MDS Course Kya Hai | MDS Kaise Kare- MDS Course Details in Hindi

mds-course-kya-hai-mds-course-kaise-kare-mds-course-details-in-hindi
MDS Course Kya Hai

अगर आपनें Dental Science से ग्रेजुएशन किया है तो आपको पता ही होगा कि MDS Course Kya Hai. जो छात्र इसके बारे में नहीं जानते कि MDS क्या है और MDS Kaise Kare उन्हें इस लेख में MDS Dental Course की Full Information मिलेगी।

MDS Course, दन्त चिकित्सा से सम्बंधित एक मास्टर कोर्स है जिसे BDS के बाद किया जाता है। MDS Course में दांतों, जबड़ों, दांत और चेहरे की मांसपेशियों की बीमारी और उनके इलाज़ के बारे में पढ़ाया जाता है।

MDS Course करने के बाद, छात्र जनरल डेंटिस्ट, ओरल सर्जन, इंडोडोन्टिस्ट, ओर्थोडोन्टिस्ट आदि बन सकते हैं और अच्छी सैलरी के साथ अपना कैरियर बना सकते हैं।     

आज हम MDS Course के इस लेख में नीचे दिए गए बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करने वाले हैं:

  • MDS Course Kya Hai
  • एमडीएस का पूरा नाम क्या होता है
  • एमडीएस कोर्स के लिए योग्यता क्या है
  • कोर्स में एडमिशन कैसे लें
  • एमडीएस कोर्स की अवधि क्या है
  • एमडीएस कोर्स की फीस कितनी होती है
  • प्रमुख कॉलेज कौन से हैं
  • एमडीएस के बाद कैरियर विकल्प क्या है
  • एमडीएस कोर्स के बाद जॉब विकल्प क्या है
  • सैलरी कितनी हो सकती है

उपरोक्त बिंदुओं के अलावा कोर्स से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक ज़रूर पढ़ें।

MDS Full Form- एम डी एस का फुल फॉर्म क्या है

MDS का पूरा नाम Master of Dental Surgery होता है। जिसे पढ़ते समय हम कुछ इस प्रकार से उच्चारण करते हैं “मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी”। दातों के डॉक्टर बनने के लिए इस कोर्स को किया जाता है। इस कोर्स के माध्यम से डेंटल फील्ड में विशेषज्ञता प्राप्त की जाती है।

MDS Course Details in Hindi- MDS Course Kya Hai

कोर्स का नामMDS (Master of Dental Surgery)
कोर्स की अवधि3 वर्ष
कोर्स के लिए योग्यता10+2 (Science) के बाद- 1) 50 % अंकों के साथ BDS अथवा, 2) प्रवेश परीक्षा द्वारा
कोर्स का टाइपपोस्ट-ग्रेजुएशन
अनुमानित फीसरु. 1 लाख़ से 25 लाख़
अनुमानित वार्षिक सैलरीरु. 3 लाख़ से 12 लाख़
कहाँ जॉब मिलगीहॉस्पिटल, कॉलेज, रिसर्च सेंटर, सरकारी अस्पताल, क्लिनिक

MDS, दन्त चिकित्सा से संबंधित मास्टर डिग्री कोर्स है। इस कोर्स को ग्रेजुएशन या बैचलर डिग्री कोर्स करने के बाद किया जाता है। MDS Course के माध्यम से दांतो की चिकित्सा से संबंधित उच्च स्तरीय जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया जाता है। स्टूडेंट या कैंडिडेट इस कोर्स के माध्यम से दातों के विशेषज्ञ बन सकते हैं।

एमडीएस कोर्स में विशेष रुप से मसूड़ों, जबड़ो, दांत से संबंधित उपचार एवं ऑपरेशन आदि विषयों को विस्तार से पढ़ाया जाता है। वर्तमान समय में MDS Course की काफी ज्यादा डिमांड है। जिसके कारण इस क्षेत्र में बहुत सारे कैरियर विकल्प उपलब्ध होते हैं।

ये भी पढ़ें…
X Ray Technician Course Details after 12th: योग्यता, एग्जाम, फीस, सिलेबस, अवधि
OT Technician Course Details in Hindi- Fees, College, Duration, Salary की जानकारी
BSc Forestry Course Details- कोर्स की पूरी जानकारी Hindi में
ECG Technician Course Details in Hindi- ईसीजी टेक्नीशियन कैसे बनें
BNYS Course Details in Hindi- सामान्य Fees में अच्छा कैरियर!

