OT Technician Course Details in Hindi- Fees, College, Duration, Salary की जानकारी

OT Technician Course, एक पैरामेडिकल कोर्स है जिसमें विद्यार्थी को Operation Theatre में लगे हुए Equipment को चलाना और उनका रख रखाव करना सिखाया जाता है।

OT Course, उन विद्यार्थियों के लिए बनाया गया है Medical Field में कैरियर तो बनाना चाहते हैं MBBS जैसे बड़े बड़े कोर्स नहीं करना चाहते।

Operation Theatre के इस Course को 12वीं के बाद से किया जा सकता है। इस कोर्स को करने में 2 साल से 3 साल का समय लगता है। इस कोर्स के लिए डिप्लोमा और डिग्री दोनों तरह के कोर्स उपलब्ध हैं।   

आज के इस लेख OT Technician Course Details in Hindi में हमने इस कोर्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। वर्तमान समय में OT कोर्स के क्या फायदे हैं और इस कोर्स की कितनी डिमांड है, इस पर हम आगे विस्तार से चर्चा करने वाले हैं।

ot-technician-course-details-in-hindi-fees-duration-college-top-recruiters
OT Technician Course Details in Hindi: Image Created at Canva

आज के इस लेख में नीचे दिए गए विषयों पर चर्चा की गई है।

  • OT Course Kya Hai
  • ओटी टेक्नीशियन क्या है
  • ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट कैसे बनें
  • ओटी टेक्नीशियन की फीस कितनी होती है
  • ओटी का पूरा नाम क्या है
  • ओटी कोर्स के लिए योग्यता क्या है
  • ओटी कोर्स में प्रवेश कैसे करें
  • ओटी कोर्स के फायदे क्या हैं
  • ओटी कोर्स के लिए कॉलेज कौन से हैं
  • ओटी का कोर्स कितने साल का होता है
  • ओटी कोर्स के बाद कैरियर विकल्प क्या हैं
  • ओटी कोर्स के बाद सैलरी कितनी मिलती है

इसके अलावा और भी बहुत सारी जानकारी आपको इस लेख में मिलने वाली है। तो आइए जानते हैं OT Course Details in Hindi को विस्तार से।

OT Technician Course Details in Hindi- OT Course Kya Hota Hai

ओटी कोर्स, एक Paramedical Course है। इस कोर्स को डिप्लोमा एवं ग्रेजुएशन डिग्री, दोनों माध्यम में किया जा सकता है।

ओटी कोर्स के माध्यम से स्टूडेंट, हॉस्पिटल के Operation Theatre से संबंधित शिक्षा प्राप्त करता है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद स्टूडेंट या कैंडिडेट Operation Theatre Assistant के सारे कामों में निपुण हो जाता है।

वर्तमान समय में इस कोर्स की काफी ज्यादा डिमांड है। इस कोर्स के डिग्री धारकों को सरकारी एवं प्राइवेट दोनों क्षेत्र में काम या जॉब के अवसर प्रदान किए जाते हैं।

OT Assistant Course Full Form- ओटी कोर्स का फुल फॉर्म क्या है

ओटी कोर्स ऑपरेशन थिएटर से संबंधित अहम कोर्स है। OT Ka Full Form-Operation Theatre Technician होता है। इसे हम कुछ इस प्रकार से उच्चारण करते हैं “ऑपरेशन थियेटर टेक्निशियन”।

सरल हिंदी में समझने के लिए इस कोर्स को “ऑपरेशन थियेटर टेक्निशियन में डिप्लोमा करना” भी कह सकते हैं।

OT Course के फुल फॉर्म को जानने के बाद स्टूडेंट को इस कोर्स में प्रवेश करने के लिए इसके योग्यता के बारे में जानकारी प्राप्त करना आवश्यक होता है। लेख में अगले भाग में इस कोर्स के लिए योग्यता के बारे में जानकारी दी गई है।

Also Read…
नेत्र सहायक- Ophthalmic Technician Kaise Bane
दन्त चिकित्सक- Dentist Kaise Bane
Microbiologist kaise bane
Physiotherapy में कैरियर कैसे बनाएं
Radiologist Kaise Bane

OT Technician Qualification and OT Course Eligibility Details- योग्यता

ओटी कोर्स में प्रवेश करने के लिए स्टूडेंट के पास कुछ प्रमुख मुख्य योग्यताओं का होना अनिवार्य है। कोर्स में प्रवेश के लिए नियम एवं शर्तें नीचे दिए गए हैं।

  • स्टूडेंट को किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से 12 वीं पास होना चाहिए।
  • 12 वीं कक्षा में विज्ञान विषय का होना अनिवार्य होता है।
  • ध्यान रखें, विज्ञान विषय में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान तीनों विषयों का होना जरूरी है।
  • 12 वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए।
  • कुछ कॉलेजों में 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर भी योग्य माना जाता है।
  • स्टूडेंट की उम्र कम से कम 17 वर्ष होना ही चाहिए।
  • स्टूडेंट शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।
  • एडमिशन के लिए स्टूडेंट को प्रवेश परीक्षा का सामना करना पड़ सकता है।

