दोस्तों एलएलबी कोर्स एक ऐसा कोर्स है जिसे पूरा करके आप एक वकील के रूप में अपना कैरियर बना सकते हैं। LLB Course Details in Hindi के आज के लेख में आप इसी के बारे में जानेंगे कि Vakeel Kaise Bane, ताकि आप अपने पहले प्रयास में ही सफल हो सकें।
इस लेख में हमने स्टेप – बाई- स्टेप बताया है कि आप यह कोर्स करके वकील कैसे बन सकते हैं? इससे आप LLB Course को अच्छे से जान पायेंगे और अपने कैरियर के लिए सही निर्णय ले पायेंगे।
तो आइए अब बिना देर किये जानते है LLB Kya Hai। इस लेख में LLB Kaise Kare और इस कोर्स से सम्बंधित योग्यता, फीस, जॉब, कैरियर स्कोप आदि के बारे में सब कुछ जानने को मिलेगा।
LLB Course Details in Hindi- 12th Ke Baad Vakeel Kaise Bane?
LLB Course, वकालत की फील्ड का काफी ज्यादा चर्चित कोर्स है। एक अच्छा वकील बनने के लिए यह एक अच्छा विकल्प है। इस कोर्स की अवधि 5 साल की होती है। इस कोर्स को आप 12 वीं के बाद कर सकते हैं।
LLB Full Form in Hindi- LLB Kya Hai
LLB का पूरा नाम हिंदी में Bachelor of Legislative Law होता है। इसे सरल भाषा में बैचलर ऑफ लॉ के नाम से भी जाना जाता है। एलएलबी कोर्स करने के बाद आप सरकारी और प्राइवेट दोनों प्रकार के वकील बन सकते हैं।
एलएलबी की डिग्री लेने वालों को अपने कैरियर की चिंता करने की जरूरत नहीं होती। वकील के क्षेत्र में सम्मान और पैसों की कमी नहीं होती। वकील एक ऐसा पद है जिसमें आपको अनुभव एवं तजुर्बा के हिसाब से पैसे के साथ सम्मान भी काफी ज्यादा मिलता है।
हर साल दर्जनों स्टूडेंट LLB Course करके एक अच्छे वकील के रूप में अपने कैरियर में सफल बन रहे हैं। अगर आप भी वकील बनना चाहते हैं और इस कोर्स से सम्बंधित जानकारी लेना चाहते हैं तो हमारे इस पोस्ट को ज़रूर पढ़ें।
LLB Ke Baad Kya Kare- Career Scope
इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपके पास कैरियर बनने का अच्छा स्कोप होता है। बैचलर ऑफ लॉ डिग्री धारक कैंडिडेट, सरकारी वकील और प्राइवेट वकील के रूप में दोनों ही क्षेत्र में काम कर सकते हैं।
बैचलर ऑफ लॉ Candidates के लिए सरकार द्वारा समय समय पर वकील की वेकेंसी निकाली जाती है। जिसमें आवेदन देकर आप आसानी से सरकारी सेक्टर के वकील पद में नौकरी ले सकते हैं। इसमें सम्मान के साथ साथ संतुष्टि के लायक वेतन भी मिलता है।
इसके अलावा कैंडिडेट प्राइवेट वकील भी बन सकते हैं, जिसमे भी सम्मान के साथ अच्छे पैसे मिलते हैं। यानि आपको Bachelor of Law के बाद अपने कैरियर की चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ती। आप निश्चिंत होकर इस कोर्स का चयन कर सकते हैं और अपने जीवन में सफल बन सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
- Property Dealer Kaise Bane | How to become a property dealer in Hindi
- Architect Kaise Bane | How to become an Architect in India in Hindi
- DMLT Course Details in Hindi- DMLT Full Form, DMLT Course Fees in India
- BFA Full Form in Hindi | BFA Course Details in Hindi | BFA Kya Hai?
LLB Kaise Kare और एडमिशन कैसे लें
LLB Course करने के लिए स्टूडेंट को सबसे पहले किसी भी विषय से 12 वीं पास करना होगा। साथ ही, 12 वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। स्टूडेंट को 12 वीं के बाद Bachelor of Law Course में एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षा (इंट्रेंस एग्जाम) पास करना होता है।
प्रवेश परीक्षा के बाद कॉलेज द्वारा मेरिट लिस्ट जारी की जाती है। उसके बाद मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद स्टूडेंट को बैचलर ऑफ लॉ के लिए एडमिशन दिया जाता है। 12 वीं के बाद एंट्रेंस एग्जाम जैसे CLAT Exam के लिए आवेदन दे सकते हैं। LLB Course के लिए एडमिशन, आप सरकारी और प्राइवेट दोनों में से किसी भी कॉलेज में ले सकते हैं।
Bachelor of Law Course Ke Liye Entrance Exam
बैचलर ऑफ़ लॉ (LLB Course) करने के लिए प्रवेश परीक्षा यानि एंट्रेंस एग्जाम पास करना जरूरी होता है। यह परीक्षा CLAT की तरफ से ली जाती है।
CLAT का फुल फॉर्म– Common Law Admission Test है। इसमें 12 वीं स्तर के ही प्रश्न पूछे जाते हैं साथ ही कुछ और टॉपिक्स के प्रश्न होते हैं, जैसे रीजनिंग, इंग्लिश ग्रामर, लीगल एंटीट्यूड, मैथमेटिक्स, जनरल नॉलेज आदि।
इस प्रवेश परीक्षा की तैयारी आप 11 वीं से ही कर दें ताकि आपको इस परीक्षा में ज्यादा मेहनत न करनी पड़े और आप अपने पहले ही प्रयास में एडमिशन लेने में कामयाब हो सकें।
LLB Ki Fees Kitni Hai
LLB Course की फीस विभिन्न कॉलेजों या यूनिवर्सिटी में कम ज्यादा होती है। भारत में इस कोर्स की फीस, Rs. 1 लाख से लेकर 5 लाख रुपए तक ली जाती है। प्राइवेट कॉलेज के मुकाबले सरकारी कॉलेजों में कम फीस ली जाती है।
भारत में राज्य स्तर के कॉलेजों में अलग फीस और सेंट्रल द्वारा संचालित कॉलेज या संस्थान में अलग फीस होती है। कई बार सर्टिफिकेट की मान्यताओं में भी भिन्नता देखने को भी मिलती है। इसलिए आप एलएलबी कोर्स करने से पहले उस कॉलेज की, सरकार द्वारा दी गई मान्यता की जानकारी जरूर लें।
Top College To Study 5 Year Bachelor of Law Course
बैचलर ऑफ लॉ (LLB Course) करने के लिए भारत के कुछ प्रमुख कोलेंजों के नाम निम्न प्रकार हैं
- नेशनल लॉ स्कूल आफ इंडिया यूनिवर्सिटी (बेंगलुरु)
- नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (न्यू दिल्ली)
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (खड़कपुर)
- गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (गांधीनगर)
- जामिया मिलिया इस्लामिया (न्यू दिल्ली)
- नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (जोधपुर)
- सिंबोसिस लॉ स्कूल (पुणे)
- एन ए एल एस ए आर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ (हैदराबाद)
- कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (भुवनेश्वर)
- गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (न्यू दिल्ली)
- नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी (भोपाल)
- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
- द राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी आफ लॉ (पटियाला)
- नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (कटक)
- आर्मी इंस्टिट्यूट ऑफ़ लॉ (मोहाली)
- इंडियन लॉ इंस्टीट्यूट (न्यू दिल्ली)
- बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (वाराणसी)
- यूनिवर्सिटी आफ पैट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज (देहरादून)
- पंजाब यूनिवर्सिटी (चंडीगढ़)
- सिक्किम गवर्नमेंट लॉ कॉलेज
LLB Course में क्या सिखाया जाता है
इस कोर्स में स्टूडेंट को वकालत और कानून के बारे में सारी जानकारी दी जाती है। साथ ही स्टूडेंट को अच्छे अनुभव और सीख मिल सके इसके लिए कोर्ट में इंटर्नशिप भी करवाई जाती है। ताकि जब भी कैंडिडेट अपने केस को लड़े तो उसे कोई बेचैनी और परेशानी का सामना करना न पड़े।। LLB Course के कुछ विषय इस प्रकार हैं
- Corporate Law
- Family Law
- Banking Law
- Criminal Law
- Patent Attorney Law
- Cyber Law
- Tax Law, Etc.
ये भी पढ़ें:
- Crime Reporter Kaise Bane | How to become a Crime Reporter in India in Hindi
- Product Manager Kaise Bane | How to become a Product Manager in Hindi
- GNM Course Details in Hindi- GNM Full Form, योग्यता, फीस, करियर और वेतन
- BSC Nursing Course Details- BSC Nursing Full Form, Fees, Duration हिंदी में
एलएलबी की सैलरी कितनी होती है
एलएलबी के डिग्री धारकों को अच्छी Salary दी जाती है। वकालत के क्षेत्र में वेतन की कोई सीमा नहीं होती है। वकील को उसके अनुभव और योग्यता के आधार पर फीस दी जाती है।
सरकारी वकील और प्राइवेट वकील दोनों पदों में अलग अलग वेतन से शुरुवात होती है। बैचलर ऑफ लॉ डिग्री धारक कैंडिडेट लगभग 20 हजार से ले कर 1 लाख रुपया प्रति माह तक कमा सकता है या उससे अधिक पैसे भी मिल सकते हैं।
शुरुवात में वेतन कम होता है पर जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाएगा वैसे ही आपके सम्मान और वेतन में भी वृद्धि होगी। बैचलर ऑफ लॉ का कोर्स करने के बाद आप एक सम्मानजनक कैरियर की शुरुवात करते हैं। यही वजह है कि जब भी वकील की पढ़ाई की बात आती है तो सबसे पहले इसी कोर्स का नाम सामने आता है।
एलएलबी करने के फायदे- LLB Course Benefits
LLB Course करने के कई सारे फायदे हैं जो इस प्रकार हैं।
- यह कोर्स करने के बाद कैंडिडेट एक बेहतर कैरियर की शुरुवात कर सकते हैं।
- इसमें सरकारी और प्राइवेट दोनों ही सेक्टर में नौकरी मिल जाती है।
- इस कोर्स के बाद स्टूडेंट सरकारी और प्राइवेट दोनों प्रकार के वकील बनने में सक्षम हो जाते हैं।
- कोर्स करने के बाद आप अपने अनुभव के हिसाब से फीस बढ़ा सकते हैं।
- वकालत के क्षेत्र में वेतन की कोई सीमा नहीं होती है।
- वकील बनकर आप 20 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए से भी ज्यादा प्रति माह कमा सकते हैं।
- वकील बनकर समाज के हित के लिए काम कर सकते हैं।
- आज की तारीख में बैचलर ऑफ लॉ डिग्री धारक वकीलों को सम्मान के साथ अच्छे पैसे भी मिलते हैं।
- LLB Course के बाद आपको कानून के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त होती है।
- यह कोर्स करने के बाद आप अपने जीवन में आगे बढ़ सकते हैं।
FAQs Related to LLB Full Form in Hindi
एलएलबी क्या है?
यह वकील बनने के लिए उपलब्ध एक अहम कोर्स है। इसे पूरा करने में 3 से 5 साल का समय लगता है। कोर्स पूरा होने के बाद आपको बैचलर ऑफ लॉ (LLB) की डिग्री दी जाती है। डिग्री मिलते ही आप वकालत कर सकते हैं।
एलएलबी कितने सालों का होता है?
बैचलर ऑफ लॉ का पूरा कोर्स 5 साल का होता है। यह कोर्स 3 साल का भी होता है। दोनों ही वकील बनने के कोर्स है। दोनों कोर्स में कुछ विषयों को कम या अधिक सिखाया जाता है।
एलएलबी में एडमिशन कैसे लें?
इसमें एडमिशन लेने के लिए 12 वीं के बाद आपको इंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है जिसके बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाती है। अगर आपका नाम उस लिस्ट में आ जाता है तो समझ लीजिये एडमिशन के पात्र हो गए हैं।
एलएलबी करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?
LLB Course करने के बाद आप वकील बनते है और वकील के क्षेत्र में वेतन की कोई लिमिट नहीं होती। अपने अनुभव के आधार पर वकील अपने फीस लेते हैं। इसमें सरकारी वकीलों को अलग से वेतन भी मिलता है।
एलएलबी कोर्स की कितनी फीस होती है?
इस कोर्स की फीस भिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में भिन्न भिन्न होती है। औसत के अनुसार भारत में एलएलबी का कोर्स करने के लिए स्टूडेंट को 1 लाख रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक फीस देनी होती है।
एलएलबी के लिए कितने परसेंटेज चाहिए?
एलएलबी के लिए ग्रेजुएशन में कम से कम 45% अंक जरूर होने चाहिए।
निष्कर्ष
उम्मीद है LLB Kya Hai, Vakeel Kaise Bane के इस लेख के माध्यम से आपको कोर्स के बारे में विस्तार से जानकारी मिली होगी। अब तो आप जान ही चुके होंगें LLB Kaise Kare? यह कोर्स करके आप वकालत में अपना कैरियर बना सकते हैं।
अगर आपके मन में LLB Course Details in Hindi से संबंधित कोई भी सवाल हैं तो हमें टिप्पणी करके ज़रूर बताएं। हम आपके सवालों के जवाब तुरंत देने की कोशिश करेंगे।
ये भी पढ़ें: