Architect Kaise Bane | How to become an Architect in Hindi

architect-kaise-bane
How to Become an Architect in India: Photo by Tima Miroshnichenko from Pexels

आज हम बात करने वाले हैं कि Architect क्या होता है? Architect Kaise Bane, आर्किटेक्ट बनने के लिए क्या Qualification चाहिए, कौन सा Course करना पड़ेगा, Fees कितनी होगी, इसका स्कोप कितना है, कितना पढ़ना पड़ेगा और Salary कितनी मिलेगी।

आपको बड़ी-बड़ी Buildings and Architectures को देखकर ताज्जुब तो होता ही होगा और आपके मन में भी यह ख्याल भी अत होगा कि इन्हें कैसे बनाया जाता है और इन्हें कौन Design करता है?

आपको बता दें कि यह काम एक Architect द्वारा किया जाता है। अगर आप भी इस Profession में आना चाहते हैं तो आपको ज़रूर जानना चाहिए कि How to become an Architect?

Architect Kya Hota Hai- Architect Meaning in Hindi

Architect वह व्यक्ति होता है जो किसी भी इमारत को डिज़ाइन करता है और उसकी रूपरेखा बनाने में होने वाले सभी कामों में अपनी भूमिका निभाता है।

एक तरह से कहा जाए तो आर्किटेक्ट को खाली जमीन दे दी जाती है और उस जमीन पर बिल्डिंग के डिज़ाइन से लेकर Building के खड़े होने तक के डिजाइनिंग वाले सभी काम को एक आर्किटेक्ट संभालता है। 

आर्किटेक्ट केवल बिल्डिंग्स ही नहीं डिजाईन करता है बल्कि वह हर तरह की इमारत को बनाने में सक्षम होता हैं जैसे- घर, ऑफिस, बिल्डिंग्स, गोदाम आदि।

अगर आप सोचते हैं कि आपको केवल बिल्डिंग्स बनाने का काम मिलेगा, तो यह एकदम गलत है क्योंकि एक आर्किटेक्ट को सभी तरह की इमारतों को डिज़ाइन करना पड़ता है। 

आर्किटेक्ट कितने प्रकार के होते हैं- Types of Architect

वैसे तो आर्किटेक्ट कई प्रकार के होते हैं जैसे- Landscape, Restoration, Research , Commercial, Residential  और Extreme Architect आदि।

लेकिन मैं आपको केवल Residential और Commercial Architect के बारे में बताने वाली हूँ क्योकि इन्ही दोनों के डिफरेंस में लोग सबसे ज्यादा Confuse होते हैं।  

Residential Architect

यह House और Apartments तैयार करते हैं। इन्हे इंटीरियर डिज़ाइनर के साथ मिलकर काम करना पड़ता है।

एक रेजिडेंशियल आर्किटेक्ट को घर की हर जरुरी चीज के लिए Space का ध्यान रखना होता है और इलेक्ट्रीशियन व प्लम्बिंग का भी ध्यान रखना पड़ता है। साथ ही हाउस की डेकोरेशन को भी ध्यान में रखकर डिज़ाइन बनाना होता है। 

Commercial Architect

यह हमेशा बड़े लेवल पर काम करते हैं क्योकि इन्हे Bank, हॉस्पिटल, कम्पनीज और बड़ी बिल्डिंग्स को खड़ा करना पड़ता है।

इन्हे भी रेजिडेंशियल आर्किटेक्ट की तरह ही इन सभी जगहों के Space का ध्यान रखना होता है जैसे- लॉबी, लिफ्ट, पार्किंग एरिया, रिसेप्शन आदि। कमर्शियल आर्किटेक्ट को Commercial Designer के साथ मिलकर काम करना पड़ता है। 

आर्किटेक्ट के कैरियर में स्कोप कितना है?

इस फील्ड में काफी अच्छा करियर है क्योकि आप सभी जानते हैं कि समय के साथ टेक्नोलॉजी बदल रही है और हमारे मकान भी। एक समय था जब मिट्टी से घर बनाये जाते थे, उसके बाद ईँट और चूने का इस्तेमाल किया जाने लगा।

आज के समय में लोग अपने घर को खुद डिज़ाइन करवाना पसंद करते हैं ताकि उनका घर अन्य लोगों के घरों से से अलग और अच्छा दिखे। 

अगर आप बड़े शहरों में जाते हैं तो आपको गगन चूमती इमारतें भी देखने को मिलेंगी। गगन चूमती इमारतों के नाम से आपके दिमाग में बुर्ज खलीफा का नाम ज़रूर याद आयेगा। यह आर्किटेक्चर एक बेहतरीन नमूना है। 

इमारत चाहे छोटी हो या बड़ी, सभी लोग आर्किटेक्ट को जरूर बुलाते हैं क्योकि उन्हें अपने घर या बिल्डिंग दूसरो से अलग चाहिए।

अगर आप एक आर्किटेक्ट बनते हैं तो आपको कई सारी कंपनियों में जॉब बड़े आराम से मिल सकती है क्योकि इस सेक्टर में डिमांड ज्यादा हैं और लोग काफी कम हैं। 

Architect Kaise Bane

Architect बनने के लिए आपको B. Arch का कोर्स करना पड़ेगा, जिसके लिए 12वीं Chemistry, Physics और Maths से करनी होगी और आपके 12th में 50% से ज्यादा अंक होने चाहिए।

आप 10th के बाद भी B. Arch कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना जरुरी है जिसमे आपके कम-से-कम 50% मार्क्स होने Compulsory हैं।

ये भी पढ़ें: Judge Kaise Bane? जज बनने के लिए क्या करें- जज बनने के लिए क्वालिफिकेशन

B. Arch में एडमिशन कैसे लें?

B. Arch में एडमिशन लेने के लिए आपको सबसे पहले Entrance Exam को क्लियर करना होगा। हर College में Entrance Exam अलग तरह से लिया जाता है लेकिन कुछ बड़े Colleges में एंट्रेंस एग्जाम को क्लियर करके एडमिशन ले सकते हैं- यह एग्जाम हैं NATA (National aptitude test in architecture) और JEE. 

JEE का एग्जाम IIT में एडमिशन लेने के लिए एक एंट्रेंस एग्जाम है। IIT में प्रवेश पाने के लिए आपको अधिकतम अंकों के साथ मेरिट में Entrance Exam पास होना चाहिए, तभी आप ऐसे रेप्युटेटेड इंस्टिट्यूट से Architecture की पढ़ाई कर पाएंगे। 

Best College for B. Arch Course in India 

वैसे तो इंडिया में बहुत सारे कॉलेज हैं जहाँ से आप आर्किटेक्ट का कोर्स कर सकते हैं, लेकिन बेस्ट कॉलेज कुछ ही हैं जिनके बारे में अब हम बात करने वाले हैं।

  • Indian Institute of Technology, Kharagpur
  • Indian Institute of Technology, Roorkee 
  • Birla institute of technology, Mesra
  • Faculty of architecture, Mahe, Manipal
  • School of planning & architecture, Delhi
  • Sir J.J. college of architecture, Mumbai
  • Indian institute of technology, Kharagpur
  • Faculty of architecture Jamia Milia, Delhi
  • National institute of technology, Trichy 

आप उपरोक्त में से किसी भी कॉलेज से आर्किटेक्ट का कोर्स कर सकते हैं। यदि आप चाहें तो इनके अर्तिरिक्त किसी दूसरे कॉलेज से भी कोर्स कर सकते हैं।

B. Arch कोर्स में कितना खर्चा आएगा?

कोर्स में आपका खर्चा थोड़ा ज्यादा होता है क्योकि इस कोर्स की समय सीमा ही काफी ज्यादा है। यह कोर्स पूरे पाँच साल में कम्पलीट होता है जिसकी वजह से इसमें कुल 4-8 लाख के बीच खर्च हो जाता है।

College की लोकप्रियता और उसमे दी जाने वाली सुविधा के आधार पर आपकी फीस कम-ज्यादा हो सकती है। अगर आप इतनी फीस Afford नहीं कर सकते, तो आप सरकारी कॉलेज के माध्यम से B. Arch का कोर्स कर सकते हैं।

B. Arch Course के बाद खुद को रजिस्टर्ड करें 

आर्किटेक्ट कैसे बनें:

जब आप B. Arch के कोर्स को पूरा कर लेते हैं तो आपको सबसे पहले खुद को Council of Architecture (COA) में Registered कराना होगा। इसमें आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से Registration कर सकते हैं।

अगर आप भारत में Architecture का काम करना चाहते हैं तो आपको COA में रजिस्टर्ड करना अनिवार्य है। 

आप इनकी वेबसाइट पर जाकर भी ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं। ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने पर आपको कुछ शुल्क भी चुकाना पड़ता है जिसके बाद आप इंडिया में अपनी खुद की कंपनी खोल सकते हैं या किसी कंपनी में जॉब कर सकते हैं। 

Architect Job Types 

Image By: Pixabay

एक आर्किटेक्ट बनने के बाद आपके सामने कई प्रकार के जॉब ऑप्शन खुल जाते हैं जिनमें से आप किसी भी प्रकार की जॉब कर सकते हैं और अपने कैरियर को आगे बढ़ा सकते हैं। एक आर्किटेक्ट विभिन्न Type के जॉब्स कर सकता हैं जैसे-

  • Building architect 
  • Landscape architect
  • Industrial architect
  • Green design architect
  • Naval architect
  • Architecture designer
  • Architecture technologies
  • Preservation architect
  • Lightening architect
  • Restoration architect

Architect Salary in India

शुरुआत में एक आर्किटेक्ट को केवल रु. 30-40 हजार के बीच में ही मिलते हैं, लेकिन जैसे-जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ता हैं वैसे-वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ती है। आपकी सैलरी कई बातों पर निर्भर करती है जैसे- आप किस तरह की कंपनी में काम करते हैं और आप किस तरह की इमारत को डिज़ाइन करते हैं।

अगर आप बिल्डिंग्स के डिज़ाइन बनाते हैं तो जाहिर सी बात है आपकी सैलरी ज्यादा होगी और अगर आप घर और apartment के डिज़ाइन बनाते हैं तो आपकी सैलरी कम हो सकती है।

Skills of an Architect

देखिए, अगर आप एक अच्छा आर्किटेक्ट बनना चाहते हैं तो आपके अंदर कुछ स्किल्स का होना जरूरी होता है ताकि आप आर्किटेक्ट की फील्ड में अपना कैरियर बना सकें जैसे-

  • Communication skills
  • Management skill
  • Visualisation skill
  • Technical skill
  • Creative thinking

आर्किटेक्ट बनने के बारे में मेरी राय

आपको एक आर्किटेक्ट जरूर बनना चाहिए, क्योकि इस फील्ड में पैसा और स्कोप दोनों हैं। अगर आपको ऊँची-ऊँची बिल्डिंग्स को देखना और उनके बारे में जानना अच्छा लगता हैं तो यह फील्ड आपके लिए ही बनी है।

लेकिन इस फील्ड में कामयाब होने के लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी, क्योकि आपकी कामयाबी आपके द्वारा बनाए गए डिज़ाइन और आपने कितने बड़े प्रोजेक्ट्स में काम किया है उस पर निर्भर करती है। इसी से तय होगा कि आप इस फील्ड में कितना आगे जाएंगे।

एक सक्सेसफुल आर्किटेक्ट बनने के लिए आपको अपने Clients की जरूरतों का पूरा ध्यान रखना होता है। आपको अपने क्लाइंट्स के बजट से लेकर उनकी इच्छाओं पर पूरी तरह से खरा उतरना पड़ेगा और अपना बेस्ट देना होगा।

एक प्रोफेशनल आर्किटेक्ट की पहचान यही होती है कि वह अपने क्लाइंट्स के बजट को ध्यान में रखकर बेहतरीन काम करता है।

अगर आप भी एक सक्सेसफुल आर्किटेक्ट बनना चाहते हैं तो आपको भी अपने डिज़ाइन के साथ-साथ क्लाइंट पर भी ध्यान देना होगा। अगर आप जॉब नही करना चाहते हैं तो आप खुद की कंपनी खोलकर भी आर्किटेक्ट का काम कर सकते हैं।

FAQs

आर्किटेक्ट का कोर्स कितने साल का होता है?

Bachelor of Architecture (B. Arch) का कोर्स 5 साल का होता है।

आर्किटेक्ट बनने के लिए क्या करना पड़ेगा?

सबसे पहले PCM विषयों से 12th पास करें। उसके बाद आर्किटेक्ट बनने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या संस्थान से B. Arch का कोर्स करें। मगर इसके लिए आपको NATA Exam Qualify करना पड़ेगा।

12th के बाद आर्किटेक्चर कैसे बने?

अगर आपने Physics, Chemistry, Maths यानी PCM विषयों के साथ 12th किया है तो आप इसके बाद 5 वर्षीय Bachelor of Architecture (B. Arch) का कोर्स करके आर्किटेक्चर बन सकते हैं।

आर्किटेक्चर के लिए कौन सी स्ट्रीम चाहिए?

B. Arch का कोर्स करने के लिए 12th में Physics, Chemistry और Mathematics (Science Stream) होने चाहिए।

 निष्कर्ष

उम्मीद है कि आपको हमारा यह पोस्ट Architect Kaise Bane पसन्द आया होगा। इस पोस्ट में हमने Architect क्या होता है, इसके बारे में जानकारी दी है जो आपके काम आयेगी। अगर पोस्ट अच्छा लगा हो, तो इसे सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें।

ये भी पढ़ें:

नमस्ते, मेरा नाम प्रतिमा आदित्य है। मैंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से वर्ष 2003 में आर्ट्स में स्नातक किया है। मुझे हर स्तर पर युवाओं के करियर को आकार देने के लिए उनका मार्गदर्शन करना पसंद है। मैं पिछले 5 सालों से इंटरनेट, सोशल मीडिया और अन्य प्रोफेशनल लोगों के संपर्क में हूँ और उनके अनुभवों और जानकारी के समन्यव एवं अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों को करियर संबंधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

Leave a Comment