ऊपर दिए गए सारे नियम एवं शर्तों के अनुसार ही स्टूडेंट को इस कोर्स के योग्य माना जाता है।

OT Technician Course Admission Details- ओटी कोर्स में एडमिशन कैसे लें

ओटी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट को कॉलेज द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में आवेदन देना पड़ता है। प्रवेश परीक्षा में सफल होने के बाद कॉलेज द्वारा मेरिट लिस्ट पब्लिश की जाती है। मेरिट लिस्ट की आधार पर ही स्टूडेंट को इस कोर्स के लिए चुना जाता है।

आपको बता दें कि कुछ कॉलेजों में बिना प्रवेश परीक्षा के ही डायरेक्ट एडमिशन मिल जाता है। साथ ही इसके लिए स्टूडेंट को एडमिशन के समय पूरी फीस जमा करनी पड़ती है। आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी संस्थान में एडमिशन ले सकते हैं।

वैसे आपको बता दें कि ओटी कोर्स में एडमिशन, प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) के माध्यम से लेना ही उचित होता है।

OT Technician Course Duration in Hindi- ओटी कोर्स की अवधि

ओटी कोर्स 2 प्रकार से पूरा किया जा सकता है, पहला डिप्लोमा कोर्स के रूप में और दूसरा डिग्री कोर्स के रूप में।

अगर आप OT टेक्नीशियन कोर्स में डिप्लोमा करना चाहते हैं तो इसमें 2 साल का समय लगता है। ओटी के ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स को पूरा करने में 3 साल का समय लगता है।

ये दोनों प्रकार के कोर्स काफी महत्व रखते हैं। इसके माध्यम से OT Assistant के रूप में एक अच्छा कैरियर बनाया जा सकता है।

Top College for OT Technician Course in India- ओटी कोर्स के लिए प्रमुख कॉलेज

भारत में ओटी टेक्निशियन कोर्स के लिए कई सारे कॉलेज एवं संस्थान मौजूद हैं। उनमें कुछ सरकारी कॉलेज है और कुछ निजी संस्थान या प्राइवेट कॉलेज भी शामिल हैं।

OT Course के लिए कुछ प्रमुख कॉलेजों के नाम नीचे दिए गए हैं:

  • Maharashtra University of Health Science
  • East Point Group of Institution
  • Manipal College of Health Professional
  • Jaipur National University
  • Maharishi Markandeshwar University
  • IIMT University
  • Armed Forces Medical College, etc.

इसके अलावा और भी कई सारे कॉलेज हैं जिनमें आप OT कोर्स के लिए आवेदन दे सकते हैं।

OT Technician Course Fees in Hindi- ओटी कोर्स की फीस कितनी होती है

  • भारत में OT Technician Diploma Course की फीस लगभग ₹5,000 से लेकर 3 लाख रुपए तक हो सकती है।
  • OT Technician Degree Course के लिए फ़ीस, लगभग ₹10,000 से लेकर 7 लाख तक हो सकती है।

ओटी कोर्स की फीस अलग अलग कॉलेजों में अलग अलग होती है। आपको बता दें कि सरकारी कॉलेजों में प्राइवेट कॉलेजों के मुकाबले कम फीस होती है। आप अपनी सुविधा अनुसार कॉलेज में जाकर भी इस कोर्स की सही फीस पता कर सकते हैं।

OT Technician Course Syllabus- ओटी टेक्निशियन कोर्स का सिलेबस

अभी आपने पढ़ा कि ओटी कोर्स 2 प्रकार से किया जाता है। इसीलिये, इस कोर्स का सिलेबस भी अलग अलग होता है। इन दोनों कोर्स के सिलेबस की जानकारी नीचे दी गई है।

Operation Theatre Degree Course Syllabus

पहला वर्ष

  • Physiology
  • Biochemistry
  • Principal of Management
  • Pathology
  • Basics of Computer
  • Anatomy

दूसरा वर्ष

  • Medicine Outline
  • Clinical microbiology
  • Basic Anesthetic Techniques
  • Applied Anatomy and Physiology
  • Clinical Pharmacology
  • Principal of Anesthesia
  • Medical Ethics

तीसरा वर्ष

  • CSSD Procedures
  • Anesthesia for Speciality Surgeries
  • Basics of Surgery
  • Regional Anesthetic Techniques

Operation Theatre Diploma Course Syllabus

पहला वर्ष

  • Anatomy
  • Physiology
  • Biochemistry
  • Pharmacology
  • Pathology
  • Microbiology
  • Principal and Practice of Surgery
  • Sterilization, Disinfection and Waste Disposal
  • Basics of Anesthesia and CPR
  • Computer and Data Processing

