NEET Exam क्या है | 12वीं के बाद NEET की तैयारी कैसे करें

Table of Contents

neet-kya-hai-neet-ki-taiyari-kaise-kare
NEET Exam Kya Hai: Image Created at Canva

जो छात्र Medical की पढ़ाई करना चाहते हैं उन्हें ज़रूर पता होना चाहिए कि NEET Kya Hai? NEET एक राष्ट्र स्तरीय प्रवेश परीक्षा है। इसका उद्देश्य छात्रों को MBBS और BDS जैसे Medical Course में एडमिशन देना होता है। MBBS करने के लिए NEET Exam पास करना जरुरी होता है।

यह परीक्षा हर साल NTA द्वारा आयोजित की जाती है। कोई भी छात्र जो डॉक्टर बनना चाहता है और मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की इच्छा रखता है ये एग्जाम पास करना उनके लिए जरूरी है।

इस परीक्षा में बैठने के लिए छात्र को 12th पास करना पड़ता है। बारहवीं में Biology विषय से पढ़ा हुआ छात्र ही इस एग्जाम को देने योग्य होता है। इस टेस्ट को पास करने के लिए छात्रों को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। कुछ विद्यार्थी सेल्फ स्टडी तो कुछ कोचिंग लेकर इसकी तैयारी करते हैं।

अगर आप भी मेडिकल के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि NEET Exam Kya Hota Hai और NEET Ki Taiyari Kaise Kare, तो सबसे पहले आपको NEET के बारे में पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए।

आज हम इस लेख में आपको NEET Full Information in Hindi और NEET Exam Kaise Crack Kare, ये विस्तार में समझाने वाले हैं। इसलिए इस लेख को बिलकुल भी मिस न करें।

NEET Kya Hai- What is NEET in Hindi

कोर्स का नामनेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट
कौन आयोजित कराता हैनेशनल टेस्टिंग एजेंसी
यह परीक्षा किस तरह के कोर्स के लिए हैस्नातक और परास्नातक मेडिकल कोर्स जैसे- MBBS, BDS, BAMS, BSMS, BUMS और अन्य एग्जाम
परीक्षा का स्तरराष्ट्रीय स्तर
परीक्षा की आवृत्तिसाल में एक बार
परीक्षा का मोडऑफलाइन
परीक्षा की अवधि3 घंटे 20 मिनट
प्रश्नों की संख्याकुल 200 प्रश्न होते हैं जिसमें से 180 करने होते हैं।  
विषयों के अनुसार कुल अंकफिजिक्स में – 180 अंक
बायोलॉजी में – 360 अंक
केमिस्ट्री में – 180 अंक
नेगेटिव मार्किंगप्रत्येक सही उत्तर के लिए +4 अंक,
प्रत्येक गलत उत्तर के लिए -1 अंक
कितनी भाषाओँ में यह परीक्षा दे सकते हैं13 भारतीय भाषाओं में (अंगरेजी के साथ)
कितने कॉलेज इसमें जुड़े हैं1600 से भी ज्यादा कॉलेज
एग्जाम सेंटर की संख्याइंडिया में – 540 से ज्यादा विदेशों में – करीब 14 सेंटर
परीक्षा की फीसजनरल केटेगरी के लिए – रु. 1,600/-
ओबीसी केटेगरी के लिए – रु. 1,500/-  
एससी / एसटी केटेगरी के लिए – रु. 900/-
विदेशी छात्रों के लिए – रु. 8,500/-

इससे पहले हम जानें कि नीट परीक्षा क्या होती है, आपको पता होना चाहिए कि सन 2012 तक इस परीक्षा का कोई नामो निशाँ नहीं था। सन 2013 में पहली बार इस परीक्षा को आयोजित किया गया था।

इससे पहले सभी राज्य, मेडिकल कोर्स कराने के लिए अपने खुद के टेस्ट कंडक्ट कराते थे, जिन्हें पास करके छात्र उन्ही राज्यों के मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेते थे। इसी तरह कुछ स्वायत्त संस्थान भी थे जो अपना खुद का एग्जाम कंडक्ट कराते थे। ऐसी परिस्थिति में छात्रों को बहुत सारे मेडिकल की प्रवेश परीक्षाएं देनी पड़ती थीं।

