BSC Nursing Course Details in Hindi: आज का लेख उन स्टूडेंट के लिए बहुत खास है जो Nursing का कोर्स करना चाहते हैं और मेडिकल फील्ड में अपना बेहतर कैरियर बनाना चाहते हैं। आपको बता दें कि मेडिकल फील्ड में जाने के लिए BSC Course आज की तारीख में काफी ज्यादा डिमांड में है। अगर आप यह कोर्स करते हैं तो आपके कैरियर के लिए यह एक बेहतर विकल्प होने वाला है।
BSC Nursing Course in Hindi के इस लेख में हम कोर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं जैसे कोर्स करने के फायदे क्या हैं? BSC Nursing Course Kaise Kare? कोर्स पूरा होने के बाद क्या करें? जॉब कैसे मिलेगी? कितना वेतन मिलने वाला है आदि।
BSC Nursing Course क्या है? (BSC Nursing Course Details in Hindi)
BSC Nursing Course Details in Hindi: BSC कोर्स चिकित्सा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कोर्स है। जिसका फुलफॉर्म (BSC Nursing Full Form)- Bachelor of Science in Nursing होता है। यह एक अंडरग्रेजुएट कोर्स होता है जिसे पूरा करने के लिए 4 साल का समय लगता है। आपको बता दें कि नर्सिंग फील्ड में मुख्य 3 कोर्स हैं जो कि ANM, GNM और BSC कोर्स हैं। इनमें से बीएससी Nursing Course अधिक महत्वपूर्ण है।
BSC नर्सिंग कोर्स को करने के बाद कैंडिडेट को चिकित्सा क्षेत्र की भिन्न भिन्न जगहों पर जॉब दिया जाता है। आज की तारीख में इस कोर्स की काफी डिमांड है। जिस प्रकार से हॉस्पिटलों और मेडिकल फील्ड में वृद्धि हो रही है उससे मेडिकल फील्ड में कैरियर बनाने के विकल्प भी बढ़ते जा रहे हैं।
हर साल काफी तादाद में कैंडिडेट, BSC नर्सिंग कोर्स करके अपने कैरियर को बेहतर बना रहे हैं। इस कोर्स को करने के कई सारे फायदे है जिसकी वजह से यह कोर्स चिकित्सा क्षेत्र में स्टूडेंट के लिए पहला विकल्प बन चुका है।
बीएससी Nursing Course में क्या क्या सिखाया जाता है- BSC Nursing Course Details in Hindi
इस कोर्स में स्टूडेंट को चिकित्सा के क्षेत्र में काम करने के योग्य बनाया जाता है। BSC Nursing कोर्स में वह सभी जानकारी दी जाती है जो एक नर्स के अंदर होनी चाहिए। 4 साल के पूरे कोर्स में कैंडिडेट को नर्सिंग के क्षेत्र में निपुण बना दिया जाता है। बीएससी Nursing Course के दौरान निम्न विषयों पर ध्यान दिया जाता है।
BSC Nursing Course Details in Hindi
- शरीर रचना
- पोषण
- जीव रसायन
- शरीर क्रिया विज्ञान
- औषधि
- समाजशास्त्र
- नर्सिंग फाउंडेशन
- पैथोलॉजी और जेनेटिक्स
- मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग
- मनोविज्ञान
- सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग
- कीटाणु विज्ञान
- संचार और शैक्षिक प्रौद्योगिकी
- मिडवाइफरी और प्रस्तुति नर्सिंग
- कंप्यूटर का परिचय
- अंग्रेजी
- नर्सिंग सेवाएं और शिक्षा का प्रबंधन
- बाल स्वास्थ्य नर्सिंग
- नर्सिंग अनुसंधान
- औषधि विज्ञान
- मनोरोग नर्सिंग
- ऑपरेशन थिएटर तकनीक प्रैक्टिकल
- टाइम मैनेजमेंट एंड ऑर्गेनाइजेशन
- मैनेज पेशेंट चार्ट्स
- पेशेंट केयर स्किल
- कम्युनिकेशन स्किल्स