दूसरा वर्ष

  • All Equipments
  • Special Surgeries
  • Gynecology and Obstetrics
  • Orthopedic Surgery
  • Urology
  • Pediatric Surgery
  • CTVS
  • Plastic Surgery
  • Neuro Surgery
  • Ophthalmology
  • ENT

Career Options After OT Technician Course in Hindi- ओटी कोर्स के बाद कैरियर विकल्प

ओटी टेक्निशियन कोर्स के दोनों प्रकार में से किसी में भी डिग्री अथवा डिप्लोमा हासिल करने के बाद स्टूडेंट के पास अच्छे कैरियर विकल्प उपलब्ध हो जाते हैं। स्टूडेंट इस कोर्स के बाद गवर्नमेंट सेक्टर एवं प्राइवेट सेक्टर दोनों क्षेत्र में काम करने के योग्य बन जाते हैं।

कोर्स में, Operation Theatre Assistant के सारे विषयों की जानकारी प्राप्त करने के पश्चात स्टूडेंट आसानी से किसी अच्छे हॉस्पिटल में जॉब पा सकते हैं।

बढ़ते हॉस्पिटल और जनसंख्या के अनुसार इस क्षेत्र में नौकरी की कोई कमी नहीं है। इस कोर्स के बाद मिलने वाली नौकरियों के बारे में आगे विस्तार से जानकारी दी गई है।

Also Read…
12वीं के बाद BAMS में करियर कैसे बनायें
MR: MR Full Form, MR Kaise Bane
बैक्टेरियोलोजिस्ट कैसे बनें | How to become Bacteriologist?
कार मैकेनिक (Car Mechanic) कैसे बनें | How to become a professional car mechanic?
PLC Programmer कैसे बनें?

Job Opportunities after OT Technician Course in medical field

ओटी टेक्निशियन कोर्स को पूरा करने के बाद स्टूडेंट को मिलने वाले जॉब के क्षेत्र एवं पदों की जानकारी उदाहरणस्वरूप नीचे दी गई है।

  • प्रयोगशाला तकनीशियन
  • एनेस्थेटिक्स सलाहकार
  • ओटी तकनीशियन
  • सहयोगी सलाहकार
  • शिक्षक और व्याख्याता
  • सरकारी और निजी अस्पताल में
  • सरकारी और निजी चिकित्सा प्रयोगशालाओं में
  • पैथोलॉजी लैब्स में
  • चिकित्सा उपकरण निर्माण उद्योग में

Top recruiters for OT Technician Course in medical field

Salary After OT Course in Hindi- ओटी कोर्स के बाद कितनी सैलरी मिलती है

ओटी टेक्निशियन कोर्स को पूरा करने के बाद मिलने वाली नौकरी में अलग अलग क्षेत्र एवं पदों के अनुसार सैलरी दी जाती है।

फ्रेशर कैंडिडेट को शुरुआती लेवल पर कम सैलरी मिलती है। लेकिन कुछ वर्षों का अनुभव प्राप्त करने के बाद उनकी सैलरी में भी वृद्धि हो जाती है।

शुरुवात में OT Technician Monthly Salary, लगभग ₹15000 से लेकर ₹25000 दी जाती है। जबकि, लगभग 2 साल के अनुभवी कैंडिडेट या ओटी टेक्निशियन की सैलरी ₹40,000 प्रति माह या उससे भी ज्यादा हो जाती है।

निष्कर्ष- OT Technician Course details

लेख पढ़कर आपको लग ही गया होगा कि OT Technician Course, कैरियर बनाने की दृष्टि से एक अच्छा  कोर्स है। सबसे अच्छी बात यह है कि इस कोर्स को 12वीं के बाद से ही कर सकते हैं।

इसमें डिप्लोमा और डिग्री दोनों तरह के कोर्स मौजूद होने के कारण आप किसी का भी चुनाव कर सकते हैं। दोनों ही तरह के कोर्स में जॉब मिलने की पर्याप्त संभावनाएं हैं।

तो साथियों OT Technician Course Details in Hindi का यह लेख आपको कैसा लगा, ये हमने कमेंट करके ज़रूर बताएं। अगर आपको लगता है कि बताई गयी जानकारी के अलावा भी आपको किसी अन्य जानकारी के आवश्यकता है तो हमें बता सकते हैं। हम उस जानकारी को इस लेख में शामिल कर देंगे।          

नमस्ते! मेरा नाम प्रतिमा आदित्य है। मैं कैरियर बनायें ब्लॉग की फाउंडर और ऑथर हूँ। मैंने वर्ष 2003 में इलाहबाद विश्विद्यालय से स्नातक किया है। मैं एक डिजिटल मार्केटर और सोशल मीडिया एन्फ़्लुएन्सर हूँ। मैं YouTube, Facebook, Instagram, Quora, Medium पर एक्टिव हूँ जहां से आप मेरे बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

1 thought on “OT Technician Course Details in Hindi- Fees, College, Duration, Salary की जानकारी”

Leave a Comment