करना होगा।
  • 12वीं कक्षा में किसी विशेष विषय का होना अनिवार्य नहीं है।
  • स्टूडेंट अपनी मनपसंद विषय के साथ 12वीं कक्षा पास कर सकता है।
  • 12वीं कक्षा में कम से कम 50% अंक प्राप्त करना जरूरी है।
  • कुछ कॉलेज या संस्थानों में 45% अंक प्राप्त करने पर भी कोर्स के योग्य माना जाता है।
  • स्टूडेंट को शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।
  • स्टूडेंट की उम्र कम से कम 17 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • कुछ कॉलेजों में बीएसडब्ल्यू कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है।

ऊपर बताई गयी योग्यताओं एवं शर्तों के अनुसार छात्रों को बीएसडब्ल्यू कोर्स के योग्य माना जाता है।

बीएसडब्ल्यू कोर्स में एडमिशन कैसे लें ?

इस कोर्स में एडमिशन, मुख्य रूप से दो प्रकार से लिया जाता है। पहला मेरिट लिस्ट द्वारा और दूसरा प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) द्वारा।

मेरिट लिस्ट:- इस मेथड में स्टूडेंट के द्वारा 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर कॉलेज द्वारा मेरिट लिस्ट जारी की जाती है। जिसके बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर स्टूडेंट को एडमिशन दिया जाता है।

प्रवेश परीक्षा:- इस मेथड में कॉलेज द्वारा बीएसडब्ल्यू कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है। स्टूडेंट को यह परीक्षा पास करनी पड़ती है, जिसके बाद ही कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया पूरी होती है।

BSW Course Ki Fees Kitni Hai

BSW Course Fees, सरकारी कॉलेजों में लगभग ₹10,000 से लेकर ₹1,80,000 तक हो सकती है। जबकि प्राइवेट या निजी संस्थानों में कोर्स की फीस लगभग ₹2,00,000 तक भी हो सकती है।

बीएसडब्ल्यू कोर्स की फीस अलग-अलग कॉलेज या संस्थानों में अलग-अलग प्रकार की होती है। सरकारी कॉलेजों में प्राइवेट कॉलेज के मुकाबले कम फीस होती है।

भारत में कई सारे ऐसे संस्थान हैं जिनमें बीएसडब्ल्यू कोर्स कराया जाता है। इन सभी में अलग-अलग फ़ीस होती है। इसलिए सही फीस की जानकारी देना मुश्किल है। सही फीस की जानकारी आप उस कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर पता कर सकते हैं जिसमें आप एडमिशन लेना चाहते हैं।

BSW Course Duration- बीएसडब्ल्यू कोर्स की अवधि

बीएसडब्ल्यू कोर्स एक अंडर ग्रैजुएट कोर्स है जिसे पूरा करने में लगभग 3 साल का समय लगता है। 3 साल के कोर्स में सारे विषयों को 6 सेमेस्टर में विभाजित करके पढ़ाया जाता है।

1 साल में 2 सेमेस्टर पूरे किए जाते हैं। हर एक सेमेस्टर के बाद परीक्षा ली जाती है। उस परीक्षा में पास होने के बाद ही अगले सेमेस्टर में प्रवेश किया जाता है।

बीएसडब्ल्यू कोर्स की अवधि जानने के बाद लेख के अगले भाग में हम कोर्स के सिलेबस के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले हैं।

BSW Course का Syllabus और Subjects

bsw-course-details-in-hindi-bsw-course-full-form
Photo by Debby Hudson on Unsplash

बीएसडब्ल्यू कोर्स के 3 वर्षों में अलग-अलग समाज सेवाओं के बारे में जानकारी दी जाती है। इस कोर्स के 3 वर्षों का सिलेबस नीचे दिया गया है।

BSW 1st Year Syllabus1) Economic Concept of Social Work
2) Methodology to Understand Social Reality
3) Introduction of Social Work
4) Social Science Perspective for Social Work
5) Social Work Practicum
6) Introduction to Family Education
7) Social Work Intervention with Institution
8) Constitutional Studies, Humanities and Social Science
9) Field Work 1
BSW 2nd Year Syllabus1) Relevance of Physiology in Social Work
2) Indian Legal System
3) Basic and Emergency of Social Work
4) Basic Concept of Social Physiology
5) Science and Technology
6) Human Growth and Development
7) Physiology Concept of Human Behavior
8) Field Work 2
BSW 3rd Year Syllabus1) Developing Skills and Competencies for Intervention of Strategies
2) Social Intervention with Groups and Individuals
3) Cultural and Social Values in Family Life
4) Current Issues in Community and Organization
5) Empowerment of Women, Cognitive and Psychoanalytic Techniques
6) Role of NGOs, Introduction to Rural, Urban and Tribal Communities
7) Field work 3

ऊपर दिए गए प्रमुख विषयों के अनुसार कोर्स का पाठ्यक्रम पूरा होता है। कुछ संस्थानों में इसके अलावा कोर्स में कुछ विषय जोड़ दिए जाते हैं या घटा दिए जाते हैं।

ये भी पढ़ें:

X Ray Technician Course Kya Hai?CCH Course Kya Hota Hai?
MSCIT Course की पूरी जानकारीAnesthesia Course क्या है- योग्यता, फ़ीस, कॉलेज, ड्यूरेशन आदि की पूरी जानकारी
MSW Course क्या है?ईसीजी टेक्नीशियन कैसे बनें
रेडियोलोजी कोर्स कैसे करें?होटल मैनेजमेंट कोर्स की जानकारी

