UPPCS ki taiyari kaise kare : 7 Best ways on How to prepare for UPPCS Exam

man-filling-omr-sheet-during-uppcs-exam

UPPCS ki taiyari kaise kare? यू पी पी सी एस उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय परीक्षाओं में से एक है। यू पी पी सी एस राज्य सिविल सेवा के लिए कराई जाने वाली परीक्षा है।  यू पी पी सी एस के लिए हर साल लाखों उम्मीदवार प्रयास करते हैं।

वैसे किसी भी सरकारी नौकरी को पाना इतना आसान नहीं है। विद्यार्थियों का बहुत ज्यादा संख्या में भाग लेना सरकारी नौकरी में प्रतिस्पर्धा बढ़ा चुका है। पर यदि आप सही तरीके से UPPCS की तैयारी करते हैं तो ये परीक्षा पास कर सकते हैं।

यू पी पी सी एस की तैयारी कैसे करे? अगर आपको इसका पाठ्यक्रम यानी कि syllabus पता है तो आप घर पर रह कर भी इसकी तैयारी कर सकते हैं। बहुत से छात्र कोचिंग सेंटर में जाकर तैयारी करना पसन्द करते हैं। इसकी मुख्य वजह ये है की वहां छात्रों का मार्गदर्शन अच्छी तरह से किया जाता है और साथ ही पढ़ाई का माहौल भी उपलब्ध हो जाता है।

इस Post में हम आपको यू पी पी सी एस की तैयारी से जुड़ी सारी जानकारी देने वाले हैं जिससे आप सही से निर्णय ले सकें और इस परीक्षा में पास हो सकें।

UPPCS Exam Pattern

UPPCS में 2 तरह के Exam होते हैं, पहला UPPCS Prelims Exam और दूसरा UPPCS Mains Exam. इन दोनों के Pattern इस प्रकार हैं।

UPPCS Prelims Exam

  • UPPCS Prelims Exam में 2 Paper होते हैं- सामान्य अध्ययन (Paper 1, 2)
  • यह बहुविकल्पीय प्रकार का Paper होता है।
  • Prelims Paper 2 क्वालीफाइंग (Qualifying) Paper होता है, जिसको पास करने के लिए न्यूनतम 33% अंक चाहिए होते हैं।

UPPCS Mains Exam

  • UPPCS Mains लिखित परीक्षा होती है।
  • UPPCS Mains में कंपलसरी और ऑप्शनल सब्जेक्ट होते हैं।
  • कंपलसरी सब्जेक्ट्स में सामान्य हिंदी, निबंध, और सामान्य अध्ययन के 4 Paper होते हैं, और इन Papers की अवधि 3 घंटे की होती है। उम्मीदवारों को हिंदी के Paper में क्वालीफाई करना अनिवार्य होता है।
  • ऑप्शनल सब्जेक्ट्स में 2 Paper होते हैं। ऑप्शनल सब्जेक्ट में से किसी एक सब्जेक्ट का चयन करना होता है। 2 Paper में से एक Paper के 2 खंड होते हैं। जिसमें 4 प्रश्न आते हैं। दोनों में से 2-2 प्रश्न करना अनिवार्य होता है, और कुल मिलाकर आपको 5 प्रश्नों का उत्तर देना होता है।   

UPPCS Prelims Subject Details

  • सामान्य ज्ञान (Paper 1,2)
  • दोनों Exam 2-2 घंटे के होते हैं।
  • Paper 1 में 150 क्वेश्चन और Paper 2 में 200 क्वेश्चंस होते हैं।
  • हर एक Paper 200 नंबर का होता है।
  • Paper 1 में सिलेक्शन मेरिट रैंकिंग के आधार पर होती है।
  • Paper 2 को क्वालीफाई करने के लिए 33% अंक अनिवार्य है।
  • नए UPPCS – PCS Exam Pattern के मुताबिक हर गलत उत्तर  के लिए 0.33% नेगेटिव मार्किंग होती है।     

UPPCS Mains Subject Details

  • इसमें 8 Paper होते हैं। सामान्य हिंदी, निबंध, सामान्य अध्ययन (1,2,3,4) ऑप्शनल सब्जेक्ट (Paper 1,2)
  • सभी Papers 3 घंटे के होते हैं।
  • सामान्य हिंदी 150 नंबर का, निबंध 150 नंबर का, जनरल स्टडी वाले प्रत्येक पेपर 200 नंबर के और ऑप्शनल सब्जेक्ट के दोनों पेपर 200-200 नंबर के होते हैं। इस प्रकार यू पी पी सी एस की परीक्षा के कुल नंबर 1500 होते हैं।
  • Exam ऑफलाइन (Pen-Paper) के द्वारा होता है।