इसके अलावा नर्सिंग के फील्ड में हर एक चीज को बारीकी से सिखाया जाता है ताकि स्टूडेंट आगे अपने कैरियर को अच्छे से बना सकें।
ये भी पढ़ें:
- Dentist Kaise Bane | How to become a Dentist in India in Hindi
- नेत्र सहायक- Ophthalmic Technician Kaise Bane | How to become Ophthalmic Technician in Hindi
BSC Nursing Career Scope in India (भारत में BSC Nursing के कैरियर स्कोप)
BSC Nursing Course information in Hindi: हमारे भारत में बीएससी नर्सिंग कोर्स का कैरियर स्कोप बहुत अच्छा है। मेडिकल फील्ड या हॉस्पिटल आदि में हमेशा देखा गया है कि डॉक्टरों से ज्यादा नर्सों की जरूरत पढ़ती है। इसी वजह से बीएससी नर्सिंग कोर्स काफी ज्यादा डिमांड में आ चुका है और आने वाले समय में इस कोर्स का महत्व और बढ़ने वाला है।
बीएससी Nursing Course पूरा करने के बाद स्टूडेंट को अच्छी और सम्मानजनक जॉब के अवसर मिल जाते हैं और वेतन भी संतुष्टि के लायक दी जाती है। इस कोर्स के डिग्री धारकों को सरकारी और प्राइवेट दोनों सेक्टर में जॉब मिल सकती है।
गवर्नमेंट सेक्टर जैसे सरकारी अस्पताल, स्वास्थ केंद्र, ग्रामीण स्वास्थ केंद्र, रक्त दान शिविर, टीकाकरण अभियान, वेक्सिन, सरकारी मेडिकल कॉलेज, इत्यादि और प्राइवेट सेक्टर जैसे हॉस्पिटल, नर्सिंग होम, प्राइवेट क्लीनिक, ट्रामा सेंटर्स आदि में जॉब के अवसर दिए जाते हैं।
BSC Nursing Course के ज्यादा पॉपुलर होने का मुख्य कारण यह भी है कि कोर्स के बाद स्टूडेंट को किसी हॉस्पिटल में इंटर्नशिप करने को दिया जाता है। वहां स्टूडेंट के लगन और अच्छे प्रदर्शन के अनुसार तुरंत ही जॉब मिल जाती है। कुल मिलाकर इस कोर्स में कैरियर स्कोप काफी अच्छा है। इसलिए आप निसंकोच होकर BSC नर्सिंग कोर्स का चयन कर सकते हैं।
BSC Nursing Course कैसे करें- BSC Nursing Course Details in Hindi
BSC नर्सिंग कोर्स को करने के लिए आपको 12 वीं पास होना अनिवार्य है। और 12 वीं में अंग्रेजी विषय भी होना अनिवार्य है। इसके बाद ही आप BSC नर्सिंग कोर्स करने के योग्य कहलाते हैं और आप किसी सरकारी कॉलेज या प्राइवेट कॉलेज में आवेदन दे सकते हैं।
BSC Nursing Course Admission (BSC नर्सिंग में एडमिशन कैसे लें)
BSC Nursing Course Kaise Kare: इसमें एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट को 12 वीं, कम से कम 45 से 50 फ़ीसदी अंक प्राप्त करके पास करना जरूरी है। उसके बाद स्टूडेंट को एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा या एंट्रेंस एग्जाम को पास करना होगा। इसके बाद मेरिट लिस्ट में स्टूडेंट का नाम देखकर एडमिशन दे दिया जाता है।
ज्यादातर सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद ही दाखिला कराया जाता है। लेकिन कुछ प्राइवेट कॉलेज में डायरेक्ट भी एडमिशन मिल जाता है। एडमिशन लेते समय स्टूडेंट इस बात का ध्यान जरूर रखें कि उस कॉलेज को “नर्सिंग काउंसिल ऑफ इंडिया” से मान्यता प्राप्त हो। स्टूडेंट के लिए 11 वीं कक्षा से ही BSC Nursing प्रवेश परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए ताकि एक ही बार में वे इस परीक्षा में पास हो सकें।
BSC Nursing प्रवेश परीक्षा (How to get admission in B.SC Nursing)
BSC Nursing Course Details in Hindi: हर वर्ष कुछ प्रमुख एंट्रेंस एग्जाम आयोजित कराये जाते हैं जिन्हें पास करके आप BSC Nursing की पदाई के लिए निम्न है जो जुलाई महीने के अंदर ही आयोजित किए जायेंगे, जिनमें आप ऑनलाइन फॉर्म भरकर आवेदन दे सकते हैं।
- AJEE ENTRANCE EXAM
- NEET ENTRANCE EXAM
- MNS ENTRANCE EXAM
- SUAT ENTRANCE EXAM
- AUEE ENTRANCE EXAM
- CPNET ENTRANCE EXAM
BSC Nursing Course Fee in India (भारत में बीएससी नर्सिंग कोर्स की फ़ीस)
BSC Nursing कोर्स आज की तारीख में चिकित्सा क्षेत्र के काफी ज्यादा पॉपुलर कोर्स में से एक है, इसलिए इस कोर्स की फ़ीस भी अच्छी होती है। भारत में 20,000 हज़ार से लेकर 2 लाख रुपए तक की फीस ली जाती है। अलग अलग कॉलेजों में अलग अलग फीस होती है। प्राइवेट कॉलेज के मुकाबले सरकारी कॉलेजों में काम फीस ली जाती है। कुछ राज्यों में स्कॉलरशिप की भी सुविधा स्टूडेंट को दी जाती है।
ये भी पढ़ें:
- Microbiology me career kaise banaye- Microbiologist kaise bane
- Physiotherapy में कैरियर कैसे बनाएं | Best Physiotherapy Colleges In India
Best College for BSC Nursing Course in India (भारत में कुछ प्रमुख कॉलेज बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए)
पूरे भारत में BSC नर्सिंग कोर्स करने के लिए लगभग 800 से भी ज्यादा कॉलेज हैं, जिनमें से कुछ नाम इस प्रकार हैं
- AIIMS DELHI
- CMC VELLORE
- BANARAS HINDU UNIVERSITY
- KASTURBA MEDICAL COLLEGE
- MADRAS MEDICAL COLLEGE
- CHRISTIAN MEDICAL COLLEGE
- BABA FARID UNIVERSITY
- KERALA UNIVERSITY
- MAHARASHTRA UNIVERSITY
- GOVERNMENT MEDICAL COLLEGE RAJASTHAN
इनके अलावा भारत में और भी मशहूर सरकारी एवं प्राइवेट कॉलेज हैं जिनमें आप अपनी सुविधानुसार एडमिशन के लिए आवेदन दे सकते हैं।
Job Profile in BSC Nursing (कोर्स के बाद इन पदों में मिलती है जॉब)
- नर्स
- स्टाफ नर्स
- कम्युनिटी हेल्थ नर्स
- नर्सिंग सुपरवाइजर
- असिस्टेंट नर्स
- कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर
- डिपार्टमेंट सुपरवाइजर
- इंडस्ट्रियल नर्स
- नर्सिंग सुपरीटेंडेंट
- मिलिट्री नर्स, इत्यादि।
BSC Nursing Course के बाद जॉब के क्षेत्र
- प्राइवेट हॉस्पिटल
- गवर्नमेंट हॉस्पिटल
- आर्मी कैंप
- मेडिकल कॉलेज
- इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी
- नर्सिंग होम
- ट्रामा सेंटर
- अनाथालय
- नर्सिंग काउंसिल
- हेल्थ सेंटर
- रिसर्च सेंटर्स
- रक्तदान केंद्र
- वृद्धाश्रम
- शिक्षण संस्था, इत्यादि।
BSC Nursing Course के बाद सैलरी (Salary After BSC Nursing Course)
इस मेडिकल फील्ड में अनुभव के साथ साथ सैलरी में भी वृद्धि होती है। शुरुवात में BSC Nursing पास कैंडिडेट को 2 से 3 लाख प्रति वर्ष का पैकेज मिलता है जो बाद में 5 लाख प्रति वर्ष तक हो सकता है। यानि आप इस कोर्स को करने के बाद एक अच्छी जॉब पा सकते हैं और अपने जीवन को सफल बना सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
