MSCIT Course क्या है: फुल फॉर्म, फीस, अवधि, जॉब, सैलरी

MSCIT Course Details in Hindi- MSCIT Full Form in Hindi: आज के आधुनिक युग में हर जगह कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाने लगा है। ऐसे में हमें कंप्यूटर का नॉलेज होना बहुत जरूरी हो जाता है। जो छात्र कंप्यूटर सीखना चाहते हैं एवं इस क्षेत्र में रुचि रखते हैं, यह लेख उनके लिए ही लिखा गया है।

लेख में हम कंप्यूटर एजुकेशन से संबंधित MSCIT Course Kya Hai एवं इसका फुल फॉर्म क्या होता है, इसके बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं। इससे आपको आपको Computer Course करने से पहले इसके बारे में सही जानकारी मिल सकेगी और कोर्स करने के बाद आपको जॉब के अवसर प्राप्त हो सकेंगे।

इसके अलावा MSCIT से संबंधित और भी महत्वपूर्ण जानकारी आपको लेख में मिलने वाली है। तो आइए इस Course को विस्तार से जानते हैं।

mscit-course-details-in-hindi-mscit-full-form
MSCIT Course Details (Full Information in Hindi)

MKCL MSCIT Full Form in Hindi- फुल फॉर्म क्या है

  • MSCIT का फुल फॉर्म ‘Maharashtra State Certificate in Information Technology’ होता है।
  • इसे पढ़ते समय हम कुछ इस प्रकार से उच्चारण करते हैं “महाराष्ट्र स्टेट सर्टिफिकेट इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी”।
  • हिंदी में इस कोर्स के फुल फॉर्म को सूचना प्रौद्योगिकी में महाराष्ट्र राज्य प्रमाण पत्र भी कहा जाता है।
  • MSCIT MKCL के द्वारा संचालित किया जाता है, जो महाराष्ट्र राज्य सरकार के अंतर्गत आता है।

MKCL Full Form- Maharashtra Knowledge Corporation Limited होता है।

MSCIT Full Form- Maharashtra State Certificate in Information Technology

MSCIT का Expanded Form को जानने के बाद अब हम इस कोर्स के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:

CMA Course Details in Hindi- CMA Full Form in Hindi
ACCA Course Details in Hindi: ACCA Full Form पूरी जानकारी हिंदी में
Hotel Management Course Details in Hindi- After 12th होटल मैनेजमेंट कोर्स की जानकारी

What is MSCIT Course Details in Hindi – MSCIT Course Kya Hota Hai?

MSCIT का यह Course, Computer Education से संबंधित, मात्र 3 से 6 माह की अवधि का एक लोकप्रिय कोर्स है। इस कोर्स के माध्यम से स्टूडेंट को कंप्यूटर के बारे में बेसिक जानकारी दी जाती है। इसमें बेसिक नॉलेज के विषयों को कवर किया जाता है। अगर आप कंप्यूटर की फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो शुरुआती तौर पर कंप्यूटर के बेसिक नॉलेज को प्राप्त करने के लिए इस कोर्स को पूरा कर सकते हैं।

MSCIT Course में क्या पढ़ाया जाता है?

इस कोर्स में टाइपिंग स्किल, वेबसाइट एंड एप्स बेसिक, एमएस वर्ड, नोटपैड, बेसिक प्रोग्रामिंग, सर्टिफिकेट डिजाइन, बिजनेस कार्ड डिजाइन, सोशल मीडिया प्रमोशनल क्रिएटिव्स, जैसी और भी कई सारी स्किल सिखाई जाती हैं। इसमें प्रैक्टिकल पर ज्यादा फोकस किया जाता है ताकि स्टूडेंट, स्किल्स को अच्छी तरह से सीख सकें और अपने भविष्य में आगे बढ़ सकें।

इस कोर्स के बारे में जानने के बाद अब हम इसकी योग्यता एवं एडमिशन की जानकारी प्राप्त करने वाले हैं।

MSCIT Course Eligibility in Hindi- कोर्स के लिए योग्यता क्या है?

