DMLT Course Details in Hindi- योग्यता, कॉलेज, फीस, जॉब, सैलरी की जानकारी

Table of Contents

dmlt-course-details-in-hindi
DMLT Karne Ke Liye Kya Kare: Hospital staff photo created by Lifestylememory – www.freepik.com

DMLT Course Details in Hindi – DMLT Full Form: यदि आपने 12वीं पास कर लिया है या फिर 12वीं में है और आप चिकित्सा के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने का सोच रहे हैं, तो ऐसे में आपके लिए यह लेख लाभदायक साबित हो सकता है, क्योंकि इस लेख में हमने DMLT Course के बारे में पूरी जानकारी दी है।

DMLT Course Details in Hindi के इस लेख में DMLT Course क्या है? DMLT Course Benefits, DMLT Course करने के लिए Eligibility, DMLT Course Fees, Best DMLT College, इस कोर्स में कैरियर विकल्प क्या है? जैसी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी, जो इस DMLT Course से संबंधित है के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है।

मेडिकल क्षेत्र में बहुत सारे ऐसे Course है, जिसमें छात्र अपना करियर बनाने के बारे में विचार कर सकते है, लेकिन ज्यादातर लोग डीएमएलटी कोर्स के माध्यम से ही अपना करियर बनाने के बारे में विचार कर रहें हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि अन्य मेडिकल कोर्स की तुलना में इस कोर्स की समय अवधि और फीस दोनों ही कम है।

इसी कारण इस कोर्स को एक अहम Course के रूप में भी देखा जाता है, तो आइए अब हम आपको डीएमएलटी कोर्स से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी देते हैं। DMLT Course Details in Hindi

DMLT Course Kya Hai | डीएमएलटी कोर्स क्या है

DMLT Course Details in Hindi: Diploma in Medical Laboratory Technology, जिसे संक्षिप्त शब्दों में DMLT course के नाम से जाना जाता है। यह एक मेडिकल फील्ड का कोर्स है, जिसे हिंदी में “चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा” कहा जाता है।

यह डीएमएलटी कोर्स 12वीं पास छात्र के लिए 2 वर्षों का एक मेडिकल डिप्लोमा कोर्स है, जिसे पूरा करने के पश्चात 6 महीने की इंटर्नशिप कराई जाती है और इस डीएमएलटी कोर्स को करने के लिए छात्र के 12वीं Marksheet में कम से कम 50% अंक होना चाहिए।

DMLT Course Eligibility | डीएमएलटी कोर्स के लिए योग्यता

DMLT Course Details in Hindi: DMLT Course करने से पहले आपको नीचे दिए योग्यताएं पर ध्यान देना चाहिए और यदि उनमें से कोई भी योग्यता आपके पास नहीं है, तो आप उन योग्यताओं को पूरा करके DMLT Course करने के लिए सक्षम हो जाएंगे।

  • आपके पास कम से कम 12वीं की योग्यता होनी चाहिए।
  • आपके 12वीं Marksheet में कम से कम 50% अंक होना अनिवार्य है।
  • आपके 12वीं कक्षा में रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और भौतिक विज्ञान सब्जेक्ट होना चाहिए।
  • स्टूडेंट की उम्र कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए।

DMLT Course Entrance Exam डीएमएलटी कोर्स करने के लिए प्रवेश परीक्षा

dmlt-course-details-in-hindi-dmlt-full-form-in-hindi
Medical Lab Technician Course Kya Hota Hai- Lab Technician Kaise Bane: Photo by Pavel Danilyuk

DMLT Course Details in Hindi: डीएमएलटी कोर्स करने से पहले आपको प्रवेश परीक्षा देना अनिवार्य है, तो ऐसे में हमने नीचे कुछ Famous Entrance Exam की लिस्ट प्रस्तुत की है, जिसमें फॉर्म भरकर परीक्षा देने के पश्चात, पास होकर डीएमएलटी कोर्स करने के लिए सक्षम हो सकते हैं।

  • Assam PAT
  • Manipal University Test
  • St. John University Entrance Examination
  • Jawaharlal Institute of Post Graduate Medical Education & Research Entrance Examination
  • Jamia Hamdard University Entrance Examination

ये भी पढ़ें:

DMLT Course Admission Documents

DMLT Course Details in Hindi: अगर आप ऊपर दिए हुए किसी भी एग्जाम को पास कर लेते हैं, तो आप डीएमएलटी कोर्स करने के लिए योग्य हो जाएंगे। डीएमएलटी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपके पास नीचे निम्न डॉक्यूमेंट होना चाहिए।