फिर भारत सरकार की पहल से 2013 में एक ऐसा Medical Entrance Exam आयोजित किया गया जो सभी के लिए कॉमन था। केवल यही एक एग्जाम दे कर, छात्र किसी भी राज्य के किसी भी मेडिकल कॉलेज से Under Graduate और Post Graduate Medical Course कर सकने में सक्षम हो गए।

इसी एग्जाम को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट के नाम से जाना जाता है। अब आप समझ ही गए होंगे कि यह परीक्षा कितनी महत्वपूर्ण है। केवल एक परीक्षा दे कर अब छात्र अच्छी रैंक लाकर अपने मन मुताबिक सरकारी अथवा प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

NEET Ka Full Form Kya Hota Hai | NEET Meaning in Hindi

  • इसका Full Form, National Eligibility cum Entrance Test (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) है।
  • इसका हिंदी मतलब राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा होता है।
  • यह एग्जाम हर वर्ष NTA द्वारा आयोजित किया जाता है।
  • NTA Ka Full Form- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) है।

NEET Ka Exam क्यों कराया जाता है | NEET Exam Se Kya Hota Hai

दोस्तों, यह एक Qualifying Exam है जिसका उद्देश्य होता है MBBS, AYUSH MS, MD और BDS जैसे Under Graduate एवं Post Graduate Course में Admission देने के लिए योग्य छात्रों का चुनाव करना।

NEET Ke Liye Qualification Kya Hai | Eligibility Criteria in Hindi

  • छात्र, किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से बारहवीं कक्षा पास किया हुआ होना चाहिए।
  • बारहवीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय से पढ़ाई करना अनिवार्य है।
  • छात्र की न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम 25 वर्ष तक ही होनी चाहिए।
  • बारहवीं कक्षा में जनरल वर्ग के छात्रों को न्यूनतम 50% अंक लाना अनिवार्य है। OBC/SC/ST वर्ग के छात्रों के लिए यह अंक 40% और PWD के लिए 45% है।

NEET Ki Fees Kitni Hai

इस परीक्षा के लिए आवेदन करने हेतु आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना होता है। इसके लिए कुछ फीस भी तय की गई है जो सभी वर्ग के छात्रों के लिए अलग है।

  • General / OBC : ₹1600/-
  • General – EWS : ₹1500/-
  • SC / ST : ₹900/-

NEET Important Documents and Details

अगर आप इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म अप्लाई करना चाहते हैं तो उससे पहले आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए क्योंकि इसके बिना आपका फॉर्म सबमिट नहीं हो पाएगा।

  • दसवीं कक्षा की मार्कशीट, सर्टिफिकेट, होने चाहिए।
  • बारहवीं कक्षा की मार्कशीट, सर्टिफिकेट होने चाहिए।
  • आवेदक का आधार कार्ड होना चाहिए।
  • एक वैलिड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आवश्यक है।
  • छात्र अगर आरक्षित वर्ग का है तो जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • छात्र का पास पोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, बाएं हाथ के अंगूठे का प्रिंट ।
  • ऑनलाइन पेमेंट का कोई भी तरीका छात्र के पास उपलब्ध होना चाहिए।

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) के लिए आवेदन कैसे करें

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट के आवेदन के लिए आपको इसकी वेबसाइट (neet.nta.nic.in) पर जाना होगा। इसके बाद आप नीचे बताए गए दस स्टेप्स फॉलो करके इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको वेबसाइट पर जाकर एन ई ई टी एग्जाम के लिए दिए गए नोटिफिकेशन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके बारे में वहाँ पर मांगी गई पूरी जानकारी भरकर कर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • इसमें आपको अपना User Name और पासवर्ड बनाना होगा।
  • अगली बार आप जब भी इस वेबसाइट में Log In करेंगे तो आपको बिना रजिस्ट्रेशन के सीधा इसी आईडी से लॉग इन करना होगा।
  • अब आप अपने यूजर नेम और पासवर्ड से दुबारा लॉग इन करेंगे।
  • इसके बाद आपको कंप्लीट एप्लिकेशन फॉर्म का ऑप्शन दिखेगा। उस पर क्लिक करके आप अपनी पर्सनल डिटेल्स और स्कूल में मिले अंको सहित सभी जानकारी सही से भरें।
  • इसके बाद आपको परीक्षा का मीडियम और उस शहर का चुनाव करना होगा जहां आप परीक्षा का सेंटर देना चाहते हैं।
  • अगले स्टेप में आप सभी जरूरी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करेंगे।
  • सभी चेकलिस्ट जब वेरिफाई हो जाए तब आपको आखिरी स्टेप में फॉर्म की फीस भर कर सबमिट कर देना है।
  • सबमिट करने से पहले सब कुछ दुबारा चेक जरूर कर लें क्योंकि बाद में आपको परेशानी का सामना न करना पड़े।