MSCIT Course, कंप्यूटर से संबंधित कोर्स है, जिसमें प्रवेश करने के लिए स्टूडेंट को कम से कम 10 वीं कक्षा पास करना जरूरी होता है। दसवीं कक्षा पास करने के बाद ही स्टूडेंट इस कोर्स के लिए आवेदन दे सकते हैं।

MSCIT Course Admission Details in Hindi- एडमिशन कैसे लें

इस कोर्स में एडमिशन लेने के 2 तरीके होते हैं। पहले तरीके में स्टूडेंट, ऑनलाइन हो कर, इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और एडमिशन ले सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप इस लिंक का प्रयोग कर सकते हैं- MS-CIT Online Enrollment Form

दूसरे तरीके हमें स्टूडेंट को अपनी सुविधानुसार एमएससीआईटी का कोर्स आयोजित करने वाले केंद्र में जाना पड़ता है। ऐसे केन्द्रों पर दिए गए एडमिशन फॉर्म को भरने के बाद दाखिला दिया जाता है।

MSCIT Course Fees in Hindi- एमएससीआईटी कोर्स की फीस कितनी है

यह कोर्स, सिर्फ महाराष्ट्र राज्य के अंदर ही आयोजित किया जाता है। इसके लिए बहुत ही कम फीस देनी पड़ती है। अगर आप महाराष्ट्र के रहने वाले हैं तो आपको लगभग ₹4,000 की फीस देनी पड़ेगी। कुछ संस्थानों में इस कोर्स की फीस लगभग ₹5,200 तक की होती है। यानि कुल मिलाकर आप इस कोर्स को 4 से 5 हजार रुपए के अंदर पूरा कर सकते हैं।

कंप्यूटर क्षेत्र से संबंधित बेसिक जानकारी प्रदान करने वाले सभी कोर्स में, एमएससीआईटी का कोर्स काफी ज्यादा सस्ता कोर्स माना जाता है। संस्थानों में स्टूडेंट की सुविधा अनुसार फीस ली जाती है। अगर आप चाहें तो इस कोर्स की फीस हर महीने के हिसाब से भी दे सकते हैं या फिर एक बार में ही पूरे कोर्स की फीस जमा कर सकते हैं।

MSCIT Course Duration in Hindi

  • इस कोर्स की अवधि लगभग 3 महीने से लेकर 6 महीने तक हो सकती है। कंप्यूटर से जुड़ा यह एक बेसिक नॉलेज वाला कोर्स होता है, जिसमें 200 से भी अधिक स्किल्स सिखाई जाती हैं।
  • आपको बता दें कि इस कोर्स को पूरा करने के लिए स्टूडेंट को अलग से समय नहीं देना पड़ता है। स्टूडेंट अपनी रेगुलर पढ़ाई के साथ-साथ खाली समय में इस कोर्स को पूरा कर सकते हैं, जहां पर घंटों के हिसाब से क्लास ली जाती है।
  • यह कोर्स पूरा करने के बाद संस्थानों द्वारा एक सर्टिफिकेट दिया जाता है जिसे दिखा कर आप कंप्यूटर के क्षेत्रों में नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • कुछ संस्थान, अपने पोर्टल अथवा वेबसाइट के माध्यम से MSCIT Certificate Download करने की सुविधा भी देते हैं।   

इस कोर्स की अवधि की जानकारी प्राप्त करने के बाद अब हम इसके सिलेबस एवं सिखाई जाने वाली स्किल्स के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले हैं।

MSCIT Course Syllabus in Hindi- एमएससीआईटी का सिलेबस

mscit-course-syllabus-in-hindi-mscit-full-form-in-hindi
Image Credit: MKCL

अभी आपने जाना कि MSCIT Course में कंप्यूटर से संबंधित लगभग 200 से भी ज्यादा Skills सिखाई जाती हैं। ये सभी स्किल्स, सिलेबस के अनुसार ही सेट की जाती हैं और छात्र-छात्राओं को सिखाई जाती हैं। सिलेबस की जानकारी नीचे दी गई है।

Basic Computer

इसमें सबसे पहले स्टूडेंट को कंप्यूटर के बारे में जानकारी दी जाती है जैसे-

  • Booting क्या है
  • डाटा क्या है
  • हार्डवेयर क्या होता है
  • सॉफ्टवेयर क्या होता है
  • इंफॉर्मेशन सिस्टम क्या होता है
  • इंटरनेट एंड वेब क्या होता है
  • ब्राउज़र क्या होता है
  • ईमेल कैसे बनाएं

इनके अलावा कंप्यूटर के और भी विषयों पर बेसिक नॉलेज की जानकारी दी जाती है ताकि स्टूडेंट को इस कोर्स में रुचि बढ़े।

Typing Skills

इसमें स्टूडेंट को कंप्यूटर के कीबोर्ड में टाइपिंग सिखाई जाती है। इसमें अंग्रेजी, देवनागरी, मराठी/हिंदी आदि भाषाओं में टाइपिंग सिखाई जाती है।

Digital Skill for Daily Life

इसमें स्टूडेंट को अपने डेली लाइफ में उपयोग होने वाली डिजिटल स्किल्स को सिखाया जाता है जैसे-

  • इंटरनेट का उपयोग कैसे करें
  • ईमेल का इस्तेमाल कैसे करें
  • गूगल प्ले स्टोर एवं डाउनलोड एमकेसीएल लर्नर एप
  • ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें
  • इलेक्ट्रिक बिल ऑनलाइन
  • बस, ट्रेन आदि की टिकट कैसे बुक करें ऑनलाइन

इसके अलावा भी कई सारी स्किल्स जो हमारे दिनचर्या में इस्तेमाल आती हैं उन्हें स्टूडेंट को बखूबी सिखाया जाता है।

eCitizenship Skills

इस स्किल के अंदर स्टूडेंट को नीचे दिए गए चीजों के बारे में जानकारी दी जाती है।

  • बर्थ सर्टिफिकेट ऑनलाइन करना
  • गवर्नमेंट सर्विस हेल्पलाइन कैसे यूज़ करें
  • वाहनों की जानकारी कैसे ढूंढे
  • आधार कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें
  • आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें
  • बीपीएल सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें
  • एजुकेशन लोन अप्लाई कैसे करें
  • मैरिज सर्टिफिकेट अप्लाई कैसे करें
  • ऑनलाइन f.i.r. रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं
  • डेथ सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई

इनके अलावा भी अन्य सिटीजनशिप से संबंधित स्किल्स के बारे बताया जाता है और उन्हें स्टूडेंट्स को सिखाया जाता है।

21st Century Study Skills

इस स्किल में स्टूडेंट को यह सिखाया जाता है कि कैसे हम 21वीं सदी में इंटरनेट का इस्तेमाल करके बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं और अपने जीवन में आगे बढ़ सकते हैं।

Coding Skills

इस स्किल में स्टूडेंट को कोडिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाने से पहले एक अच्छी नींव कैसे रखी जाती है उसके बारे में जानकारी दी जाती है। यह स्किल स्टूडेंट के लिए काफी आवश्यक होती है। यह कोर्स करने से कोडिंग क्षेत्र में स्टूडेंट की पकड़ मजबूत हो जाती है।

MS Office Skills

इसके अंदर कई सारे अलग अलग भाग होते हैं, जिन्हें स्टूडेंट को जानना जरूरी होता है। एमएस ऑफिस के अंतर्गत MS word, MS Excel, MS PowerPoint, आदि शामिल होते हैं।

वर्तमान समय में MS Office Skills की बहुत ज्यादा डिमाण्ड है। MS Office का इस्तेमाल लगभग हर जगह, या यूं कहें की 100% सभी जगहों पर होता है। अगर आप यह कोर्स करते हैं तो आप निश्चित ही नौकरी पा जायेंगे।  

Remote Working Skills

इस स्किल में घर बैठे अपनी सुविधानुसार ऑनलाइन काम करने के तरीके को सिखाए जाते हैं।

ऊपर बताई गयी सभी स्किल्स के अलावा और भी कई महत्वपूर्ण स्किल्स हैं जिन्हें एमएससीआइटी कोर्स के अंतर्गत सिखाया जाता है एवं इन पर प्रशिक्षण दिया जाता है, जैसे-

  • Go green
  • Ergonomics
  • Digital Etiquettes
  • Cyber security skills

ऊपर दी गई सभी स्किल्स के अनुसार एमएससीआईटी कोर्स के पाठ्यक्रम को डिजाईन किया जाता है। कम समय में किया जाने वाला और कम फीस वाला यह कोर्स वर्तमान समय में काफी ज्यादा डिमांड में है।

ये भी पढ़ें:

BPT Full Form- BPT Course Details in Hindi, Eligibility, College, Duration, Fees
DMLT Course Details in Hindi- DMLT Full Form, DMLT Course Fees in India
BAMS Full Form in Medical in Hindi: 12वीं के बाद BAMS में करियर कैसे बनायें- Top 20 College

MSCIT Course के बाद क्या करें (Career Options in Hindi)

इस कोर्स के बाद स्टूडेंट के पास कई सारे कैरियर विकल्प उपलब्ध हो जाते हैं। इसके माध्यम से बेसिक नॉलेज लेने के बाद स्टूडेंट अलग अलग विषयों पर स्पेशलिस्ट बन सकता है।

उपरोक्त विषयों पर स्पेशलिस्ट बनने के लिए स्पेशल कोर्स भी उपलब्ध होते हैं। इस कोर्स के बाद कैरियर विकल्प या उनमें स्पेशलिस्ट बनने के कुछ प्रमुख क्षेत्रों के नाम उदाहरण स्वरूप नीचे दिए गए हैं।

  • Excel workbook manager
  • Data operator
  • Photo editor
  • Data analyser in Excel
  • Chart creator in Excel
  • Data entry operator
  • Newspaper advertisement designer
  • Web designer
  • 3D programming

इनके अलावा कंप्यूटर के क्षेत्र में और भी कई सारे विकल्प होते हैं जिनमें एक अच्छे कैरियर की शुरुवात की जा सकती है। कंप्यूटर क्षेत्र में रुचि रखने वाले स्टूडेंट MSCIT Course का चयन कर सकते हैं। इस कोर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

निष्कर्ष- MSCIT Course meaning in Hindi

साथियों, हमें उम्मीद है MSCIT Course Details in Hindi के इस लेख के माध्यम से आपको कोर्स से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त हुई है। इसके अलावा कोर्स से संबंधित कोई भी सवाल आप हमें टिप्पणी करके पूछ सकते हैं। हम आपके सवालों का जवाब तुरंत ही देने की कोशिश करेंगे। धन्यवाद!!

Sharing Is Caring:

नमस्ते, मेरा नाम प्रतिमा आदित्य है। मैंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से वर्ष 2003 में आर्ट्स में स्नातक किया है। मुझे हर स्तर पर युवाओं के करियर को आकार देने के लिए उनका मार्गदर्शन करना पसंद है। मैं पिछले 5 सालों से इंटरनेट, सोशल मीडिया और अन्य प्रोफेशनल लोगों के संपर्क में हूँ और उनके अनुभवों और जानकारी के समन्यव एवं अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों को करियर संबंधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

3 5 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
8 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Atul Gangawane
Atul Gangawane
9 months ago

MSCIT कैसे padhate hai

Pratima Aditya
Admin
8 months ago
Reply to  Atul Gangawane

मुझे आपका सवाल समझ में नहीं आया, क्या आप एक्सप्लेन कर सकते हैं कि आपको कहाँ समस्या आ रही है?

Rahul
Rahul
3 months ago
Reply to  Pratima Aditya

Hi. Mem ma’am me interview dete samay nurbas ho jata hu. Ko sujhav Dena chahengi aap

Pratima Aditya
Admin
2 months ago
Reply to  Rahul

इंटरव्यू से कभी मत घबराईये। आपने जो भी पढ़ा है बस उस पर ही ध्यान केन्द्रित करिए। जिन विषयों की आपको जानकारी नहीं है, उन्हें या तो पता कर लीजिये या उन्हें मन में बिलकुल भी मत लाईये।

Mahi gote
Mahi gote
1 month ago
Reply to  Pratima Aditya

Mam mscit ka course 12 th ke baad kar sakte hai ky

Pratima Aditya
Admin
1 month ago
Reply to  Mahi gote

जी, कर सकते हैं।

Sanjay
Sanjay
3 months ago

MSCIT krne pr kis job ke liye apply kr skte h

Pratima Aditya
Admin
3 months ago
Reply to  Sanjay

Computer Data Entry Operator, Data Analyst and Similar Jobs

8
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x