
BFA Full Form in Hindi | BFA Course Details in Hindi | BFA Kya Hai: आज का यह लेख उन लोगों के लिए है जो अपनी कला और हुनर के दम पर अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। जी हां आज हम BFA Course के बारे में Detailed Information देने वाले हैं ताकि आपको अपने कैरियर का सही चुनाव करने में मदद मिल सके।
यह कोर्स उन लोगों के कैरियर बनाने में काफ़ी मददगार साबित होगा जो लोग क्रिएटिव माइंड सेट रखते हैं और अपने जीवन में कुछ बड़ा करना चाहते हैं। BFA, Arts से जुड़ा एक अहम कोर्स है जिसे Details में जानना आपके लिए जरूरी हो जाता है।
आपको बता दें कि इस पोस्ट में हमने BFA Ka Full Form, BFA Kya Hai, BFA Course Details in Hindi, BFA Subjects और BFA Scope के बारे में विस्तार से बताया है। इसलिए Bachelor of Fine Arts Course से सम्बंधित इस पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढ़ें।
BFA Course Details in Hindi | BFA Full Form in Hindi
आज के इस डिजिटल युग में आपको आगे बढ़ने के लिए थोड़ा क्रिएटिव होना जरूरी है। आपके इसी क्रिएटिव दिमाग और बी एफ ए कोर्स की मदद से आप एक अच्छा कैरियर बना सकते हैं।
BFA कोर्स एक बैचलर डिग्री कोर्स होता है, जो अंडरग्रेजुएट कोर्स की श्रेणी में आता है। BFA Full Form in Hindi– “बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स” (BFA) होता है।
इस कोर्स को पूरा करने में 3 साल का समय लगता है जिसे आप 12 वीं के बाद कर सकते हैं। इस कोर्स के दौरान ड्रॉइंग, पेंटिंग, डांस, फोटोग्राफी, डिजाइनिंग, मूर्तिकला आदि विषयों की जानकारी दी जाती है।
इस फील्ड में हर साल काफी सारे बच्चे BFA कोर्स करने के बाद अपना कैरियर बना रहे हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप कला के क्षेत्र में एक बेहतर कैरियर की शुरुवात कर सकते हैं।
BFA Course Kya Hai- इसमें क्या सिखाया जाता है?
BFA कोर्स यानि बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स में कई सारी अलग अलग कलाएं सिखाई जाती हैं, जैसे डिजाइनिंग, पेंटिंग, फोटोग्राफी, ड्रॉइंग, ग्राफिक डिजाइन आदि।
BFA कोर्स में आपको एक अच्छा कलाकार बनने की ट्रैनिंग दी जाती है। कोर्स करने के बाद आप उपयुक्त किसी भी कला की फील्ड में अपना कैरियर बना सकते हैं। इस कोर्स को करने के कई फायदे हैं जिसकी हम आगे चर्चा करने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:
- IGD Bombay Art Franchise कैसे लें- IGD Bombay Franchise Cost in India
- Professional Choreographer Kaise Bane | Choreography से जुड़ी सारी जानकारी हिंदी में
BFA Ke Baad Kya Kare | Career Scope in BFA Course
बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स का फील्ड काफी बड़ा है, इसलिए BFA कोर्स में स्कोप भी बड़ा है। इस कोर्स की डिग्री हासिल करने के बाद आपके पास काम की कमी नहीं होती।
आप इस कोर्स के माध्यम से फैशन डिजाइन, टेक्सटाइल डिजाइनिंग, डिजिटल फिल्म मेकिंग, एनिमेशन, बॉलीवुड इंडस्ट्री, टीवी इंडस्ट्री, गेमिंग इंडस्ट्री, ग्राफिक डिजाइनर, सीजीआई, VFX आदि फील्ड में अपना बेहतर कैरियर बना सकते हैं।
बी एफ ए कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके में काम करने के विकल्प होते हैं। जैसे डांस टीचर, पेंटर, फोटोग्राफ एडिटर आदि कामों को ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों माध्यम से किया जा सकता है।
इस कोर्स के बाद कमाई की बात करें तो इस फील्ड में काम के साथ साथ पैसे भी बहुत हैं। स्टूडेंट या कैंडिडेट जॉब भी कर सकते हैं या Self-employed भी बन सकते हैं, जिसमें कमाई की कोई सीमा नहीं है। इस लिए आप BFA कोर्स का चयन कर सकते हैं।
BFA Course Specialization | बीएफए कोर्स के भाग
Bachelor of fine arts course के अंदर अलग अलग प्रकार की कलाएं सिखाई जाती हैं जिसमें से आप किसी एक का चयन करके उस विषय पर महारथ हासिल कर सकते हैं। BFA के अलग अलग स्पेशलाइजेशन के नाम निम्न प्रकार हैं।
- BFA Painting Course
- BFA Applied Arts
- BFA Animation Course
- BFA Pottery and Ceramics
- BFA Textile Design
- BFA Film Making
- BFA Graphic Design, Etc.