MDS Course Eligibility- MDS के लिए योग्यता क्या है

एमडीएस एक स्नातकोत्तर कोर्स है। इसमें प्रवेश पाने के लिए स्टूडेंट के पास कुछ प्रमुख योग्यताओं का होना आवश्यक है। MDS Course के लिए योग्यता एवं नियम नीचे दिए गए हैं।

  • एमडीएस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए पहले BDS Course पूरा करना पड़ता है।
  • BDS में कम से कम 50% अंक होने चाहिए।
  • स्टूडेंट की उम्र कम से कम 21 वर्ष होना जरूरी है।
  • कुछ कॉलेजों में MDS के लिए मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन लिया जाता है।
  • जबकि ज्यादातर कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा द्वारा एडमिशन लिया जाता है।

MDS Kaise Kare – एमडीएस कोर्स करने के लिए क्या करें

  • सबसे पहले Science Stream से 12th यानी की बारहवीं कक्षा पास करें। बारहवीं में Biology होना ज़रूरी है।
  • 12th के बाद BDS करें और इसे कम से कम 50% अंकों के साथ पास करें।
  • अब एमडीएस कोर्स करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम दें।
  • MDS Entrance Exams पास करके कॉलेज में एडमिशन लें और 3 साल का कोर्स पूरा करें।

NEET Exam क्या है | 12वीं के बाद NEET की तैयारी कैसे करें

MDS Course Ke Liye Entrance Exams Kon Se Hain
  • NEET Exam
  • AIIMS Exam
  • PGIMER Exam
  • JIPMER Exam

26 Best Books for NEET Entrance Examination in Hindi!

MDS Dental Course में एडमिशन कैसे लें

एमडीएस कोर्स में मुख्य रूप से दो विधि द्वारा एडमिशन लिया जाता है। पहला मेरिट लिस्ट द्वारा और दूसरा प्रवेश परीक्षा द्वारा।

मेरिट लिस्ट :- इस विधि में स्टूडेंट को बीडीएस कोर्स में प्राप्त अंकों और कॉलेज द्वारा जारी मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन दिया जाता है। इसके बाद ही एडमिशन की आगे की प्रक्रिया पूरी की जाती है।

प्रवेश परीक्षा :- इस विधि में कॉलेज द्वारा प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) आयोजित की जाती है। प्रवेश परीक्षा में सफल होने के बाद ही स्टूडेंट को MDS Course में एडमिशन दिया जाता है।

MDS Course Fees Details in Hindi- MDS की फीस कितनी होती है

MDS Course की फीस अलग-अलग कॉलेजों में अलग-अलग प्रकार की होती है। कुछ कॉलेजों में स्टूडेंट से पढ़ाई के अलावा और भी कई सारी सुविधाओं के अनुसार फीस कम या ज्यादा ली जाती है। औसत अनुसार एमडीएस कोर्स की फीस लगभग ₹1,00,000 से लेकर ₹25,00,000 तक हो सकती है।

आपको बता दें कि MDS Course की फीस सरकारी कॉलेजों में प्राइवेट कॉलेज के मुकाबले कम होती है। कुछ सरकारी कॉलेजों में इस कोर्स की फीस ₹10,000 भी होती है। जबकि कुछ प्राइवेट कॉलेजों में इस कोर्स की फीस ₹30,00,000 से भी ज्यादा हो सकती है। उचित फीस की जानकारी कॉलेज के ऑफिसियल वेबसाइट में पता कर सकते हैं।

