BSC IT Course Kya Hai – Full Details in Hindi

BSC IT का अर्थ Information Technology में बैचलर डिग्री है। यह सूचना प्रौद्योगिकी सॉफ्टवेयर और नेटवर्किंग से संबंधित एक 3 साल का स्नातक डिग्री  पाठ्यक्रम होता है।

अगर आपने इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षा पास कर ली है, और आप अपनी आगे की डिग्री करने के बारे में सोच रहे हैं, तो बीएससी इन आईटी आपके लिए एकदम सही कोर्स है। अगर आपकी रूचि आईटी में है और आप टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो यह कोर्स आपके लिए बहुत बढ़िया साबित हो सकता है।

वर्तमान में इस डिजिटल दुनिया में हमारे पास सभी संसाधन डिजिटल हो गए हैं। इनमें कुछ ना कुछ तो खराबी आ ही जाती है जिसे सही करने के लिए हमें एक टेक्नीशियन की जरूरत पड़ती है। अगर आप बीएससी आईटी का कोर्स अच्छी तरह से पूरी कर लेते हैं, तो आप सरकारी या प्राइवेट क्षेत्र में एक उच्च वेतन वाली नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

BSC IT के कोर्स में आपको सॉफ्टवेयर बनाना, उसे चलाना, सॉफ्टवेयर के डेटाबेस को बनाना उन्हें सही तरीके से काम कराने आदि के बारे में बताया जाता है। इन्हें मेन्टेन करना भी इसी के अंतर्गत आता है।

आज के इस लेख में हम बताने वाले हैं कि B.Sc IT के लिए आपके पास क्या योग्यता होनी चाहिए और इसकी फीस और सिलेबस क्या है। B.SC IT Course Me Kya Hota Hai से सम्बन्धित पूरी जानकारी के लिए इस लेख के अंत तक बन रहिए।

BSC IT Course Details in Hindi- BSC IT Kya Hai

bsc-it-course-details-in-hindi-bsc-it-course-kya-hai-kaise-kare
B.Sc IT Me Career Kaise Banaye
कोर्सB.Sc. IT (स्नातक डिग्री)
BSC IT Full Formबैचलर ऑफ साइंस इन इंफॉर्मेशन टेक्नोलोजी
कोर्स की फीस2 से 5 लाख रुपए तक
कोर्स की समय सीमा3 साल
जॉब क्षेत्रसरकारी और प्राइवेट
सैलरीप्रारंभ में 3 से 5 लाख प्रति वर्ष

B.Sc IT Course क्यों करें

यह डिग्री टेक्नोलॉजी के क्षेत्र से संबंधित है। आज के समय में इस्तेमाल होने वाले सभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और अन्य सभी उपकरणों की जानकारी और उन सब में उपयोग होने वाले सॉफ्टवेयर तथा उन्हें बनाने की जानकारी इस कोर्स में दी जाती है।

बीएससी आईटी कोर्स आज के समय का बहुत ही उपयोगी और महत्वपूर्ण कोर्स है। यह कोर्स करके विद्यार्थी अपना अच्छा करियर बना सकते हैं। अगर आप ध्यान से पढ़ कर इस डिग्री को हासिल कर लेते हैं तो इसके बाद आप सरकारी या प्राइवेट क्षेत्र में एक उच्च सैलरी वाली नौकरी हासिल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें…
X Ray Technician Course Details after 12th: योग्यता, एग्जाम, फीस, सिलेबस, अवधि
OT Technician Course Details in Hindi- Fees, College, Duration, Salary की जानकारी
BSc Forestry Course Details- कोर्स की पूरी जानकारी Hindi में
ECG Technician Course Details in Hindi- ईसीजी टेक्नीशियन कैसे बनें
BNYS Course Details in Hindi- सामान्य Fees में अच्छा कैरियर!

B.Sc IT Course Eligibility- IT Technician Kaise Bane

बीएससी इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी कोर्स करने या इसमें एडमिशन लेने के लिए विधार्थी में निम्नलिखित जरूरी योग्यताएं होनी चाहिए:

  • आईटी के इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करने जरूरी हैं।
  • इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थी को 12वीं क्लास, विज्ञान विषय से पास करना अनिवार्य है।
  • बीएससी-आईटी के अलग-अलग कॉलेज के अनुसार न्यूनतम अंक अलग-अलग हो सकते हैं। एक बार आप कॉलेज की वेबसाइट को जरूर चेक कर लें।

BSC IT Course Kaise Karen- एडमिशन कैसे लें

बीएससी आईटी कोर्स में एडमिशन, एंट्रेंस एग्जाम की मेरिट के आधार पर किया जाता है। इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको सबसे पहले एंट्रेंस एग्जाम देना होगा, इन एग्जाम की सूची निम्न प्रकार है:

  • IISER
  • NEST
  • UPCATET

कुछ कॉलेज ऐसे भी होते हैं जिनमें ऐडमिशन, 12वीं क्लास के अंकों के आधार पर मिलता है। वहीं कुछ कॉलेज ऊपर बताए गए एग्जाम के माध्यम से ही छात्रों को इस कोर्स के लिए प्रवेश देते हैं। वहीं कुछ कॉलेजों में Management Quota की भी सीट होती है।

Top Institute for B.Sc IT Course- भारत के टॉप इंस्टीट्यूट

कॉलेजस्थान
हंसराज कॉलेज (HRJ)New Delhi
The Oxford college of scienceBengaluru
St. Xavier collegeMumbai
Loyola CollegeChennai
Madras Christian collegeChennai
Ram Jas collageNew Delhi 
G.J. CollegeRambagh
Manju Gita Misra CollegePatna
Ferguson collagePune

BSC IT के कोर्स में एडमिशन हेतु आवश्यक दस्तावेज

इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए मुख्य दस्तावेजों की सूची निम्न प्रकार है। यह सूची अलग-अलग कॉलेज के अनुसार अलग-अलग होती है। इसलिए आप एक बार कॉलेज की वेबसाइट जरूर चेक कर लें।

  • 12th की मार्कशीट
  • ट्रांसफर सर्टिफिकेट (TC)
  • जाति प्रमाण पत्र (OBC/SC/ST)
  • आय प्रमाण पत्र (INCOME CERTIFICATE)
  • एंट्रेस एग्जाम रिजल्ट

BSC IT Course की फीस कितनी है

BSC Information Technology के कोर्स के लिए अलग-अलग कॉलेज के अनुसार उनकी फीस अलग-अलग होती है। अगर आप एक अच्छे कॉलेज या अच्छी रेटिंग वाले कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ज्यादा फीस अदा करनी होंगी। वहीं अगर आप सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कम फीस का भुगतान करना होगा।

भारत में बीएससी IT के बहुत सारे कॉलेज है,जिनमें औसत फीस 50 हजार रुपए से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक हो सकती है। फीस की पूरी जानकारी जानने के लिए, आप जिस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं, उस कॉलेज की वेब साइट को चेक कर सकते हैं।

BSC IT कोर्स का सिलेबस

यह तीन साल का कोर्स होता है जिसे सेमेस्टर में बांटा गया है। एक साल में दो सेमेस्टर होते हैं। IT से BSC के इस पूरे कोर्स में कुल 6 सेमेस्टर होते हैं जो की इस प्रकार हैं:

1st Year Syllabus

सेमेस्टर 1सेमेस्टर 2
C programming languageWeb programming
डिजिटल कंप्यूटर फंडामेंटलकंप्यूटर ग्राफिक्स
प्रेक्टिकल 1प्रोफ़ेशनल स्किल डेवलपमेंट
प्रेक्टिकल 2कंप्यूटर आर्गेनिशन
टेक्निकल कम्युनिकेशन स्किलप्रैक्टिकल 1
मैथमेटिक्स 1प्रेक्टिकल 2

2nd Year Syllabus

सेमेस्टर 3सेमेस्टर 4
सिस्टम प्रोग्रामिंगडेटाबेस कांसेप्ट
सॉफ्टवेयर क्वालिटी एश्योरेंस एंड टेस्टिंगC, C++
ओरिएंटल प्रोग्रामिंगएडमिनिस्ट्रेट और टेक्नोलोजी
SADसिस्टम ऑपरेटिंग
प्रैक्टिकल 1प्रेक्टिकल 1 C प्रोग्रामिंग
प्रेक्टिकल 2 डाटा स्ट्रक्चर एंड एनालिसिसप्रेक्टिकल 2 एडमिनिस्ट्रेट एंड टेक्नोलोजी

3rd Year Syllabus

सेमेस्टर-5सेमेस्टर – 6
सॉफ्टवेयर टेस्टिंगएडवांस डाटा स्ट्रक्चर
इंटरनेट securityटेलीकम्युनिकेशन सिस्टम
SQL 2Fundamentals of information technology
प्रोजेक्ट मैनेजमेंटकंप्यूटर ग्राफिक्स लॉजिक
प्रेक्टिकल 1प्रेक्टिकल 1
प्रेक्टिकल 2प्रेक्टिकल 2
ये भी पढ़ें…
CHO क्या है | CHO Full Form | All Details
नेत्र सहायक- Ophthalmic Technician Kaise Bane | How to become Ophthalmic Technician in Hindi
Microbiology me career kaise banaye- Microbiologist kaise bane
MR: MR Full Form, MR Kaise Bane और Top 23 Institutes
Radiology me Career Kaise Banaye | Radiologist Kaise Bane

BSC IT के बाद जॉब

बीएससी-आईटी एक डिग्री प्रोग्राम है। इसे करने के बाद आप अपनी आगे की पढ़ाई भी कर सकते हैं या आप किसी प्राइवेट या सरकारी क्षेत्र में नौकरी भी प्राप्त कर सकते हैं। आज के इस टेक्नोलॉजी से भरे जमाने में आईटी के विद्यार्थियों को जॉब पाने की संभावना ज्यादा होती हैं।

आईटी के इस डिग्री कोर्स को पूर्ण करने के बाद आप भारत के सरकारी या प्राइवेट क्षेत्र में जॉब कर सकते हैं। यही नहीं, आप किसी मल्टीनेशनल कंपनियों में भी जॉब कर सकते हैं। आजकल बहुत जगह आईटी पार्क (IT-Park) बन गए हैं जहाँ नौकरी पाने के सबसे ज्यादा अवसर होते हैं। Bachelor of Science in Information Technology कोर्स करने के बाद आप निम्नलिखित जॉब पा सकते हैं:

  • दूरसंचार विभाग में
  • एसोसिएट इंजिनियर के पद पर
  • सिस्टम मैनेजर के पद पर
  • डेटाबेस प्रबंधन के रूप में
  • डेटाबेस सुरक्षा प्रबंधक के रूप में
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में
  • सिस्टम एनालिस्ट के रूप में
  • टेक्निकल कंसलटेंट
  • प्रोग्रामर
  • नेटवर्क ऑपरेटर
  • क्वालिटी एनालिस्ट
  • सिस्टम डिज़ाइनर

BSC IT कोर्स के बाद सैलरी कितनी मिलती है

आज कल आईटी के विद्यार्थियों की यातायात से लेकर स्वास्थ्य और घरेलू उपकरणों को बनाने वाले उद्योगों तक मांग रहती है। इस वर्तमान समय में आईटी के विद्यार्थियों को जल्दी ही उच्च वेतन वाली नौकरी मिल जाती है।

बीएससी आईटी का कोर्स करने के बाद शुरुआती सैलरी ₹30,000 प्रति माह तक होती है। यह सैलरी अनुभव के आधार पर बढ़ती रहती है और कुछ ही महीनों में या साल में यह 2 लाख रुपए प्रति माह तक हो सकती है।

Top Recruiters

  • Genpact
  • Deloitte
  • Capgemini
  • IBM
  • Computer Sciences Corporation
  • TCS
  • Wipro
  • HCL Technologies
  • Infosys
  • Accenture Technology Solution
  • Cognizant Technology Solutions
  • L&T Infotech Ltd.
  • Tech Mahindra
  • VSS
  • Sapient
  • Qualcomm
  • Commtel
  • Siemens
  • Asus
  • BHEL

FAQs- BSC IT Course Details in Hindi

BSC IT क्या है?

यह एक इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी से जुड़ा कोर्स है जो की 3 वर्ष का होता है। यह एक स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम है।

बीएससी आईटी के लिए कितनी फीस लगती है?

इस कोर्स को करने के लिए 4 से 5 लाख रुपए तक की फीस का भुगतान करना होता है। यह फीस अलग-अलग कॉलेज के अनुसार अलग-अलग हो सकती है।

आईटी से बीएससी करने के लिए जरूरी योग्यताएं क्या है?

इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थी को 12वीं क्लास में विज्ञान विषय (PCM या PCB) में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

निष्कर्ष- Career in BSC IT in Hindi

आज आपने इस लेख में BSC IT Course Details in Hindi के बारे में जाना कि किस तरह आप यह कोर्स करके कई क्षेत्रों में जॉब प्राप्त कर सकते हैं। लेख में हमने आपको इस कोर्स की हर संभव जानकारी उपलब्ध कराई है। आशा करते हैं कि यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। अगर किसी भी प्रकार का सवाल आपके मन में है तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते हैं या कांटेक्ट फॉर्म भरकर हमसे संपर्क कर सकते हैं।

Sharing Is Caring:

नमस्ते, मेरा नाम प्रतिमा आदित्य है। मैंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से वर्ष 2003 में आर्ट्स में स्नातक किया है। मुझे हर स्तर पर युवाओं के करियर को आकार देने के लिए उनका मार्गदर्शन करना पसंद है। मैं पिछले 5 सालों से इंटरनेट, सोशल मीडिया और अन्य प्रोफेशनल लोगों के संपर्क में हूँ और उनके अनुभवों और जानकारी के समन्यव एवं अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों को करियर संबंधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

Leave a Comment