BSC Biotechnology Course क्या है- Details in Hindi

bsc-biotechnology-course-details-in-hindi
BSC Biotechnology Course Details in Hindi- Image Created at Canva

BSC Biotechnology 3 साल की अवधि का एक Course है। इसमें Technology का उपयोग करते हुए जीव जंतुओं से किस तरह मानव जीवन के लिए उपयोगी Products बनाये जा सकते हैं, इसके बारे में पढ़ाया जाता है। यह कोर्स 12वीं के बाद किया जा सकता है।

Biotechnology का इस्तेमाल करके Infection से फैलने वाली गंभीर बीमारियों का इलाज किया जा सकता है। इस टेक्नोलॉजी की मदद से ऐसी दवाओं और Vaccines की खोज की गयी है जो मनुष्यों को जीवन दान दे रही हैं। Corona Vaccine की खोज Biotechnology की वजह से ही संभव हो पाई है।

बायोटेक्नोलॉजी की बढ़ती लोकप्रियता के कारण हर साल 40 से 50 हज़ार विद्यार्थी BSC Biotechnology Course के लिए कॉलेजों में दाखिला ले रहे हैं। अगर आप भी BSC Biotechnology का कोर्स करना चाहते हैं तो इस लेख को ज़रूर पढ़िए।

BSC Biotechnology Course Details in Hindi के इस लेख में नीचे दिए गए विषयों पर चर्चा की गई है।

  • बायोटेक्नोलॉजी क्या है
  • बीएससी बायो टेक्नोलॉजी का पूरा नाम क्या है
  • बायो टेक्नोलॉजी कोर्स क्या है
  • इस कोर्स के लिए योग्यता क्या है
  • कोर्स में एडमिशन कैसे लें
  • बायोटेक्नोलॉजी कोर्स की अवधि कितनी होती है
  • इस कोर्स की फीस कितनी होती है
  • कोर्स के लिए कॉलेज कौन से हैं
  • कोर्स के बाद कैरियर विकल्प क्या है
  • कोर्स के बाद जॉब के विकल्प क्या हैं
  • कोर्स के बाद सैलरी कितनी होती है
Contents show

बायोटेक्नोलॉजी क्या होती है

Biotechnology विज्ञान की एक शाखा है जो मेडिकल और कृषि दोनों क्षेत्रों से सम्बंधित है। बायो टेक्नोलॉजी एक ऐसी तकनीक है जिसके माध्यम से जीवधारियों द्वारा प्राप्त पदार्थ से नए प्रोडक्ट का निर्माण किया जाता है या किसी प्रोडक्ट में सुधार किया जाता है।

बायोटेक्नोलॉजी को स्वास्थ्य चिकित्सा, उद्योग, पर्यावरण, पशुपालन, कृषि जैसे क्षेत्रों के अंतर्गत उपयोग में लाया जाता है। इसमें विशेष प्रकार की Skills सीखने की जरूरत होती है, जिसके लिए BSC Biotechnology Course किया जाता है।

BSc Biotechnology Full Form in Hindi- बीएससी बायोटेक्नोलॉजी का फुल फॉर्म क्या है

  • बीएससी बायोटेक्नोलॉजी का फुल फॉर्म Bachelor of Science in Biotechnology होता है।
  • हिंदी में मतलब समझें तो इसे जैव प्रौद्योगिकी में स्नातक करना भी कहा जाता है।
ये भी पढ़ें…
X Ray Technician Course Details after 12th: योग्यता, एग्जाम, फीस, सिलेबस, अवधि
OT Technician Course Details in Hindi- Fees, College, Duration, Salary की जानकारी
BSc Forestry Course Details- कोर्स की पूरी जानकारी Hindi में
ECG Technician Course Details in Hindi- ईसीजी टेक्नीशियन कैसे बनें
BNYS Course Details in Hindi- सामान्य Fees में अच्छा कैरियर!



BSc Biotechnology Course Details in Hindi

यह एक अंडर ग्रेग्रेजुएट डिग्री कोर्स है। 12 वीं के बाद अगर आप बायोटेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन करते हैं तो  इसका मतलब है कि आप BSC in Biotechnology Course कर रहे हैं।

इस कोर्स के माध्यम से स्टूडेंट्स को बायोटेक्नोलॉजी की सारी जानकारी दी जाती है। क्लासरूम स्टडी के साथ साथ इस कोर्स में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी दी जाती है ताकि कोर्स पूरा करने की बाद स्टूडेंट, आगे मिलने वाले कामों एवं नौकरी में सफल कैरियर बना सकें।

बायोटेक्नोलॉजी कितने तरह की होती है- Types of Biotechnology in Hindi

Biotechnology के मुख्यत: चार भाग होते हैं। उन चार भागों को अलग अलग क्षेत्र में प्रयोग किया जाता है। ये चार भाग बायोटेक्नोलॉजी के अलग अलग क्षेत्र दर्शाते हैं। इसके चारों पार्ट्स का विवरण नीचे दिया गया है।

