UCEED Exam Kya Hai- UCEED Exam 2023 all details in Hindi

अगर आप 12 वीं कक्षा पास कर चुके हैं या 12 वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं, और डिजाइनिंग में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, तो UCEED Exam दे कर यह सपना पूरा कर सकते हैं।

अगर आप 12 वीं कक्षा के बाद एक अच्छा कैरियर बनाने के लिए डिजाइनिंग से संबंधित बैचलर डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं तो आपके लिए यह लेख काफी मददगार साबित होने वाला है।

आपको बता दें कि 12 वीं कक्षा के बाद बैचलर ऑफ डिजाइन (B.Des) कोर्स एक बेहतर कैरियर विकल्प माना जाता है। इस कोर्स में Admission लेने के लिए आपको UCEED Exam को पास करना पड़ता है।

UCEED Exam in Hindi के इस लेख में हम नीचे दिए गए प्रमुख बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करने वाले हैं।

  • UCEED क्या है
  • इसका फुल फॉर्म क्या है
  • UCEED परीक्षा क्या होती है
  • इसका सिलेबस क्या है
  • इस परीक्षा के लिए योग्यता क्या है
  • परीक्षा पैटर्न क्या है
  • परीक्षा फीस क्या है
  • 2023 में परीक्षा की तारीख क्या है
uceed-exam-2023-uceed-exam-kya-hai-details-in-hindi
UCEED Exam Details in Hindi: Image Created at Canva

इसके अलावा लेख में इस परीक्षा से संबंधित और भी कई सारी महत्त्वपूर्ण जानकारियां दी गई हैं। तो आइए बिना किसी देरी के जानते हैं UCEED Exam 2023 को विस्तार से।

What is UCEED Exam in Hindi- UCEED Exam Kya Hota Hai

UCEED एक प्रवेश परीक्षा (एंट्रेंस एग्जाम) होती है जिसके माध्यम से बैचलर ऑफ डिजाइनिंग कोर्स में प्रवेश किया जाता है।

12 वीं कक्षा के बाद डिजाइनिंग में रुचि रखने वाले स्टूडेंट UCEED की तैयारी करते हैं ताकि वह बैचलर ऑफ डिजाइन कोर्स में प्रवेश कर सकें।

इस प्रवेश परीक्षा को पास करने के लिए स्टूडेंट को अच्छी तैयारी भी करनी पड़ती है जिसके लिए इस प्रवेश परीक्षा के Syllabus एवं Exam Pattern को समझना जरूरी होता है। इसकी जानकारी इसी लेख में आगे दी गई है।

ये भी पढ़ें:

Blogging Career Kya Hai ? Blogging Career Ke Fayde Kya Hai Best Guide 2022

SNAP Exam 2022 Details in Hindi- परीक्षा की पूरी जानकारीGATE 2023 Exam Details के बारे में जानिए, सिलेबस के साथ
CTET Full Form in Hindi- CTET Exam Kya Hai, Eligibility, Exam Pattern, Career Scope7 Best and Top Engineering entrance exam in Hindi
What are 6 Best medical entrance exam in Hindi?UPPCS ki taiyari kaise kare : 7 Best ways on How to prepare for UPPCS Exam

UCEED Full Form

UCEED के फुल फॉर्म की बात करें तो इसका पूरा नाम Undergraduate Common Entrance Exam for Design होता है। यह एंट्रेंस एग्जाम मुख्य रूप से B.Des Course के लिए होता है।

UCEED Exam Full Details in Hindi

जैसा कि पहले हमने बताया यह एक प्रवेश परीक्षा है जिसे पास करने के बाद डिजाइनिंग विषय से ग्रेजुएशन किया जाता है। आपको बता दें कि यह प्रवेश परीक्षा आईआईटी बॉम्बे और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग आदि के द्वारा आयोजित की जाती है।

यह प्रवेश परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है और हर साल लाखों स्टूडेंट इस परीक्षा में शामिल होते हैं। इस परीक्षा को पास करके निम्नलिखित संस्थानों से पढ़ाई करके एक अच्छे कैरियर की शुरुवात की जा सकती है:

  • IIT Bombay
  • IIT Hyderabad
  • IIT Guwahati
  • IITDM Jabalpur

Eligibility Criteria for UCEED Exam

UCEED Exam में शामिल होने के लिए स्टूडेंट को 12 वीं कक्षा पास करना ज़रूरी होता है।

12 वीं कक्षा में किसी भी विषय से पास करने पर भी वह स्टूडेंट UCEED के लिए आवेदन दे सकता है। अंकों की बात करें तो 12 वीं कक्षा में कम से कम 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर भी स्टूडेंट UCEED परीक्षा के योग्य होता है।

UCEED Syllabus 2023

डिजाइनिंग में बैचलर डिग्री कोर्स करने के लिए UCEED Exam बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। इस परीक्षा को पास करने के लिए स्टूडेंट को सबसे पहले इसके सिलेबस की जानकारी होना आवश्यक होता है।

UCEED के Syllabus को दो भागों में बांटा गया है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है:

भाग – A

  • Observation and design sensitivity
  • Analytical and logical reasoning
  • Language and creativity
  • Visualization and spatial ability
  • Environmental and social awareness
  • Design thinking and problem solving

भाग – B

  • सिलेबस के दूसरे भाग में सिर्फ ड्राइंग (Drawing) होती है।

उपरोक्त विषयों के आधार पर ही UCEED Exam का सिलेबस सेट किया जाता है। जो भी स्टूडेंट इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वह इन सभी विषयों को बहुत अच्छे से पढ़ें।

सिलेबस के बाद स्टूडेंट को UCEED Exam Pattern की जानकारी होना भी काफी ज्यादा जरूरी होता है। पैटर्न पता हो जाने के बाद परीक्षा की तैयारी करने में काफी मदद मिलती है। परीक्षा पैटर्न की जानकारी लेख के अगले भाग में दी गई है।

UCEED Exam Pattern Details (यूसीईईडी परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी)

UCEED की परीक्षा दो भागों में विभाजित होती है- Part A और Part B. Part A, Computer Based Exam होता है और Part B, पेन और पेपर की मदद से दिया जाने वाला एग्जाम है।  

पार्ट A में कुल 240 अंक होते हैं जिसके लिए स्टूडेंट को 2.5 घंटे का समय दिया जाता है। पार्ट A की परीक्षा में 3 प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं जिनका विवरण नीचे दिया गया है।

  1. Numerical Answer Type :- इसमें कुल 18 प्रश्न होते हैं। हर एक प्रश्न में 4 अंक होते हैं। इसमें कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।
  2. Multiple Select Question :- इसमें भी 18 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसके हर एक प्रश्न पर 4 अंक होते हैं। इन 18 प्रश्नों में से गलत उत्तर देने पर हर एक गलत उत्तर का 1 अंक काट लिया जाता है।
  3. Multiple Choice Questions :- परीक्षा के इस पेपर में कुल 32 प्रश्न शामिल किए जाते हैं। जिसमें हर एक प्रश्न में 3 अंक होते है। किसी भी प्रश्न के गलत उत्तर देने पर 0.71 अंक काट लिऐ जाते हैं।

इस परीक्षा के Part B में ऑफलाइन परीक्षा होती है जिसमें मुख्य रूप से ड्राइंग विषय होते हैं। यह परीक्षा 60 अंकों की होती है। स्टूडेंट को इस परीक्षा को 30 मिनट के अंदर समाप्त करना होता है।

IIT के अलावा Top College जो UCEED Score Accept करते हैं

जैसा कि हमने पहले बताया UCEED परीक्षा में पास करने के बाद स्टूडेंट को IIT संस्थानों में बैचलर ऑफ डिजाइन कोर्स में एडमिशन मिलता है। अगर आपका स्कोर अच्छा है फिर भी आप IITs में प्रवेश लेने में असफल रहते हैं तो आपको निराश होने की ज़रुरत नहीं है।

सभी स्टूडेंट के जानकारी के लिए नीचे कुछ प्रमुख कॉलेजों के नाम दिए गए हैं जो UCEED Exam Score को accept करके B.Des Course करवाते हैं।

  • Pearl Academy Delhi
  • Chandigarh University
  • Chitkara University
  • Lovely Professional University
  • SRM University
  • Srishti Manipal art design and tech Institute
  • KL University, Guntur
  • Ramiah MSRUAS Bangalore, etc.

