BPT Full Form in Hindi- BPT Course Details in Hindi: आज का पोस्ट खास उन लोगों के लिए है जो मेडिकल फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। जी हां आज हम BPT Course के बारे में चर्चा करने वाले हैं। लेख में हम BPT Course से संबंधित सारी जानकारी देने वाले हैं जिसे आपको इस कोर्स को करने से पहले पता होना चाहिए।
BPT Course Details in Hindi के इस पोस्ट में आपको BPT का Full Form क्या है, BPT Meaning in Medical, BPT Syllabus, BPT Subject, Best BPT College, BPT Course Fees, BPT Course कैसे करें, आवेदन कैसे करें, BPT के बाद क्या करें, इत्यादि सभी के बारे में विस्तार से जानकारी मिलने वाली है।
What is BPT Course Details in Hindi- BPT Full form in Hindi
(BPT Meaning in Medical): यह कोर्स ख़ास उन छात्र छात्राओं के लिए है जो 12वीं के बाद मेडिकल फील्ड में जाना चाहते हैं। इसके लिए आप BPT Course का चयन कर सकते हैं। इस कोर्स के कई सारे फायदे हैं और जल्दी जॉब भी मिल जाती है, जिसके बारे में हम आगे लेख में चर्चा करेंगें।
BPT का फुलफॉर्म Bachelor Of Physiotherapy (बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी) है। इस कोर्स को 12वीं के बाद ही किया जाता है। अगर हम इस कोर्स के duration की बात करें तो यह कोर्स चार साल का कोर्स होता है जिसमें 8 सेमेस्टर होते हैं।
आज की तारीख में BPT Course करने वाले छात्र छात्राओं को तुरंत ही जॉब के ऑफर आने लगते हैं। फिजियोथेरिपी के डिग्री प्राप्त स्टूडेंट्स के पास हॉस्पिटलों, नर्सिंग होम, फिटनेस सेंटर इत्यादि में जॉब करने के अलावा और भी ऑप्शन होते हैं। अगर वह चाहें तो खुद की क्लीनिक भी शुरू कर सकते हैं।
BPT Course Kaise Kare after 12th- Eligibility and Qualification in Hindi
यह कोर्स आपकी पढ़ाई के विषय में नहीं होता है। इस कोर्स को आपको अलग से करना पड़ता है। जिसके लिए आपको 12th में साइंस लेकर पास करना होता है, यानी आपके विषयों में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान होना अनिवार्य है। उसके बाद ही आप BPT Course के लिए आवेदन दे सकते हैं।
आपको बता दें कि BPT Course Full Form in Medical – Bachelor of Physiotherapy होता है। अगर अभी आप स्कूल में हैं या अभिभावक हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि Age Limit for BPT Course न्यूनतम 17 साल है। इसका मलतब यह है कि आप 17 वर्ष कम्पलीट होने के बाद ही BPT Course कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
- Physiotherapy में कैरियर कैसे बनाएं | Best Physiotherapy Colleges In India
- नेत्र सहायक- Ophthalmic Technician Kaise Bane | How to become Ophthalmic Technician in Hindi
- Dentist Kaise Bane | How to become a Dentist in India in Hindi
BPT में एडमिशन कैसे लें – BPT Course me Admission Kaise Le
BPT Course में आप एडमिशन तभी ले सकते है जब आप एंट्रेंस परीक्षा में पास हों। यानी आपको 12th के बाद एंट्रेंस एग्जाम में क्वालीफाई करना होगा। उसके बाद आपका नाम मेरिट लिस्ट में आयेगा, जिसके आधार पर आपको एडमिशन मिलता है। जितने भी BPT Course करवाने वाले गवर्मेंट कॉलेज और यूनिवर्सिटी हैं, सभी में इसी प्रकार से दाखिला मिलता है। एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा पास करना अनिवार्य है।
BPT Entrance Exam
