Biotechnology क्या है- 6 Best Biotechnology Colleges in India!

biotechnology-kya-hai-in-hindi
Biotechnology Meaning in Hindi: Image Created at Canva

दोस्तों आज हम बात करेंगे Biotechnology Engineering की, जो वर्तमान समय में काफी प्रचलन में है। क्या आप जानते हैं Biotechnology Kya Hai और Biotechnology Me career Kaise Banaye?

आज हम आपको इंजीनियरिंग की इसी ब्रांच के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो करियर के लिहाज से एक अच्छा विकल्प साबित हो रहा है। क्या आप जानने के इच्छुक हैं कि Biotechnology में क्या होता है और बायोटेक्नोलॉजी इंजीनियर करता क्या है?

आज हम इन्ही सवालों से संबंधित जानकारी जैसे कि Biotechnology क्या है, Biotechnology में कैरियर कैसे बनायें/ बायो टेक्नोलॉजी में स्कोप/ बायोटेक्नोलॉजी इंजीनियर की सैलरी आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताएँगे। इसलिए लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक ज़रूर पढ़ें।

Biotechnology Kya Hai- What is Biotechnology in Hindi

यह विज्ञान की वह शाखा है जिसे साधारण शब्दों में बायोटेक के नाम से भी जाना जाता है। परंतु बायोटेक्नोलॉजी, बायोलॉजी और टेक्नोलॉजी से मिलकर बना हुआ एक शब्द है जो नई खोज को विस्तृत रूप देने के लिए उत्तरदाई है। इसमें में जीवित प्राणियों के विकास हेतु टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाता है।

दरअसल यह Biotechnology Engineering Course है जिसके अंतर्गत कई प्रकार के कोर्स शामिल हैं। बायो टेक्नोलॉजी कोर्स के अंतर्गत बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, मॉलिक्यूलर इंजीनियरिंग आदि जैसे कोर्स मौजूद हैं।

बायोटेक्नोलॉजी का प्रमुख लक्ष्य जीवन को बेहतर बनाना माना गया है। बायो टेक्नोलॉजी के आधार पर किसी भी प्रोडक्ट या जैविक प्रणाली को सुचारू रूप से विकसित करने के लिए विभिन्न प्रकार की टेक्निक का इस्तेमाल किया जाता है।

इस क्षेत्र में मेडिसिन बायो टेक्नोलॉजी, सेल्यूलर बायो टेक्नोलॉजी, एनवायरमेंट बायोटेक्नोलॉजी इत्यादि शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: Software Engineer Kaise Bane in Hindi | Most promising career after 12th!

बायोटेक्नोलॉजिस्ट क्या करता है

साथियों! Biotechnology Kya Hai इसके बारे में तो आप जान ही चुके हैं। लेकिन बायोटेक्नोलॉजी इंजीनियर क्या करता है इसके बारे में भी जान लीजिए। दरअसल एक बायोटेक्नोलॉजिकल इंजीनियर अपने कोर्स के हिसाब से करियर का क्षेत्र चुनता है।

उदाहरण के तौर पर यदि कोई कृषि संबंधित बायोटेक्नोलॉजी कोर्स करता है तो वह उत्तम क्वालिटी के बीज तैयार करने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है।

इसके अलावा Animal Husbandry, Agriculture, Medicine, Healthcare and Development आदि से संबंधित कार्य Biotechnology Engineer या बायोटेक्नोलॉजिस्ट द्वारा ही किए जाते हैं।

Best Biotechnology Course Details in Hindi

बायो टेक्नोलॉजी में करियर बनाने के लिए 12वीं कक्षा से ही शुरुआत की जा सकती है। बायोटेक्नोलॉजी में कई प्रकार के कोर्स उपलब्ध हैं जिनकी समय अवधि भी अलग-अलग है। बायो टेक्नोलॉजी से संबंधित कुछ प्रमुख कोर्स इस प्रकार है:

1. Biotechnology Diploma Course

  • बायो टेक्नोलॉजी डिप्लोमा कोर्स करने के लिए छात्र का दसवीं कक्षा पास करना अनिवार्य है।
  • दसवीं कक्षा के बाद आप किसी भी Biotechnology Diploma Institute में दाखिला ले सकते हैं।
  • बायो टेक्नोलॉजी डिप्लोमा कोर्स की समय अवधि 3 वर्ष तक होती है।

2. Bachelor Degree Course in Biotechnology

  • बायो टेक्नोलॉजी अंडर ग्रेजुएट कोर्स में दाखिला लेने के लिए दो तरह के विकल्प मौजूद रहते हैं। पहले विकल्प के अंतर्गत आप किसी भी इंस्टीट्यूट और यूनिवर्सिटी में डायरेक्ट एडमिशन ले सकते हैं।
  • दूसरे विकल्प में Biotechnology Course करने के लिए आपको Colleges में Entrance Exam देना होगा। बायो टेक्नोलॉजी अंडर ग्रेजुएट कोर्स की Duration लगभग 4 वर्ष तक की होती है।

B.sc in Biotechnology

बायोटेक्नोलॉजी में बीएससी का प्रचलन सबसे ज्यादा है क्योंकि यह कोर्स लगभग हर कॉलेज और यूनिवर्सिटी द्वारा उपलब्ध करवाया जाता है। यह Biology का ही एक क्षेत्र है जिसका पाठ्यक्रम 6 semester में बांटा जाता है जिसकी समय अवधि 3 वर्ष होती है।

BSC Biotechnology में जेनेटिक्स, Molecular Biology और केमिस्ट्री जैसे सब्जेक्ट का अध्ययन करवाया जाता है। वर्तमान समय में बीएससी बायो टेक्नोलॉजी की डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों को नौकरी के बहुत से अवसर मिल रहे हैं।

बीएससी बायोटेक्नोलॉजी कोर्स पूरा करने के पश्चात आप रिसर्च साइंटिस्ट, बायोटेक एनालिसिस, लेक्चरर और प्रोफेसर के रूप में में अपना करियर बना सकते हैं।

3. Biotechnology Post Graduation Course

  • बायो टेक्नोलॉजी पोस्ट ग्रेजुएशन हेतु M. Tech और एमएससी का विकल्प मौजूद रहता है।
  • बायोटेक्नोलॉजी पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स की समय अवधि भी 2 वर्ष है।

4. Biotechnology PhD Courses/ Doctoral Programs

  • बायो टेक्नोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन (PG in Biotechnology) की योग्यता प्राप्त करने के बाद आप बायोटेक्नोलॉजी में पीएचडी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • साधारण तौर पर पीएचडी कोर्स को पूरा करने की समय अवधि तीन से चार साल तक ही रखी जाती है।
  • कई बार Doctoral Program के अंतर्गत थीसिस को पूरा करने में लगने वाला समय कम या ज्यादा हो सकता है।
  • पीएचडी करने के लिए भी आपके पास Full-Time और Part-Time का विकल्प मौजूद रहता है।

ये भी पढ़ें: Psychology Kya Hai- 7 Popular Types of Psychology in Hindi

Biotechnology Specialization Course Details

career-in-biotechnology-kya-hai
Biotechnology Course Details in Hindi: Image By: Pixabay

कई कॉलेज द्वारा Biotechnology Specialization Course उपलब्ध कराये जाते हैं। स्पेशलाइजेशन कोर्स को आप स्नातक और स्नातकोत्तर के स्तर पर भी शुरू कर सकते हैं।

Genetics: Genetic and Cell Biology के इस कोर्स में छात्रों को Medical Diagnostic और Therapy आदि के विषय में ज्ञान दिया जाता है।

Virology: विरोलॉजी में Molecular Virology संबंधित Fundamentals और Applications की Study करवाई जाती है। Virology Subject का अध्ययन अधिकतर बायोटेक्नोलॉजी के 4th Semester में करवाया जाता है।

Immunology: इम्यूनोलॉजी में एक इंसान के पाचन तंत्र की कार्यप्रणाली को समझने में मदद की जाती है। इम्यूनोलॉजी की स्टडी का प्रमुख लक्ष्य एक व्यक्ति के इम्यून सिस्टम में आने वाली कमजोरी से बचाव करना है।

Biostatistics: बायो स्टैटिसटिक्स भी Biotechnology का ही हिस्सा है। परंतु इसमें एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति द्वारा की गई रिसर्च में Mathematics and Statistics के Concept को Apply करता है।

Pharmacology: फार्माकोलॉजी में विद्यार्थियों को ड्रग्स बनाने के तरीके सिखाए जाते हैं। इसके अलावा इन दवाइयों के मनुष्य और पशुओं पर होने वाले प्रभाव के बारे में भी जानकारी दी जाती है।

Animal Husbandry: बायो टेक्नोलॉजी जीव जंतुओं के लिए एक कल्याणकारी खोज साबित हो रही है। दरअसल बायो टेक्नोलॉजी द्वारा जानवरों के Embryo Transfer, Artificial Insemination आदि के बारे में पूरी इंफॉर्मेशन दी जाती है।

बायो टेक्नोलॉजी के लिए योग्यता (Eligibility For Biotechnology)

अभी तक आपने जाना बायोटेक्नोलॉजी क्या है, अब जानिये इसके लिए आपको किस तरह की योग्यता की आवश्यकता पड़ेगी।

  • बायो टेक्नोलॉजी में कोर्स करने हेतु छात्र के पास 12वीं कक्षा में कम से कम 60% अंक होने अनिवार्य है।
  • कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी द्वारा 45% से लेकर 50% अंकों के साथ भी दाखिला दे दिया जाता है।
  • इसके अलावा 12वीं कक्षा में उम्मीदवार के पास फिजिक्स, बायोलॉजी और केमिस्ट्री प्रमुख विषय के रूप में होने चाहिए।

ये भी पढ़ें: Scientist Kaise Bane | How To Become Scientist in Hindi

Best Biotechnology Colleges in India

  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास
  • बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी
  • इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी, मुंबई
  • राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, महाराष्ट्र
  • एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी, नोएडा
  • भगवान महावीर कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, गुजरात

बायो टेक्नोलॉजी में करियर स्कोप

बायो टेक्नोलॉजी का प्रसार केवल भारत ही नहीं बल्कि विदेशों तक भी हो चुका है। बायो टेक्नोलॉजी कोर्स करने के बाद आप देश के साथ-साथ विदेशों में भी नौकरी के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

बायो टेक्नोलॉजी क्षेत्र में Food Manufacturing, Healthcare, Agriculture, Education, Pharmaceutical and Research संबंधित कार्य कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त भी बायोटेक्नोलॉजी फील्ड में बहुत ही जॉब अपॉर्चुनिटी मिल सकती है।

खास तौर पर Biofertilizers, Biopesticides, Green Revolution से संबंधित प्रोडक्ट में नई-नई टेक्निक का प्रयोग हो रहा है। ऐसे में इस क्षेत्र में रोजगार के अनेक अवसर उत्पन्न हो रहे हैं जिनके आधार पर एक सुनहरा भविष्य बनाया जा सकता है।

Biotechnology Degree लेने के बाद आप निम्नलिखित क्षेत्र में नौकरी पा सकते हैं:

  1. College and University Professor
  2. IT Company
  3. Healthcare Sector
  4. Pharmaceutical Companies
  5. Agriculture Department
  6. Animal Husbandry
  7. Research Center
  8. Laboratory
  9. Genetic Engineering
  10. Food Manufacturing Industry

बायोटेक्नोलॉजिस्ट की सैलरी कितनी होती है

career-in-biotechnology-kya-hai
Biotechnology Kya Hoti Hai- Career in Biotechnology in Hindi

बायो टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में स्कोप के आधार पर इस क्षेत्र में पैसा भी अच्छा कमाया जा सकता है। सबसे खास बात कि एक बायोटेक्नोलॉजिस्ट शुरुआती स्तर पर ही ₹30,000 से लेकर ₹50,000 प्रति महीना कमा सकता है।

हालांकि जैसे-जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ता जाएगा तो उसी हिसाब से आपकी सैलरी भी बढ़ती रहती है। बायोटेक्नोलॉजिस्ट के रूप में टॉप लेवल पर आप 10,00,000 रुपए सालाना पैकेज पा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: पायलट कैसे बनें | How To Become Pilot in Hindi

बायोटेक इंजीनियर के लिए मशहूर कंपनी (Famous Company For Biotech Engineer)

बायो टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में जॉब करने के लिए पूरे भारत में 300 से भी अधिक कंपनियां मौजूद है। Indian Brand Equity Foundation (IBEF) द्वारा जारी की गई टॉप लिस्ट में आने वाली कंपनी में Agriculture, Dairy, Chemicals और फार्मास्यूटिकल जैसी कई Field शामिल है।

बायोटेक्नोलॉजिस्ट की जॉब के लिए टॉप फर्म इस प्रकार है:

● Biocon Limited
● Serum Institute of India Limited
● Rasi Seeds Private Limited
● Biocon Limited
● Shantha Biotechnic Limited
● Piramal Group
● Walk heart
● Transasia Bio Medicals
● Krebs Biochemicals and Industries (KBIL)
● Glaxosmithkline Pharmaceutical Limited
● Indian Immunological Limited (IIL)

निष्कर्ष- Biotechnology Kya Hai

हम उम्मीद करते हैं कि Biotechnology Kya Hai से लेकर बायोटेक्नोलॉजिस्ट की सैलरी तक के बारे में आपको पूरी जानकारी मिल गई है। हमें पूरा विश्वास है कि Biotechnology Course Details in Hindi से संबंधित इस आर्टिकल को पढ़ने के उपरांत आपको जरुर सफलता मिलेगी।

तो दोस्तों, आज के इस महत्वपूर्ण आर्टिकल में हमारे द्वारा Biotechnology Kya Hoti Hai, Biotechnology me Career Kaise Banaye, How To Make A Career in Biotechnology in Hindi आदि संबंधित दी गई जानकारी अगर आपको अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

ये भी पढ़ें:

नमस्ते, मेरा नाम प्रतिमा आदित्य है। मैंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से वर्ष 2003 में आर्ट्स में स्नातक किया है। मुझे हर स्तर पर युवाओं के करियर को आकार देने के लिए उनका मार्गदर्शन करना पसंद है। मैं पिछले 5 सालों से इंटरनेट, सोशल मीडिया और अन्य प्रोफेशनल लोगों के संपर्क में हूँ और उनके अनुभवों और जानकारी के समन्यव एवं अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों को करियर संबंधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

Leave a Comment