12th Ke Baad VFX में करियर। VFX Artist Kaise Bane?

VFX एक ऐसी तकनीक है जिसमें Computer का इस्तेमाल करके फिल्मों में स्पेशल साइड इफेक्ट्स दिए जाते हैं। इससे फ़िल्में बहुत अच्छी और कल्पनाशक्ति से भरपूर लगती हैं।  

अगर आप अपने कैरियर को ले कर परेशान रहते हैं और ऐसे करियर ऑप्शन की तलाश कर रहे है जिसकी मांग दिनों दिन बढ़ती जा रही है तो आपको ज़रूर जानना चाहिए कि VFX Me Career Kaise Banaye?

ये काम पूरी तरह से आपके इंटरेस्ट से जुड़ा हुआ हो सकता है। अगर आपके पास Creative Mind है और आप अपनी Imagination Power को Screen पर उतारना चाहते हैं, साथ ही आपको कुछ नया करना और सीखना पसंद है तो आपके लिए यह एक बेहतरीन करियर साबित हो सकता है।

आपने टीवी में या यूट्यूब में कार्टून विडियोज तो देखे ही होंगे जो Animation के जरिए बनाए जाते हैं। Visual Effects एक तरह का एनीमेशन ही होता है, जिसकी मदद से हम उन सभी चीजों को स्क्रीन पर उतार सकते है जो असल जिंदगी में मुमकिन भी नहीं हो सकती है।

इसके बहुत सारे उदाहरण आपको इस आर्टिकल में मिलेंगे। तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं VFX Kya Hota Hai है और VFX Me Career Kaise Banaye?

vfx-me-career-kaise-banaye-vfx-artist-kaise-bane-vfx-kya-hai-in-hindi
What is VFX Meaning in Hindi- VFX Kya Hai : Image Created at Canva

VFX Me Career Kaise Banaye- How to make career in VFX

इसमें करियर बनाने की शुरुआत आप 10th या 12th के बाद ही कर सकते हैं। इसकी डिमांड मार्केट में बढ़ती ही जा रही है क्योंकि वीएफएक्स के बिना आज कल कोई मूवी नही बनती है।

हॉलीवुड हो या बॉलीवुड, हर जगह इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके मूवीज में ऐसे ऐसे दृश्यों को दिखाया जाता है जो असल ज़िन्दगी में होना संभव ही नहीं होता है। अब आप खुद सोच सकते है इस क्षेत्र में करियर बनाना कितना लाभदायक हो सकता है।

दोस्तों इस फील्ड में आप केवल फ्रीलांसर बनके भी लाखो रुपए कमा सकते हैं। इसलिए आपको ये सोच कर परेशान होने की बिलकुल भी जरूरत नही है कि अगर मेरी नौकरी नहीं लगी तो क्या होगा।

यह तकनीक सीख कर आप खुद का स्टूडियो भी खोल सकते हैं। लेकिन सबसे पहले आपको डिटेल में समझना होगा कि आखिरकार ये वीएफएक्स होता क्या है।

ये भी पढ़ें…
X Ray Technician Course Details after 12th: योग्यता, एग्जाम, फीस, सिलेबस, अवधि
OT Technician Course Details in Hindi- Fees, College, Duration, Salary की जानकारी
BSc Forestry Course Details- कोर्स की पूरी जानकारी Hindi में
ECG Technician Course Details in Hindi- ईसीजी टेक्नीशियन कैसे बनें
BNYS Course Details in Hindi- सामान्य Fees में अच्छा कैरियर!

VFX Kya Hota Hai

दोस्तों, मूवीज में आप ऐसे दृश्य देख कर हैरान रह जाते हैं जो आपने असल जिंदगी में कभी देखे ही नहीं होंगे। यहां तक कि आप ऐसी कल्पनाएं करने से पहले सौ बार सोचेंगे कि ये सब संभव हो ही नही सकता।

तो फिर ऐसे दृश्यों को मूवी में कैसे दिखाया जाता है ? क्या इसके लिए स्टूडियो में ऐसे सीन पहले से तैयार करके रखे जाते हैं? जी नहीं, असल में यह सब कुछ Visual Effects की मदद से संभव हो पाता है।

जब भी आप किसी फिल्म में देखते है एलियन धरती पर आ गए हैं, बड़े बड़े डायनासोर मिलकर इंसानों को खत्म कर देना चाहते हैं। एक अकेला इंसान दुनिया को बचाने के लिए सब से लड़ रहा है, मोटर गाड़ियों का खाई में गिर जाना, मारपीट के दौरान एक इंसान का एक जगह से उड़ कर दूसरी जगह पहुंच जाना ये सब कुछ Visual Effects Animation की ही देन है।

Animator कैसे बनें | Career in Animation | Animation me Career Kaise Banaye

VFX Full Form

इसका फुल फॉर्म Visual Effects होता है। किसी भी वीडियो में विजुअल इफेक्ट्स डालने के लिए कंप्यूटर में अलग अलग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है।

सबसे पहले पीछे की तरफ Green Screen लगाकर उसके सामने शूटिंग की जाती है और बाद में वीडियो एडिटिंग के समय अपने मन मुताबिक Background और Side Effects डाल कर वीडियो को मजेदार और मनमोहक बनाया जाता है।

इससे, अलग अलग जगह जाकर शूटिंग करने का खर्च और समय दोनों बच जाते हैं। इस तरह की एडिटिंग लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आती है।

VFX Artist Kaise Bane- कौन सी स्किल्स चाहिए

किसी भी काम को बेहतरीन तरीके से करने के लिए आपके अंदर कुछ स्किल्स होनी चाहिए, और फिर वीडियो में इफेक्ट्स डालना तो स्किल से जुड़ा हुआ काम है। इसे अगर आप करना चाहते हैं तो आपको अपने अंदर कुछ स्किल ज़रूर डेवलप करनी चाहिए।

  • इस काम के लिए सबसे पहले आपकी कल्पना शक्ति (Imagination Power) बहुत ज्यादा होनी चाहिए।
  • जिस चीज की कल्पना आप कर रहे हैं उसे प्रेजेंटेशन में बदलने की स्किल होनी चाहिए।
  • इस काम में काफी पेशंस (धैर्य) की जरूरत होती है।
  • Computer Softwares की समझ होनी चाहिए तथा उन्हें सीखने में इंटरेस्ट भी होना जरूरी है।
  • आपके अंदर Creativity का होना बेहद जरूरी है।
  • आपके अंदर चीजों को विजुअलाइज करने के कला (Art of Visualisation) होगी तो आप इस फील्ड में बेहतर परफॉर्म कर पाएंगे।

12th Ke Baad VFX Artist Kaise Bane- Courses and Eligibility

किसी भी कोर्स को करने के लिए आपके पास कई तरीके होते हैं। बिलकुल उसी तरह अगर आप Visual Effects Artist बनना चाहते हैं तो आप 12th के बाद यह कोर्स करके इसमें महारत हासिल कर सकते हैं।

इसमें कई तरह के कोर्स होते हैं और सभी कोर्स के लिए समय और फीस दोनों ही अलग होते हैं। डिग्री, डिप्लोमा और सर्फिकेट में से एक कोर्स का चयन आपको अपने फीस भरने की क्षमता और समय के अनुसार करना चाहिए।

Eligibility for VFX Technical Courses

  • अगर आप सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स करना चाहते है तो आप दसवीं कक्षा के बाद आराम से यह कोर्स कर सकते हैं।
  • अगर आप डिग्री लेना चाहते है तो आपको पहले 12th क्लास पास करना होगा।
  • मास्टर्स की डिग्री लेने के लिए पहले बीए या बीएससी का अंडर ग्रेजुएट कोर्स पूरा करना होगा।
Degree Course
  • बैचलर ऑफ आर्ट्स इन विजुअल इफेक्ट्स
  • बैचलर ऑफ साइंस इन एनीमेशन एंड विजुअल इफेक्ट्स
  • बैचलर इन विजुअल इफेक्ट्स
  • बीएससी इन गेमिंग एंड विजुअल इफेक्ट्स
  • मास्टर्स इन एनीमेशन एंड विजुअल इफेक्ट्स
Diploma Course
  • डिप्लोमा इन विजुअल इफेक्ट्स
  • डिप्लोमा इन 3D एनीमेशन एंड विजुअल इफेक्ट्स
  • डिप्लोमा इन एनीमेशन इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन एनिमेशन एंड फिल्ममेकिंग
Certificate Course
  • विजुअल इफेक्ट्स इन फिल्म मेकिंग बाय एरिना एनीमेशन
  • एडवांस प्रोग्राम इन विजुअल इफेक्ट्स
  • विजुअल इफेक्ट्स प्लस, बाय एमएएसी
Online Course
  • सुपीरियर वीऍफ़एक्स कोर्स
  • 3D वीऍफ़एक्स कोर्स
  • फिल्म वीएफएक्स कोर्स
  • प्रोफेशनल वीएफएक्स कोर्स