BPT Course करने के लिए आप डायरेक्ट ही मैनेजमेंट कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं या सरकारी कॉलेज में आवेदन दे सकते हैं। वैसे तो बहुत कम ही डायरेक्ट एडमिशन मिलती है और ज्यादातर गवर्नमेंट कॉलेज या यूनिवर्सिटी में परीक्षा पास करने के बाद ही एडमिशन मिल पाता है। पूरे भारत में कुछ मुख्य कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के नाम नीचे दिए गए हैं जो एंट्रेंस परीक्षा आयोजित करवाते हैं, जिनमें आप आवेदन दे सकते हैं।
- बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटेटिव एग्जाम
- आईपी यूनिवर्सिटी BPT Entrance Exam
- दिल्ली यूनिवर्सिटी BPT Entrance Exam
- बी एच यू BPT Entrance Exam
- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी BPT Entrance Exam
- जामिया मिल्लिया इस्लामिया BPT Entrance Exam
- सीएसजेएमयू BPT Entrance Exam
- यूपी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस BPT Entrance Exam
इन सभी विश्वविद्यालयों के अलावा और भी कई कॉलेज हैं जहां आप BPT Course के लिए आवेदन दे सकते हैं।
BPT Course Career Scope in Hindi
BPT Course आज की तारीख में काफी ज्यादा डिमांड में है। इस कोर्स की डिग्री हासिल करने के बाद आपको ज्यादा माथा पीटने की जरूरत नहीं होती, तुरंत ही किसी हॉस्पिटल, नर्सिंग होम, क्लीनिक, इत्यादि में जॉब के मौके मिल जाते हैं। वर्तमान में भारत के ज्यादातर बड़े शहरों या छोटे शहरों में भी जगह जगह हॉस्पिटल, हेल्थ सेंटर, क्लीनिक आदि बनते जा रहे हैं और मेडिकल फील्ड में कैरियर का स्कोप भी बढ़ता जा रहा है।
ऐसे में अच्छे ढंग से बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी कोर्स (BPT Course) पूरा करने वाले छात्र या छात्राओं के पास अपने कैरियर को बेहतर बनाने के लिए अच्छे मौके हैं । अक्सर देखा गया है कि लगभग हर हॉस्पिटल या मेडिकल फील्ड में BPT Degree धारक या फिजियोथेरिपी डॉक्टर की डिमांड ज्यादा रहती है। BPT Course को करने के कुछ खास फायदे भी हैं। अगर स्टूडेंट सफलतापूर्वक BPT Course करने के बाद जॉब नहीं करना चाहते हैं तो भी इस कोर्स के जरिए और भी रास्ते खुल जाते हैं जिसमे वह सेटल भी हो सकते हैं।
अगर आप चाहें तो जॉब न करके ख़ुद का ही क्लीनिक चला सकते हैं। कई BPT Degree Holder कुछ समय के लिए जॉब करते हैं और अच्छा अनुभव प्राप्त करने के बाद वह खुद की क्लीनिक शुरू कर लेते हैं। इससे उनकी अच्छी इनकम तो होती ही है साथ ही ज्यादा से ज्यादा पेशेंट भी मिल जाते हैं।
BPT Course करने के बाद सरकार द्वारा निकाली गयी vacancy में भी आवेदन दे कर जॉब पा सकते हैं। इसमें गवर्नमेंट सेक्टर के अलावा प्राइवेट सेक्टर में भी काम मिलने के चांस होते हैं। स्पोर्ट, और आर्मी सेक्टर में भी BPT Degree Holder की काफी ज्यादा डिमांड होती है। कहने का मतलब यह है कि BPT Course करने के बाद आपको ज्यादा चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ती, बहुत जल्द ही जॉब के अवसर मिलने लगते हैं।
BPT Course के बाद जॉब के पद
निम्न कुछ पद हैं जिनमें BPT Course के बाद जॉब मिल सकती है
- फिजियोथेरेपिस्ट
- असिस्टेंट फिजियोथैरेपिस्ट
- रिसर्च सेक्टर
- थेरेपी मैनेजर
- फिटनेस ट्रेनर
- स्पोर्ट फिजियो रिहैबिलिटेटर
- ओस्टियोपेथ
- अक्यूपेंचर फिजियोथेरेपिस्ट
- पर्सनल फिजियोथेरेपिस्ट
BPT Course करने के बाद जॉब कहां मिलेगी?
BPT Course को पूरा करने के बाद आपके पास कई सारे जॉब के ऑप्शन होते हैं। आपको हॉस्पिटल, नर्सिंग होम, क्लीनिक, ट्रामा सेंटर्स, रिहैबिलिटेशन सेंटर्स, फिटनस सेंटर, फिजियोथेरेपी क्लीनिक इत्यादि में जॉब मिल सकती है। आप कहीं भी जॉब का चयन कर सकते हैं। इसके अलावा आप खुद का क्लीनिक भी शुरू कर सकते हैं।
BPT Course Fees in Government College and Private College in Hindi
Physiotherapy Course Fees: यह कोर्स आपके कैरियर को एक दम सही राह दिखाता है, इस लिए BPT Course की फीस भी अच्छी होती है। BPT Course की फीस Govt Colleges में लगभग 1 लाख रुपये से ले कर 2 लाख रुपये के आस पास प्रतिवर्ष होती है। सरकारी कॉलेजों में फीस थोड़ी कम होती है और कई राज्यों में जाति प्रमाण पत्र के आधार पर फीस कम कर दी जाती है और स्कॉलरशिप भी मिल जाती है।
वहीं दूसरी ओर BPT Course की फीस Private Colleges में लगभग रु. 5,00,000/- होती है। अगर आप विदेश जाकर BPT Course करना चाहते हैं तो वहां आपको करीब 30,000 USD फीस देनी पड़ेगी।
ये भी पढ़ें:
- Microbiology me career kaise banaye- Microbiologist kaise bane
- ऑडियोलॉजी में कैरियर कैसे बनाएं | 10 Best College for Audiology Course
- रेडियोलॉजी में कैरियर कैसे बनाएं | रेडियोलॉजिस्ट कैसे बनें
Best BPT College in India
हमारे देश में लगभग हर राज्यों में BPT Course करने के कॉलेज मौजूद हैं जिनमें कुछ बेस्ट कॉलेजों में दिल्ली यूनिवर्सिटी, आईपी यूनिवर्सिटी, बीएचयू यूनिवर्सिटी, जामिया मिलिया इस्लामिया, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, यूपी यूनिवर्सिटी, सीएसजेएमयू, पंजाब यूनिवर्सिटी, बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, मद्रास मेडिकल कॉलेज इत्यादि के नाम शामिल हैं।
BPT Course Syllabus and Duration in Hindi
BPT Course पूरा होने में चार साल का समय लगता है। इन चार सालों में प्रत्येक साल अलग अलग सिलेबस को पढ़ाया जाता है जो कुछ इस प्रकार से है:
पहला वर्ष
- Anatomy,
- Biomechanics,
- Physiology,
- Psychology,
- Biochemistry,
- Sociology,
- Basic Nursing,
- Orientation To Physiotherapy,
- English
दूसरा वर्ष
- Pathology,
- Exercise Therapy,
- Microbiology,
- Electrotherapy,
- Pharmacology,
- Research Methodology and Biostatistics,
- First Aid and CPR,
- Introduction To Treatment,
- Clinical Observation Posting
तीसरा वर्ष
- General Medicine,
- Orthopedics and Sports Physiotherapy,
- General Surgery,
- Supervised Rotary Clinical Training,
- Orthopedics and Traumatology,
- Allied Therapies
चौथा वर्ष
- Neurology and Neurosurgery,
- Supervised Rotary Clinical Training,
- Community Medicine,
- Ethics Administration and Supervision,
- Neuro Physiology,
- Evidence Based Physiotherapy and Practice,
- Community Based Rehabilitation,
- Research Project
BPT Course Subjects (BPT Course के विषय)
BPT Course में कुछ खास विषयों को पढ़ाया जाता है जिनमें Physiology, Anatomy, Pathology and Microbiology, Orthopedics, Pharmacology, General Surgery, General Medicine, Neurology जैसे विषय शामिल हैं।
BPT Course के बाद जॉब- Jobs after BPT Course
इस कोर्स को करने के बाद आपको गवर्नमेंट की तरफ से फैक्ट्री, डिफेंस, रेलवे, हॉस्पिटल, कम्युनिटी सेंटर, स्पोर्ट क्लब, आर्मी कैंप जैसे विभिन्न सेक्टरों में जॉब पाने की संभावना रहती है।
BPT Salary- BPT Course के बाद कितनी सैलरी मिलती है?
आप मेडिकल की फील्ड बैचलर ऑफ़ फिजियोथेरेपी में अच्छी सैलरी के साथ Settle हो सकते हैं। BPT Course की डिग्री हासिल करने के बाद जो जॉब मिलती है उसमे आपको 40 से 55 हज़ार तक की तनख्वाह एक महीने में मिल सकती है। इस फील्ड में अक्सर आपके अनुभव के हिसाब से पैसे मिलते हैं । शुरुवात में 20 से 25 हज़ार रुपये प्रति माह मिलते हैं और जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाएगा, आपके वेतन में भी इज़ाफा होता जायेगा।
ये भी पढ़ें:
- BAMS Full Form in Medical: 12वीं के बाद BAMS में करियर कैसे बनायें- Top 20 College
- MR: MR Full Form, MR Kaise Bane और Top 23 Institutes
- बैक्टेरियोलोजिस्ट कैसे बनें | How to become Bacteriologist?
FAQs
फिजियोथैरेपिस्ट बनने के लिए क्या करना पड़ता है?
फिजियोथेरेपिस्ट बनने के लिए किसी भी छात्र या छात्रा को सबसे पहले साइंस लेकर 12वीं पास करना होगा, जिसमें भौतिक, रसायन और जीवविज्ञान ये तीनों विषय का होना अनिवार्य है। उसके बाद छात्र को BPT Course या DPT Course को पूरा करना होगा। उसके बाद ही आपको फिजियोथेरेपिस्ट की डिग्री मिलती है।
BPT Course के बाद और कौन से कोर्स है मेडिकल फील्ड में?
बी पी टी कोर्स करने के बाद अगर आप चाहें तो MTP (मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी) कर सकते है। जिसमें आपको और भी बेहतर कैरियर के ऑप्शन मिलते हैं। साथ ही आपको और भी ज्यादा अच्छे वेतन वाली जॉब के मौके मिलते है।
फिजियोथेरेपिस्ट के कार्य क्या हैं?
फिजियोथेरेपिस्ट को हिंदी में भौतिक चिकित्सक के नाम से भी जाना जाता है। इसमें रोगियों का बिना किसी दवाओं के सिर्फ व्यायाम, पुनर्वास तकनीक, शारीरिक गतिविधि, मासाज इत्यादि के उपयोग से उपचार किया जाता है।
क्या BPT और MBBS एक समान हैं?
डिग्री के हिसाब से दोनों कोर्स ही बैचलर डिग्री कोर्स हैं और यह दोनों कोर्स 12वीं के बाद ही कर सकते हैं। दोनों मेडिकल फील्ड के कोर्स है और इन दोनों कोर्स को करने से आप डॉक्टर बन सकते हैं, पर दोनों के कार्य अलग अलग तरीके के होते है। BPT में जहां बिना किसी टैबलेट या दवाई के मरीज़ को स्वस्थ बनाने की कोशिश रहती है, MBBS में मरीज को स्वस्थ बनाने में हमेशा दवाइयों का प्रयोग होता है।
क्या हम BPT Course करने के बाद डॉक्टर कहलाते हैं?
जी हां, बिलकुल यह कोर्स करने के बाद आप अपने नाम के आगे डॉक्टर या फिजियोथेरेपिस्ट जैसे शब्द लगा सकते हैं। पर यह पीएचडी वाले डॉक्टर से अलग होता है जिसके साथ हम इसकी तुलना नहीं कर सकते।
BPT का फुलफॉर्म क्या है- What is full form of BPT?
BPT Ka Full Form, ‘Bachelor Of Physiotherapy’ (बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी) है।
BPT Course में एडमिशन कैसे होता है?
BPT Course में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट्स को BPT Entrance Exam पास करना पड़ता है। एग्जाम पास करने के बाद मेरिट लिस्ट बनाई जाती है और यदि कैंडिडेट का नाम इस मेरिट लिस्ट में आ जाता है तो उसका एडमिशन BPT Course के लिए कर लिया जाता है।
फिजियोथेरेपी का कोर्स कितने साल का है?
फिजियोथेरेपी का कोर्स 4 वर्षों का होता है। कोर्स कम्पलीट करने के बाद 6 माह की इंटर्नशिप भी करनी होती है।
BPT के बाद कौन सा कोर्स सबसे अच्छा है?
यदि आपने BPT Course कम्पलीट कर लिया है और आप उच्च शिक्षा के लिए प्रयास करना चाहते हैं तो तो आपके लिए MPT Course (Master of Physiotherapy) सबसे बेहतर विकल्प है।
निष्कर्ष- BPT Course Details in Hindi
उम्मीद है यह लेख BPT Course Details in Hindi- BPT Full Form in Medical in Hindi आपको पसंद आया होगा और BPT Course के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली होगी। हम यह भी आशा करते हैं कि इस लेख के माध्यम से आपके मन में इस कोर्स को लेकर जो डाउट था वह खत्म हुआ होगा।
इसके अलावा भी अगर आपके मन में BPT Course से जुड़े कोई भी सवाल हों तो हमें टिप्पणी करके ज़रूर बताएं। हम आपके सवालों के जवाब शीघ्र देने की कोशिश करेंगे। मिलते हैं किसी और महत्वपूर्ण जानकारी के साथ। धन्यवाद!!!
ये भी पढ़ें: