BJMC Full Form- BJMC Course Details in Hindi

bjmc-full-form-in-hindi-bjmc-course-details-in-hindi
Details of BJMC Course in Hindi: freepik.com

BJMC Course details in Hindi: आज का यह लेख उन लोगों के लिए लिखा गया है जो संवाददाता या जर्नलिस्ट बनकर अपने कैरियर की शुरुवात करना चाहते हैं। इस लेख में जर्नलिस्ट बनने के लिए खास BJMC Course के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। अगर आप BJMC कोर्स करना चाहते हैं तो आपको यह लेख अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए।

लेख में BJMC Course की Detailed Information Hindi में दी गई है। जैसे BJMC Full Form, BJMC Meaning, BJMC Colleges, BJMC Course Fees, BJMC Course Duration, BJMC Course Benefits, BJMC Job Scop, BJMC Course Eligibility आदि।

इस कोर्स के बाद कैरियर कैसे बनायें आदि विषयों का संपूर्ण विवरण आपको इस लेख में मिलेगा। तो आइए जानते हैं What is BJMC Course Details in Hindi.

BJMC Course Details in Hindi- BJMC Kya Hai

यह जर्नलिज्म और मीडिया के क्षेत्र का मुख्य कोर्स है। यह एक अंडर ग्रैजुएट डिग्री कोर्स है जो बैचलर कोर्स में शामिल होता है। यह कोर्स करने के बाद छात्र Media and News Coordinator, Publisher आदि बन सकते हैं।

इस कोर्स की अवधि 3 साल की होती है, जो 6 सेमेस्टर में विभाजित होती है। Course Duration बारे में हम आगे चर्चा करने वाले हैं। साथ ही हम बीजेएमसी कोर्स करने के बाद कैरियर विकल्प के बारे में भी बात करेंगे।

BJMC Full Form in Hindi

बीजेएमसी का फुलफॉर्म (BJMC Full Form)- बैचलर इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (BJMC) होता है। बीजेएमसी कोर्स को पूरा करने के बाद कैंडिडेट को संवाददाता, समाचार संचालक, मीडिया आदि क्षेत्र में जॉब दिया जाता है।

ये भी पढ़ें:

BJMC Course Ki Duration Kitni Hai?

बीजेएमसी कोर्स 3 साल में पूरा होता है और इस दौरान कैंडिडेट को न्यूज़ एडिटर, कंटेंट मेकर, कंटेंट मार्केटिंग मैनेजर, मीडिया संचालक, संवाद दाता आदि के काम को सिखाया जाता है। जिसे सीखने के बाद कैंडिडेट को मीडिया के क्षेत्र में जॉब के अवसर दिए जाते हैं।

BJMC Course Benefits- BJMC के फायदे क्या हैं

आपको बैचलर इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (BJMC Full Form) कोर्स करने से पहले इसके फायदे जानना जरूरी होता है। मास कम्युनिकेशन करने के फायदे इस प्रकार हैं:

  • कोर्स करने के बाद अच्छी जॉब पा सकते हैं।
  • जॉब करने के साथ ही अलग अलग जगहों में जाने का मौका मिलता है।
  • मीडिया में अपनी एक अलग पहचान बना सकते हैं।
  • बीजेएमसी कोर्स के बाद इस फील्ड में जॉब पाने के कई सारे विकल्प हैं।
  • आप कोर्स के बाद मीडिया की फील्ड में मनपसंद पद पर नौकरी पा सकते हैं।
  • इस फील्ड में अच्छा वेतन दिया जाता है।
  • वेतन आपके अनुभव और काम के साथ साथ बढ़ता जाता है।
  • कई सारी स्किल सीखने का मौका मिलता है।
  • बीजेएमसी कोर्स करने के बाद आपको जॉब के लिए ज्यादा परेशानी नहीं होती।
  • बीजेएमसी कोर्स के तुरंत बाद ही अच्छे पदों में जॉब के अवसर मिलते हैं।
  • इस क्षेत्र की जॉब में पैसे के साथ साथ पहचान और सम्मान भी मिलता है।
  • अगर आप अच्छे कॉलेज से बीजेएमसी कोर्स करते हैं तो आपको उस कॉलेज की तरफ से ही प्लेसमेंट के अवसर दिए जाते हैं।

