SSC CHSL in Hindi: यह, 12वीं पास छात्रों के लिए कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित किया जाने वाला Exam है। इस परीक्षा को पास करके सरकारी मंत्रालयों और विभागों में क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर, पोस्ट ऑफिस में असिस्टेंट आदि की नौकरी लगती है।
इस परीक्षा को हर साल SSC द्वारा conduct कराया जाता है जिसमें लाखों विद्यार्थी भाग लेते हैं और इसमे सफल होकर एक अच्छे कैरियर की शुरुआत करते हैं।
आज के इस लेख में हमनें SSC CHSL से सम्बंधित हर आवश्यक जानकारी दी है जैसे SSC CHSL Ki Taiyari Kaise Kare, इसमें क्या क्या पढ़ना होता है, इसके लिए योग्यता क्या है, सिलेबस क्या है।
इस Exam को पास करके किन पदों पर नौकरी मिलेगी, ये भी इसी लेख में बताया गया है। तो आइये पढ़ते हैं SSC CHSL in Hindi के इस लेख को विस्तार से।

SSC CHSL Kya Hai- SSC CHSL in Hindi
एसएससी सीएचएसएल परीक्षा कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा हर साल राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है। भारत के कई विभागों, मंत्रालयों और संस्थाओं में उच्च तथा निचले स्तर पर चयनित उम्मीदवारों की भर्ती की जाती है।
SSC CHSL Full Form in Hindi
SSC CHSL Full Form in English: Staff Selection Commission Combined Higher Secondary Level होता है। हिंदी में इसे कर्मचारी चयन बोर्ड संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर या स्टाफ सिलेक्शन कमीशन कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल कहते हैं।
SSC CHSL Eligibility Kya Hai
एसएससी सीएचएसएल उम्मीदवारों को निम्नलिखित योग्यताओं को पूरा करना होगा -:
- उम्मीदवार को 12 वीं पास होना चाहिए। हालांकि किसी भी स्ट्रीम के विद्यार्थी इस परीक्षा के लिए योग्य होते हैं लेकिन कुछ विशेष पदों के लिए पीसीबी विषयों का 12वीं में पढ़ा होना आवश्यक हैं।
- एसएससी सीएचएसएल के लिए विशेष कैटेगरी जैसे एससी, एसटी तथा ईडब्ल्यूएस को कोई भी फॉर्म शुल्क नहीं देना होता है।
- एसएससी सीएचएसएल के लिए कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम 27 वर्ष आयु होनी चाहिए। इसके अलावा कुछ विशेष जातियों को छूट प्राप्त होती है जिसमें एससी, एसटी ओबीसी शामिल है। ओबीसी उम्मीदवारों को उम्र सीमा पर 3 साल, एससी एसटी उम्मीदवारों को 5 साल की, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 10 साल, पीडब्ल्यूडी ओबीसी उम्मीदवारों को 13 साल तथा पीडब्ल्यूडी एससी एसटी उम्मीदवारों को 15 साल पर छूट प्राप्त होती है।
SSC CHSL Syllabus in Hindi
एसएससी सीएचएसएल एग्जाम तीन भागों में आयोजित किया जाता है जिसे Tier 1, 2 और 3 का नाम दिया गया है। SSC CHSL Exam का पूरा Syllabus नीचे दिया गया है-:
Tier 1
एसएससी सीएचएसएल का यह पहला पेपर होता है जिसमें 25-25 के हिसाब से चार विषयों पर आधारित 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।
इस प्रश्न पत्र के लिए 200 अंक निर्धारित किए गए हैं और इस पेपर में नेगेटिव मार्किंग भी होती है जिसके चलते हर गलत प्रश्न पर 0.5 अंक कट जाते हैं।
इसमें पर को पूरा करने के लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय मिलता है। इस प्रश्न पत्र में पूछे जाने वाले चार विषय निम्नलिखित हैं-:
General Intelligence
- उपमा
- समानताएं और भेद
- अंतरिक्ष विज़ुअलाइज़ेशन
- स्थानिक उन्मुखीकरण
- समस्या को सुलझाना
- विश्लेषण
- प्रलय
- निर्णय लेना
- विजुअल मेमोरी
- भेदभाव
- अवलोकन
- संबंध अवधारणाओं
- अंकगणितीय तर्क और चित्रात्मक वर्गीकरण
- अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
- गैर-मौखिक श्रृंखला
- कोडिंग और डिकोडिंग
- कथन निष्कर्ष
- सिलोलिस्टिक रीजनिंग, सिमेंटिक एनालॉजी
- प्रतीकात्मक / संख्या सादृश्य
- चित्रात्मक सादृश्य
- सिमेंटिक वर्गीकरण
- चित्रात्मक वर्गीकरण
- शब्दार्थ श्रृंखला
- संख्या श्रृंखला
- चित्र श्रृंखला
- शब्दों का भवन
- कोडिंग और डिकोडिंग
- प्रवृत्तियाँ
- संख्यात्मक संचालन
- प्रतीकात्मक संचालन
- अंतरिक्ष अभिविन्यास
- वेन डायग्राम
- आरेखण निष्कर्ष
- इंडेक्सिंग
- चित्र पैटर्न
- पता मिलान
- दिनांक और शहर मिलान
- केंद्र कोड का वर्गीकरण
- एंबेडेड आंकड़े
- महत्वपूर्ण सोच
- पैटर्न फोल्डिंग और अनफोल्डिंग तथा Punched Holes
- भावनात्मक बुद्धि
- सामाजिक बुद्धिमत्ता
ये भी पढ़ें: Social Media Influencer Meaning in Hindi- Social Media Influencer कैसे बनें?