NEET Exam Pattern – NEET Me Kitne Subject Hote Hain

Subjectनेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट के पैटर्न की बात करें तो ये परीक्षा ऑफलाइन ही ली जाती है। इसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री, जूलॉजी और बॉटनी विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं।
Sectionइसमें प्रत्येक विषय के दो सेक्शन होते हैं (Section A – Section B). एक सेक्शन में 35 और दूसरे में 15 (इसमें से 10 प्रश्न करने होते है) प्रश्न होते हैं।
Questionपरीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं। छात्रों को कुल 200 प्रश्न दिए जाते हैं जिसमे से 180 प्रश्न करने होते हैं।
Timeपरीक्षा का समय 3 घंटे 20 मिनट होता है। इसी समय के अंदर छात्रों को पेपर पूरा करके सबमिट करना होता है।
Total Marksपरीक्षा में पूछे गए सभी प्रश्नों के अंको का योग 720 होता है।
Markingप्रत्येक सही प्रश्न के लिए 4 अंक दिए जाते हैं। इसमें चेकिंग के दौरान नेगेटिव मार्किंग भी दी जाती है। प्रत्येक गलत प्रश्न के लिए 1 अंक काट लिया जाता है।

NEET Ka Syllabus and Course Details in Hindi

Physics 11thPhysics 12th
फिजिक्स वर्ल्ड एंड मेजरमेंटइलेक्ट्रोस्टेटिक्स
काईनामेटिक्सकरंट इलेक्ट्रिसिटी
लॉस ऑफ मोशनमैग्नेटिक इफेक्ट आफ करंट एंड मैग्नेटिज्म
वर्क एनर्जी एंड पावरइलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन एंड अल्टरनेटिंग करंट
मोशन ऑफ सिस्टम ऑफ पार्टिकल्स एंड रिजल्ट बॉडीऑप्टिक्स
ग्रेविटेशनड्यूल नेचर आफ मैटर एंड रेडिएशन
प्रॉपर्टीज ऑफ़ बल्क मैटरएटम्स एंड न्यूक्लिआई
बिहेवियर ऑफ परफेक्ट गैस एंड काइनेटिक थ्योरीइलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज
ऑसिलेशंस एंड वेव्स 
Chemistry 11thChemistry 12th
बेसिक कॉन्सेप्ट्स आफ केमेस्ट्रीसॉलिड स्टेट
स्ट्रक्चर ऑफ एटमसॉल्यूशंस
क्लासिफिकेशन ऑफ एलिमेंट्स एंड पीरियोडिसिटी इन प्रॉपर्टीजजनरल प्रिंसिपल एंड प्रोसेस ऑफ आइसोलेशन ऑफ एलिमेंट्स
स्टेट्स ऑफ मैटरइलेक्ट्रो केमिस्ट्री
थर्मोडायनेमिक्ससरफेस केमिस्ट्री
इक्विलिब्रियमकेमिकल काइनेटिक्स
रेडॉक्स रिएक्शनबायो मॉलिक्यूल
हाइड्रोजनडी एंड एफ ब्लॉक एलिमेंट्स
S-Block एलिमेंट्सकोऑर्डिनेशन कंपाउंड्स
पी ब्लॉक एलिमेंट्सहेलोअलकेंस एंड हेलोअरेंज
ऑर्गेनिक केमिस्ट्रीएल्कोहोल्स फेनोल्स एंड एथर्स
हाइड्रोकार्बंसएल्डिहाइड कीटोन एंड कारबुक सिली कैसेट्स
एनवायरमेंटल केमेस्ट्रीऑर्गेनिक कंपाउंड्स कंटेनिंग नाइट्रोजन
केमेस्ट्री इन एवरीडे लाइफपॉलीमर्स
Biology 11thBiology 12th
डाइवर्सिटी इन लिविंग वर्ल्डरीप्रोडक्शन
स्ट्रक्चर ऑर्गेनाइजेशन इन एनिमल्स एंड प्लांट्सजेनेटिक्स एंड इवोल्यूशन
सेल स्ट्रक्चर एंड फंक्शनबायोलॉजी एंड ह्यूमन वेलफेयर बायोटेक्नोलॉजी एंड इट्स एप्लीकेशंस
प्लांट फिजियोलॉजीइकोलॉजी
ह्यूमन फिजियोलॉजीएनवायरमेंट