MDS Course Duration- MDS कितने साल का होता है

MDS Course को BDS कोर्स के बाद किया जाता है। जिसे पूरा करने में 3 साल का समय लगता है। इन 3 सालों के कोर्स को 6 सेमेस्टर में विभाजित करके पढ़ाया जाता है। 6 महीने में 1 सेमेस्टर पूरा किया जाता है।

आपको बता दें कि हर सेमेस्टर के बाद परीक्षा ली जाती है। परीक्षा में सफल होने के बाद ही अगले सेमेस्टर में प्रवेश दिया जाता है।

MDS Course Syllabus- MDS का सिलेबस क्या है

MDS Course में दांतो से संबंधित विषयों को पढ़ाया जाता है। 3 वर्षों के पाठ्यक्रम के अंतर्गत कोर्स में नीचे दिए गए विषयों को विस्तार से पढ़ाया जाता है।

  • General Anatomy Including Embryology and Histology
  • Dental Anatomy, Embryology and Oral Histology
  • General Human Physiology and Biochemistry
  • General Pathology and Microbiology
  • Dental Material
  • General and Dental Pharmacology and Therapeutics
  • General Medicine
  • Oral Pathology and Oral Microbiology
  • General Surgery
  • Oral Medicine and Radiology
  • Orthodontics and Dentofacial Orthopedics
  • Periodontology
  • Prosthodontics and Crown and Bridge
  • Public Health Dentistry

ये कुछ प्रमुख विषय हैं, इनके अलावा कुछ कॉलेजों में और भी विषयों को Add किया जाता है और एमडीएस कोर्स के पाठ्यक्रम को पूरा किया जाता है।

MDS Course Specialization in Hindi

  • MDS Oral Surgery
  • MDS Periodontics
  • MDS Community Dentistry
  • MDS Orthodontics
  • MDS Oral Pathology and Microbiology
  • MDS Oral Medicine and Radiology
  • MDS Oral and Maxillofacial Surgery, etc.
ये भी पढ़ें…
CHO क्या है | CHO Full Form | All Details
नेत्र सहायक- Ophthalmic Technician Kaise Bane | How to become Ophthalmic Technician in Hindi
Microbiology me career kaise banaye- Microbiologist kaise bane
MR: MR Full Form, MR Kaise Bane और Top 23 Institutes
Radiology me Career Kaise Banaye | Radiologist Kaise Bane

Top College for MDS Course- MDS किस कॉलेज से करें

पूरे भारत में MDS Course के लिए कई सारे कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी हैं जिनमें से कुछ प्रमुख यूनिवर्सिटी के नाम नीचे दिए गए हैं।

ये कुछ प्रमुख कॉलेजों के नाम उदाहरण स्वरूप दिए गए हैं। इनके अलावा और भी कई सारी यूनिवर्सिटी एवं कॉलेज हैं जहाँ MDS Course कराया जाता है।

Career Options After MDS Course- MDS Ke Baad Kya Kare

एमडीएस कोर्स करने के बाद स्टूडेंट या कैंडिडेट के पास कई सारे कैरियर विकल्प उपलब्ध होते हैं। दन्त चिकित्सा में स्पेशलिस्ट बनकर अच्छा कैरियर बनाया जा सकता है। एमडीएस कोर्स के बाद कैरियर के विकल्प नीचे दिए गए हैं।

  • Hospital
  • Military Services
  • Private Practice
  • Dental Clinic
  • Dental Equipment Manufacturers
  • Private Clinics and Hospital
  • Educational Institute
  • Pharmaceutical Company
  • Dental Laboratories

Job After MDS Course in Hindi- MDS के बाद जॉब विकल्प क्या है

एमडीएस कोर्स पूरा करने के बाद कैंडिडेट को दन्त-चिकित्सा के सरकारी एवं प्राइवेट दोनों सेक्टर में जॉब के अवसर दिए जाते हैं। नीचे उदाहरण स्वरूप समझने के लिए MDS के बाद मिलने वाले कुछ जॉब पदों के नाम दिए गए हैं।