  • Fee Receipt
  • Class 12th Marksheet
  • Class 12th Certificate.
  • Class 10th Marksheet
  • Class 10th Certificate
  • Transfer Certificate
  • Migration Certificate
  • Application Form
  • Category Certificate (If Applicable)

DMLT Course Fees | डीएमएलटी कोर्स की फीस कितनी होती है

DMLT Course Details in Hindi: डीएमएलटी कोर्स फीस के बारे में बात की जाए, तो यह कॉलेज के ऊपर निर्भर करता है अर्थात अलग-अलग कॉलेज की फैसिलिटी के अनुसार फीस अलग अलग होती है। सामान्य तौर पर प्राइवेट कॉलेज की फीस गवर्नमेंट कॉलेज की तुलना में अधिक होगी।

इसके अतिरिक्त आपको यह भी बता दें की यदि आप किसी सामान्य कॉलेज में डीएमएलटी कोर्स करने के लिए एडमिशन ले रहे हैं, तो औसतन रूप से प्रत्येक वर्ष कम से कम ₹25,000 और अधिक से अधिक ₹70,000 फीस देनी पड़ सकती है, लेकिन उसी के अनुसार आपको कॉलेज की फैसिलिटी भी मिलेगी।

कुछ DMLT College और उनकी फीस

Rajiv Gandhi Paramedical Institute₹90,000
Bangalore Medical College and Research Institute₹35,000
JIS University₹2,47,000
Rajiv Gandhi Paramedical Institute₹60,000
Dr. Zakir Husain Institute₹1 लाख
Delhi Institute of Technology and Paramedical Sciences₹80,000  
Delhi Institute of Technology and Paramedical Sciences (DITPMS)₹50,000
Delhi Paramedical and Management Institute (DPMI)₹1,60,000
Om Paramedical & Technical Education₹75,000
ITM- Institute of Health Sciences₹60,000
Teerthanker Mahaveer University₹97,000
University of Mumbai₹ 60K- 90K
Dinabandhu Andrews Institute of Technology and Management₹2,49,000  
Raja Rajeshwari Medical College and Hospital (RRMCH)₹1.1
Institute of Post-Graduate Medical Education and Research₹30,000
Premlila Vithaldas Polytechnic (PVP)₹34,550

DMLT Course Syllabus

DMLT Course Details in Hindi: यदि आप डीएमएलटी कोर्स करने के लिए किसी कॉलेज में एडमिशन करा लेते हैं, तो ऐसे में आपको यह जानना चाहिए कि इस कोर्स को पूरा करने के लिए कौन-कौन से सब्जेक्ट पढ़ने पढ़ेंगे।

वैसे, हम आपको बता दें कि हमने आपको इस बात की पहले ही जानकारी दी है कि यह Course 2 वर्ष का होता है, लेकिन प्रत्येक वर्ष को सेमेस्टर में बांटा गया है अर्थात प्रत्येक वर्ष में आपको 2 बार Exam देना रहेगा।

इस अनुसार दो वर्ष में 4 सेमेस्टर होंगे और आपको चारों सेमेस्टर में पेपर देना रहेगा, तो इस हिसाब से नीचे हमने चारों सेमेस्टर में पढ़े जाने वाले सिलेबस के बारे में जानकारी दी है।

1st SemesterHuman Anatomy, English Communications,
Basic Human Science, Fundamentals of MLT,
Professional Activities Basics of Clinical Biochemistry,
2nd Semester  Basic Pathology, Human Physiology,
Microbial Instrumentation Community Development,
Fundamental Biochemistry,
Information & Communication Technology
3rd SemesterHuman Physiology II Clinical Hematology,
Technical Microbiology, Metabolic and Technical Biochemistry,
Community Development Activities II,
4th SemesterPathology Lab, Clinical Pathology Clinical Biochemistry,
Clinical Microbiology, Histopathological Techniques,

DMLT Course Benefits | डीएमएलटी कोर्स के फायदे क्या हैं

DMLT Course Details in Hindi: डीएमएलटी कोर्स करने के बहुत सारे फायदे हैं। इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट या कैंडिडेट को मेडिकल क्षेत्र में कैरियर के बहुत सारे विकल्प मिलने के चांस बन जाते हैं। इस कोर्स के फायदे और कैरियर स्कोप नीचे निम्न प्रकार से दिए गए हैं।