NEET Ki Taiyari Kaise Kare

neet-kya-hai-neet-ki-taiyari-kaise-kare-in-hindi
Image Credit: FreePik
  • नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट एक राष्ट्र स्तरीय परीक्षा है इसके लिए लाखों स्टूडेंट्स आवेदन करते हैं। अगर आपको ये परीक्षा क्वालीफाई करनी है तो आपको इसके लिए एक रणनीति तैयार करनी होगी।
  • आप चाहें तो बेस्ट कोचिंग इंस्टीट्यूट ज्वाइन कर सकते हैं, जो आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से उपलब्ध हो जाते हैं।
  • नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट में ग्यारहवीं और बारहवीं से ही प्रश्न पूछे जाते हैं। अगर आपको लगता है कि आप सेल्फ स्टडी से ही ये एग्जाम क्वालीफाई कर सकते हैं तो आप घर बैठे भी तैयारी कर सकते हैं।
  • यह एग्जाम देने वाले छात्रों को दसवीं के बाद से ही तैयारी शुरू कर देनी चाहिए क्योंकि ये तैयारी एक या दो दिन में नही होती।
  • अगर आप स्कूल में पढ़ते हुए ही सभी कांसेप्ट को सही से समझने की कोशिश करेंगे तो आपको बाद में ज्यादा परेशानी नहीं होगी।
  • इस परीक्षा के लिए आपको NCERT बुक्स पर ज्यादा फ़ोकस करना चाहिए। इसके बाद आप मार्केट में उपलब्ध अन्य बुक्स भी जरूर पढ़ें।
26 Best Books for NEET Entrance Examination in Hindi!
  • आपको पिछले कई वर्षो में पूछे गए प्रश्नों को हल करना चाहिए ताकि आपको पता चल सके  की आप सही दिशा में तैयारी कर रहे हैं या नहीं।
  • आप अपना खुद का टेस्ट लेकर, मूल्यांकन करें। अपनी गलतियों को समझने और सुधारने का ये बेस्ट तरीका माना जाता है।

NEET Exam की तैयारी के लिए ऑनलाइन इंस्टिट्यूट

क्रमनामवेबसाइटहेड ऑफिसफीस (₹)
1.TopperTopper.comमहाराष्ट्र40,000/-
2.Askiitiansaskiitians.comउत्तरप्रदेश3,75,450/-
3.Etoos indiaetoosindia.comराजस्थान60,000/-
4.Physics Wallahpw.liveउत्तरप्रदेश8,000/-
5.Unacademyunacademy.comकर्नाटक1,17,000/-
6.Career pointecareerpoint.comराजस्थान1,20,000/-
7.Neetprepneetprep.comदिल्ली21,500/-
8.Vedantuvedantu.comकर्नाटक87,000/-
9.Akashaakashdigital.comदिल्ली1,50,000/-
10Allen Career Instituteallendigital.inराजस्थान1,74,000/-

Best Books for NEET Exam Preparation

Physics Books
1.NCERT class 11th & 12th
2. Concept of physics by HC Verma
3. Objective Physics by DC Pandey
Chemistry Books
1.NCERT class 11th & 12th
2. Physical chemistry by Narendra Awasthi
3. inorganic chemistry by VK Jaiswal
4. Organic chemistry Allen module
Biology books
1.NCERT class 11th and 12th
2.NCERT Nichod
3.NCERT Nichod Q-bank

FAQs

नीट से क्या बनते हैं?

डॉक्टर बनने के लिए इस एग्जाम की तैयारी की जाती है। इसे क्लियर करने के बाद छात्रों को विभिन्न मेडिकल कोर्सेज जैसे एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष में दाखिला मिलता है। ये कोर्स करने के बाद छात्र मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं।

नीट का मतलब क्या होता है?

यह इंडिया की एक कॉमन प्रवेश परीक्षा है जो मेडिकल कोर्स करने के लिए आयोजित की जाती है। इसका मतलब नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट होता है।

नीट की तैयारी कब से करें?

इसके लिए आप 10th Class से ही तैयारी शुरू कर सकते हैं। अगर आप किसी कारणवश इसे दसवीं कक्षा में नहीं शुरू कर पाते तो ये तैयारी 11th में आते ही शुरू कर दें।   

नीट का पेपर कैसा होता है?

