Cyber Security and Ethical Hacking Me Career Kaise Banaye

cyber-security-and-ethical-hacking-me-career-kaise-banaye-cyber-security-expert-kaise-bane-ethical-hacker-kaise-bane
Ethical Hacker Kaise Bane in Hindi

Career in Cyber Security and Ethical Hacking in Hindi: दोस्तों क्या आप कंप्यूटर साइंस व इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में दिलचस्पी रखते हैं और इसी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। यदि हाँ, तो आप Cyber Security और Ethical Hacking का क्षेत्र चुन सकते हैं। इसकी डिमांड बहुत ज्यादा है और इसमें Career Growth की संभावनाएं प्रबल हैं।

Cyber Security and Ethical Hacking की मांग इंटरनेट की दुनिया में तेजी से बढ़ती जा रही है। अगर आप इससे सबंधित कोई कोर्स कर लेते हैं तो निश्चित रूप से आपके कैरियर को ऊंची उड़ान मिल जायेगी। इन्टरनेट से जुड़ी इस फील्ड को साइबर सुरक्षा के नाम से भी जाना जाता है।

आज इस लेख में हम आपको बताएंगे Cyber Security Aur Ethical Hacking me Career Kaise Banaye? साइबर सुरक्षा क्या होती है? एथिकल हैकर की मांग बढ़ती क्यों जा रही है? अगर आप एथिकल हैकर बन जाते हैं तो, आपको कौन सी जॉब मिलेगी? कितनी सैलरी पर मिलेगी? और आप एथिकल हैकिंग सीखेंगे कैसे?

ये भी पढ़ें: BSC Computer Science Kya Hai – Course Information in Hindi

Cyber Security and Ethical Hacking Me Career Kaise Banaye

अगर आप एक Cyber Security Expert बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको साइबर सिक्योरिटी में स्नातक (ग्रेजुएशन) पास करना होगा। ये कोर्स आप किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी से कर सकते हैं । इसे पूरा करने के बाद आपको हाई सैलरी पैकेज पर बहुत सारे जॉब के ऑप्शन मिलेंगे।

ये कोर्स आप कैसे करेंगे इसके बारे में जानने से पहले ये समझना जरूरी है कि साइबर सुरक्षा और एथिकल हैकिंग क्या होती है और इसकी जरूर क्यों पड़ती है?

Cyber Security Kya Hai

आज कल सब कुछ डिजिटल हो चुका है। इंटरनेट की दुनिया में हमारे लिए हर काम करना कितना आसान हो गया है। जैसे पैसे का लेन देन, शॉपिंग करना, पढ़ाई करना, यहां तक की पैसे कमाना भी। इंटरनेट की वजह से ही कंपनियां हमें हजारों सुविधाएं दे पाती है। लेकिन बहुत सारे ऐसे Hacker होते है इंटरनेट का गलत इस्तेमाल करते हैं।

इसके पीछे उनका मकसद कंपनी की निजी जानकारी को चुरा कर लीक करना होता है। इससे किसी भी कंपनी को भारी नुकसान हो सकता है। इस तरह के Hackers से कंपनी को बचाने के लिए साइबर सुरक्षा की जरूरत पड़ती है। जो व्यक्ति किसी कंपनी के डेटा को सिक्योर करता है ताकि वह किसी गलत हाथ में न जा सके उसी को साइबर सुरक्षा एक्सपर्ट कहा जाता है।

Cyber Crime Kya Hota Hai

जब इंटरनेट का गलत इस्तेमाल करके किसी को नुकसान पहुंचाया जाता है तो उसे साइबर क्राइम कहते है। आज कल साइबर क्राइम के केस बढ़ते ही जा रहे हैं। बहुत से हैकर किसी के मोबाइल से निजी डेटा चुराकर उन्हे ब्लैकमेल करते हैं, किसी का क्रेडिट कार्ड हैक करके उनके अकाउंट से लाखों रुपए निकाल लेते हैं।

इसके अलावा इंटरनेट के जरिए जितने भी अपराध किए जाते है सब साइबर क्राइम के अंतर्गत ही आते हैं। इन्ही क्राइम को रोकने के लिए Cyber Security Expert और Ethical Hackers की जरूरत पड़ती है। ऐसे एक्सपर्ट्स दिन रात मेहनत करते हैं ताकि हमारा पर्सनल डेटा लीक न हो सके।

ये भी पढ़ें…
SSP Full Form in Hindi | SSP कैसे बनें
Architect Kaise Bane | How to become an Architect in Hindi
साइंटिस्ट कैसे बनें | How To Become Scientist in Hindi
PGT, TGT, Primary Teacher कैसे बनें- Qualification क्या है?
Forensic Science Kya Hai | Forensic Scientist कैसे बनें
Software Engineer Kaise Bane



Ethical Hacking Kya Hai in Hindi

ये तो आपने समझ लिया कि साइबर सुरक्षा एक्सपर्ट किसी कंपनी के डेटा को सिक्योर करते हैं। लेकिन वो ऐसा करते कैसे है? दरअसल कोई भी कंपनी अपने सिस्टम को हैक करने के लिए Ethical Hackers को हायर करती है। Ethical Hacking का मतलब होता है किसी कंपनी की परमिशन लेकर उनके सर्वर हो हैक करना।

इस हैकिंग के पीछे कंपनी का मकसद होता है अपने सर्वर की कमियों का पता लगाना और उन्हे सही करना, ताकि उन्हें ऐसे हैकर से बचाया जा सके जो उनकी इनफॉर्मेशन का गलत इस्तेमाल करके साइबर क्राइम कर सकते हैं।

जो हैकर किसी कंपनी के सर्वर की इनफॉर्मेशन को खुफिया तरीके से चुरा कर उन्हे नुकसान पहुंचाते है उन्हे Black Hat Hacker कहा जाता है। लेकिन कंपनी की परमिशन से उनके सर्वर को हैक करना और उनकी कमियों को बताने वाला White Hat Ethical Hacker कहलाता है।

Cyber Security Expert Banne Ke Liye Kon Sa Course Karen

साइबर सुरक्षा और एथिकल हैकिंग में अगर आप अपना करियर बनाना चाहते हैं तो इसकी शुरुआत आपको दसवीं कक्षा के बाद ही करनी होगी।

दसवीं कक्षा के बाद आपको साइंस स्ट्रीम से अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी करनी होती है। इसके बाद आप कई तरह के कोर्स करके एथिकल हैकर या साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ बन सकते हैं।

ये भी पढ़ें: पायलट कैसे बनें | How To Become Pilot in Hindi

12th Ke Baad Cyber Security Expert Kaise Bane

एथिकल हैकर बनने के लिए कंप्यूटर में आपको बहुत अच्छी नॉलेज और दिलचस्पी होनी चाहिए। 12th के बाद साइबर सेक्टर सिक्योरिटी एक्सपर्ट बनने के लिए सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा, UG, PG, P.hd., सभी तरह के कोर्स मिलते हैं। यह आपकी इच्छा है कि आप किस लेवल तक पढ़ाई करना चाहते हैं। अगर हम 12th के बाद अंडर ग्रेजुएट कोर्स की बात करें तो वो इस तरह हैं:

Cyber Security Expert Banne Ke Liye Course

  • बीएससी इन साइबर सिक्योरिटी
  • बीई इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विद आईबीएम
  • बीटेक इन कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विद साइबर सिक्योरिटी एंड क्विक हील
  • बीटेक इन कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विद साइबर सिक्योरिटी एंड फॉरेंसिक
  • बीसीए ऑनर्स इन साइबर सिक्योरिटी
  • आईटी मैनेजमेंट एंड साइबर सिक्योरिटी