BJMC Course Eligibility- BJMC Course Kaise Kare

BJMC Course, मीडिया या जर्नलिज्म के फील्ड में काफी पॉपुलर कोर्स है। इसमें एडमिशन लेने के लिए कुछ विशेष योग्यताओं का होना आवश्यक होता है। इसके बाद ही कोई स्टूडेंट बीजेएमसी कोर्स के लिए एडमिशन ले सकता है और कोर्स को पूरा कर सकता है। BJMC Course के लिए कुछ शर्तें निम्न प्रकार हैं:

  • स्टूडेंट को किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या स्कूल से 12 वीं पास होना चाहिए।
  • 12 वीं में किसी भी विषय पर पास होने से चलेगा। इसमें कोई खास विषय का होना अनिवार्य नहीं है।
  • 12 वीं में छात्र के न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
  • कुछ कॉलेजों या संस्थाओं में 50 प्रतिशत से भी कम अंक होने पर भी एडमिशन हो जाता है।
  • कैंडिडेट या स्टूडेंट की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • स्टूडेंट का जाति एवं निवास प्रमाण पत्र होना अनिवार्य तो नहीं है पर जाति प्रमाण पत्र के आधार पर कोर्स की फीस में छूट दी जाती है।

BJMC Course Admission- बीजेएमसी में एडमिशन कैसे लें

जैसा की पहले हमने बताया कि BJMC Course में एडमिशन लेने के लिए 12 वीं पास होना अनिवार्य है। 12 वीं के बाद स्टूडेंट को एडमिशन के लिए कॉलेजों द्वारा आयोजित बीजेएमसी कोर्स के एंट्रेंस एग्जाम (BJMC Course Entrance Exam) यानि प्रवेश परीक्षा पास करनी पड़ती है।

प्रवेश परीक्षा में सफल होने के बाद कॉलेज द्वारा मेरिट लिस्ट जारी की जाती है। उस मेरिट लिस्ट में स्टूडेंट या कैंडिडेट का नाम आने पर एडमिशन दिया जाता है। कुछ कॉलेजों में बिना प्रवेश परीक्षा के ही एडमिशन मिल जाता है लेकिन ऐसे डायरेक्ट एडमिशन लेने वाली कॉलेजों को केंद्र द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं होती।

इसलिए जब भी आप BJMC कोर्स के लिए एडमिशन लेने जाएं, उस कॉलेज के बारे में पूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर लें। इससे आपको कोर्स करने के बाद जॉब पाने में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पडेगा।

BJMC Entrance Exam- बीजेएमसी के लिए प्रवेश परीक्षा

bjmc-full-form-in-hindi-bjmc-course-details-hindi
BJMC Course Kaise Kare: Image by Pixabay

बीजेएमसी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कुछ प्रमुख प्रवेश परीक्षा (BJMC Entrance Exam) निम्न प्रकार हैं:

  • Symbiosis Institute of Journalism and Mass Communication (SIJMC) Entrance Exam
  • Andhra University Common Entrance Test
  • Indian Institute of Journalism and Mass Communication Entrance Exam
  • Xavier Institute of Mass Communication Entrance Exam
  • Jamia Milia Common Entrance Test

इसके अलावा भारत में और भी कई सारे एंट्रेंस एग्जाम होते हैं, जिनमें आप अपनी सुविधानुसार आवेदन दे सकते हैं और बीजेएमसी कोर्स को पूरा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

BJMC Course Fees in Govt College – BJMC Course Fees in Private College

मास कम्युनिकेशन कोर्स Fees: बीजेएमसी 3 साल का बैचलर डिग्री कोर्स होता है। भारत में BJMC Course Fees की बात करें तो इसमें लगभग 2 लाख से 4 लाख रुपए तक की फीस ली जाती है। सरकारी कॉलेजों में फीस प्राइवेट कॉलेज के मुकाबले कम होती है। आप अपने बजट के हिसाब से कॉलेज का चयन कर सकते हैं।

कुछ राज्यों में कैंडिडेट का जाति प्रमाण पत्र देख कर सरकारी कॉलेजों या संस्थाओं द्वारा कोर्स की फीस में कुछ फीसदी छूट भी दी जाती है। इन कॉलेजों में होनहार छात्रों को छात्रवृत्ति की सुविधा भी प्रदान की जाती है।

Top College for BJMC Course (बीजेएमसी के लिए कुछ प्रमुख कॉलेज)

वैसे तो पूरे भारत में बैचलर इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (BJMC Full Form in Hindi) के कोर्स के लिए कई सारे सरकारी और प्राइवेट कॉलेज या संस्थान मौजूद हैं जहाँ से आप ये कोर्स कर सकते हैं। उनमें से कुछ प्रमुख कॉलेजों का विवरण नीचे दिया गया है:

  • माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी (भोपाल)
  • गुरुकुल कांगिनी यूनिवर्सिटी (हरिद्वार)
  • सिंबोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन
  • इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
  • महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी
  • जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी
  • सेंट जेवियर कॉलेज (मुंबई)
  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
  • पत्रकारिता और संचार के जिंदल स्कूल (सोनीपत)
  • क्रिस्ट यूनिवर्सिटी (बेंगलुरू)
  • बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी (झांसी)
  • चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
  • लखनऊ यूनिवर्सिटी
  • सिंबोसिस सेंटर ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशन (पुणे)
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन दिल्ली
  • मुंबई यूनिवर्सिटी
  • सीएसजेएमयू कानपुर कॉलेज

BJMC Course Ka Syllabus and Subjects

बीजेएमसी कोर्स के 3 सालों में कैंडिडेट को जर्नलिज्म की फील्ड में पारंगत बना दिया जाता है। इस कोर्स के दौरान निम्न विषयों को पढ़ाया एवं सिखाया जाता है।

पहला वर्ष

  • Fundamentals of Communication Skills
  • History of Media
  • Fundamentals of Journalism
  • Fundamentals of Computers
  • English Literature 1 and 2
  • Editing Theory
  • Editing Practical
  • Writing for Media Theory
  • Writing for Media Practical

दूसरा वर्ष

  • Radio Broadcasting Theory
  • Photojournalism Theory & Practical
  • Advertising Theory & Practical
  • TV Broadcasting Theory & Practical
  • Public Relation Theory
  • Public Relation Practical

तीसरा वर्ष

  • Environment & Media
  • Media Law & Ethics
  • Advance Media Research
  • Project Work
  • Internet & New Media Theory
  • Information Society
  • Magazine Journalism Theory & Practical
  • Basic Media Research  

BJMC Ke Baad Kya Kare- Job and Post Details

bjmc-full-form-in-hindi-bjmc-course-details-hindi-bjmc-meaning-in-hindi
BJMC Kya Hai

BJMC Course करने के बाद आपको जर्नलिज्म के क्षेत्र में कई सारे जॉब के अवसर प्राप्त होते हैं। कई बार कैंडिडेट के हुनर और स्किल्स को देखते हुए ऊंचे पद पर जॉब दे दी जाती है जिसमें सैलरी भी ज्यादा होती है।

इस क्षेत्र में मिलने वाली जॉब एवं उसकी सैलरी के बारे में हम आगे चर्चा करने वाले हैं। उससे पहले हमें इस कोर्स को पूरा करने के बाद मिलने वाली जॉब या नौकरी के पदों को जानना जरूरी है। BJMC Course के बाद मिलने वाली जॉब के पद निम्न प्रकार हैं।

BJMC Scope of Jobs & BJMC Career Options

  • फिल्म और टीवी सीरियल स्क्रिप्ट राइटर
  • फिल्म प्रोडक्शन हाउस में वीडियो एडिटर
  • फिल्म प्रोडक्शन में कैमरामैन एक्सपर्ट
  • वीडियोग्राफर
  • कंटेंट राइटर
  • फोटोग्राफर
  • रिपोर्टर
  • एडिटर
  • मैगजीन पत्रकार
  • टीवी एंकर
  • टीवी संवाददाता
  • अखबार के पत्रकार
  • रेडियो जॉकी
  • पब्लिक रिलेशन मैनेजर
  • ब्रॉडकास्टिंग संचालक
  • क्रिएटिव डायरेक्टर
  • फिल्म डायरेक्टर
  • फिल्म एडिटर
  • फिल्म आर्ट डायरेक्टर

यह सिर्फ कुछ ही पदों के नाम हैं। इनके अलावा इस क्षेत्र में और भी कई सारे पद हैं जिनमें आप बीजेएमसी कोर्स पूरा करके जॉब कर सकते हैं। और अपने सुनहरे भविष्य की ओर बढ़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

BJMC Ki Salary Kitni Hoti Hai (बीजेएमसी के बाद सैलरी)

BJMC Jobs Salary: बैचलर इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन कोर्स (BJMC Full Form in Hindi) को पूरा करने के बाद आपको अच्छे पदों में नौकरी मिलती है जिसमें आपको संतुष्टि जनक वेतन भी दिया जाता है। शुरुआत में बीजेएमसी कोर्स करने के बाद लगभग ₹20,000 से लेकर ₹30,000 तक प्रति माह वेतन मिल सकता है।

इसमें अलग-अलग पदों में अलग-अलग प्रकार के वेतन दिए जाते हैं। बीजेएमसी कोर्स करने के बाद मिलने वाली नौकरी में कैंडिडेट के अनुभव और काम करने के तरीके को देखते हुए वेतन में बढ़ोतरी होती रहती है। भारत में एक अनुभवी कैंडिडेट को लगभग 1 लाख रुपए से लेकर 2.5 लाख रुपए तक प्रति माह वेतन मिल सकता है।

कुल मिलाकर बीजेएमसी कोर्स करने के बाद आपको कई सारे कैरियर स्कोप मिलते हैं। कोर्स करने के बाद किसी भी पद पर नौकरी पाने के बाद आप एक अच्छा कैरियर बना सकते हैं। वर्तमान समय में में BJMC Course की काफी ज्यादा डिमांड है। अगर आप जर्नलिस्ट की इस फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, तो निसंदेह BJMC कोर्स को चुन सकते हैं।

Frequently Asked Questions (FAQs)

BJMC क्या है?

BJMC, जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन का एक अंडरग्रेजुएट बैचलर डिग्री प्रोग्राम है, जिसे पूरा करने के बाद स्टूडेंट, टीवी, मीडिया, न्यूज, सिनेमा आदि के क्षेत्रों में अपना कैरियर बना सकता है।

BJMC का फुलफॉर्म क्या है- What is BJMC Full Form?

बीजेएमसी का फुलफॉर्म, Bachelor of Journalism and Mass Communication होता है।

BJMC कोर्स क्या है?

बीजेएमसी कोर्स एक अंडरग्रेजुएट बैचलर डिग्री कोर्स है, जिसे पूरा करने के बाद कैंडिडेट को मीडिया, टीवी, न्यूज, फ़िल्म, आदि के क्षेत्रों में जॉब मिल जाती है।

BJMC Course की फीस क्या है?

बीजेएमसी कोर्स की फीस भारत में लगभग 1 लाख से लेकर 4 लाख रुपए तक होती है। अलग अलग कॉलेजों में फीस की अमाउंट भी अलग अलग होती है।

मास कम्युनिकेशन कोर्स की फीस कितनी है?

मास कम्युनिकेशन कोर्स की फीस रु. 1.0 लाख़ से शुरू होकर 4.0 लाख़ तक होती है।

मास कम्युनिकेशन कोर्स कैसे करें

बैचलर इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (BJMC Full Form in Hindi) का कोर्स करने के लिए बहुत सारे सरकारी और प्राइवेट कॉलेज उपलब्ध हैं जहाँ से आप ये कोर्स कर सकते हैं।

इस कोर्स को करने के लिए आपका किसी भी विषय से 50% अंकों के साथ 12वीं पास होना आवश्यक है। इस कोर्स को करने के लिए संस्थाओं द्वारा एंट्रेंस एग्जाम कंडक्ट कराया जाता है।

निष्कर्ष

दोस्तों, हमें उम्मीद है कि आपको हमारा ये लेख ‘BJMC Full Form in Hindi- BJMC Course Details in Hindi पसंद आया होगा। इस लेख में हमने BJMC Course से सम्बंधित हर तरह की जानकारी शामिल करने की कोशिश की है जैसे- BJMC Meaning in Hindi, BJMC Course Eligibility, BJMC Course Duration, Best College for BJMC Course, BJMC Syllabus, BJMC Subjects, BJMC Job Opportunities, BJMC Career Scope, BJMC Salary in India.

अगर आपको उपरोक्त के अलावा भी कोई और जानकारी चाहिए तो हमें ज़रूर बताएं। हम उस जानकारी को भी इस लेख में शामिल करेंगे जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को BJMC Course के बारे में सही जानकारी मिल सके।

ये भी पढ़ें:

नमस्ते, मेरा नाम प्रतिमा आदित्य है। मैंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से वर्ष 2003 में आर्ट्स में स्नातक किया है। मुझे हर स्तर पर युवाओं के करियर को आकार देने के लिए उनका मार्गदर्शन करना पसंद है। मैं पिछले 5 सालों से इंटरनेट, सोशल मीडिया और अन्य प्रोफेशनल लोगों के संपर्क में हूँ और उनके अनुभवों और जानकारी के समन्यव एवं अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों को करियर संबंधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

Leave a Comment