इसके पेपर में Physics, Chemistry और Biology के Multiple Choice वाले प्रश्न पूछे जाते हैं। इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होती है।

कुल प्रश्नों की संख्या 200 होती है जिसमें से 180 प्रश्न करने का आप्शन दिया जाता है। यह प्रश्नपत्र आपको 3 घंटे और 20 मिनट में करना होता है।

नीट कितने मार्क्स का होता है?

यह परीक्षा 720 अंकों की होती है जिसमें कुल 180 प्रश्न पूछे जाते हैं। यह परीक्षा साल में केवल एक बार ही आयोजित की जाती है, इसलिए इसकी तैयारे पहले से ही बहुत अच्छी तरीके से करें।

MBBS के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए?

इसके लिए कोई निर्धारित मार्क्स नहीं होते हैं। इस परीक्षा में कट ऑफ मार्क्स के आधार पर आपका एडमिशन विभिन्न मेडिकल कॉलेज में होता है।

नीट एग्जाम कितनी बार दे सकते हैं?

यह परीक्षा साल में केवल एक बार दी जा सकती है। अगर आप 18 वर्ष के हो चुके हैं तो यह परीक्षा दे सकते हैं। यह परीक्षा 25 साल की उम्र तक दी जा सकती है।

नीट के लिए 12th में कितने मार्क्स चाहिए?

इस एग्जाम में बैठने के लिए बारहवीं में कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए। OBC और SC/ST Candidates के लिए 40% मार्क्स चाहिए।

नीट कितने साल का कोर्स होता है?

यह स्वयं कोई कोर्स नहीं है। ये केवल एक प्रवेश परीक्षा है। जिसे आयोजित करने वाली इकाई, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी है।

इस एग्जाम को क्लियर करके विभिन्न मेडिकल कोर्सेज में आसानी से एडमिशन मिल जाता है।

नीट में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

इसमें ग्यारवीं और बाहरवीं में पढ़े गए विषय और पाठ्यक्रम में से ही सवाल पूछे जाते हैं। इसमें कुल तीन विषय- फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी शामिल हैं।

नीट करने में कितना पैसा लगेगा?

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट का आवेदन करने में जनरल वर्ग को 1600/- और आरक्षित वर्ग को 900/- रुपए लगते हैं।

अगर आप इसकी तैयारी के लिए कोचिंग लेते हैं तो आपको कोचिंग इंस्टीट्यूट की फीस का खर्चा आता है। जो की रु. 50,000/- से रु. 2 लाख तक हो सकता है।

निष्कर्ष- Information about NEET Exam in Hindi

आज हमने आपको बताया के NEET Kya Hai और NEET Ki Preparation Kaise Kare. इसी के साथ आप यह भी समझ गए होंगे कि इस परीक्षा के लिए आपको किन किन योग्यताओं को पूरा करना होता है। इस परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं और वे कितने अंको के होते हैं ये भी भी इसी लेख में आपने पढ़ लिया होगा।

यह एक ऐसी प्रवेश परीक्षा है जिसे क्वालीफाई करने का, लाखों छात्रों का सपना होता है। इसके लिए आपको दिन-रात कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। यदि आप दसवीं के बाद से ही प्रत्येक विषय के हर छोटे-छोटे कांसेप्ट को ध्यान पूर्वक समझेंगे तो आपको इस परीक्षा को पास करने में ज्यादा कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा।

यह परीक्षा पास करके आप देश के टॉप मेडिकल इंस्टिट्यूट में प्रवेश ले सकते हैं। लेकिन आपका एडमिशन किस इंस्टिट्यूट में होगा यह आपके द्वारा लाए गए रैंक पर निर्भर करता है। इसलिए आप जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे आपको उतना ही अच्छा रिजल्ट मिलेगा।

नमस्ते, मेरा नाम प्रतिमा आदित्य है। मैंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से वर्ष 2003 में आर्ट्स में स्नातक किया है। मुझे हर स्तर पर युवाओं के करियर को आकार देने के लिए उनका मार्गदर्शन करना पसंद है। मैं पिछले 5 सालों से इंटरनेट, सोशल मीडिया और अन्य प्रोफेशनल लोगों के संपर्क में हूँ और उनके अनुभवों और जानकारी के समन्यव एवं अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों को करियर संबंधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

Leave a Comment