  • डीएमएलटी कोर्स से स्टूडेंट को चिकित्सा क्षेत्र में अच्छी जानकारी प्राप्त हो जाती है, जिससे वह अपने और अपने परिवार के किसी भी सदस्य के हेल्थ का ध्यान रख सकते है।
  • डीएमएलटी कोर्स के डिग्री धारकों को जल्द ही सरकारी या प्राइवेट सेक्टर में जॉब मिल जाती है और Job के अनुसार अच्छी खासी सैलरी भी दी जाती है।
  • डीएमएलटी कोर्स पूरा करने के पश्चात 6 महीने की इंटर्नशिप के दौरान ही कैंडिडेट की Performance को देखकर नौकरी दे दी जाती है।
  • गवर्नमेंट सेक्टर में कई अलग-अलग मेडिकल क्षेत्र में जॉब के अवसर दिए जाते हैं।
  • DMLT Course करके चिकित्सा क्षेत्र में एक अच्छे कैरियर की शुरुवात कर सकते हैं।

Top College for DMLT Course | डीएमएलटी कोर्स के लिए प्रमुख कॉलेज

DMLT Course Details in Hindi: पूरे भारत में डीएमएलटी कोर्स के लिए कई सारे कॉलेज हैं, जिनमें से उदाहरणस्वरूप कुछ प्रमुख नाम नीचे दिए गए हैं।

  • Institute of Paramedical Technology (Delhi)
  • Dinabandhu Andrews Institute of Technology and Management (Kolkata)
  • Bangalore Medical College and Research Institute
  • St John’s Medical College Bangalore
  • Delhi Paramedical and Management Institute
  • Institute of Post Graduate Medical Education and Research, Kolkata
  • BJ Government Medical College (Pune)
  • ITM Institute of Health Science Mumbai
  • Maharashtra Institute of Medical Education and Research, Pune
  • Seth Godhandas Sunderdas Medical College and KEM Hospital (Mumbai)
  • Guru Nanak Institute of Pharmaceutical Science and Technology (Kolkata) etc.

DMLT Course से क्या बनते हैं– DMLT Course Details in Hindi

dmlt-course-details-in-hindi-dmlt-full-form-in-hindi-dmlt-course-fees-in-government-college
Lab Technician Kya Hota Hai | Lab Technician Kaise Bante Hain- Image by Tatiana from Pixabay

DMLT Course Details in Hindi: DMLT करने के बाद स्टूडेंट या कैंडिडेट चिकित्सा के क्षेत्र में अलग अलग स्थान पर जॉब कर सकते हैं और अच्छी सैलरी अर्जित कर सकते हैं। इनमें से कुछ क्षेत्रों का विवरण उदाहरणस्वरूप नीचे बताया गया है।

  • Laboratory Manager (लैबोरेट्री मैनेजर)
  • Lab Technician (लैब टेक्नीशियन)
  • Health and Safety Officer (हेल्थ एंड सेफ्टी ऑफिसर)
  • Supervisor (सुपरवाइजर)
  • Consultant (कंसलटेंट)
  • Teacher (टीचर)

ये सिर्फ समझाने के लिए और उदाहरण के तौर पर पदों के नाम बताये गए हैं। इनके अलावा Students को और भी कई पदों या क्षेत्रों में नौकरी करने के अवसर प्रदान किए जाते हैं।

ये भी पढ़ें:

DMLT के बाद कितनी सैलरी मिलती है

DMLT Course Details in Hindi: DMLT Course चिकित्सा के क्षेत्र में सबसे कम फीस वाला कोर्स माना जाता है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थियों को एक अच्छी सम्मानजनक जॉब के अवसर मिल जाते हैं जिससे कैंडिडेट अपने जीवन में आगे बढ़ सकें।

शुरुआत में एक फ्रेशर लैब टेक्नीशियन को भारत में लगभग 10 हजार रुपए से लेकर 20 हजार रुपए तक प्रति माह वेतन मिल सकता है। इस क्षेत्र में कैंडिडेट के अनुभव और काम करने के हुनर के अनुसार वेतन में भी वृद्धि होती है।

एक अनुभवी डिग्री धारक को भारत में लगभग 15 हजार रुपए से लेकर 25 हजार रुपए प्रति माह तक का वेतन दिया जाता है। ये सरकारी क्षेत्र के कैंडिडेट को मिलने वाले वेतनों के बारे में औसत अनुसार जानकारी दी गई है। जबकि प्राइवेट क्षेत्र में अलग वेतन मिलता है। यह वेतन उस निजी संस्थान या हॉस्पिटल पर निर्भर करता है।

DMLT के बाद क्या करें- DMLT Course Details in Hindi

DMLT Course Details in Hindi: DMLT Course के बाद मेडिकल लेबोरेटरी और अस्पतालों में विभिन्न पदों पर नौकरी की जा सकती है। अगर आप नौकरी नहीं करना चाहते और आगे पढने की इच्छा रखते हैं तो इसके लिए आप निम्नलिखित कोर्स कर सकते हैं:

Under Graduate Course

  • बैचलर ऑफ़ साइंस इन क्लिनिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी
  • बैचलर ऑफ़ साइंस इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी
  • बैचलर ऑफ़ साइंस इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी
  • बैचलर ऑफ़ मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी (BMLT)

Post Graduate Course

  • पीजी डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी
  • पीजी डिप्लोमा इन क्लिनिकल जेनेटिक एंड मेडिकल लेबोरेटरी

FAQs- DMLT Course Details in Hindi

डीएमएलटी के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

इस कोर्स को करने के लिए स्टूडेंट को 12 वीं में तीनों विज्ञान विषयों के साथ पास होना होता है। इसके बाद ही वह विद्यार्थी इस कोर्स के योग्य बनता है।

डीएमएलटी कोर्स की फीस कितनी होती है?

इस कोर्स की फीस लगभग ₹30,000 से लेकर ₹60,000 तक प्रति वर्ष होती है। यह फीस प्राइवेट कॉलेज में ज्यादा हो सकती है।

DMLT की सैलरी कितनी होती है?

इसमें कैंडिडेट को लगभग ₹10,000 से लेकर ₹20,000 प्रति माह तक की सैलरी मिल सकती है।

DMLT Course कितने साल का है?

इस कोर्स को पूरा करने में 2 साल का समय लगता है जिसके बाद 6 महीने की Internship दी जाती है। यानि इसे पूरा करने में कुल मिलाकर 2.5 वर्ष का समय लगता है।

डीएमएलटी में कौन से विषय होते हैं?

Basic Hematology, Laboratory Equipment and Chemistry, Blood Banking and Immunohematology, Clinical Pathology, Parasitological, Clinical Biochemistry, Microbiology, Immunology आदि।

क्या DMLT के लिए NEET ज़रूरी है?

नहीं, DMLT Course करने के लिए NEET की परीक्षा देना अनिवार्य नहीं है। आप सीधे भी इस कोर्स के लिए आवेदन दे सकते हैं।

क्या 12th Arts Students, DMLT Course कर सकते हैं?

नहीं, इसके लिए 12th Science Subjects के साथ पास होना अनिवार्य है।

निष्कर्ष- DMLT Course Details in Hindi

दोस्तों, मुझे आशा है कि आपको हमारा यह लेख DMLT Course Details in Hindi लाभदायक लगा होगा। इस पोस्ट में हमने हर वो जानकारी शामिल करने की कोशिश कि है जिसके बारे में आपको ज़रूर जानना चाहिए। उपरोक्त जानकारी के अलावा भी यदि आपके मन में कोई सवाल हों तो आप हमें ज़रूर बताएं। हम आपके प्रश्नों का उत्तर ज़रूर देंगे जिससे आपको अपना कैरियर बनाने में मदद मिल सके।  

अगर DMLT Course से सम्बंधित जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ साथ सोशल मीडिया ग्रुप में भी शेयर करें, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक यह जानकारी पहुँच सके। DMLT Course Details in Hindi

ये भी पढ़ें:

नमस्ते! मेरा नाम प्रतिमा आदित्य है। मैं कैरियर बनायें ब्लॉग की फाउंडर और ऑथर हूँ। मैंने वर्ष 2003 में इलाहबाद विश्विद्यालय से स्नातक किया है। मैं एक डिजिटल मार्केटर और सोशल मीडिया एन्फ़्लुएन्सर हूँ। मैं YouTube, Facebook, Instagram, Quora, Medium पर एक्टिव हूँ जहां से आप मेरे बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

1 thought on “DMLT Course Details in Hindi- योग्यता, कॉलेज, फीस, जॉब, सैलरी की जानकारी”

Leave a Comment