BSC Computer Science Kya Hai – Course Information in Hindi

BSC Computer Science, 3 वर्ष का एक ग्रेजुएट कोर्स है। इसे करने के बाद आप Google, Microsoft, Amazon जैसी कंपनियों और अन्य आईटी सेक्टर में जॉब पा सकते हैं।

BSC Computer Science Course Details in Hindi का यह लेख पढ़ कर आप जान सकेंगे कि यह कोर्स करने के फायदे क्या हैं और आप किन किन कंपनियों में नौकरी करने के पात्र हो जायेंगे।

इस कोर्स को कुल छह सेमेस्टर में विभाजित किया गया है। जिसमें हर साल दो बार परीक्षा ली जाती है। ये सभी परीक्षाएं पास करने पर आपको बैचलर डिग्री मिलती है और आप BSC CS Graduate कहलाते हैं।

BSC in Computer Science Course में छात्रों को कंप्यूटर संबंधी विशेष जानकारी जैसे Software, Hardware, Database, Operating System के साथ साथ प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का भी पूरा ज्ञान दिया जाता है।

BSC Computer Science Course Details in Hindi के इस लेख में आपको BSC Computer Science Course Kaise Kare? इससे संबंधित पूरी जानकारी मिलेगी जैसे कोर्स के लिए योग्यता, एडमिशन प्रक्रिया, फीस, टॉप कॉलेज कौन से हैं।

इस कोर्स के बाद आप किस पद पर, कितनी सैलरी के साथ, जॉब प्राप्त कर सकते हैं इसके बारे में आप इसी पोस्ट में जानेंगे।

BSC Computer Science Course Details in Hindi- BSC Computer Science Kya Hai

bsc-computer-science-course-details-in-hindi-cs-full-form-kya-hota-hai-job-salary-kaise-kare
BSC Computer Science Kya Hota Hai: Image Created at Canva
कोर्स का प्रकार(Under Graduate Course) स्नातक
कोर्स की अवधि3 वर्ष
सेमेस्टर6 सेमेस्टर
कोर्स के लिए योग्यता10+2, न्यूनतम 50% अंक के साथ मान्यता प्राप्त विद्यालय से
कोर्स की न्यूनतम फीसरु. 20,000/- से रु. 60,000/-
कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जामCUET, NPAT, SUAT आदि
जॉब क्षेत्रआईटी कंपनी, गवर्नमेंट एजेंसी, सॉफ्टवेयर कंपनी,
जॉब प्रकारसॉफ्टवेयर डेवलपर, वेब डेवलपर, आईटी स्पेशलिस्ट, डेटा एनालिस्ट

BSC Computer Science (CS) Full Form

BSC Computer Science Course Details in Hindi:

इस कोर्स को BSC CS या BCS भी कहा जाता है। इसका फुल फॉर्म, बैचलर ऑफ साइंस इन कंप्यूटर साइंस (Bachelor of Science in Computer Science) होता है।

जो भी छात्र दसवीं या बारहवीं के बाद इस कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं तो उन्हे पहले नीचे बताई गई योग्यताओं को पूरा करना होगा।

BSC Computer Science Me Career Kaise Banaye- Eligibility

  • 10th के बाद से ही आपको साइंस और मैथ्स विषय लेकर पढ़ाई करनी होगी।
  • 12th क्लास फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ्स से न्यूनतम 50% अंकों से पास करना होगा।
  • जो छात्र दसवीं के बाद Diploma in Computer Science करते हैं वे भी इस कोर्स के द्वितीय वर्ष में प्रवेश ले सकते हैं।

BSC Computer Science Course Kaise Kare- एडमिशन कैसे लें

Bachelor in Science in Computer Science में आप दो तरीके से एडमिशन ले सकते हैं। पहला मेरिट बेस पर और दूसरा एंट्रेंस एग्जाम देकर।

आपका एडमिशन मेरिट के आधार पर होगा या एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर, ये उस यूनिवर्सिटी के नियमों पर आधारित होता है जहां से आप यह कोर्स करना चाहते हैं। अलग अलग कॉलेज के लिए नियम भी अलग होते हैं।

अधिकतर कॉलेज मेरिट बेस पर ही प्रवेश देते हैं। 12th का एग्जाम देने के बाद जब रिजल्ट की घोषणा हो जाती है, तभी से अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाती है।

इसके लिए आपको उस यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जहां आप एडमिशन लेना चाहते हैं। आपको एडमिशन की सारी जानकारी इसी वेबसाइट से मिल जायेगी।

वहाँ रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको अपनी सारी डिटेल्स फॉर्म में भरनी होगी और इसके बाद फॉर्म को सबमिट करना होगा। उसका एक प्रिंट आउट भी आप अपने पास सुरक्षित रख लीजिये।

जब कॉलेज द्वारा मेरिट लिस्ट निकाली जाती है तब आपको उस फॉर्म की हार्ड कॉपी के साथ सभी जरूरी दस्तावेज़ और फीस, कॉलेज में जमा करने होते हैं, तभी आपका एडमिशन पूर्ण होता है।

ये भी पढ़ें…
X Ray Technician Course Details after 12th: योग्यता, एग्जाम, फीस, सिलेबस, अवधि
OT Technician Course Details in Hindi- Fees, College, Duration, Salary की जानकारी
ECG Technician Course Details in Hindi- ईसीजी टेक्नीशियन कैसे बनें
BNYS Course Details in Hindi- सामान्य Fees में अच्छा कैरियर!

BSC Computer Science Entrance Exams in India

हर साल विद्यार्थियों को बैचलर कोर्स में एडमिशन देने के लिए अलग अलग प्रवेश परीक्षाएं आयोजित कराई जाती हैं। ये परीक्षाएं नेशनल लेवल  पर कराई जाती हैं।

अगर आप Entrance Exam देकर एडमिशन लेते हैं तो पहले आपको एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। एग्जाम क्लियर होने के बाद आपको काउंसलिंग और पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद आप सभी डॉक्यूमेंट और फीस जमा करके एडमिशन ले सकते हैं।

CUET – कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट एक राष्ट्र स्तरीय परीक्षा है जो हर साल एक बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाती है। 12th के बाद आप यह एग्जाम दे सकते हैं।

NPAT – NMIMS द्वारा हर साल यह एग्जाम आयोजित कराया जाता है। छात्रों को विभिन्न प्रकार के अंडर ग्रैजुएट कोर्स में प्रवेश देने के लिए यह राष्ट्र स्तरीय परीक्षा कराई जाती है।

SUAT – शारदा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा हर साल शारदा यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित की जाती है। इनका उद्देश्य छात्रों को स्नातक और स्नातकोत्तर में प्रवेश देना होता है।

10वीं और 12वीं के बाद Engineer Kaise Bane | How To Become Engineer in Hindi?

BSC Computer Science Fees

अलग अलग कॉलेज और यूनिवर्सिटी में फीस का स्ट्रक्चर अलग अलग होता है। BSC in Computer Science Course, आपको आसानी से किसी भी निजी या सरकारी कॉलेज में उपलब्ध हो जाता है। इसलिए जो छात्र बहुत ज्यादा फीस भरने में सक्षम नहीं होते हैं वे भी इस कोर्स को आसानी से कर सकते हैं।

अगर आप सरकारी कॉलेज से यह कोर्स करते हैं तो आपको बहुत ही कम फीस भरनी होती है। आप आराम से 10 हजार रुपये में ये कोर्स पूरा कर सकते हैं।

कुछ निजी कॉलेज भी ऐसे होते हैं जो आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए बारहवीं में 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने पर स्कॉलरशिप देते हैं या फिर पूरी फीस माफ कर देते हैं।

इसके अलावा सभी यूनिवर्सिटी इस कोर्स के लिए अलग अलग फीस लेती हैं। कुछ कॉलेज एक साल का केवल 12,000 रुपए लेते हैं तो कुछ 50,000 रुपये तक भी चार्ज करते हैं।

किसी भी कॉलेज की फीस के बारे में जानने के लिए आप उनसे ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से कॉन्टैक्ट कर सकते हैं।

List of Top BSC Computer Science Colleges and Fees in India

क्रमकॉलेज का नामलोकेशनफर्स्ट ईयर फीस (अनुमानित)
1.लोयोला कॉलेजचेन्नईरु. 48,900/-
2.फर्गुसन कॉलेजपुणेरु.11,200/-
3.पारुल यूनिवर्सिटीबड़ोदरारु.72,000/-
4.St. जेवियर्स कॉलेजमुंबईरु.7,200/-
5.आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेजनई दिल्लीरु.13,400/-
6.कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटीकुरुक्षेत्ररु.19,500/-
7.दिन दयाल उपाध्याय कॉलेजनई दिल्लीरु.19,400/-
8.पीएसजी कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड साइंसकोयंबटूररु.36,800/-
9.क्रिस्ट यूनिवर्सिटीबंगलौररु.45,000/-
10.वूमेन क्रिस्चियन कॉलेजचेन्नईरु.39,400/-

BSC in Computer Science Course Duration

यह तीन वर्षीय बैचलर कोर्स है। जिन कॉलेजेस में सेमेस्टर सिस्टम होता है, वहां इस कोर्स को 6 भागों में बांटा जाता है। अर्थात छह बार आपको परीक्षा देनी होती है।

हर साल दो बार सेमेस्टर परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं। प्रत्येक सेमेस्टर के बाद सब्जेक्ट भी बदल दिए जाते हैं। इसके अलावा हर साल एक बार आपका प्रैक्टिकल एग्जाम भी लिया जाता है।

BSC Computer Science Syllabus and Subject List

सेमेस्टर 1सेमेस्टर 2
बेसिक ऑफ कंप्यूटर साइंसकंप्यूटर ऑर्गेनाइजेशन
फाउंडेशन कोर्स इन मैथमेटिक्सडिस्क्रेट मैथमेटिक्स
इंट्रोडक्शन टू डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्सफ्रंट ऑफिस मैनेजमेंट
प्रॉब्लम सॉल्विंग तकनीकफंडामेंटल ऑफ ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर
एनवायरनमेंट साइंसप्रोग्रामिंग कांसेप्ट यूजिंग सी
इंग्लिशवैल्यू एंड एथिक्स
सेमेस्टर 3सेमेस्टर 4
ऑपरेटिंग सिस्टम कॉन्सेप्ट्सडेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम
ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग यूजिंग c++इंट्रोडक्शन टू कंप्यूटर नेटवर्क
इंट्रोडक्शन टू डाटा स्ट्रक्चर्सन्यूमेरिकल एनालिसिस
टेक्निकल राइटिंगसिस्टम प्रोग्रामिंग
एनालिटिकल स्किल डेवलपमेंटरिपोर्ट राइटिंग
सेमेस्टर 5सेमेस्टर 6
इंट्रोडक्शन टू सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंगपर्सनैलिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम
मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपमेंटमिनी प्रोजेक्ट
पाइथन प्रोग्रामिंगइंट्रोडक्शन टू वेब टेक्नोलॉजी

BSC Computer Science Jobs

अगर आप यह कोर्स पूरा करते हैं तो आप सरकारी और निजी दोनों ही क्षेत्रों में जॉब प्राप्त कर सकते हैं। BSC CS Me Bachelor Degree प्राप्त करने के बाद आप ग्रेजुएट लेवल के सभी गवर्नमेंट एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसी के साथ आप गवर्मेंट एजेंसी, सॉफ्टवेयर कंपनी, आईटी कम्पनी में जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें…
CHO क्या है | CHO Full Form | All Details
Microbiology me career kaise banaye- Microbiologist kaise bane
MR: MR Full Form, MR Kaise Bane और Top 23 Institutes
Radiology me Career Kaise Banaye | Radiologist Kaise Bane

BSC Computer Science Salary in Different Job Positions

जॉब/पदशुरुआती वेतन प्रति वर्ष
डेटा एनालिस्टरु. 4.3 लाख प्रति वर्ष
डेटाबेस डिजाइनररु. 2.3 लाख प्रतिवर्ष
आई टी स्पेशलिस्टरु. 5 लाख प्रतिवर्ष
नेटवर्क इंजीनियरिंगरु. 3.3 लाख प्रतिवर्ष
सॉफ्टवेयर डेवलपररु. 5.0 लाख प्रतिवर्ष
सॉफ्टवेयर इंजीनियररु. 5.4 लाख प्रतिवर्ष
वेबसाइट डेवलपररु. 3 लाख प्रतिवर्ष

Top Recruiters

  • Infosys
  • Wipro
  • TCS
  • Google
  • Microsoft
  • Adobe
  • Cognizant
  • Deloitte
  • Bharti Airtel
  • Amazon
  • Vodafone
  • IBM
  • CGI
  • IOCL
  • DRDO
  • BARC
  • ISRO
  • SAIL
  • Coal India Limited
  • ONGC
  • Hindustan Aeronautics Limited
  • ECIL

FAQs- BSC CS Course Details in Hindi

1. बीएससी कंप्यूटर साइंस से क्या होता है?

अगर कोई छात्र बीएससी कंप्यूटर साइंस कोर्स करता है तो उसे कंप्यूटर से जुडी पूरी जानकारी सीखने का मौका मिलता है।

इसमें सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर, पायथन एंड प्रोग्रामिंग लैंग्वेज ऑपरेटिंग सिस्टम, सिस्टम लैंग्वेज, आदि का पूरा ज्ञान दिया जाता है। आप यह कोर्स पूरा करके सॉफ्टवेयर, ऐप्स और वेबसाइट बनाना सीख जाते हैं।

2.बीएससी कंप्यूटर साइंस कितने साल का होता है?

बीएससी कंप्यूटर साइंस कोर्स तीन वर्ष का होता है। इसमें छह सेमेस्टर होते हैं और हर साल दो बार परीक्षा ली जाती है। हर एक सेमेस्टर की परीक्षा पास करके ही आप नेक्स्ट ईयर में प्रवेश ले सकते हैं।

3.बीएससी कंप्यूटर साइंस करने के बाद कौन सी नौकरी मिलती है?

बीएससी इन कंप्यूटर साइंस करने के बाद आप आईटी सेक्टर में जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

यह कोर्स पूरा करने के बाद आप वेब डेवलपर, वेब डिजाइनर, आईटी स्पेशलिस्ट, सॉफ्टवेयर डेवलपर, गेम डेवलपर बन सकते हैं।

4. क्या बीएससी कंप्यूटर साइंस भविष्य के लिए अच्छा है?

जी हां! बीएससी कंप्यूटर साइंस भविष्य के लिए बहुत ही बेहतरीन कोर्स है। आज कर सब कुछ डिजिटाइज हो चुका है। हर काम सॉफ्टवेयर ऐप्स और वेबसाइट की मदद से हो रहा है।

आईटी के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा ऐसे लोगों की जरूरत है जो इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का ज्ञान रखते है। इसलिए बारहवीं के बाद यह कोर्स आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन है।

निष्कर्ष- BSC Computer Science Course Details in Hindi

आज के इस लेख BSC Computer Science Course Details in Hindi में आपने समझा कि किस तरह आप यह कोर्स करके आईटी विभाग में जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

अगर आप यह कोर्स अच्छे अंकों से पास कर लेते हैं तो आसानी से किसी भी सरकारी या निजी कंपनी में जॉब ले सकते हैं। इसलिए अगर आप यह कोर्स करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप सही दिशा में जा रहे हैं।

नमस्ते, मेरा नाम प्रतिमा आदित्य है। मैंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से वर्ष 2003 में आर्ट्स में स्नातक किया है। मुझे हर स्तर पर युवाओं के करियर को आकार देने के लिए उनका मार्गदर्शन करना पसंद है। मैं पिछले 5 सालों से इंटरनेट, सोशल मीडिया और अन्य प्रोफेशनल लोगों के संपर्क में हूँ और उनके अनुभवों और जानकारी के समन्यव एवं अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों को करियर संबंधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

4 thoughts on “BSC Computer Science Kya Hai – Course Information in Hindi”

  1. बहुत अच्छी जानकारी दी आपने | क्योकि आज के युवा 12th के बाद बहुत confuse रहते है कि उन्हे क्या करना चाहिए लेकिन आपका लेख पढ़ कर वह स्टूडेंट्स को desicion लेने मे हेल्प मिलेगी | खास तौर से उस स्टूडेंट को जो कम्प्युटर साइन्स से B.SC. करना चाहता है |

    Reply
  2. Good Morning.
    Yeh Mera Spiritual Knowledge Per divinegyan.blogspot.com Blog Hai. Jis Per 210 Articals Hai. Isko Mai Kese Aage Karu, Kese Progress Ho, Please Help Advice

    Reply
    • मेरे विचार से आपको कस्टम डोमेन ले लेना चाहिए और उस पर काम करना चाहिए। आप जो लिखते हैं वो लोगों की नज़र में आना चाहिए। इसके लिए आपको ब्लॉगिंग की जानकारी लेना ज़रूरी है। अगर आपको नहीं पता कि ब्लॉगिंग कैसे करते हैं तो आप मुझसे ई-मेल पर संपर्क कर सकते हैं / मेरा टेलीग्राम चैनल t.me/careerbanaye ज्वाइन कर सकते हैं / Quora पर मुझे फॉलो कर सकते हैं और अपने सवाल पूछ सकते हैं।

      Reply
  3. धन्यवाद! 12वीं के बाद सही करियर का चयन करना एक महत्वपूर्ण निर्णय होता है, और कम्प्यूटर साइंस में B.Sc. को चुनने पर विचार करना और उसकी राह पर बढ़ना भी एक उत्कृष्ट विकल्प हो सकता है। यहां एक अद्वितीय दृष्टिकोण शामिल करते हुए उस स्टूडेंट को सार्थक साहय्य देने के लिए विस्तृत जानकारी दी गई है:

    Reply

Leave a Comment