DMLT Course Details in Hindi: क्या आप डीएमएलटी कोर्स की डिटेल में इनफार्मेशन लेना चाहते हैं? क्या आप जानना चाहते हैं कि DMLT Course Kya Hai और Medical Lab Technician के रूप में इसमें कैरियर कैसे बनायें? तो आपके लिए यह लेख लाभदायक साबित हो सकता है। इसमें हमने इस कोर्स के बारे में डिटेल में जानकारी दी है। मेडिकल फील्ड में काफी सारे कोर्स हैं जिनके माध्यम से इस क्षेत्र में कैरियर बनाया जा सकता है। इन सभी में से डीएमएलटी कोर्स बेहद अहम माना जाता है।
आज के इस लेख में आप जानेंगे कि डीएमएलटी कोर्स के फायदे क्या हैं, कोर्स करने के लिए क्या योग्यता है, कोर्स की फीस क्या है, इस कोर्स में कैरियर विकल्प क्या हैं आदि। DMLT Course को Lab Technician Course भी कहते हैं। इसलिए इस लेख में आप Lab Technician Course after 12th और Lab Technician Course Fees के बारे में भी जानेंगे।
इसके अतिरिक्त इस लेख में डीएमएलटी कोर्स क्या है, इसे कैसे करें, डीएमएलटी के लिए अच्छे कॉलेज कौन से हैं इत्यादि सारे प्रश्नों के उत्तर डिटेल में मिल जायेंगे। इस लेख को पढ़ कर आप जान पाएंगे कि कोर्स के बाद कहाँ कहाँ जॉब कर सकते हैं।
DMLT Full Form- DMLT Kya Hai
डीएमएलटी का पूरा नाम- Diploma in Medical Laboratory Technology होता है। हिंदी में इसका का मतलब “चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा” होता है। कोर्स करने के बाद कैंडिडेट किसी भी पैथोलॉजी लैब में बतौर Medical Lab Technician, नौकरी कर सकते हैं। आजकल यह कोर्स काफ़ी डिमांड में है।
What is DMLT Course in Hindi
डीएमएलटी का फुल फॉर्म डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी होता है। यह मेडिकल फील्ड से जुड़ा 2 वर्षीय Diploma Course है जिसके माध्यम से विद्यार्थी, चिकित्सा के क्षेत्रों की जानकारी प्राप्त करते हैं। कोर्स करने के बाद छात्रों को पैथोलॉजी टेक्नीशियन, लैब टेक्नीशियन और लैब असिस्टेंट के रूप में जॉब मिल जाती है।
2 साल कोर्स करने के बाद कैंडिडेट को 6 महीने की इंटर्नशिप करवाई जाती है। यानि DMLT Course करने के लिए कुल मिलाकर 2 साल और 6 महीने का समय लगता है।
आज की तारीख में इस कोर्स के माध्यम से कई स्टूडेंट अपने कैरियर की शुरुवात कर रहे हैं। इस कोर्स के कई फायदे हैं जिसके बारे में हम इस पोस्ट में आगे चर्चा करने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:
- BAMS Full Form in Medical: 12वीं के बाद BAMS में करियर कैसे बनायें- Top 20 College
- MR: MR Full Form, MR Kaise Bane और Top 23 Institutes
DMLT Course Ke Fayde
इस कोर्स के कई सारे फायदे हैं। इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट या कैंडिडेट को मेडिकल क्षेत्र में कई सारे कैरियर विकल्प मिल जाते हैं। कोर्स के फायदे और कैरियर स्कोप नीचे दिए गए हैं।
- इसमें स्टूडेंट को चिकित्सा क्षेत्र की सारी जानकारी प्राप्त होती है।
- इस कोर्स के डिग्री धारकों को जल्द ही सरकारी या प्राइवेट सेक्टर में पैथोलॉजी टेक्नीशियन, लैब टेक्नीशियन और लैब असिस्टेंट की जॉब मिल जाती है।
- कोर्स के बाद अच्छे सैलरी भी दी जाती है।
- कोर्स में 6 महीने की इंटर्नशिप के दौरान ही कैंडिडेट की Performance को देखकर नौकरी मिल सकती है।