ये भी पढ़ें:

Cinematography Courses करके Cinematographer कैसे बनें- Meaning in Hindiफ़िल्म क्रिटिक (Film Critic) कैसे बनें | 7 Best Skills you must have !
PLC Programmer कैसे बनें?इंडस्ट्रियल डिजाइनिंग में कैरियर कैसे बनाएं | 10 Best College for Industrial Designing In India

UCEED Exam 2023 Fees Details (यूसीईईडी परीक्षा की फीस कितनी है)

UCEED Exam Fees की बात करें तो इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फीस अलग अलग कैटेगरी के स्टूडेंट के लिए अलग अलग है।

  • ST, SC और PwD वर्गों के कैंडिटेड के लिए 1800 रुपए की फीस होती है।
  • सभी जनरल केटेगरी के स्टूडेंट के लिए इसकी फीस 3600 रुपए रखी गई है।
  • सभी महिला स्टूडेंट के लिए 1800 रुपए की फीस रखी गई है।

आपको बता दें कि Foreign Students के लिए भी Fee Structure अलग है। इसमें SAARC Countries के लिए $ 350 की फीस है और Non-SAARC Countries के कैंडिडेट के लिए $ 450 की फीस रखी गई है।

UCEED Registration Date 2023 (यूसीईईडी 2023 परीक्षा की रजिस्ट्रेशन तारीख)

UCEED परीक्षा में रजिस्ट्रेशन करने की Last Date 28 अक्टूबर 2022 है। इस तारीख के बाद रजिस्ट्रेशन करने पर स्टूडेंट को विलंब शुल्क देना पड़ेगा जिसकी अंतिम तिथि 4 नवम्बर 2022 है। इस तारीख के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

आपको बता दें कि UCEED में रजिस्ट्रेशन करने के लिए स्टूडेंट को UCEED कि ऑफिशियल वेबसाइट (uceed.iitb.ac.in) पर जाना होगा। इस वेबसाइट पर जाकर आप रजिस्ट्रेशन की सारी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

UCEED Exam Date 2023 (यूसीईईडी परीक्षा की तारीख क्या है)

आपको बता दें कि UCEED 2023 में होने वाली परीक्षा का रजिस्ट्रेशन 2022 में complete कर दिया जाएगा। इसके बाद 13 जनवरी 2023 को एडमिट कार्ड यानी प्रवेश पत्र जारी किया जाना है। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद 22 जनवरी 2023 को UCEED की परीक्षा आयोजित होने वाली है।

परीक्षा पास करने के बाद स्टूडेंट B.Des कोर्स कर सकते हैं और अपने उज्जवल भविष्य के लिए तैयार हो सकते हैं। कोर्स करने के बाद क्या होगा, कुछ ऐसे ही सवाल आप में से लगभग सभी स्टूडेंट के मन में उठ रहे होंगे। इसलिए इस सवाल का जवाब हमने लेख के अगले भाग में बताया है।

UCEED Seat Allotment 2023 Hindi

सीटों के आवंटन संबंधी जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

UCEED Seat Allotment Round 1, Round 2, Round 3

Job Profile After B.Des Course (बी. डीईएस कोर्स के बाद जॉब विकल्प)

दोस्तों आपको बता दें कि B.Des Course पूरा करने के बाद आपको अपने कैरियर की चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ती है। इस कोर्स के बाद आप आसानी से एक अच्छे स्तर पर जॉब पा सकते हैं और अपना कैरियर सेट कर सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए B.Des कोर्स के बाद मिलने वाली कुछ प्रमुख जॉब प्रोफाइल की जानकारी नीचे दी गयी है:

  • Graphic Designer
  • Cutting Assistant
  • Interior Designer
  • Costume Designer
  • Textile Designer
  • Fashion Forecaster
  • Exhibition Designer
  • Knitwear Designer
  • Footwear Designer
  • VFX Director
  • Design Manager, Etc.

निष्कर्ष

साथियों, उम्मीद है आज के इस लेख के माध्यम से आपको UCEED Exam 2023 के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त हुई होगी। इस लेख से सम्बंधित अन्य सवालों के लिए आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं। धन्यवाद !!!

नमस्ते, मेरा नाम प्रतिमा आदित्य है। मैंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से वर्ष 2003 में आर्ट्स में स्नातक किया है। मुझे हर स्तर पर युवाओं के करियर को आकार देने के लिए उनका मार्गदर्शन करना पसंद है। मैं पिछले 5 सालों से इंटरनेट, सोशल मीडिया और अन्य प्रोफेशनल लोगों के संपर्क में हूँ और उनके अनुभवों और जानकारी के समन्यव एवं अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों को करियर संबंधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

Leave a Comment