- MR: MR Full Form, MR Kaise Bane और Top 23 Institutes
- रेडियोलॉजी में कैरियर कैसे बनाएं | रेडियोलॉजिस्ट कैसे बनें
BSC Nursing Course 4 Year Syllabus- BSC Nursing Course Details in Hindi
BSC Nursing Course Full Details in Hindi
पहला वर्ष
- English
- Anatomy
- Physiology
- Nutrition
- Biochemistry
- Narsingh foundation
- Psychology
- Introduction to computers
दूसरा वर्ष
- Sociology
- Pharmacology
- Pathology
- Genetics
- Medical surgical nursing
- Community health nursing -1
- Microbiology
- Environment science
तीसरा वर्ष
- Medical surgical nursing
- Child health nursing
- Mental health nursing
- Communication and educational technology
चौथा वर्ष
- Midwifery and obstetrical nursing
- Community health nursing – 2
- Nursing research
- Management of nursing service and education
FAQs (Frequently Asked Questions)
BSC नर्सिंग कोर्स करने के लिए क्या करना पड़ता है?
बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के लिए आपका 12 वीं पास करना जरूरी होता है साथ ही 12 वीं में इंग्लिश विषय भी होना चाहिए। इसके बाद आप सरकारी या प्राइवेट कॉलेज में BSC Nursing कोर्स के एडमिशन के लिए आवेदन दे सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से दिया जा सकता है जिसके बाद आपको प्रवेश परीक्षा यानि एंट्रेंस एग्जाम में पास करना पड़ेगा। उसके बाद मेरिट लिस्ट में आपका नाम देखकर एडमिशन मिल जाएगा।
नर्सिंग में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?
नर्सिंग के फील्ड में 3 प्रमुख ANM, GNM और BSC Nursing Course हैं जिनमें से आप अपने इच्छानुसार किसी भी कोर्स का चयन कर सकते हैं। ANM कोर्स सिर्फ महिलाओं के लिए है इसलिए अगर आप पुरुष हैं तो BSC Nursing का चयन कर सकते हैं।
BSC नर्सिंग कोर्स करने के फायदे क्या हैं?
बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के काफी सारे फायदे हैं। इस कोर्स को करने के बाद ही आपको हॉस्पिटल में इंटर्नशिप के लिए भेज दिया जाता है जहां आपके काम और परफॉरमेंस के आधार पर तुरंत ही जॉब मिल सकती है। इसके अलावा सरकार द्वारा निकाली गई वेकेंसी में BSC नर्सिंग डिग्री धारकों को ज्यादा प्राथमिकता दी जाती है। यानि आप इस कोर्स को करने के बाद जल्द ही जॉब पा सकते हैं।
BSC Nursing Course फीस कितनी है?
बीएससी नर्सिंग कोर्स की फीस भारत में लगभग 20,000 हज़ार से लेकर 2 लाख रुपए से भी ज्यादा की हो सकती है। सरकारी और प्राइवेट दोनों कॉलेजों में फीस अलग अलग होती है।
निष्कर्ष
उम्मीद है BSC Nursing Course Details in Hindi- BSC Nursing Couse Kaise Kare के इस लेख से आपको काफी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त हुई होंगी। इस लेख से जुड़े, अगर आपके मन में कोई सवाल हों तो हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं। आपके सवालों के जवाब देने में हमें खुशी होगी।