BFA Course Kaise Kare | BFA के लिए योग्यता
BFA Course Details in Hindi:
- यह कोर्स करने के लिए आपको सबसे पहले 12 वीं पास करना होगा।
- 12 वीं आप किसी भी विषय में पास कर सकते हैं।
- इसके बाद आप, BFA कोर्स करवाने वाले कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आवेदन दे सकते हैं।
- आप सरकारी या प्राइवेट किसी भी कॉलेज में आवेदन दे सकते हैं।
BFA Course में एडमिशन कैसे लें

12 वीं पास करने के बाद आप BFA कोर्स करने के योग्य हो जाते हैं, पर इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको इसका एंट्रेंस एग्जाम पास करना पड़ता है।
जिसके बाद आपका नाम मेरिट लिस्ट में आने के बाद आपको एडमिशन मिल जाता है। लगभग सभी सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में इसी प्रकार से ही दाखिला दिया जाता है।
BFA कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
इसमें एडमिशन पाने के लिए कैंडिडेट को बी एफ ए कोर्स Entrance Exam यानि प्रवेश परीक्षा पास करना अनिवार्य होता है, जिसके लिए स्टूडेंट को पहले से ही तैयारी करनी पड़ती है। आपको बता दें कि इस प्रवेश परीक्षा में 11 वीं और 12 वीं स्तर के प्रश्न पूछे जाते हैं।
इसके अलावा जनरल नॉलेज, इंग्लिश ग्रामर, आदि विषय से भी प्रश्न पूछे जाते हैं। अगर आप बी एफ ए कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको 11 वीं से ही इस परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए, ताकि आप एक ही प्रयास में पास हो जाएं और आपको एडमिशन मिल सके।
BFA Course Ke Liye Entrance Exams
BFA एक महत्वपूर्ण कोर्स है। इस कोर्स के लिए कई सारे कॉलेज और विश्वविद्यालय अपने यहाँ प्रवेश परीक्षा का आयोजन करवाती है। वैसे पूरे भारत में कई सारे कॉलेज और यूनिवर्सिटी हैं जिनमें से कुछ प्रमुख नाम इस प्रकार हैं।
- BHU UET Entrance Exam
- TISS BAT Entrance Exam
- IPU CET Entrance Exam
- JNUEE Entrance Exam
- CUET Entrance Exam
- AU CET Entrance Exam
- DU Entrance Exam, Etc.
BFA Course Fees in India | बीएफए कोर्स की फ़ीस कितनी है
भारत में BFA कोर्स को पूरा करने के लिए लगभग 30 हजार से लेकर 3 लाख रुपये तक फीस लग जाती है। यह कोर्स 3 साल का होता है, यानि आपको प्रतिवर्ष 1 लाख रुपए तक फीस देनी पड़ सकती है। कुछ प्राइवेट कॉलेज में बिना प्रवेश परीक्षा दिए ही एडमिशन मिल जाता है, जहां पर आपको काफी ज्यादा फीस देनी पड़ती है।
प्रवेश परीक्षा पास करके ही BFA में एडमिशन लेना चाहिए, यही एडमिशन लेने का उचित और सही तरीका होता है। इस कोर्स के लिए प्राइवेट कॉलेज के मुकाबले सरकारी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में कम फीस ली जाती है। एडमिशन लेने से पहले कॉलेज में जाकर फीस और बाकी चीजों के बारे में विस्तार से जानकारी आवश्य लें।
ये भी पढ़ें:
- Career in Stand Up Comedy Hindi: Stand Up Comedian Kaise Bane?
- वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी में कैरियर कैसे बनाएं | How to become Wild Life Photographer
BFA Course Ke Liye Best College Kaun Se Hain
इस कोर्स को करने के लिए भारत में कई सारे कॉलेज और यूनिवर्सिटी हैं जिनमें से प्रमुख कॉलेज निम्न प्रकार हैं।
- Amrita School Of Arts and Science (Kerala)
- Garware Institute of Career Education and Development (Mumbai)
- Sir Jj School of Art (Mumbai)
- Jawaharlal Nehru Architecture and Fine Arts University, Hyderabad
- Sri Venkateswara College of Fine Arts (Hyderabad)
- Delhi University College of Art
- Dca (Delhi College of Art)
- Jamia Millia Islamia University (Delhi)
- Vidya Knowledge Park Delhi
- Bangalore University
- Srishti Manipal Institute of Art, Design and Technology (Bangalore)
- Chhatrapati Shahuji Maharaj University (Kanpur)
- Chandigarh University, Etc.
BFA Ka Syllabus
इस कोर्स को पूरा करने में 3 साल का समय लगता है जिसका सिलेबस कुछ इस प्रकार है।
पहला वर्ष- BFA 1st Year Syllabus
- Aesthetics
- Portrait Painting
- Illustration
- History & Appreciation of Art
- Painting From Full Figure
- Poster Design
- Methods And Material 1
- Composition Painting
- Press Advertisement
दूसरा वर्ष- BFA 2nd Year Syllabus
- Specialization Courses
- Environmental Education
- Methods And Materials
- Graphics Printmaking
- Composition
- Ceramics & Moulds
- Magazine Advertisement
- Composition B, Dimensional, Stone and Wood Carving
- Aesthetics 1
तीसरा वर्ष- BFA 3rd Year Syllabus
- Specialization Courses
- Method And Materials 2
- Aesthetics 2
- History & Appreciation
- Life Study
- Printmaking
- Composition Painting
- Drawing 3
- Indian Aesthetic, Portrait Painting
BFA कोर्स के बाद जॉब (BFA Course Job Profile)

बैचलर ऑफ़ फाइन आर्ट का कोर्स करने के बाद कैंडिडेट के पास कई सारे जॉब के विकल्प उपलब्ध हो जाते हैं। इनमें से स्टूडेंट अपने हुनर और काबिलियत के अनुसार नीचे दिए गए किसी भी सेक्टर में जॉब कर सकते हैं।
- Fine Artist
- Animator
- Cartoonist
- Graph Designer
- Art Teacher
- Painter
- Art Conservator
- Art Director
- Dance Teacher
- Photograph Designer
- Film Editor, Etc.
इसके अलावा भी कई सारे ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें आप BFA कोर्स के माध्यम से जॉब पा सकते हैं और अपने कैरियर को बेहतर बना सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
- फ़िल्म क्रिटिक (Film Critic) कैसे बनें | 7 Best Skills you must have !
- Best Cinematography Course करके Cinematographer कैसे बनें ?
