ITI Fitter Course Details in Hindi: यह 2 वर्षीय ट्रेनिंग कोर्स है जिसमें छात्रों को विभिन्न प्रकार की फिटिंग से जुड़ा हुआ काम सिखाया जाता है जैसे – मशीनें फिट करना और पाइप फिटिंग इत्यादि। इसके अलावा उन्हे मेंटेनेंस का काम भी सिखाया जाता है।
दसवीं पास करने के बाद कोई भी व्यक्ति ITI Fitter Course कर सकता है। इस कोर्स के बाद आप कम समय में ही अलग अलग कंपनी में जॉब करने के लायक बन जाते हैं।
शुरुआत में आपकी सैलरी बहुत ज्यादा नहीं होती लेकिन अगर आप इसी फील्ड में आगे की भी पढ़ाई करते हैं तो बेशक आपको उच्च वेतन पर नौकरी मिल जाती है।
आज हम इस कोर्स की Full Details आपको बताने वाले हैं। जैसे – ITI Fitter Course Kya Hai, आईटीआई फिटर को क्या क्या काम करना पड़ता है उसे कितनी सैलरी मिलती है।
साथ ही आईटीआई फिटर कोर्स के बाद अन्य कौन से कोर्सेज आप कर सकते हैं जिससे आपको उच्च पद पर नौकरी मिलेगी इसके बारे में भी जानेंगे।
ITI Fitter Course Details in Hindi- ITI Fitter Kya Hota Hai

कोर्स का नाम | आईटीआई फिटर |
अवधि | दो वर्ष |
सेमेस्टर | चार सेमेस्टर |
योग्यता | मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वीं पास (न्यूनतम 50% अंको के साथ) |
प्रवेश प्रक्रिया | मेरिट और एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर |
प्रवेश परीक्षा | AIECET |
कोर्स की न्यूनतम फीस | रु. 2000/- से रु. 20,000/- तक |
जॉब पद | Fitter, Pipe Fitter Machine Fitter Mechanical Fitter, Machine Operator, Trainer, Technician |
सैलरी | रु. 10,000/- से 20,000/- प्रतिमाह |
ITI Se Fitter Course Ka Kya Scope Hai?
Fitter की डिमांड कभी भी कम नहीं होगी बल्कि समय के साथ साथ बढ़ती ही जायेगी। क्योंकि हम सब यह बात अच्छे से जानते हैं कि कोई भी कंपनी हो, चाहे छोटी या बड़ी, सभी जगह सारा काम मशीनों द्वारा ही किया जाता है।
चूंकि मशीन ही सभी काम को आसान बनाती हैं। ऐसे में मशीनों की फिटिंग और मेंटेनेंस के लिए सभी कंपनी को बड़ी संख्या में Fitters की जरूरत होती है। इसलिए जिन लोगों ने भी Fitter Trade Se ITI Course किया है उन्हे भविष्य में नौकरी के लिए बहुत ज्यादा परेशान नहीं होना होगा।
ऊंचे पदों पर जॉब प्राप्त करने के लिए जो लोग इस Trade में Higher Studies कर लेते हैं वे ज्यादा सैलरी पर Private और Government Companies में जॉब प्राप्त कर सकते हैं।
ITI Fitter Course Eligibility Criteria- ITI Fitter Course Kaise Kare
आईटीआई फिटर कोर्स करने के लिए अगर आप किसी भी इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको नीचे बताई गई योग्यताओं को पूरा करना होगा।
- किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से दसवीं कक्षा पास करें।
- आप बारहवीं के बाद भी यह कोर्स कर सकते हैं।
- अगर आप मेरिट के आधार पर एडमिशन लेना चाहते हैं तो दसवीं या बारहवीं में आपके पास न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए ।
- आपकी न्यूनतम उम्र 16 वर्ष होनी चाहिए।
- कुछ इंस्टीट्यूट के लिए अधिकतम आयु सीमा नहीं होती लेकिन कुछ के लिए 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- अगर आप डायरेक्ट और मेरिट आधार पर एडमिशन नहीं ले पाते है तो आपको एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा।
ITI Fitter Course Duration in Hindi
यह दो वर्ष का कोर्स होता है। इसे पूरा करने के लिए आपको चार बार एग्जाम देने होते हैं। प्रत्येक वर्ष में दो बार सेमेस्टर एग्जाम होते हैं। सभी सेमेस्टर परीक्षा के लिए आपको 6 माह का समय मिलता है।
इस कोर्स में लिखित एग्जाम के साथ साथ प्रैक्टिकल एग्जाम भी लिया जाता है। सभी लिखित और प्रैक्टिकल परीक्षा पास करने वाले छात्रों को ही Fitter Course Certificate प्रदान किया जाता है।
ITI fitter Course Ke Liye Entrance Exam
Fitter Course के लिए हर साल प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है। जिसके लिए आप ऑनलाइन माध्यम से ही अप्लाई कर सकते हैं।
दसवीं का रिजल्ट आने के बाद छात्र इस आवेदन के लिए योग्य हो जाते हैं। आइए इस एंट्रेंस एग्जाम के बारे में जानते हैं।
AIECET Exam:
इसका Full Form ऑल इंडिया इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (All India Engineering Common Entrance Test) है। यह एक राष्ट्र स्तरीय परीक्षा है। इस परीक्षा को पास करने वाले छात्रों का एडमिशन Delhi / NCR के प्रतिष्ठित संस्थानों में होता है।
इस परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.aiecet.com पर जा सकते हैं। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन भी इसी वेबसाइट के द्वारा किया जाता है।
ऊपर बताये गए एग्जाम के अतिरिक्त आप अपने राज्य और शहरों के आईटीआई कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं। सभी राज्यों में Govt ITI College होते हैं आप वहां से भी यह कोर्स कर सकते हैं।
ITI Fitter Course Me Admission Kaise Le- ITI Fitter Kaise Bane
बाकी ITI Courses की तरह आप Fitter Course में भी तीन तरीके से प्रवेश ले सकते हैं। डायरेक्ट एडमिशन, मेरिट आधार पर एडमिशन या फिर एंट्रेस एग्जाम देकर कॉलेज में प्रवेश लेने के तीनों विकल्प मौजूद होते हैं।
Direct admission
कुछ इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेने के लिए ना तो आपको बहुत ज्यादा अंक लाने की जरूरत है और न कोई परीक्षा देने की । यहां केवल एडमिशन फॉर्म भरके फीस जमा कर देने से एडमिशन हो जाता है।
Merit list
कुछ इंस्टीट्यूट में छात्रों को उनके विद्यालय में मिले अंको के आधार पर एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है। मेरिट लिस्ट में जिसका नाम आता है उन्हे ही कोर्स में एडमिशन मिलता है।
इसके लिए आपको दसवीं में कम से कम 50% अंको से पास होना होगा। इसके बाद इंस्टीट्यूट की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके आवेदन किया जा सकता है।
Entrance exam
- दसवीं की परीक्षा के बाद एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन किया जा सकता है।
- इसके लिए AIECET की वेबसाइट पर जाएं।
- वहा अपना रजिस्ट्रेशन करें और ऑनलाइन आवेदन करें।
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सबमिट करने के कुछ समय बाद एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा ।
- परीक्षा की तैयारी करें और परीक्षा पास करें।
- परीक्षा पास करने वाले छात्रों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा।
- इसके बाद एडमिशन के लिए जो भी प्रोसेस है उसे फॉलो करें।
- इन सभी प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद आपका एडमिशन सफलतापूर्वक हो जायेगा।
ITI Ke Fitter Course Me Kya Padhaya Jata hai
यह Mechanical Field से जुड़ा हुआ कोर्स है। इसलिए आईटीआई फिटर कोर्स में दो साल तक विभिन्न टेक्निकल सब्जेक्ट्स पढ़ाए जाते हैं।
यहां अलग अलग प्रकार की मशीनों को कैसे मेंटेन रखा जाता है इसका नॉलेज दिया जाता है। साथ ही विभिन्न प्रकार की फिटिंग जैसे Machine Fitting, Pipe Fitting इन सभी की ट्रेनिंग दी जाती है।
इस में किसी भी विषय पर थ्योरिटिकल (सैद्धांतिक) जानकारी देने के साथ साथ प्रैक्टिकल ज्ञान भी दिया जाता है। इसलिए जो भी छात्र यह कोर्स करते वे कई बड़ी कंपनी में जॉब प्राप्त कर सकते हैं।
ITI Fitter Course Syllabus and Subject Details
Theory | Practical |
कार्य स्थल पर सुरक्षा, सुरक्षा उपकरणों की पहचान, अग्नि शामक यंत्र का प्रयोग, सुरक्षा प्रदर्शन | लेक्चर ऑन सेफ्टी एंड ऑल टाइप ऑफ सेफ्टी इक्विपमेंट्स |
चिपिंग, चिप स्लॉट | सर्फेस प्लेस एंड ऑक्सिलेरी मार्किंग इक्विपमेंट्स |
मार्किंग एंड ड्रिलिंग थ्रू होल्स | यूज ऑफ डिफरेंट टाइप ऑफ कलर फॉर मार्किंग, |
फोर्ज पंचेज एंड स्क्रू ड्राइवर्स | मेटालर्जिकल बिहेवियर |
आइडेंटिफिकेशन ऑफ टूल्स | डिवाइडर |
आइडेंटिफिकेशन ऑफ इक्विपमेंट्स | लाइनर मेजरमेंट |
सिलेक्शन ऑफ़ मैटीरियल | कैलिपर |
Top Institutes for ITI Fitter Course in India
- बाबा साहेब अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट
- इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट
- शिवनेरी प्राइवेट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट
- शारदाश्रम विद्यामंदिर इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग सेंटर
- श्री छत्रपति शिवाजी इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग सेंटर
- केआईआईटी इंडस्टियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट
- फैकल्टी ऑफ़ पॉलिटेक्निक
- ड्रीम्स प्राइवेट आईटीआई
- जीसीआरजी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट
- एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी
- बगुला मुखी कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी
- आदित्य कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस
- श्री शिक्षण प्रसारक मंडल प्राइवेट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट
- Aissms प्राइवेट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट
- बीआईटीएस प्राइवेट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग सेंटर
ITI Fitter Course Ke Baad Jobs
ITI Fitting Course पूरा करने के बाद आपके पास विभिन्न प्रकार की नौकरी के अवसर मौजूद होते हैं। एक आईटीआई फिटर निम्नलिखित पदों पर काम कर सकता है।
- Fitter
- Pipe Fitter
- Machine Fitter
- Mechanical Fitter
- Machine Operator
- Trainer
- Technician
ITI Fitter Ki Salary Kitni Hoti Hai
अगर कोई केवल आईटीआई से फिटर कोर्स करके जॉब करता है तो उसे शुरुआत में बहुत ज्यादा सैलरी नही मिलती है। इस काम में व्यक्ति को जितना ज्यादा अनुभव होता है उसी के आधार पर सैलरी में बढ़ोत्तरी की जाती है।
इसके अलावा ज्यादा सैलरी के लिए अन्य टेक्निकल कोर्स या फिर डिप्लोमा किया जा सकता है। एक आईटीआई फिटर की एवरेज सैलरी रु.10,000/- से रु. 20,000/- हजार प्रतिमाह होती है।
Top Recruiters
- इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड
- भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड
- इंडियन रेलवे
- पाथवे फाउंडेशन
- एएमजी वर्ल्ड टेक
- गेल लिमिटेड
- हेलस्टोन इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड
- डिकेन फाइन केमिकल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
- हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड
- एल एण्ड टी लिमिटेड
Also Read… |
---|
Fire Safety Engineering में कैरियर कैसे बनाएं- फायर सेफ्टी इन हिंदी |
Data Science क्या है | Data Scientist कैसे बनें? |
Cabin Crew कैसे बनें- Top Air Hostess Courses after 12th in Hindi |
FAQs- Fitter Course Details in Hindi
Fitter ITI में क्या क्या सिखाया जाता है?
फिटर आईटीआई में मशीन के खराब हिस्सों की मरमत कैसे की जाती है और सभी पुर्जों को सेट कैसे करते हैं ये सिखाया जाता है।
इसके अलावा Drilling, Fitting और Welding करना भी सिखाया जाता है।
आईटीआई में फिटर कोर्स कितने साल का होता है?
आईटीआई में अलग अलग कोर्सेज के लिए अवधि अलग होती है। इसमें 6 महीने, एक साल और दो साल का कोर्स भी शामिल है।
आईटीआई फिटर के लिए दो वर्ष का समय लगता है।
फिटर में कितने विषय होते है?
फिटर कोर्स में प्रत्येक सेमेस्टर में कुल पांच विषय पढ़ाए जाते हैं। इसी के साथ प्रैक्टिकल क्लासेज भी दी जाती हैं।
प्रत्येक सेमेस्टर का एग्जाम 6 महीने बाद होता है। उसी के साथ प्रैक्टिकल एग्जाम भी लिया जाता है।
Fitter Course Karne ke Kya Fayde Hain?
फिटर कोर्स करके आप इस स्किल को बहुत ही अच्छे तरीके से सीख जाते हैं और आपको कम टाइम में नौकरी आसानी से मिल जाती है।
इसके अलावा आप टेक्निकल फील्ड में हायर स्टडीज भी कर सकते है।
मैं Fitter कब बन सकता हूं?
आप दसवीं या बारहवीं के बाद आईटीआई फिटर का दो वर्षीय कोर्स पूरा करके एक फिटर बन सकते हैं।
आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए आप राष्ट्र स्तरीय एग्जाम AIECET के लिए आवेदन भी कर सकते हैं।
निष्कर्ष- ITI Fitter Kya Hai
आज आपने समझा की आईटीआई से फिटर कोर्स करने के लिए आपको कौन से स्टेप्स फॉलो करने होंगे। ITI Fitter Course Details in Hindi के इस लेख में हमने आपको इस कोर्स से जुड़ी प्रत्येक जानकारी देने की कोशिश की है।
यह एक टेक्निकल कोर्स है जिसे करके कोई भी कम समय में पैसे कमाने के लिए नौकरी करने के योग्य हो सकता है। Fitter Trade में कोर्स करने से छात्रों को आगे पढ़ाई करने के या रोजगार प्राप्त करने के बहुत से अवसर मिलते हैं।
आप सही रास्ता दिखा रही हों।