SSC GD Full Form क्या है- SSC GD Constable कैसे बनें

ssc-gd-kya-hai-ssc-gd-constable-kaise-bane-ssc-gd-full-form-in-hindi
SSC GD Kya Hai

भारत में ऐसे कई उम्मीदवार है जो सैन्य दल में भर्ती होना चाहते है। ऐसे विद्यार्थियों के लिए सरकारी तौर पर SSC GD Constable Exam सबसे सर्वोत्तम होता है।

इस परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों को, CRPF, BSF, ITBP आदि जगहों पर Constable के पद पर भर्ती किया जाता है।   

इस आर्टिकल में आपको SSC GD Kya Hai, SSC GD Syllabus in Hindi, SSC GD Salary आदि से संबंधित जानकारी प्राप्त होगी। ‌

SSC GD Full Form in Hindi

  • एसएससी जीडी का पूरा नाम हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग सामान्य ड्यूटी या स्टाफ सिलेक्शन कमीशन जनरल ड्यूटी है। इसे इंग्लिश में Staff Selection Commission General Duty कहते हैं।

SSC GD Kya Hai?

एसएससी जीडी, कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित एक परीक्षा है जिसके तहत भारत सरकार के विभिन्न विभागों जैसे सीआईएसफ, बीएसएफ, सीआरपीएफ, आइटीबीपी, एसएसबी, राइफलमैन इन असम राइफल्स, एनआईए, एसएसएस आदि में कॉन्स्टेबल पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को भर्ती किया जाता है। ‌

इस परीक्षा के तीन चरण होते हैं और तीनों चरण पास करने वाले उम्मीदवार को ही भारत सरकार के अधीन आने वाले विभाग में कॉन्स्टेबल का पद दिया जाता है। ‌

SSC GD Constable Post Details- पूरी जानकारी

यह एग्जाम क्लियर करने के बाद उम्मीदवार को निम्नलिखित पोस्ट पर नियुक्त किया जाता है-:

  • Border Security Force ( BSF)

सीमा सुरक्षा बल (BSF) में नियुक्त कॉन्स्टेबल को भारतीय सीमाओं पर देश के लिए रक्षा संबंधित सेवाएं देनी होती है।

  • Central Industrial Security Force (CISF)

सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स यानी सीआईएसफ में कॉन्स्टेबल को औद्योगिक विभागों में सेवाएं प्रदान करनी होती है। इसके अलावा परमाणु विभागों और बंदरगाहों तथा हवाई अड्डे को भी सुरक्षा प्रदान करना इस कड़ी में शामिल है।

Also Read…
SSC CGL Kya Hai- इसमें किन पदों के लिए परीक्षा होती है?
SSC Full Information in Hindi- SSC क्या है, इसमें कौन-कौन सी पोस्ट होती हैं?
नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स कैसे करें
UPSSSC PET Exam Details in Hindi
Bank Manager कैसे बनें- Bank PO Exam, IBPS Exam Pattern, Syllabus, Salary
  • Central Reserve Police Force (CRPF)

सीआरपीएफ का कार्य आतंकवादी तथा दंगों वाले क्षेत्र में सुरक्षा प्रदान करना होता है। ‌

  • Indoor Tibetan Border Police (ITBP)

आइटीबीपी जवान को भारत और तिब्बत की सीमा पर सुरक्षा प्रदान करनी होती है और वहां की स्थानीय जनता को सुरक्षा और विश्वास का हवाला देना होता है।

  • Sashastra Seema Bal

यह एक अर्ध सैनिक बल है जिससे भारत और नेपाल की सीमा पर देश की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है।

  • National Investigation Agency

नेशनल इन्वेस्टिगेशन का कार्य आतंकवाद से संबंधित सूचनाओं जैसे आतंकवादी घटनाओं आदि से संबंधित अपराधों की जांच करना है। ‌

  • Secretariat Security Force

यह सुरक्षा बल दिल्ली सचिवालय को सुरक्षा प्रदान करने के लिए तैनात किया गया है।

SSC GD Exam Ke Liye Yogyata-Eligibility

यदि कोई उम्मीदवार यह एग्जाम देना चाहता है तो उसे पहले निम्नलिखित योग्यताओं को पूरा करना होगा:-

  • इसके लिए उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • इस परीक्षा के लिए 18 वर्ष से 25 वर्ष तक का उम्मीदवार ही योग्य होता है। हालांकि ओबीसी उम्मीदवार को 3 वर्ष तथा एससी/एसटी जाति को 5 वर्ष की उम्र में छूट मिलती है। इसके अलावा विकलांग उम्मीदवार को उम्र में 10 वर्ष की छूट प्राप्त होती है।
  • उम्मीदवार को कम से कम 10 वीं पास होना जरूरी है।
  • इस एग्जाम के लिए पुरुष उम्मीदवार का कद 170 सेंटीमीटर होना चाहिए। ‌वहीं पुरुषों की छाती 80 सेंटीमीटर होनी चाहिए। वहीं दूसरी तरफ महिला उम्मीदवार का कद 157 सेंटीमीटर होना चाहिए।

SSC GD Syllabus in Hindi

एसएससी जीडी का एग्जाम देने वाले उम्मीदवार को इसके सिलेबस के बारे में जानना बेहद जरूरी है ताकि वह एग्जाम के लिए अच्छे से तैयारी कर पाए। ‌

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन जनरल ड्यूटी में उम्मीदवार को तीन परीक्षा देनी होती है:

  • Computer Based Examination (CBE),
  • Physical Efficiency Test (PET),
  • Physical Standard Test (PST) और Detailed Medical Examination (DME)

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन जनरल ड्यूटी Syllabus नीचे दिया गया है

  • General Intelligence and Reasoning
  • Elementary Mathematics
  • General Awareness
  • English/Hindi Language and Comprehension

नीचे इन चारों भागों में शामिल होने वाले विषयों की जानकारी विस्तार में दी गई है-:

Computer Based Examination (CBE)

General Intelligence and Reasoning

  •  उपमा
  •  समानताएं और भेद
  •  अंतरिक्ष विज़ुअलाइज़ेशन
  •  स्थानिक उन्मुखीकरण
  •  समस्या को सुलझाना
  •  विश्लेषण
  •  प्रलय
  •  निर्णय लेना
  •  विजुअल मेमोरी
  •  भेदभाव
  •  अवलोकन
  •  संबंध अवधारणाओं
  •  अंकगणितीय तर्क और चित्रात्मक वर्गीकरण
  •  अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
  •  गैर-मौखिक श्रृंखला
  •  कोडिंग और डिकोडिंग
  •  कथन निष्कर्ष
  •  सिलोलिस्टिक रीजनिंग, सिमेंटिक एनालॉजी
  •  प्रतीकात्मक / संख्या सादृश्य
  •  चित्रात्मक सादृश्य
  •  सिमेंटिक वर्गीकरण
  •  चित्रात्मक वर्गीकरण
  •  शब्दार्थ श्रृंखला
  •  संख्या श्रृंखला
  •  चित्रा श्रृंखला
  •  शब्दों का भवन
  •  कोडिंग और डिकोडिंग
  •  प्रवृत्तियों
  •  संख्यात्मक संचालन
  •  प्रतीकात्मक संचालन
  •  अंतरिक्ष अभिविन्यास
  •  वेन डायग्राम
  •  आरेखण निष्कर्ष
  •  इंडेक्सिंग
  •  चित्रा पैटर्न
  •  पता मिलान
  •  दिनांक और शहर मिलान
  •  केंद्र कोड का वर्गीकरण
  •  एंबेडेड आंकड़े
  •  महत्वपूर्ण सोच
  •  Punched Hole, Pattern Folding और Unfolding
  •  भावनात्मक बुद्धि
  •  सामाजिक बुद्धिमत्ता

Elementary Mathematics

  • पूर्ण संख्याओं की गणना
  •  दशमलव
  •  संख्याओं के बीच भिन्न और संबंध
  •  प्रतिशत, अनुपात और अनुपात
  • वर्गमूल
  • औसत
  • रुचि
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • साझेदारी व्यवसाय
  • मिश्रण और आरोप
  • समय और दूरी
  • कार्य समय
  • स्कूल बीजगणित और प्राथमिक करणी की मूल बीजगणितीय पहचान
  • रेखीय समीकरणों के रेखांकन
  • त्रिभुज और इसके विभिन्न प्रकार के केंद्र
  • त्रिभुजों की सर्वांगसमता और समानता
  • वृत्त और इसकी जीवाएँ
  • स्पर्शरेखा
  • चतुर्भुज
  • नियमित बहुभुज
  • घेरा
  • सही प्रिज्म
  • दायाँ गोलाकार शंकु
  • राइट सर्कुलर सिलेंडर
  • वृत्त
  • गोलार्द्धों
  • आयताकार समानांतर चतुर्भुज
  • त्रिकोणीय या वर्ग आधार के साथ नियमित सही पिरामिड
  • त्रिकोणमितीय अनुपात
  • डिग्री और रेडियन उपाय
  • मानक पहचान
  • संपूरक कोण
  • ऊँचाई और दूरियाँ
  • हिस्टोग्राम
  • आवृत्ति बहुभुज
  • बार आरेख और पाई चार्ट

General Awareness

  • स्थैतिक सामान्य ज्ञान (भारतीय इतिहास, संस्कृति, आदि)
  •  विज्ञान
  •  सामयिकी
  •  खेल
  •  किताबें और लेखक
  •  महत्वपूर्ण योजनाएँ
  •  विभागों
  •  समाचार में लोग
  •  संगणक
  •  पुरस्कार और उनका महत्व
  •  भूगोल
  •  अर्थव्यवस्था
  •  राजनीति
  •  जनगणना

English/Hindi Language and Comprehension

  • समझबूझ कर पढ़ना
  •  रिक्त स्थान भरें
  •  वर्तनी
  •  वाक्यांश और मुहावरे
  •  एक शब्द प्रतिस्थापन
  •  वाक्य सुधार
  •  स्पॉटिंग में त्रुटि
  •  समानार्थी शब्द
  •  विलोम शब्द
  •  मुहावरे और वाक्यांश

ऊपर दिए गए चारों भागों में से कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं जिनके अंक भी 100 निर्धारित किए गए हैं। ‌ इन सभी प्रश्नों को पूरा करने के लिए कुल 90 मिनट का समय दिया जाता है।

Also Read…
SSP कैसे बनें
सरकारी अध्यापक- Government Teacher Kaise Bane in Hindi?
सब डिवीज़नल ऑफिसर (SDO) कैसे बनें | How to become a SDO Officer
Food Inspector कैसे बनें | How to become Food Inspector in Hindi
Income Tax Officer कैसे बनें?

SSC GD Physical Efficiency Test (PET)/PST (Physical Standard Test)

एसएससी जनरल ड्यूटी का पहला पेपर यानी कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम पास करने के बाद उम्मीदवार को दूसरा पेपर पीटी या पीएसटी क्लियर करना होता है जिसमें उम्मीदवार की शारीरिक क्षमता का निरीक्षण किया जाता है।

इस पेपर के अंदर पुरुष और महिला उम्मीदवार को दौड़ लगाकर शारीरिक क्षमता को दर्शाना होता है जिसके लिए पुरुष उम्मीदवार को 5 किलोमीटर की दौड़ को 24 मिनट में तथा 1.6 किलोमीटर की दौड़ को आधे मिनट में पूरा करना होता है। इसी तरह महिला उम्मीदवार को 800 मीटर की दौर को 4 मिनट में तथा 1.6 किलोमीटर की दौड़ को आधे मिनट में पूरा करना होता है।

Detailed Medical Examination (DME)

एसएससी जनरल ड्यूटी का तीसरा पेपर डिटेल मेडिकल एग्जामिनेशन होता है जिसमें महिला तथा पुरुष दोनों उम्मीदवार की शारीरिक कद, बीमारी आदि का निरीक्षण किया जाता है। यह पेपर वह उम्मीदवार पास कर पाता है जो शारीरिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ होता है। ‌

SSC GD Constable Salary in Hindi

इसमें शामिल बीएसएफ, सीआईएसफ एसएसबी, राइफलमैन इन असम राइफल्स, सीआरपीएफ, आईटीबीपी आदि पदों पर सैलरी या वेतन भत्ता अलग-अलग निर्धारित किया गया है लेकिन स्टाफ सिलेक्शन कमीशन जनरल ड्यूटी में न्यूनतम सैलरी ₹21700 तथा अधिकतम सैलरी ₹69,100 सुनिश्चित की गई है।

SSC GD Apply Online

एसएससी जनरल ड्यूटी एग्जाम के लिए उम्मीदवार निम्नलिखित बिंदुओं को फॉलो करके ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है-:

  • एसएससी जनरल ड्यूटी के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको वेबसाइट पर SSC GD Notice दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद ही एक नया पेज ओपन होता है और यह पेज पंजीकरण पेज होगा जिसमें आपको नाम, लिंग, घर का पता, माता पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, कद संबंधी जानकारी आदि भरनी होगी। ‌
  • इसके बाद आवश्यक दस्तावेज जैसे वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर दस्तावेज आदि ध्यान पूर्वक अपलोड करने होंगे। ‌
  • यह सभी अपलोड करने के बाद अंतिम चरण में आपको फीस शुल्क ₹100 भरना होगा। ‌ यदि आप किसी विशेष कैटेगरी जैसे SC/ST/विकलांग या महिला आदि से ताल्लुक रखते हैं तो आपके लिए कोई भी फीस मान्य नहीं है।
  • अतः इसके बाद आप रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन को प्रिंट करके अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रख ले।
  • इस तरह आपका पूरा पंजीकरण समाप्त हो जाएगा।

FAQs related to SSC GD Full Form in Hindi

एसएससी जीडी सैलरी कितनी होती है?

सैलरी न्यूनतम ₹21700 और अधिकतम ₹69,100 होती है।

एसएससी जीडी का क्या काम होता है?

यह कर्मचारी चयन बोर्ड यानी एससी द्वारा आयोजित होने वाला एक एग्जाम है जिसमें भारत सरकार के विभिन्न पद जैसे सीआरपीएफ बीएसएफ सीआईएसएफ आदि विभागों में कॉन्स्टेबल की भर्ती की जाती है।

एसएससी जीडी में कौन-कौन से सब्जेक्ट आते हैं?

इसमें निम्नलिखित सब्जेक्ट आते हैं-:
General Intelligence and Reasoning
Elementary Mathematics
General Awareness
English/Hindi Language and Comprehension

एसएससी जीडी के लिए क्या शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए?

यह एग्जाम देने के लिए कम से कम आपको 10 वीं पास होना जरूरी है।

नमस्ते, मेरा नाम प्रतिमा आदित्य है। मैंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से वर्ष 2003 में आर्ट्स में स्नातक किया है। मुझे हर स्तर पर युवाओं के करियर को आकार देने के लिए उनका मार्गदर्शन करना पसंद है। मैं पिछले 5 सालों से इंटरनेट, सोशल मीडिया और अन्य प्रोफेशनल लोगों के संपर्क में हूँ और उनके अनुभवों और जानकारी के समन्यव एवं अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों को करियर संबंधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

Leave a Comment