  1. Red Biotechnology
  2. Green Biotechnology
  3. White Biotechnology
  4. Blue Biotechnology
  • रेड बायो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल चिकित्सा क्षेत्र एवं दवाइयों के निर्माण क्षेत्र में होता है।
  • ग्रीन बायो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कृषि क्षेत्र में किया जाता है।
  • व्हाइट बायो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल औद्योगिक रसायन एवं अनुसंधान आदि के क्षेत्र में किया जाता है।
  • ब्लू बायो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल खासकर समुद्री जीवों के लिए किया जाता है।

बायो टेक्नोलॉजी कोर्स के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्राप्त करने के बाद अब हम इस कोर्स के लिए योग्यता एवं एडमिशन के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले हैं।

BSc Biotechnology Course Eligibility Kya Hai

इस कोर्स में प्रवेश करने के लिए खास योग्यता एवं नियमों की जानकारी नीचे दी गई है।

  • स्टूडेंट को सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12 वीं पास करना होगा।
  • 12 वीं कक्षा में जीव विज्ञान का विषय होना अनिवार्य है।
  • 12 वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होना जरूरी है।
  • कुछ कॉलेजों में 45 प्रतिशत अंक प्राप्त होने पर भी इस कोर्स के योग्य माना जाता है।
  • कोर्स के लिए स्टूडेंट की उम्र 17 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।

BSC in Biotechnology Course में एडमिशन कैसे लें

इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले कॉलेज द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन देना पड़ता है। प्रवेश परीक्षा के बाद कॉलेज द्वारा मेरिट लिस्ट जारी की जाती है। उस मेरिट लिस्ट में स्टूडेंट का नाम आने के बाद दाखिला यानि एडमिशन मिल जाता है।

कुछ कॉलेजों में 12 वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाती है। इसके बाद काउंसलिंग होती है और स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाता है।

BSc Biotechnology Course Duration- बीएससी बायोटेक्नोलॉजी कोर्स की अवधि कितनी है

यह एक अंडर ग्रेजुएशन कोर्स है इसलिए इस कोर्स की अवधि 3 वर्ष होती है। इस कोर्स के दौरान बायो टेक्नोलॉजी के सारे विषयों को अलग-अलग सेमेस्टर में विभाजित करके पढ़ाया जाता है।

हर सेमेस्टर के बाद टेस्ट या परीक्षा ली जाती है। जिसके बाद ही स्टूडेंट को आगे के सेमेस्टर में प्रवेश दिया जाता है। BSC Biotechnology Course Details in Hindi के इस लेख में अब हम कोर्स की फीस के बारे में बताएँगे।

BSc Biotechnology Course Fees- बीएससी बायोटेक्नोलॉजी कोर्स की फीस कितनी होती है

इस कोर्स की फीस अलग-अलग कॉलेजों में अलग-अलग प्रकार की होती है। सरकारी कॉलेज और प्राइवेट कॉलेज की फ़ीस में काफी अंतर होता है।

भारत में बायो टेक्नोलॉजी कोर्स के लिए लगभग ₹2,00,000/- से लेकर ₹3,00,000/- तक की फीस होती है। प्राइवेट कॉलेजों में इस कोर्स की फीस ज्यादा भी हो सकती है। उचित कोर्स की जानकारी आप कॉलेज में जाकर या वहां संपर्क करके पता कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें…
CHO क्या है | CHO Full Form | All Details
नेत्र सहायक- Ophthalmic Technician Kaise Bane | How to become Ophthalmic Technician in Hindi
Microbiology me career kaise banaye- Microbiologist kaise bane
MR: MR Full Form, MR Kaise Bane और Top 23 Institutes
Radiology me Career Kaise Banaye | Radiologist Kaise Bane



बीएससी बायोटेक्नोलॉजी कोर्स कहाँ से करें

पूरे भारत में कई कॉलेज एवं संस्थान हैं जहाँ बायो टेक्नोलॉजी कोर्स कराया जाता है। उन कॉलेजों में से कुछ प्रमुख नाम उदाहरण स्वरूप नीचे दिए गए हैं।

  • देवी अहिल्या विश्वविद्यालय- इंदौर
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी- मद्रास
  • बनारस हिंदू विश्वविद्यालय- वाराणसी
  • इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी- मुंबई
  • राजीव गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड बायो टेक्नोलॉजी- पुणे
  • भगवान महावीर कॉलेज ऑफ बायो टेक्नोलॉजी- गुजरात

ये उदाहरण स्वरूप कुछ ही नाम दिए गए हैं। इनके अलावा भारत के हर राज्य में कई सारे कॉलेज हैं जिनमें आप अपनी सुविधा अनुसार बायो टेक्नोलॉजी कोर्स करने के लिए आवेदन दे सकते हैं।

बीएससी बायोटेक्नोलॉजी कोर्स के बाद क्या करें

इस कोर्स के बाद स्टूडेंट के पास कई सारे कैरियर विकल्प उपलब्ध होते हैं। स्टूडेंट चाहे तो बायो टेक्नोलॉजी में बैचलर डिग्री प्राप्त करने के बाद मास्टर डिग्री कर सकते हैं।

अगर स्टूडेंट इस कोर्स के बाद आगे पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं तो उनके पास कई सारे जॉब के विकल्प भी होते हैं। बीएससी बायो टेक्नोलॉजी कोर्स को पूरा करने के बाद जॉब के क्षेत्रों एवं पदों की जानकारी नीचे दी गई है।

BSC Biotechnology Ke Baad Jobs Areas

  • रिसर्च लैबोरेट्रीज
  • आईटी कंपनी
  • जेनेटिक इंजीनियरिंग
  • फूड मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री
  • मेडिकल राइटिंग
  • एनिमल हसबेंडरी
  • फार्मास्यूटिकल कंपनीज
  • हेल्थ केयर सेंटर्स
  • कृषि क्षेत्र के प्रयोगशाला
  • जैव वैज्ञानिक लैब, आदि।

इनके अलावा और भी कई सारे क्षेत्र एवं पद होते हैं जिनमें जॉब मिल सकती है।

BSc Biotechnology Salary in Hindi

बायो टेक्नोलॉजी कोर्स पूरा करने के बाद मिलने वाली जॉब में अलग-अलग क्षेत्रों के हिसाब से अलग-अलग सैलरी दी जाती है। शुरुआत में औसत अनुसार एक फ्रेशर कैंडिडेट को लगभग ₹2,00,000/- से लेकर ₹4,00.000/- तक प्रतिवर्ष का पैकेज मिल सकता है।

कुछ समय का अनुभव प्राप्त करने के बाद एक अनुभवी कैंडिडेट को लगभग ₹6,00,000/- प्रति वर्ष से लेकर ₹8,00,000/- प्रति वर्ष तक का पैकेज दिया जाता है।

FAQs

बीएससी बायो-टेक्नोलॉजी के बाद कौन सा कोर्स सबसे अच्छा होता है?

बीएससी बायोटेक्नोलॉजी करने के बाद आप आगे एमएससी बायोटेक्नोलॉजी कर सकते हैं। एमएससी बायोटेक्नोलॉजी मास्टर डिग्री कोर्स होता है। इसमें प्रवेश के लिए आपको बीएससी यानी बैचलर डिग्री कोर्स करना आवश्यक होता है।

बैचलर इन बायोटेक्नोलॉजी कितने साल का कोर्स होता है?

बैचलर इन बायोटेक्नोलॉजी कोर्स को पूरा करने में 3 साल का समय लगता है।

बायोटेक्नोलॉजी का मतलब क्या होता है?

बायो टेक्नोलॉजी को हिंदी में जैव प्रौद्योगिकी कहा जाता है। इस तकनीक के माध्यम से जीव धारियों से प्राप्त होने वाले पदार्थों का उपयोग करके नए उत्पादों का निर्माण किया जाता है।

बायो टेक्नोलॉजी कितने प्रकार की होती है?

बायो टेक्नोलॉजी चार प्रकार की होती है-रेड बायो टेक्नोलॉजी, ब्लू बायो टेक्नोलॉजी, ग्रीन बायो टेक्नोलॉजी और व्हाइट बायो टेक्नोलॉजी।

निष्कर्ष

साथियों, BSC Biotechnology Course Details in Hindi का यह लेख आपको कैसा लगा, इसके बारे में हमें ज़रूर बताएं। Biotechnology पर आधारित यह एक ऐसा कोर्स है जिसे बहुत तेजी से लोकप्रियता मिल रही है।

अगर आप यह कोर्स पूरी ईमानदारी और मेहनत से करते हैं तो निश्चित रूप से आपको नौकरी की कोई कमी नहीं होगी और कोर्स कम्पलीट करते ही आप अपने पैरों पर खड़े हो सकेंगे। हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।  

Sharing Is Caring:

नमस्ते, मेरा नाम प्रतिमा आदित्य है। मैंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से वर्ष 2003 में आर्ट्स में स्नातक किया है। मुझे हर स्तर पर युवाओं के करियर को आकार देने के लिए उनका मार्गदर्शन करना पसंद है। मैं पिछले 5 सालों से इंटरनेट, सोशल मीडिया और अन्य प्रोफेशनल लोगों के संपर्क में हूँ और उनके अनुभवों और जानकारी के समन्यव एवं अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों को करियर संबंधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

3.4 9 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Priya
Priya
2 months ago

can i know about b.tech in biotechnology

1
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x