VFX Course Fees and Time Duration

सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स कम समय में ही पूरे किए जा सकते हैं। दूसरी बात, इन्हे करने के लिए आपको 12th करना भी जरूरी नहीं है।

लेकिन अगर आप डिग्री लेना चाहते है तो पहले 12th करना पड़ता है, और इस हिसाब से इसमें ज्यादा समय  लगता है। तीनों तरह के कोर्सेज करने के लिए समय सीमा कुछ इस प्रकार है।

  • डिप्लोमा कोर्स कोर्स करने के आपको 10th के बाद 2 वर्ष का समय लगेगा।
  • डिग्री कोर्स करने के लिए आपको 12th के बाद तीन वर्ष का समय चाहिए होगा।
  • सर्टिफिकेट कोर्स 2 माह से 6 माह और एक साल तक के भी हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें…
CHO क्या है | CHO Full Form | All Details
नेत्र सहायक- Ophthalmic Technician Kaise Bane | How to become Ophthalmic Technician in Hindi
Microbiology me career kaise banaye- Microbiologist kaise bane
MR: MR Full Form, MR Kaise Bane और Top 23 Institutes
Radiology me Career Kaise Banaye | Radiologist Kaise Bane

Visual Effects Course करने के लिए इंडिया और इंडिया के बाहर भी बहुत से संस्थान उपलब्ध हैं। आप अपनी सुविधा के हिसाब से किसी भी संस्थान से इसका कोर्स कर सकते हैं।

हर एक कॉलेज और इंस्टिट्यूट, यह कोर्स कराने के लिए अलग अलग फीस चार्ज करते हैं। एक औसत के अनुसार Course Ki Fees, रु. 20,000/- से लेकर रु. 5,00,000/- तक हो सकती है।

अगर आप ऑनलाइन कोर्स चुनते हैं तो यही फीस और भी कम हो सकती है। चूंकि यह स्किल आधारित कोर्स होते हैं, इसलिए यदि आप पहले से ही इसमें रूचि रखते हैं, तो आप किसी भी साधारण संस्थान से कम फीस में ही यह कोर्स कर सकते हैं और उसमें महारत प्राप्त कर सकते हैं।           

Top College & institute for Visual Effect Course

  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिल्म एंड फाइन आर्ट्स- कोलकाता
  • माया इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस सिनिमेटिक्स
  • St. Xavier’s कॉलेज (कोलकाता)
  • टूंस अकादनी (तिरुअंतपुरम)
  • जी इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव आर्ट्स (बैंगलोर)
  • पिकासो एनिमेशन कॉलेज (चंडीगढ़)
  • एरिना मल्टीमीडिया (मुंबई)
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (अहमदाबाद)

Job opportunity after Visual Effects Courses

अगर आप Visual Effects Artist बन जाते हैं और विजुअल इफेक्ट्स की कला में महारत हासिल कर लेते हैं तो आप अलग अलग क्षेत्र में कार्य कर सकते हैं। यहाँ आपको सैलरी भी बहुत अच्छी मिलती है।

एक विजुअल इफ़ेक्ट आर्टिस्ट निम्नलिखित पदों पर नौकरी प्राप्त कर सकता है:

  • मैच मूवी आर्टिस्ट
  • वीएफएक्स सुपरवाइजर
  • विजुअल इफेक्ट्स टीम लीड
  • लाइटिंग आर्टिस्ट
  • टेक्सचर आर्टिस्ट
  • रिगिंग आर्टिस्ट
  • एनवायरमेंट बिल्डर
  • प्रोडक्शन डिजाइनर
  • वेपन डिजाइनर
  • विजुअल इफेक्ट्स डायरेक्टर

VFX Artist Salary in India

एक विजुअल इफेक्ट्स आर्टिस्ट खुद का स्टूडियो खोल कर भी लाखों रुपए कमा सकता है। इसके अलावा नौकरी करने के लिए आप अलग अलग क्षेत्रों  में अलग अलग पदों पर नौकरी कर सकते हैं।