Cyber Security Course Ke Liye Qualification- Eligibility Details

Cyber Security Course करने के लिए सबसे पहले आपको  12th साइंस स्ट्रीम से पास होना चाहिए। बारहवीं में फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स होना ज़रूरी है। साइबर सेक्टर सिक्योरिटी कोर्सेज करने के लिए आपको एंट्रेंस टेस्ट देना होता है। तभी आपका एडमिशन किसी कॉलेज में हो लता है।

अलग अलग इंस्टीट्यूट इसके लिए टेस्ट करवाते हैं। आप उनमें से कोई भी एग्जाम देकर आराम से अपना कोर्स शुरू कर सकते है।

  • JEE Mains
  • JET

इसके अलावा अगर आप पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहते तो पहले UG Course कम्पलीट करें। उसके बाद आप PG और फिर P.hd भी कर सकते हैं।

Cyber Security Course कहाँ से करें

अगर आप साइबर सिक्योरिटी कोर्स के लिए बेस्ट इंस्टीट्यूट ढूंढ रहे हैं तो, आप इनमें से किसी भी यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर, जो कोर्स आप करना चाहते हैं उसके बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं। इससे आपको पता चल जायेगा कि साइबर सिक्यूरिटी कोर्स के लिए कौन सा एग्जाम कराया जाता है, कोर्स की फीस क्या है आदि।

  • कैलिकिट यूनिवर्सिटी
  • NIELIT दिल्ली
  • हिंदुस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस चेन्नई
  • एमिटी यूनिवर्सिटी जयपुर
  • स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी कोलकाता
  • शारदा यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा

Cyber Security Course Ki Fees Kitni Hoti Hai

Cyber Security के लिए कई तरह के Course, उपलब्ध हैं। अगर आप केवल डिप्लोमा करते हैं तो फीस कम लगती है। पर यदि आप आप ग्रेजुएशन के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी भी करना चाहते तो इसके लिए फीस भी ज्यादा ही लगेगी।

अगर हम Ethical Hacking Course करने का एवरेज खर्च देखें तो  आपके पास कम से एक लाख रुपए तो होने ही चाहिए। क्योंकि इसके लिए आपको एक से तीन लाख तक का खर्च आ सकता है।

ये भी पढ़ें: Income Tax Officer Kaise Bane | How To Become Income Tax Officer In Hindi

Cyber Security Me Jobs Ke Option (साइबर सिक्योरिटी कोर्स के बाद कोन सी जॉब मिलेगी)

जब आपके पास कोई स्किल होती है तो आप दूसरो को सर्विस देकर लाखों रुपए कमा सकते हैं, भले ही आपकी जॉब कहीं न लगी हो। Ethical Hacking भी ऐसी ही एक कला है। लेकिन अगर जॉब की बात करें तो आप सरकारी और निजी दोनों ही क्षेत्र में हाई सैलरी पर जॉब पा सकते हैं।

किसी भी क्षेत्र में जहाँ साइबर क्राइम होने की संभावना होती है वहां साइबर सेक्टर सिक्योरिटी एक्सपर्ट की जरूरत होती है। लेकिन कौन सी नौकरी मिलेगी ये इस बात पर निर्भर करता है कि आपने कौन सा कोर्स किया है- जैसे केवल डिप्लोमा किया है या P.hd भी की है। साइबर सुरक्षा कोर्स करने के बाद आपको कई जॉब ऑप्शन मिलते हैं जैसे :-

  • कंप्यूटर स्पेशलिस्ट
  • इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट
  • सिक्योरिटी ऑफिसर
  • सिक्योरिटी ऑडिटर
  • एप्लीकेशन सिक्योरिटी ऑफिसर
  • सिक्योरिटी एनालिस्ट
  • साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ

Cyber Security Ki Job Me Kitni Salary Milti Hai

जैसा कि साइबर सेक्टर सिक्योरिटी फील्ड में करियर बनाने के लिए आपके पास कई तरह के कोर्स करने के ऑप्शन होते है। उसी तरह कोर्स और नॉलेज के आधार पर आपको जॉब भी मिलती है। अलग अलग लेवल की जॉब पर सैलरी भी कम और ज्यादा होती है। साइबर सेक्टर सिक्योरिटी की फील्ड में आपको 8 से 10 लाख के पैकेज पर जॉब मिल जाती है।

साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में में अगर आप जॉब कर करते हैं तो शुरुआत में आपको 25 से 50 हजार रुपये की सैलरी मिलती है। लेकिन समय के साथ साथ आपका प्रमोशन भी होता है और आपका वेतन भी बढ़ा दिया जाता है।

इस क्षेत्र में लोग लाखों रुपए प्रति माह भी कमाते हैं। इसीलिए आप अगर इस फील्ड में करियर बनाने का सोच रहे हैं तो आप बिलकुल सही दिशा में काम कर रहे है।

Also Read…
PLC Programmer कैसे बनें?
इंडस्ट्रियल डिजाइनिंग में कैरियर कैसे बनाएं | 10 Best College for Industrial Designing In India
Animator कैसे बनें | Career in Animation | Animation me Career Kaise Banaye
MSCIT Course Kya Hai: Full Form, Fees, Duration Details in Hindi

FAQs- Ethical Hacker Kaise Bane

हैकर बनने के लिए सबसे अच्छा कोर्स कोन सा है?

हैकर बनने के लिए आप कई तरह के सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते हैं। इनमें ज्यादा समय भी नहीं लगता और आप हैकर बन सकते हैं।

इसके अलावा आप डिग्री या डिप्लोमा भी कर सकते हैं। सभी कोर्सेस अपनी जगह बेहतर ही होते हैं और सभी के अपने फायदे भी हैं।

हैकर बनने में कितने महीने लगते है?

वैसे तो अगर आप हैकिंग में डिग्री लेना चाहते है तो आपको कम से कम चार साल तो लग ही जायेंगे। लेकिन अगर आप कोई छोटा कोर्स भी कर लेते हैं तो भी आप हैकर बन सकते हैं।

अगर आप कम से कम समय में हैकर बनना चाहते है तो आपको छः महीने लग ही जायेंगे।

एथिकल हैकर की सैलरी कितनी होती है?

एक एथिकल हैकर को शुरुआत में रु. 21,000 से 40,000 के बीच सैलरी मिलती है। लेकिन समय के साथ साथ प्रमोशन होता है और सैलरी बढ़कर रु. 70,000 से 80,000 तक चली जाती है।

निष्कर्ष

मित्रों इस लेख के माध्यम से हमें आपको बताया है कि Cyber Security and Ethical Hacking Me Career Kaise Banaye? उम्मीद है आपको इससे सम्बंधित बेसिक जानकारी मिल गयी होगी।

Ethical Hacker Banne Ke Liye Kon Sa Course Kare इसके बारे में लेख में जानकारी दी गई है। साइबर सुरक्षा कोर्स, Fees, Duration, Colleges आदि के बारे में अदि आपके कुछ सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

नमस्ते! मेरा नाम प्रतिमा आदित्य है। मैं कैरियर बनायें ब्लॉग की फाउंडर और ऑथर हूँ। मैंने वर्ष 2003 में इलाहबाद विश्विद्यालय से स्नातक किया है। मैं एक डिजिटल मार्केटर और सोशल मीडिया एन्फ़्लुएन्सर हूँ। मैं YouTube, Facebook, Instagram, Quora, Medium पर एक्टिव हूँ जहां से आप मेरे बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

2 thoughts on “Cyber Security and Ethical Hacking Me Career Kaise Banaye”

    • नहीं, Cyber Security Course के लिए 10+2, PCM से होना चाहिए। अगर आपने PCM के साथ Biology भी ली है, तब आप यह कोर्स करने के पात्र हैं।

      Reply

Leave a Comment