- गवर्नमेंट सेक्टर में कई अलग अलग मेडिकल क्षेत्र में जॉब के अवसर दिए जाते हैं।
- छात्र, यह कोर्स करके चिकित्सा क्षेत्र में एक अच्छे कैरियर की शुरुवात कर सकते हैं।
इसके अलावा और भी कई सारे फायदे हैं जो आपको आगे लेख में पढ़ने को मिलेंगे।
DMLT Course Qualification in Hindi- DMLT Kaise Kare
अगर आप डीएमएलटी कोर्स करके मेडिकल फील्ड में कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपके पास नीचे दी गयी योग्यतायें आवश्य होनी चाहिए।
- स्टूडेंट को पहले से ही 12 वीं पास होना चाहिए।
- 12 वीं कक्षा में विज्ञान का विषय होना अनिवार्य है।
- विज्ञान विषयों में रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और भौतिक विज्ञान तीनों विषयों का होना अनिवार्य है।
- स्टूडेंट को 12 वीं में कम से कम 45% से लेकर 60% तक अंक प्राप्त होने चाहिए।
- स्टूडेंट की उम्र कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए।
इन सभी नियम एवं शर्तों को पूरा होने के बाद ही आप यह कोर्स करने के योग्य बनते हैं।
DMLT Course Me Admission Kaise Le
- DMLT में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट को 12 वीं पास करने के बाद कॉलेजों द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन देना होता है।
- आवेदन के बाद Students के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है।
- प्रवेश परीक्षा में सफल होने के बाद कॉलेज द्वारा एक मेरिट लिस्ट जारी की जाती है।
- उस मेरिट लिस्ट में स्टूडेंट का नाम आने पर इस कोर्स में एडमिशन दिया जाता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ ऐसे कॉलेज या संस्थान भी हैं जिनमें बिना प्रवेश परीक्षा के ही एडमिशन दे दिया जाता है। पर उन कॉलेजों में 12 वीं में प्राप्त अंकों के अनुसार ही मेरिट लिस्ट जारी की जाती है। यानि कोर्स में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट को 12 वीं में अच्छे अंक प्राप्त करना जरूरी हो जाता है।
DMLT Course Ke Liye Entrance Exams
- JIPMER Paramedical Test
- Delhi CET Paramedical Test
- Manipal University Entrance Test
- AIIMS Paramedical Entrance Exam
- BCECE Paramedical
- HP PAT
- PGIMER Test
- JNUEE
- EAMSET Common Entrance Test
DMLT Course Ki Fees Kitni Hai (in Government College and Private College in India)
यह चिकित्सा क्षेत्र का एक मुख्य डिप्लोमा कोर्स है। इस कोर्स के लिए पूरे भारत में कई सारे कॉलेज मौजूद हैं। इन कॉलेजों में अलग अलग फीस होती है।
सरकारी कॉलेजों और प्राइवेट कॉलेजों की फीस में काफी अंतर होता है। सरकारी कॉलेजों या संस्थाओं में इस कोर्स की औसतन फीस लगभग ₹30,000 से लेकर ₹60,000 प्रति वर्ष तक हो सकती है। जबकि कुछ प्राइवेट कॉलेज या निजी संस्थानों में यह फीस 1 लाख रुपये से भी ज्यादा हो सकती है।
भारत के कई राज्यों में इस कोर्स में एडमिशन लेते समय जाति प्रमाण पत्र, गरीबी रेखा के नीचे वाला प्रमाणपत्र दिखाने पर फीस में कुछ प्रतिशत छूट भी दी जाती है। कुछ राज्यों में यह कोर्स करने के लिए उम्मीदवारों को स्कॉलरशिप की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है।
ये भी पढ़ें:
- बैक्टेरियोलोजिस्ट कैसे बनें | How to become Bacteriologist?
- रेडियोलॉजी में कैरियर कैसे बनाएं | रेडियोलॉजिस्ट कैसे बनें
DMLT Course कहाँ से करें- बेस्ट कॉलेज
पूरे भारत में कई सारे संस्थान चल रहे हैं जहां DMLT Course कराया जाता है। उनमें से उदाहरणस्वरूप कुछ प्रमुख नाम नीचे दिए गए हैं।
- Institute of Paramedical Technology (Delhi)
- Dinabandhu Andrews Institute of Technology and Management (Kolkata)
- Bangalore Medical College and Research Institute
- St John’s Medical College Bangalore
- Delhi Paramedical and Management Institute
- Institute of Post Graduate Medical Education and Research, Kolkata
- BJ Government Medical College (Pune)
- ITM Institute of Health Science Mumbai
- Maharashtra Institute of Medical Education and Research, Pune
- Seth Godhandas Sunderdas Medical College and KEM Hospital (Mumbai)
- Guru Nanak Institute of Pharmaceutical Science and Technology (Kolkata) etc.
DMLT Course Syllabus and Subject Details in Hindi
ऊपर आपने जाना है कि इस कोर्स की अवधि 2 साल की होती है जिसे पूरा करने के बाद 6 महीने की इंटर्नशिप करनी होती है। इन 2 सालों में इस कोर्स में पढ़ाये जाने वाले विषय और इसका पाठ्यक्रम नीचे दिए गए हैं जिसके माध्यम से स्टूडेंट को इस कोर्स को समझने में आसानी होगी।
पहला वर्ष
- Basic Hematology
- Basics in Laboratory Equipment and Chemistry
- Blood Banking and Immunohematology
- Clinical Pathology (body fluids) and Parasitological
दूसरा वर्ष
- Clinical Biochemistry
- Microbiology
- Immunology
उपरोक्त 2 वर्षों के सिलेबस के अनुसार ही इसके पाठ्यक्रम को Fix किया जाता है और चिकित्सा क्षेत्र से संबंधित सारी जानकारियों पर प्रशिक्षण दिया जाता है।
DMLT में कैरियर कैसे बनायें- Career Options
इस कोर्स को पूरा करने के बाद स्टूडेंट के पास कई सारे कैरियर विकल्प होते हैं। वे सरकारी जॉब या निजी संस्थानों में भी कार्य कर सकते हैं। इसमें अच्छी सैलरी के साथ सम्मान भी मिलता है। DMLT Course करने के बाद स्टूडेंट या कैंडिडेट नीचे दी गयी जगहों पर काम करने को मिल जाता है।
- कोर्स के बाद कैंडिडेट को सरकारी अस्पताल में जॉब के अवसर मिलते हैं।
- कैंडिडेट को आर्मी मेडिकल हॉस्पिटल में जॉब के अवसर प्रदान किये जाते हैं।
- निजी अस्पताल में भी नौकरी पा सकते हैं।
- पैथोलॉजी लैबोरेट्री में जॉब मिल सकती है।
- निजी क्लीनिक में जॉब के अवसर मिल जाते हैं।
- रक्तदान केंद्र में भी अवसर दिए जाते हैं।
- शिक्षण संस्थान में भी काम करने के मौके मिलते हैं।
उनके अलावा भी स्टूडेंट के पास कई सारे विकल्प होते हैं जिसमें काम करके वो अपने कैरियर को बेहतर बना सकते हैं।
DMLT Ke Baad Kya Kare- Jobs
DMLT करने के बाद स्टूडेंट या कैंडिडेट चिकित्सा के क्षेत्र में अलग अलग स्थान पर जॉब कर सकते हैं और अच्छी सैलरी अर्जित कर सकते हैं। इनमें से कुछ क्षेत्रों का विवरण उदाहरणस्वरूप नीचे बताया गया है।
- Laboratory Manager (लैबोरेट्री मैनेजर)
- Lab Technician (लैब टेक्नीशियन)
- Health and Safety Officer (हेल्थ एंड सेफ्टी ऑफिसर)
- Supervisor (सुपरवाइजर)
- Consultant (कंसलटेंट)
- Teacher (टीचर)