Top College For BSW Course in India

बीएसडब्ल्यू कोर्स के लिए पूरे भारत में अनगिनत कॉलेज एवं संस्थान उपलब्ध हैं। इनमें से कुछ प्रमुख नाम उदाहरण स्वरूप नीचे दिए गए हैं।

  • Rajagiri College Of Social Science Ernakulam
  • St Philomena’s College Mysore
  • Karnataka Arts College
  • St Edmund’s college Shillong
  • Government Arts College Tiruchirappalli
  • Christ College Irinjalakuda
  • Government Arts College Dharmapuri
  • MCC Chennai-Madras Christian College
  • Stella Maris College Chennai
  • Mariyan college Kuttikkanam (Autonomous)
  • St Joseph’s College Bangalore

ऊपर बताये गए प्रमुख कॉलेजों के अलावा और भी बहुत सारे अच्छे कॉलेज हैं जिनमें आप अपनी सुविधा अनुसार बीएसडब्ल्यू कोर्स के लिए आवेदन दे सकते हैं।

बीएसडब्ल्यू कोर्स के बाद कैरियर विकल्प

बीएसडब्ल्यू कोर्स के बाद स्टूडेंट या कैंडिडेट के पास कई सारे कैरियर विकल्प उपलब्ध होते हैं। स्टूडेंट चाहें तो उच्च स्तर की पढ़ाई के लिए आगे कोर्स कर सकते हैं या फिर इस कोर्स के बाद अलग-अलग क्षेत्रों में कार्य करके अच्छा कैरियर बना सकते हैं।

बीएसडब्ल्यू कोर्स के बाद मिलने वाले कैरियर विकल्प

  • परामर्श केंद्र
  • स्कूल
  • एजेंसियां
  • गैर सरकारी संगठन
  • आपदा प्रबंधन विभाग
  • वृद्धाश्रम
  • प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन कंपनियां
  • अस्पताल
  • औद्योगिक संबंध और श्रम कल्याण
  • उद्योग के मानव संसाधन विभाग
  • परिवार और बाल कल्याण
  • सरकारी और निजी कंपनी
  • क्लीनिक
  • शहरी और ग्रामीण सामुदायिक विकास

ऊपर दिए गए क्षेत्रों के अलावा और भी कई सारे विकल्प होते हैं जिनमें एक अच्छा कैरियर बनाया जा सकता है। बीएसडब्ल्यू कोर्स के बाद मिलने वाली जॉब की जानकारी हम लेख के अगले भाग में पढ़ने वाले हैं।

BSW Jobs Details

बीएसडब्ल्यू कोर्स के बाद समाज सेवा एवं लोगों के हित में कार्य करने के बहुत से अवसर प्राप्त होते हैं। कोर्स के बाद मिलने वाली जॉब पद की जानकारी उदाहरण स्वरुप नीचे दी गयी है। इनसे आप अनुमान लगा सकते हैं कि कोर्स करने के बाद आपको किस तरह की जॉब मिल सकती है।

  • आवास विशेषज्ञ
  • समाज सेवक
  • कार्यकारी अधिकारी
  • परिवार सेवा कार्यकर्ता
  • श्रम कल्याण विशेषज्ञ
  • एन जी ओ अधिकारी
  • अपराध विशेषज्ञ
  • प्रोफेसर
  • व्याख्याता
  • काउंसलर
  • आंदोलन का सदस्य, आदि।

BSW Course Salary

BSW Course के बाद शुरुआती सैलरी की बात करें तो लगभग ₹15,000 से लेकर ₹25,000 तक प्रति महीना सैलरी मिल सकती है। कुछ समय का अनुभव प्राप्त करने के बाद लगभग ₹25,000 से लेकर ₹50,000 तक प्रति महीना वेतन प्राप्त किया जा सकता है।

आपको बता दें कि बीएसडब्ल्यू कोर्स के बाद कंपनी या सरकारी क्षेत्र के कुछ ऐसे पद भी होते हैं जिनमें शुरुआत से ही लगभग ₹30,000 से लेकर ₹40,000 तक प्रति महीना दिया जाता है।

बीएसडब्ल्यू कोर्स के बाद BSW Salary, मिलने वाली जॉब में अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग प्रकार की होती है। जिससे इस क्षेत्र में सैलरी की सही अमाउंट बताना मुश्किल होता है।

निष्कर्ष

उम्मीद है BSW Full Form- BSW Course Details in Hindi के इस लेख के माध्यम से आपको समाज सेवा से संबंधित कोर्स के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त हुई है। समाज के हित में कार्य करने में रुचि रखने वाले स्टूडेंट इस कोर्स का चयन कर सकते हैं।

इसी तरह के अन्य कोर्स की जानकारी के लिए आप हमारा ब्लॉग फॉलो कर सकते हैं। कैरियर से सम्बंधित सवालों के लिए आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं या हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर सकते हैं।

धन्यवाद !!

नमस्ते, मेरा नाम प्रतिमा आदित्य है। मैंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से वर्ष 2003 में आर्ट्स में स्नातक किया है। मुझे हर स्तर पर युवाओं के करियर को आकार देने के लिए उनका मार्गदर्शन करना पसंद है। मैं पिछले 15 सालों से इंटरनेट, सोशल मीडिया और अन्य प्रोफेशनल लोगों के संपर्क में हूँ और उनके अनुभवों और जानकारी के समन्यव एवं अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों को करियर संबंधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

Leave a Comment