SSP Full Form in Hindi | SSP Kaise Bane

क्या आपका भी सपना पुलिस विभाग में SSP बनने का है? अगर हां तो आपके लिए आज का यह लेख काफी महत्वपूर्ण है। इसमें हम SSP और इसकी Full Form के बारे में जानेंगे। हम यह भी जानेंगे कि SSP कैसे बनें, इसकी Qualification क्या होनी चाहिए, और इसके लिए शारीरिक योग्यता क्या है।

इसके अलावा SSP बनने की चयन प्रक्रिया क्या है इससे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी आपको इसी लेख में मिलेगी। इसलिए आप इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

ssp-full-form-kya-hai-ssp-kaise-bane-ssp-full-form-kya-hota-hai
SSP Banne Ke Liye Qualification Kya Hoti Hai: Image Created at Canva

SSP क्या होता है | SSP Full Form in Hindi

SSP का पूरा नाम हिंदी में सीनियर सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ़ पुलिस (Senior Superintendent of Police) होता है। यह पुलिस विभाग में सीनियर ऑफिसर होता है जिसके नीचे अन्य पुलिस अधिकारी काम करते हैं। इसे हिंदी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कहा जाता है।

भारत के सभी जिलों में एक एसएसपी अधिकारी की तैनाती की जाती है ताकि कानून व्यवस्था का पालन सही एवं शांतिपूर्ण तरीकों से किया जा सके। जिले में कानून व्यवस्था का उचित एवं शांतिपूर्ण ढंग से पालन हो रहा है या नहीं यह सुनिश्चित करना SSP की जिम्मेदारी में शामिल होता है।

इसके अलावा जिले में हो रहे अपराध, भ्रष्टाचार को रोकना और खत्म करना भी SSP की जिम्मेदारी होती है। यह वह सरकारी अधिकारी है जो अपने जिले को अपराध मुक्त करके कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही साथ जिले को बेहतर ढंग से चलाता है।

ये भी पढ़ें:

SSP Kaise Bane

छात्रों को एक बात समझनी होगी कि SSP पद की सीधी भर्ती नहीं होती है। जो लोग पुलिस डिपार्टमेंट में SSP बनते है वे SP Post से प्रमोशन लेकर ही यह पद प्राप्त करते हैं।

अगर आप SSP बनने का सोच रहे हैं तो आपके पास इसके लिए दो विकल्प हैं। पहले विकल्प में आपको UPSC का एग्जाम क्लियर करके पुलिस डिपार्टमेंट में, किसी एक पद पर चयनित होना होगा। उसके बाद आप प्रमोशन के जरिए SSP बन सकते हैं।

दूसरे विकल्प में आपको राज्यों द्वारा आयोजित कराई जाने वाली पब्लिक कमिशन सर्विस (Public Commission Service) परीक्षा क्लियर करनी होगी। इसमें आप सबसे पहले DSP बनेंगे, फिर प्रमोशन पाकर SP, और उसके बाद और आगे का प्रमोशन पाकर आप SSP बन जायेंगे।

मैं आपको इस लेख में एसएसपी बनने के तीन तरीकों के बारे में बता रही हूँ जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से एसएसपी बन सकते हैं।

  1. पहले तरीके में आपको UPSC (Union Public Service Commission) की परीक्षा देनी होगी और अच्छे अंक के साथ यह परीक्षा पास करनी होगी। इसे पास करने के बाद आपको IPS कैडर चुनना होगा। हैदराबाद में IPS की ट्रेनिंग कराई जाती है जिसके बाद आपको किसी जिले का SP बना दिया जायेगा। इसमें प्रमोशन के बाद आपको SSP पद के लिए चुन लिया जाएगा।
  2. दूसरे तरीके में आपको SI की परीक्षा पास करके Sub Inspector के पद पर चयनित होना होगा। जिसके बाद आपको Sub Inspector के पद पर रहकर कुछ वर्षों तक अच्छा कार्य करना होगा। जिसके बाद आपको पुलिस डिपार्टमेंट में धीरे धीरे DSP, SP और फिर SSP पद के लिए प्रमोशन मिल जाएगा। लेकिन, ये प्रमोशन आपके कार्य पर निर्भर करेगा।
  3. तीसरा तरीका यह है कि आपको पहले सीबीआई में सब इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्त होना पड़ेगा। जिसके बाद आपको CBI के Sub Inspector पद पर रहकर अच्छा कार्य करना होगा। जिसके बाद आप प्रमोशन पालिसी का पालन करते हुए कुछ वर्षों में SSP बन सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

SSP बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता- Educational Qualification

  • SSP बनने के लिए आपको कम से कम स्नातक पास होना चाहिए।
  • आप किसी भी विषय से स्नातक यानी ग्रेजुएशन पास हैं तो आप SSP बनने के लिए भर्ती प्रक्रिया में आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

SSP बनने के लिए शारीरिक योग्यता

SSP बनने के लिए आपको पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक रूप से भी मजबूत होना चाहिए। इसके लिए आपको पुलिस विभाग द्वारा तय की गई शारीरिक योग्यता को पास करना आवश्यक है। तभी जाकर आप इस पद के लिए सेलेक्ट हो सकते है। आइए नीचे जानते है की SSP बनने के लिए शारीरिक योग्यता क्या होनी चाहिए।

  • अगर आप पुरुष हैं तो आपकी हाइट कम से कम 165 Cm होनी चाहिए।
  • अगर आप महिला हैं तो आपकी हाइट कम से कम 150Cm होनी चाहिए।
  • पुरुषों के लिए Chest, कम से कम 84 Cm होनी चाहिए।
  • महिला अभ्यर्थी के लिए चेस्ट की सीमा नहीं रखी गई है।
  • इसके अलावा आपकी नजर 6/6 और 6/9 होनी चाहिए।
  • चाहे महिला हों या पुरूष, दोनों Medically Fit होने चाहिए।

एसएसपी बनने के लिए आयु सीमा (SSP Age Limit)

अगर आप SSP बनने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको आवेदन करने से पहले आयु सीमा से संबंधित जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए। यदि आपकी आयु 21 वर्ष से लेकर 37 वर्ष तक ही है तो आप आसानी से एसएसपी पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • न्यूनतम उम्र 21 साल होनी चाहिए।
  • यदि आप सामान्य वर्ग से आते हैं तो आपकी अधिकतम उम्र 32 वर्ष होनी चाहिए।
  • अगर आप ओबीसी वर्ग से हैं तो आपकी अधिकतम उम्र 35 वर्ष होनी चाहिए।
  • यदि आप एससी, एसटी वर्ग से हैं तो अधिकतम उम्र 37 वर्ष होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:

SSP बनने के लिए सिलेक्शन प्रोसीजर

SSP Officer बनने के लिए सर्वप्रथम UPSC Examination हेतु ऑनलाइन अप्लाई करने की जरूरत होती है। हमारे कहने का तात्पर्य यह है कि इसके लिए आपको UPSC Civil Services Exam क्लियर करने की आवश्यकता होती है।

यह परीक्षा अच्छे अंकों से पास करने के बाद आपको IPS का कैडर चुनना होगा। ट्रेनिंग ख़तम होते ही आप SP बना दिए जायेंगे। इसी पद पर अगला प्रमोशन पाते ही आप SSP बन जायेंगे।

इसके अलावा आप दूसरे तरीके से भी SSP Officer बन सकते हैं। इसके लिए आप राज्य स्तर State Civil Services Exam को क्लियर करके, प्रमोशन के रास्ते SSP Officer बन सकते हैं।

दोनों ही तरह की परीक्षाओं का पैटर्न इस प्रकार होता है:

  • प्रारम्भिक परीक्षा
  • मुख्य परीक्षा
  • साक्षात्कार

एसएसपी बनने के लिए आपको प्रारम्भिक परीक्षा देनी होगी और कट ऑफ के अनुसार पास होना होगा। इसके बाद आपको मुख्य परीक्षा देनी होगी और अच्छे नंबर से पास होना होगा। जब आप मुख्य परीक्षा पास कर लेंगे तो आपको इसके बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

जब आप इंटरव्यू पास कर लेंगे तो इसके बाद बाद मेरिट लिस्ट निकाली जायेगी। अगर आपका नाम मेरिट लिस्ट में आ जाता है तो आपके परीक्षा में प्राप्त अंक के अनुसार ही विभिन्न पदों पर चयन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:

निष्कर्ष

आशा करती हूं कि आपको SSP Full Form in Hindi, SSP Kaise Bane से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त हो गई होगी। यदि आप इस पोस्ट से संबंधित कुछ और सवाल पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं।

नमस्ते, मेरा नाम प्रतिमा आदित्य है। मैंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से वर्ष 2003 में आर्ट्स में स्नातक किया है। मुझे हर स्तर पर युवाओं के करियर को आकार देने के लिए उनका मार्गदर्शन करना पसंद है। मैं पिछले 5 सालों से इंटरनेट, सोशल मीडिया और अन्य प्रोफेशनल लोगों के संपर्क में हूँ और उनके अनुभवों और जानकारी के समन्यव एवं अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों को करियर संबंधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

Leave a Comment