बी एफ ए कोर्स के बाद वेतन | BFA Ki Salary Kitni Hoti Hai
इस कोर्स को पूरा करने के बाद इसकी किसी भी फील्ड में जॉब मिलने पर शुरुआत में आपको लगभग 3 लाख से लेकर 6 लाख रुपये तक प्रतिवर्ष का पैकेज मिल सकता है।
बाद में आपके काम और अनुभव के आधार पर वेतन में वृद्धि होने लगती है। यह एक ऐसा फील्ड है जिसमें आपके क्रिएटिव माइंड और कला की सुंदरता के आधार पर वेतन बढ़ाया या घटाया जाता है।
आप बी एफ ए कोर्स करने के बाद जॉब न करके फ्रीलांसिंग जैसी जॉब सुविधाओं को भी अपना सकते हैं जिसमे कमाई की कोई सीमा नहीं होती है। आप एक महीने में हज़ार से लेके लाखों रुपये भी कमा सकते हैं।
पिछले कुछ समय से BFA कोर्स की डिमांड काफी बढ़ गई है और आने वाले समय में इसकी और भी डिमांड बढ़ने वाली है। आप इस कोर्स को करने के बाद एक बेहतर कैरियर की नींव रख सकते हैं।
FAQs- Information about BFA Course in Hindi
BFA का फुलफॉर्म क्या है?
BFA Ka Full Form बैचलर ऑफ़ फाइन आर्ट्स (Bachelor Of Fine Arts) होता है।
BFA कोर्स करने के बाद किन जगहों में जॉब मिलती है?
बीएफए कोर्स करने के बाद आपको ग्राफिक डिजाइन, एडिटर, टेक्सटाइल डिजाइनिंग, एनीमेशन, 3डी एनीमेशन, कार्टूनिस्ट, आर्ट पेंटिंग आदि के काम मिलते हैं।
BFA Course Fees in Government College?
India के गवर्नमेंट कॉलेज में BFA कोर्स करने के लिए आपको 30 हज़ार से ले कर 3 लाख रुपए तक फीस देनी पड़ सकती है। अलग अलग कॉलेजों में अलग अलग फीस होती है।
BFA कोर्स के क्या फायदे हैं?
बीएफए कोर्स करने के कई सारे फायदे होते हैं। कोर्स करने के बाद आपको काम या जॉब के लिए कहीं भटकने की जरूरत नहीं पड़ती। कोर्स के दौरान ही आपके टैलेंट और प्रतिभा के आधार पर जॉब के अवसर मिलने लगते हैं।
इस कोर्स की खास बात यह है कि इसमें एक नहीं बल्कि कई सारे काम के विकल्प होते हैं जिसमें से किसी एक पर भी आपने महारथ हासिल कर ली तो आप एक बेहतर कैरियर बना सकते हैं।
क्या बीएफए एक अच्छा कोर्स है?
जी हाँ, 12वीं के बाद ये कोर्स केवल 3 वर्ष का होता है। इसे करने के बाद कला के क्षेत्र में नौकरी के बहुत सारे विकल्प खुल जाते हैं।
मैं बीएफए में क्या सीखूंगा?
BFA, फाइन आर्ट्स का कोर्स है इसलिए इसमें आप 3 वर्षों के अंतराल में पेंटिंग, डिजाइनिंग, मूर्तिकला, ड्रॉइंग, डांस और फोटोग्राफी आदि के बारे में सीखेंगे।
क्या ग्रेजुएशन के बाद बीएफए कर सकते हैं?
जी हाँ, आप ग्रेजुएशन के बाद भी BFA कर सकते हैं पर यदि आप 12वीं के बाद इस कोर्स को करते हैं तो आप किसी अन्य विषय से ग्रेजुएशन करने से बच जायेंगे और आपका समय भी बचेगा। इसलिए मेरी यही सलाह है कि आप 12वीं के बाद ही इस कोर्स को चुनें।
BFA की फीस कितनी होती है?
बी एफ ए कोर्स की फीस, सामान्यत: 30 हजार रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक होती है। यह फीस कॉलेज की लोकप्रियता के अनुसार कम या ज्यादा भी हो सकती है।
निष्कर्ष- BFA Course डिटेल्स इन हिंदी
उम्मीद है BFA Course Details in Hindi- BFA Full Form in Hindi के इस लेख के माध्यम से आपको बी एफ ए कोर्स की सारी जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसके अलावा यदि आपके मन में Bachelor of Fine Arts Course से संबंधित अन्य सवाल हों तो हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
Nice information and details about the BFA course Pratima, you did praiseworthy work. Thanks for this article.