BCA Course Details in Hindi- BCA Kya Hai, BCA Kaise Kare

bca-course-details-in-hindi
BCA Course Meaning in Hindi: Girl laptop photo created by diana.grytsku – www.freepik.com

हेलो दोस्तों, आज हम आपके लिए BCA Course Details in Hindi का यह लेख लेकर आये हैं। क्या आप जानते हैं BCA Kya Hai, BCA Kaise Kare? अगर नहीं तो आपको परेशान होने की ज़रा से भी आवश्यकता नहीं है। इन सब के बारे में आप इसी आर्टिकल में जानेंगे।

आज के इस डिजिटल समय में कंप्यूटर और इंटरनेट को काफी ज्यादा उपयोग किया जाने लगा है। इसलिए BCA Course Details in Hindi का यह लेख उन विद्यार्थियों के लिए लाभप्रद है जो कंप्यूटर चलाने या सीखने में रुचि रखते हैं। जो स्टूडेंट कंप्यूटर सीख कर उसी क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने की सोच रहे हैं उन्हें इस कोर्स के बारे में जानना जरूरी होता है।

BCA Course Details in Hindi के लेख में इस कोर्स से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है जैसे:

  • बीसीए कोर्स क्या है
  • बीसीए का फुल फॉर्म क्या है
  • कोर्स के लिए योग्यता क्या है
  • इस कोर्स में एडमिशन कैसे लें
  • कोर्स की फीस क्या होती है
  • कोर्स की अवधि क्या है
  • कोर्स में कौन से विषय पढ़ाए जाते हैं
  • प्रमुख कॉलेज कौन से हैं
  • कैरियर विकल्प क्या है
  • कोर्स के बाद जॉब विकल्प क्या है
  • सैलरी कितनी मिल सकती है
Contents show

BCA Full Form- BCA Kya Hai

BCA को ‘Bachelor of Computer Application‘ कहा जाता है। हिंदी में BCA का पूरा नाम “कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक” होता है। PCM Subjects से 12th के बाद यह कोर्स किया जा सकता है।

What is BCA Course Details in Hindi

BCA, कंप्यूटर के क्षेत्र का एक प्रमुख कोर्स है। इस कोर्स में कंप्यूटर से संबंधित सारी जानकारी दी जाती है। बैचलर ऑफ कम्प्युटर एप्लिकेशन कोर्स आज की तारीख में काफी ज्यादा डिमांड में हैं।

इस कोर्स में कैंडिडेट या स्टूडेंट को कंप्यूटर से संबंधित सारे विषयों पर जानकारी दी जाती है। जैसे वेबसाइट बनाना, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, डाटा स्ट्रक्चर, एप्लीकेशन बनाना, नेटवर्किंग इत्यादि। इसके अलावा इन विषयों पर प्रशिक्षण भी दिया जाता है।

इस कोर्स के कई सारे फायदे हैं जो हम आगे लेख में चर्चा करने वाले हैं। जो स्टूडेंट कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं उनके लिए यह कोर्स काफी अच्छा विकल्प है।

BCA Course Duration- BCA कितने साल का कोर्स है

BCA एक बैचलर डिग्री कोर्स है। इस कोर्स को पूरा करने के लिए 3 साल का समय लगता है। इन 3 सालों में 6 सेमेस्टर होते हैं, जिसके हिसाब से समय समय पर टेस्ट भी लिए जाते हैं।

इस कोर्स में स्टूडेंट को कंप्यूटर के क्षेत्र में निपुण कर दिया जाता है ताकि वे किसी भी बड़ी कंपनी या सरकारी सेक्टर के अंदर आसानी से जॉब पा सकें और एक अच्छे कैरियर की शुरुआत कर सकें। BCA Course Details in Hindi के इस लेख में अब आगे इसके फायदे के बारे में जानेंगे।

Also Read…
BSc Forestry Full Form- Course Details in Hindi
Data Science Kya Hai | Data Scientist Kaise Bane ?
Aviation Meaning in Hindi | Aviation Me Career Kaise Banaye
ग्राफिक डिजाइनिंग एक बेहतरीन करियर ऑप्शन | Graphic Designer Kaise Bane