हर क्षेत्र और पद में मिलने वाला वेतन समान नहीं होता, फिर भी अगर कुल मिलाकर देखा जाए तो एक वीएफएक्स आर्टिस्ट शुरुआत में 25 से 30 हजार रुपए मासिक नौकरी आसानी से प्राप्त कर सकता है।

जैसे जैसे आर्टिस्ट का इस काम में अनुभव (Experience) बढ़ता जाता है, वह अपने काम में और भी ज्यादा प्रोफेशन होता जाता है। उसी हिसाब से समय के साथ साथ सैलरी भी बढ़ कर 60 से 70,000 रुपए प्रतिमाह मिलने लगती है।

FAQs- VFX Me Career Kaise Banaye

वीएफएक्स कैसे सीखें?

विजुअल इफेक्ट्स सीखने के लिए सबसे पहले 10th या 12th क्लास पास करें। उसके बाद किसी भी अच्छे कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेकर Visual Effects Course की कोई भी डिग्री प्राप्त करें।

इसके अलावा आप सर्टिफिकेट कोर्सेज का भी सहारा ले सकते हैं जिसे सीखने में आपको ज्यादा समय भी नहीं लगेगा।

विजुअल इफेक्ट्स में हरी स्क्रीन का उपयोग क्यों किया जाता है

फिल्म मेकर्स किसी भी वीडियो को अद्भुत और आकर्षक बनाने के लिए सबसे पहले हरे परदे का इस्तेमाल करके शूटिंग कर लेते हैं और बाद में ग्रीन स्क्रीन को हटाकर अपने मन मुताबिक बैकग्राउंड में बदलाव कर देते है।

इससे उनका समय और खर्च दोनों बचता है। साथ ही ऐसा वो इसलिए करते हैं ताकि मूवी में ऐसे सीन दिखाए जा सकें जो असल में होना संभव नहीं है।

वीऍफ़एक्स का फुल फॉर्म क्या है?

VFX, विजुअल इफेक्ट्स (Visual effects) का शॉर्ट फॉर्म है। इसका हिंदी अनुवाद दृश्यात्मक प्रभाव होता है।

मुझे विजुअल इफेक्ट्स सीखने में कितना समय लगेगा?

कोई भी काम सीखने में आपको कितना समय लगेगा यह पूरी तरह आपकी मानसिक और शारीरिक क्षमता पर निर्भर करता है।

अगर आपका दिमाग क्रिएटिव है तो आप कम समय में भी मुश्किल चीज़ें सीख सकते हैं। अगर आप कोर्स के जरिए यह तकनीक सीखते हैं तो आपको 6 माह से 3 वर्ष का समय लगता है।

Visual Effects Course में क्या क्या सिखाते हैं?

इस कोर्स में आपको इसमें काम आने वाले सभी सॉफ्टवेयर की पूरी जानकारी दी जाती है जिसके द्वारा किसी भी वीडियो में वीएफएक्स डाला जाता है।

इसमें आपको एनीमेशन करना, विजुअल इफेक्ट्स डालना, लाइटिंग, रीडिंग, डिजाइनिंग आदि सिखाते हैं।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में आपने समझा की किस तरह आप केवल दसवीं पास करके के भी एक बेहतरीन कैरियर बनाने की शुरुआत कर सकते हैं। VFX Me Career Kaise Banaye लेख द्वारा हमने आपको यही समझने की कोशिश की है कि कैसे आप कम से कम समय में भी एक हाई सैलरी पर जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गई इनफॉर्मेशन पसंद आई है तो इसे अपने उन दोस्तों के साथ निश्चित रूप से शेयर करें जो एनीमेशन या विजुअल इफेक्ट्स में करियर बनाने का सोच रहे है।

नमस्ते, मेरा नाम प्रतिमा आदित्य है। मैंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से वर्ष 2003 में आर्ट्स में स्नातक किया है। मुझे हर स्तर पर युवाओं के करियर को आकार देने के लिए उनका मार्गदर्शन करना पसंद है। मैं पिछले 5 सालों से इंटरनेट, सोशल मीडिया और अन्य प्रोफेशनल लोगों के संपर्क में हूँ और उनके अनुभवों और जानकारी के समन्यव एवं अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों को करियर संबंधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

Leave a Comment