ये सिर्फ समझाने के लिए और उदाहरण के तौर पर पदों के नाम बताये गए हैं। इनके अलावा Students को और भी कई पदों या क्षेत्रों में नौकरी करने के अवसर प्रदान किए जाते हैं।
ये भी पढ़ें:
- ऑडियोलॉजी में कैरियर कैसे बनाएं | 10 Best College for Audiology Course
- Physiotherapy में कैरियर कैसे बनाएं | Best Physiotherapy Colleges In India
DMLT के बाद कितनी सैलरी मिलती है
DMLT Course चिकित्सा के क्षेत्र में सबसे कम फीस वाला कोर्स माना जाता है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थियों को एक अच्छी सम्मानजनक जॉब के अवसर मिल जाते हैं जिससे कैंडिडेट अपने जीवन में आगे बढ़ सकें।
शुरुआत में एक फ्रेशर लैब टेक्नीशियन को भारत में लगभग 10 हजार रुपए से लेकर 20 हजार रुपए तक प्रति माह वेतन मिल सकता है। इस क्षेत्र में कैंडिडेट के अनुभव और काम करने के हुनर के अनुसार वेतन में भी वृद्धि होती है।
एक अनुभवी डिग्री धारक को भारत में लगभग 15 हजार रुपए से लेकर 25 हजार रुपए प्रति माह तक का वेतन दिया जाता है। ये सरकारी क्षेत्र के कैंडिडेट को मिलने वाले वेतनों के बारे में औसत अनुसार जानकारी दी गई है। जबकि प्राइवेट क्षेत्र में अलग वेतन मिलता है। यह वेतन उस निजी संस्थान या हॉस्पिटल पर निर्भर करता है।
FAQs- Diploma in Medical Laboratory Technology Course in Hindi
डीएमएलटी के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
इस कोर्स को करने के लिए स्टूडेंट को 12 वीं में तीनों विज्ञान विषयों के साथ पास होना होता है। इसके बाद ही वह विद्यार्थी इस कोर्स के योग्य बनता है।
डीएमएलटी कोर्स की फीस कितनी होती है?
इस कोर्स की फीस लगभग ₹30,000 से लेकर ₹60,000 तक प्रति वर्ष होती है। यह फीस प्राइवेट कॉलेज में ज्यादा हो सकती है।
DMLT की सैलरी कितनी होती है?
इसमें कैंडिडेट को लगभग ₹10,000 से लेकर ₹20,000 प्रति माह तक की सैलरी मिल सकती है।
DMLT Course Kitne Saal Ka Hai?
इस कोर्स को पूरा करने में 2 साल का समय लगता है जिसके बाद 6 महीने की Internship दी जाती है। यानि इसे पूरा करने में कुल मिलाकर 2.5 वर्ष का समय लगता है।
डीएमएलटी में कौन से विषय होते हैं?
Basic Hematology, Laboratory Equipment and Chemistry, Blood Banking and Immunohematology, Clinical Pathology, Parasitological, Clinical Biochemistry, Microbiology, Immunology आदि।
निष्कर्ष
दोस्तों, मुझे आशा है कि आपको हमारा यह लेख लाभदायक लगा होगा। इस पोस्ट में हमने हर वो जानकारी शामिल करने की कोशिश कि है जिसके बारे में आपको ज़रूर जानना चाहिए। उपरोक्त जानकारी के अलावा भी यदि आपके मन में कोई सवाल हों तो आप हमें ज़रूर बताएं। हम आपके प्रश्नों का उत्तर ज़रूर देंगे जिससे आपको अपना कैरियर बनाने में मदद मिल सके।
अगर DMLT Course से सम्बंधित जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ साथ सोशल मीडिया ग्रुप में भी शेयर करें, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक यह जानकारी पहुँच सके।
ये भी पढ़ें:
- Microbiology me career kaise banaye- Microbiologist kaise bane
- नेत्र सहायक- Ophthalmic Technician Kaise Bane | How to become Ophthalmic Technician in Hindi
- Dentist Kaise Bane | How to become a Dentist in India in Hindi
Very Good article you provide all information in details- Dr. Manish Goel.