BCA Course Ke Fayde

आज के इस टेक्नोलॉजी के समय में कंप्यूटर और इंटरनेट को हर जगह बढ़ावा दिया जा रहा है। हर जगह, हर एक सेक्टर में कंप्यूटर की जरूरत पड़ती है। जिसकी वजह से बैचलर ऑफ कम्प्युटर एप्लिकेशन कोर्स करने वालों की डिमांड काफ़ी ज्यादा है। इस कोर्स को करने के कई सारे फायदे हैं जो निम्न प्रकार हैं।

  • यह कोर्स करने से कंप्यूटर और इंटरनेट सम्बंधित बहुत सारी जानकारी मिलती है।
  • इसे करने के बाद आसानी से जॉब मिल सकती है।
  • इसके के माध्यम से स्टूडेंट डिजिटल फील्ड में अपना कैरियर बना सकते हैं।
  • इस कोर्स को करने के बाद मिलने वाली जॉब में ज्यादा मेहनत का काम नहीं होता है।
  • कम मेहनत करके ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।
  • यह कोर्स करके जॉब के अलावा खुद का स्टार्टअप ओपन कर सकते हैं।
  • खुद का नेटवर्क बनाकर काम कर सकते हैं।
  • भारत के अंदर इस क्षेत्र में कैंडिडेट की बहुत ज्यादा डिमांड है।
  • इस कोर्स के माध्यम से आप सिर्फ भारत के ही पैसे नहीं कमाते हैं बल्कि इसमें सिखाई गयी स्किल की मदद से आप डॉलर में भी कमा सकते हैं।
  • यह कोर्स करने के बाद आप घर बैठे फ्रीलांसिंग के काम भी कर सकते हैं।
  • बीसीए डिग्री धारक कैंडिडेट को डिजिटल मार्केटिंग के लिए बड़ी बड़ी कंपनियों में जॉब के अवसर दिए जाते हैं।

इसके अलावा बीसीए कोर्स करने के और भी कई सारे फायदे हैं जो आपको आगे BCA Course Details in Hindi के इसी लेख में विस्तार से जानने को मिलेंगे।

BCA Course Eligibility | BCA Karne Ke Liye Qualification

अभी आपने ऊपर जाना कि BCA कोर्स एक अंडरग्रेजुएट कोर्स है। इसमें एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट के भीतर कुछ योग्यताओं का होना अनिवार्य है। इस कोर्स को करने के लिए योग्यतायें इस प्रकार हैं।

  • स्टूडेंट 12 वीं पास होना चाहिए।
  • 12 वीं कक्षा में अंग्रेजी, विज्ञान और गणित विषय होना अनिवार्य हैं।
  • स्टूडेंट को 12 वीं में कम से कम 45 प्रतिशत अंक प्राप्त होना चाहिए।
  • कुछ कॉलेजों में इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए 60 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य होते हैं।
  • स्टूडेंट या कैंडिडेट की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षा में सफल होना अनिवार्य है।

ये कुछ योग्यता या शर्तें हैं जिन्हे स्टूडेंट या कैंडिडेट को पूरी करनी पड़ती है। उसके बाद ही बीसीए Course के लिए योग्य बनता है।

BCA Kaise Kare – BCA Course में एडमिशन कैसे लें

bca-course-details-in-hindi-bca-full-form
BCA Course Kya Hota Hai: Computer class photo created by pch.vector – www.freepik.com

BCA Course Details in Hindi: बैचलर ऑफ कम्प्युटर एप्लिकेशन कोर्स में एडमिशन लेने से पहले स्टूडेंट को ऊपर बताई गयी योग्यताओं को पूरा करना पड़ता है। इसके बाद ही स्टूडेंट बीसीए कोर्स में एडमिशन लेने में सक्षम होते हैं।

12 वीं के बाद बीसीए करने के लिए स्टूडेंट्स को कॉलेज द्वारा आयोजित किए गए एंट्रेंस एग्जाम यानि प्रवेश परीक्षा में पास होना पड़ता है। जिसके बाद कॉलेज द्वारा एक मेरिट लिस्ट जारी की जाती है। उस मेरिट लिस्ट में यदि स्टूडेंट का नाम आ जाता है तो उन्हें कॉलेज में एडमिशन मिल जाता है।

कुछ कॉलेजों में बिना प्रवेश परीक्षा यानि बिना एंट्रेंस एग्जाम के डायरेक्ट ही एडमिशन मिल जाता है। सरकारी कॉलेजों या संस्थाओं में ज्यादातर प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद ही दाखिला लिया जाता है।

12 वीं के बाद BCA Course Entrance Exam के लिए स्टूडेंट ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन दे सकते हैं। आवेदन देते समय स्टूडेंट या कैंडिडेट को कुछ फीस देनी पड़ सकती है जिसके बाद ही आप आवेदन फॉर्म को जमा कर सकते हैं।

BCA Course Fees in Government and Private College

बैचलर ऑफ कम्प्युटर एप्लिकेशन कोर्स करने से पहले इस कोर्स की फीस के बारे में जानना स्टूडेंट के लिए जरूरी होता है। आपको बता दें कि सरकारी कॉलेजों और प्राइवेट कॉ लेजों में बीसीए कोर्स की फीस में काफी अंतर होता है। सरकारी कॉलेज में प्राइवेट कॉलेज या निजी संस्थाओं के मुकाबले कम फीस ली जाती है।

सरकारी कॉलेजों में औसतन BCA Course Fees लगभग 10 हज़ार रुपए प्रति सेमेस्टर होती है। जबकि प्राइवेट कॉलेज में यह फीस बढ़कर 25 हजार रुपए से लेकर 50 हज़ार रुपए तक प्रति सेमेस्टर हो सकती है।

विभिन्न कॉलेजों में अलग अलग फीस होती है। इसलिए स्टूडेंट को इस कोर्स में एडमिशन लेने से पहले कॉलेज में जाकर फीस और बाकी सभी चीजों के बारे में जानकारी ज़रूर ले लेनी चाहिए।

Also Read…
PLC Programmer कैसे बनें?
इंडस्ट्रियल डिजाइनिंग में कैरियर कैसे बनाएं | 10 Best College for Industrial Designing In India
Animator कैसे बनें | Career in Animation | Animation me Career Kaise Banaye
MSCIT Course Kya Hai: Full Form, Fees, Duration Details in Hindi

Top College for BCA Course in Hindi | प्रमुख कॉलेज

भारत में इस कोर्स के लिए कई सारे कॉलेज और संस्थान स्थित है जिनमें से कुछ प्रमुख नाम निम्न प्रकार से हैं

  • पंजाब यूनिवर्सिटी (चंडीगढ़)
  • शारदा यूनिवर्सिटी (ग्रेटर नोएडा)
  • हिंदुस्तान इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (चेन्नई)
  • बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
  • इंटीग्रल यूनिवर्सिटी (लखनऊ)
  • चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
  • महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी ऑफ़ बड़ौदा
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
  • डी ए वी कॉलेज (चंडीगढ़)
  • इंस्टीट्यूट आफ बिजनेस स्टडीज एंड रिसर्च
  • वेल्लोर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी
  • लोयोला कॉलेज
  • प्रेसीडेंसी कॉलेज
  • एस आर एम इंस्टीट्यूट आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी
  • क्राइस्ट यूनिवर्सिटी
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी
  • एस के एम यू यूनिवर्सिटी

उदाहरण स्वरूप ये कुछ ही कॉलेजों के नाम हैं। इनके अलावा भारत में हर एक राज्य में कई सारे Bachelor of Computer Application Course आयोजित करने वाले कॉलेज उपलब्ध हैं। इनमें आप अपनी सुविधानुसार एडमिशन ले सकते हैं।

BCA Course Subjects Details (BCA Syllabus in Hindi)

Bachelor of Computer Application Course को पूरा करने में 3 वर्ष का समय लगता है। इन 3 वर्षों में इस कोर्स के सभी विषयों को 6 सेमेस्टर में विभाजित करके विद्यार्थियों को पढ़ाया जाता है जिसका विवरण इस प्रकार है।

पहला सेमेस्टर (BCA Subjects 1st Year)

  • Hardware Lab
  • Creative English
  • Foundation Mathematics
  • Statistics I for BCA
  • Digital Computer Fundamentals
  • Introduction to Programming Using C
  • C Programming Lab
  • PC Software Lab

दूसरा सेमेस्टर

  • Case Tools Lab
  • Communicative English
  • Basic Discrete Mathematics
  • Operating System
  • Data Structures
  • Data Structures Lab
  • Visual Programming Lab

तीसरा सेमेस्टर

  • Interpersonal Communication
  • Introductory Algebra
  • Financial Accounting
  • Software Engineering
  • Database Management Systems
  • Object Oriented Programming Using C++
  • C++ Lab
  • Oracle Lab
  • Domain Lab

चौथा सेमेस्टर

  • Professional English
  • Financial Management
  • Computer Networks
  • Programming in Java
  • Java Programming Lab  
  • DBMS Project Lab
  • Web Technology Lab
  • Language Lab

पांचवा सेमेस्टर

  • Unix Programming
  • OOAD Using UML
  • User Interface Design
  • Graphics and Animation
  • Python Programming
  • Business Intelligence
  • Unix Lab
  • Web Designing Project
  • Graphics and Animation Lab
  • Python Programming Lab
  • Business Intelligence Lab

छठवां सेमेस्टर

  • Design and Analysis of Algorithms
  • Client Server Computing
  • Computer Architecture
  • Cloud Computing
  • Multimedia Applications
  • Introduction To Soft Computing
  • Advanced Database Management System  
ये भी पढ़ें:
DMLT Course Details in Hindi- DMLT Full Form, DMLT Course Fees in India
CMA Course Details in Hindi- CMA Full Form in Hindi

Jobs After BCA Course Hindi | बीसीए कोर्स के बाद जॉब

bca-course-details-in-hindi-bca-full-form-in-hindi
BCA Karne Me Kitna Paisa Lagega- Image by StartupStockPhotos from Pixabay

Bachelor of Computer Application Course करने के बाद स्टूडेंट के सामने कई सारे जॉब के विकल्प खुल जाते हैं। जिनमें से कुछ प्रमुख जॉब इस प्रकार हैं।

  • सॉफ्टवेयर डेवलपर
  • वेबसाइट डेवलपर
  • प्रोग्रामर
  • डिजिटल मार्केटर
  • डाटा साइंटिस्ट
  • प्रोडक्ट मैनेजर
  • ब्लॉकचेन डेवलपर्स
  • साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट
  • सिस्टम एडमिन
  • नेटवर्क इंजीनियर
  • प्रोजेक्ट असिस्टेंट
  • सॉफ्टवेयर पब्लिशर
  • कंप्यूटर सपोर्ट सर्विस स्पेशलिस्ट

इन सभी के अलावा और भी कई सारे जॉब के अवसर उपलब्ध होते हैं, जिसमें से कैंडिडेट अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी जॉब को चुन सकते हैं। BCA Course Details in Hindi में आगे हम इस कोर्स के बाद मिलने वाली सैलरी के बारे में जानेंगे।

Also Read…
CNC Operator कैसे बनें : सीएनसी के 6 Best Points जो आपको जानने चाहिए।
Biotechnology Kya Hai- 6 Best Biotechnology Colleges in India!
Fire Safety Engineering में कैरियर कैसे बनाएं?
[Company Secretary] CS Course Details in Hindi after 12th- योग्यता, फीस, ड्यूरेशन,

BCA Course Salary- BCA करने के बाद सैलरी कितनी मिलेगी

बीसीए Course करने के बाद कैंडिडेट को मिलने वाले किसी भी क्षेत्र के जॉब में लगभग 3 लाख रुपए से लेकर 6 लाख रुपए तक प्रतिवर्ष का पैकेज मिल सकता है। शुरुआत में वेतन कम होता है लेकिन  कैंडिडेट के अनुभव के साथ साथ वेतन में भी वृद्धि होती जाती है।

मुख्यत: सॉफ्टवेयर डेवलपर के क्षेत्र में जॉब पाने से कैंडिडेट को लगभग 12 लाख रुपए से लेकर 20 लाख रुपए तक प्रति वर्ष का पैकेज दिया जाता है जो एक बहुत ही अच्छा कैरियर विकल्प साबित होता है। इसलिए आप Bachelor of Computer Application Course को बेझिझक चुन सकते हैं और अपने अच्छे कैरियर की शुरुआत कर सकते हैं।

FAQs- BCA Course information in Hindi

BCA का फुल फॉर्म क्या है?

बीसीए का फुल फॉर्म Bachelor of Computer Application होता है।

BCA कोर्स कितने वर्षों का होता है?

इसे पूरा करने में 3 वर्ष का समय लगता है। जिसमें 6 सेमेस्टर होते हैं।

बीसीए कोर्स कब और कैसे किया जाता है?

इस कोर्स को आप 12 वीं पास करने के बाद कर सकते हैं।

इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट को कॉलेज द्वारा आयोजित एंट्रेंस एग्जाम को पास करना पड़ता है। जिसके बाद मेरिट लिस्ट में स्टूडेंट का नाम आने पर ही एडमिशन दिया जाता है।

BCA कोर्स में क्या पढ़ाया जाता है?

इसमें Computer, Software, Programming आदि विषयों को पढ़ाया जाता है।

बीसीए करने से क्या फायदा होता है?

यह कोर्स करने से कंप्यूटर के क्षेत्र में नौकरी मिलने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।

BCA में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

कोर्स का सिलेबस 6 सेमेस्टर में विभाजित होता है। इन सेमेस्टर में विद्यार्थी को Computer, Hardware, Software, Programming, Cloud Computing, Networking, Database Management System, Business Intelligence, Multimedia, Computer Languages आदि विषय पढ़ाये जाते हैं।

BCA कोर्स की फीस कितनी होती है?

Fees in Govt College: लगभग रु. 10,000/- प्रति सेमेस्टर
Fees in Private College: रु. 25,000/- से 50,000/- प्रति सेमेस्टर

बीसीए में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

यह कोर्स 3 सालों का होता है जिसमें 6 सेमेस्टर होते हैं। इनमें कुल मिलाकर 50 के करीब सब्जेक्ट्स होते हैं।

निष्कर्ष- BCA Course Details in Hindi

साथियों, आशा है आपको पता चल गया होगा कि BCA Kya Hai और आपको हमारा यह पोस्ट ‘BCA Course Details in Hindi‘ अच्छा लगा होगा। पोस्ट में हमने BCA Kaise Kare, और कोर्स से सम्बंधित अन्य सभी तरह की जानकारी शामिल करने की कोशिश की है।

इसके अलावा भी यदि आपको इस कोर्स से जुड़ी कोई अतिरिक्त इनफार्मेशन चाहिए तो हमें ज़रूर बताएं, हम उस जानकारी को आप तक ज़रूर पहुंचाएंगे।

Sharing Is Caring:

नमस्ते, मेरा नाम प्रतिमा आदित्य है। मैंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से वर्ष 2003 में आर्ट्स में स्नातक किया है। मुझे हर स्तर पर युवाओं के करियर को आकार देने के लिए उनका मार्गदर्शन करना पसंद है। मैं पिछले 5 सालों से इंटरनेट, सोशल मीडिया और अन्य प्रोफेशनल लोगों के संपर्क में हूँ और उनके अनुभवों और जानकारी के समन्यव एवं अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों को करियर संबंधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Sachin
6 months ago

Very helpful Sir Ji

1
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x