  • Public Health Specialist
  • Dental Hygienist
  • Medical Representative
  • Dental Lab Technician
  • Sales Representative
  • Forensic and Oral Pathologist
  • Private Practitioner
  • Ceramist
  • Dental Assistant
  • Dental Surgeon
  • Professional and Home Tutor

MDS Ke Liye Top Recruiters

  • सन फार्मास्युटिकल्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड
  • रेलिगेयर हेल्थ इन्सुरेंश कंपनी
  • सिप्ला (Cipla)
  • वोकहार्ट लिमिटेड
  • मेदांता हॉस्पिटल
  • फोर्टिस हॉस्पिटल
  • लीलावती हॉस्पिटल
  • मैक्स हॉस्पिटल
  • अपोलो हॉस्पिटल
  • श्री गंगा राम हॉस्पिटल
  • AIIMS
  • Cipla

MDS Ki Salary- MDS की सैलरी कितनी होती है

MDS Course के बाद स्टूडेंट या कैंडिडेट को कई अलग-अलग पदों में जॉब मिल सकती है जिनमें अलग-अलग सैलरी होती है। MDS के बाद मिलने वाली सैलरी को जॉब के अनुभव, क्षेत्र, पद आदि के अनुसार निर्धारित किया जाता है।

औसत अनुसार एमडीएस कोर्स के बाद एक फ्रेशर कैंडिडेट को लगभग ₹25,000 से लेकर ₹40,000 तक प्रति महीना सैलरी मिल सकती है। जबकि अच्छा अनुभव प्राप्त करने के बाद कैंडिडेट को ₹40,000 से लेकर ₹80,000 तक प्रति महीना वेतन मिल सकता है।

आपको बता दें कि इस क्षेत्र में कुछ ऐसे पद होते हैं, जिनमें शुरुआत से ही ₹50,000 प्रति महीना वेतन हो सकता है। अनुभव प्राप्त करने के बाद यही वेतन लगभग ₹1,00,000 प्रति महीना से भी अधिक हो सकता है।

दांतो के डॉक्टर बनने में रुचि रखने वाले स्टूडेंट 12 वीं कक्षा के बाद BDS कोर्स को पूरा करके एमडीएस कोर्स को चुन सकते हैं और अपने अच्छे भविष्य को सुनिश्चित कर सकते हैं।

FAQs- MDS Course Kya Hai

MDS Ka Full Form Kya Hota Hai

MDS का फुल फॉर्म Master of Dental Surgery होता है।

एमडीएस कोर्स करने के लिए क्या करना पड़ता है?

एमडीएस कोर्स करने के लिए स्टूडेंट को बारहवीं कक्षा विज्ञान विषय से पास करने के बाद बीडीएस कोर्स को पूरा करना होगा।

BDS यानि “बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी” कोर्स को पूरा करने के बाद ही एमडीएस कोर्स यानि “मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी” कोर्स में एडमिशन मिलता है।

निष्कर्ष

दोस्तों, MDS Course Kya Hai के इस लेख में आपने जाना कि कैसे MDS PG Course करने के बाद दांतों के विशेषज्ञ डॉक्टर बन सकते हैं और अच्छी जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

इस लेख में हमने MDS क्या है, MDS Course Kaise Kare, MDS Karne Ke Liye Fess Kitni Lagti Hai आदि विषयों पर जानकारी दी है। यदि आपको लगता है कि आपको इससे अतिरिक्त किसी जानकारी की आवश्यकता है तो हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं।

नमस्ते, मेरा नाम प्रतिमा आदित्य है। मैंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से वर्ष 2003 में आर्ट्स में स्नातक किया है। मुझे हर स्तर पर युवाओं के करियर को आकार देने के लिए उनका मार्गदर्शन करना पसंद है। मैं पिछले 5 सालों से इंटरनेट, सोशल मीडिया और अन्य प्रोफेशनल लोगों के संपर्क में हूँ और उनके अनुभवों और जानकारी के समन्यव एवं अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों को करियर संबंधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

Leave a Comment