General English
- समझबूझ कर पढ़ना
- रिक्त स्थान भरें
- वर्तनी
- वाक्यांश और मुहावरे
- एक शब्द प्रतिस्थापन
- वाक्य सुधार
- स्पॉटिंग में त्रुटि
- समानार्थी शब्द
- विलोम शब्द
- मुहावरे और वाक्यांश।
ये भी पढ़ें: CNC Operator Kaise Bane : सीएनसी के 6 Best Points जो आपको जानने चाहिए।
Quantitative Aptitude
- पूर्ण संख्याओं की गणना
- दशमलव
- संख्याओं के बीच भिन्न और संबंध
- प्रतिशत, अनुपात और अनुपात
- वर्गमूल
- औसत
- रुचि
- लाभ और हानि
- छूट
- साझेदारी व्यवसाय
- मिश्रण और पृथ्थीकरण
- समय और दूरी
- कार्य समय
- स्कूल बीजगणित और प्राथमिक करणी की मूल बीजगणितीय पहचान
- रेखीय समीकरणों के रेखांकन
- त्रिभुज (Triangle) और इसके different types के Centers
- त्रिभुजों की सर्वांगसमता और समानता
- वृत्त और इसकी जीवाएँ
- स्पर्शरेखा
- चतुर्भुज
- नियमित बहुभुज
- घेरा
- राईट प्रिज्म
- दायाँ गोलाकार शंकु
- राइट सर्कुलर सिलेंडर
- वृत्त
- गोलार्द्ध
- आयताकार समानांतर चतुर्भुज
- Triangular / Square Base के साथ नियमित सही पिरामिड
- त्रिकोणमितीय अनुपात
- डिग्री और रेडियन उपाय
- मानक पहचान
- संपूरक कोण
- ऊँचाई और दूरियाँ
- हिस्टोग्राम
- आवृत्ति बहुभुज
- बार आरेख और पाई चार्ट
ये भी पढ़ें: Cinematography Courses करके Cinematographer कैसे बनें- Meaning in Hindi
General Awareness
- स्थैतिक सामान्य ज्ञान (भारतीय इतिहास, संस्कृति, आदि)
- विज्ञान
- सामयिकी
- खेल
- किताबें और लेखक
- महत्वपूर्ण योजनाएँ
- विभाग
- समाचार में लोग
- संगणक
- पुरस्कार और उनका महत्व
- भूगोल
- अर्थव्यवस्था
- राजनीति
- जनगणना
Tier 2
एसएससी सीएचएसएल का दूसरा पेपर Descriptive Paper होता है जिसमें उम्मीदवार के लिखित ज्ञान तथा क्षमता को देखा जाता है। इस परीक्षा को सिर्फ Tier 1 पास करने वाले उम्मीदवार ही दे सकते हैं।
इस परीक्षा में उम्मीदवार को निबंध, पत्र आदि लिखना होता है। निबंध के विषय राष्ट्रीय हित, वित्त और अर्थव्यवस्था, पारिस्थितिक मुद्दे, राजनीति, सामाजिक मुद्दे, योजनाएं और शासन, खेल, प्रौद्योगिकी, भू-राजनीति, पर्यावरण संबंधी चिंताएं आदि से संबंधित होंगे।
इस पेपर का माध्यम हिंदी तथा इंग्लिश दोनों भाषाएं होती है और उम्मीदवार अपनी सहूलियत के हिसाब से भाषा चुन सकता है। इस पेपर को पूरा करने के लिए उम्मीदवार को 1 घंटे का समय मिलता है। इस प्रश्न पत्र के लिए 100 अंक निर्धारित किए गए हैं।
Tier 3
एसएससी सीएचएसएल के तीसरे पेपर को वही उम्मीदवार दे सकते हैं जिन्होंने पहले और दूसरे और पेपर को पास किया हो। तीसरे पेपर में उम्मीदवार की Computer Typing and skill क्षमता को देखा जाता है।
एसएससी सीएचएसएल के तीनों पेपर को देने के बाद एक मेरिट लिस्ट की जाती है जिसके आधार पर ही आवंटित पोस्टों पर उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाता है।
SSC CHSL Post Details in Hindi
एसएससी सीएचएसएल पोस्ट निम्नलिखित है-:
- Lower Division Clerk
- Junior Secretariat Assistant
- Postal Assistant
- Sorting Assistant
- Data Entry Operator
- Data Entry Operator Grade A
SSC CHSL Salary- एसएससी सीएचएसएल सैलेरी
इसकी सैलरी निम्नलिखित पदों पर विभिन्न प्रकार से निर्धारित की गई है-:
- Lower Division Clerk और Junior Secretariat Assistant Post के लिए न्यूनतम सैलरी ₹19900 से लेकर अधिकतम सैलरी ₹63200 तय की गई है।
- Postal Assistant/ Sorting Assistant Post के लिए न्यूनतम सैलरी ₹25500 से लेकर अधिकतम ₹81100 तय की गई है।
- Data Entry Operator Post के लिए न्यूनतम सैलरी ₹25500 से लेकर अधिकतम सैलरी ₹81100 तय की गई है।
- Data Entry Operator Grade A Post के लिए न्यूनतम सैलरी ₹25500 से लेकर अधिकतम सैलरी ₹81100 तय की गई है।
SSC CHSL Online Apply Kaise Kare
एसएससी सीएचएसएल एग्जाम के लिए उम्मीदवार निम्नलिखित रुप से अप्लाई कर सकते हैं-:
- सबसे पहला उम्मीदवार को पंजीकरण के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जाना होगा।
- यहां पर उम्मीदवार को एसएससी CHSL विकल्प ढूंढना होगा।
- इसके बाद एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म आपके सामने नजर आएगा जिसमें आपको नाम, लिंग, माता-पिता का नाम, घर का पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, शैक्षिक योग्यता आदि जानकारी भरनी होगी।
- इसके बाद आपको सभी संबंधित दस्तावेज जैसे आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड, जाति प्रमाण पत्र (अगर आवश्यक हो तो), एजुकेशन संबंधित डॉक्यूमेंट, पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर सहित दस्तावेज आदि अपलोड करने होंगे।
- उसके बाद आपको फीस शुल्क का पेज नजर आएगा और यहां पर आपको फीस का भुगतान करना होगा।
- इस प्रकार आप इस परीक्षा के लिए पंजीकरण कर पाएंगे।
Frequently Asked Questions
एसएससी सीएचएसएल परीक्षा कौन दे सकता है?
यह परीक्षा 12वीं कक्षा में पास उम्मीदवार दे सकता है।
CHSL की सैलरी कितनी होती है?
एसएससी सीएचएसएल न्यूनतम सैलरी ₹19900 से लेकर अधिकतम ₹63200 होती है।
CHSL में कितनी स्पीड होनी चाहिए?
CHSL में टाइपिंग स्पीड एग्जाम के लिए 35 शब्द प्रति मिनट अंग्रेजी माध्यम में तथा 30 शब्द प्रति मिनट हिंदी माध्यम में होनी चाहिए।
एसएससी CHSL के लिए आयु सीमा क्या है?
एसएससी सीएचएसएल के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा ओबीसी, एससी, एसटी तथा पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट प्राप्त होती है।
एसएससी सीएचएसएल में कितने पेपर होते हैं?
एसएससी सीएचएसएल में 3 पेपर होते हैं जिन्हें Tier 1, Tier 2, Tier 3 का नाम दिया गया है।
एसएससी CHSL फॉर्म कब निकलेंगे 2023?
एसएससी 6 दिसंबर 2022 को सीएचएसएल फार्म 2023 के आवेदन पत्र जारी करेगा।
एसएससी में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
एसएससी में निम्नलिखित सब्जेक्ट शामिल है-:
- General Awareness
- General English
- General Intelligence
- Quantitative Aptitude
एसएससी कितने साल का होता है?
यदि आप एसएससी एग्जाम चले कोचिंग आना चाहते हैं तो इसमें करीब 1 साल का समय लग जाता है।
एसएससी के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
एसएससी के लिए कम से कम उम्मीदवार का 12 वीं पास होना जरूरी है।
निष्कर्ष
यह परीक्षा 12वीं करने के बाद दी जा सकती है। जो छात्र किसी कारणवश आगे की पढ़ाई नहीं करना चाहते, उनके लिए यह Exam बहुत ही बेहतरीन विकल्प है। ये परीक्षा पास करके सरकारी नौकरी पाई जा सकती है।
साथियों, SSC CHSL in Hindi का यह लेख आपको कैसा लगा, हमें ज़रूर बताएं। इस परीक्षा से सम्बंधित किसी भी तरह के doubt हों, तो हमें कमेंट करके बता सकते हैं।