UPPCS की तैयारी कैसे करें

how-to-prepare-for-uppcs-exam
Photo by Alissa De Leva on Unsplash

UPPCS Prelims Exam की तैयारी कैसे

आपको यू पी पी सी एस के पिछले साल के प्रश्न पत्रों का विश्लेषण करना चाहिए और उनके रुझानों की भी जांच करनी चाहिए। इससे आपको यह पता चलेगा कि पिछले साल के आए हुए प्रश्न पत्रों का महत्वपूर्ण सब्जेक्ट कौन सा है? इससे आपको Exam के लिए बेहतर योजना बनाने में मदद मिलेगी।

साथ में आपको पिछले साल के अंको का भी विश्लेषण करना है और कटऑफ भी देखने हैं। जिससे आपको पता चलेगा कि परीक्षा पास करने के लिए कितने अंक अनिवार्य होते हैं।

UPPCS Mains की तैयारी कैसे करें

Mains एक लिखित परीक्षा है। इसके लिए आपको प्रश्नों के लम्बे जवाब लिखने का अभ्यास होना चाहिए। तो चलिए जानते हैं कि आप इसकी तैयारी अच्छे से कैसे कर सकते हैं?

  • हाल के दिनों में सामाजिक, आर्थिक, वैज्ञानिक, पर्यावरण, सांस्कृतिक, राजनीतिक आदि विषयों से प्रश्न पूछे जा रहे हैं। विभिन्न क्षेत्रों, धर्मों, जातियों, लिंगों के आधार पर और स्थानीय स्तर पर लोगों द्वारा Face की जाने वाली समस्याओं पर भी प्रश्न पूछे जा रहे हैं। इसके लिए आपको UPPCS Mains परीक्षा के प्रश्नों की प्रकृति को समझना आना चाहिए।
  • यू पी पी सी एस (राज्य लोक सेवा आयोग), उम्मीदवार के ज्ञान और उनके उत्तर का सही या गलत होना ही नहीं देखता, वह यह भी देखता है कि उम्मीदवार द्वारा जो भी जवाब दिया गया है, क्या वह पूछे गए सवाल के अनुरूप है, और उसमें सामजिक, आर्थिक और स्थानीय परिदृश्य के साथ अपडेटेड उदाहरणों का प्रयोग किया गया है या नहीं? अगर आप इसी तरह से प्रश्नों के उत्तर लिखते हैं तो इससे आपको अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
  • परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार को समय सीमा का ध्यान रखना चाहिए। उन्हें समय के साथ ही सभी प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं। कोचिंग सेंटर के Mock Tests एक अच्छा साधन है, जिसमें उम्मीदवार अच्छी तरह प्रैक्टिस कर सकते हैं। Mock Tests, उम्मीदवारों के लिए अच्छी तैयारी करने में सहायक होते हैं।
  •  यू पी पी सी एस का सिलेबस बहुत बड़ा होता है। इसके लिए उम्मीदवारों को सभी प्रमुख प्रश्नों को याद रखना होता है। इसके लिए आपको हमेशा रिवीजन करते रहना चाहिए। साथ ही आप जब भी पढ़ाई करें, इसके सिलेबस पर ही फोकस करें। तैयारी के दौरान समय समय पर आपको देखते रहना चाहिए कि क्या आपकी तैयारी सही दिशा में चल रही है!
  • UPPCS Mains परीक्षा में To the point वाले प्रश्न नहीं पूछे जाते बल्कि घुमा फिरा कर पूछे जाते हैं। इसलिए आपको उसी हिसाब से तैयारी करनी चाहिए। इसके लिए उम्मीदवार को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही गतिविधियों से अवगत होना आवश्यक है।
  • यू पी पी सी एस, उत्तर प्रदेश राज्य से संबंधित Exam है, इसलिए उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश के इतिहास और भूगोल के अलावा सांस्कृतिक रीति-रिवाजों और क्षेत्रीय भाषाओं के बारे में भी पता होना चाहिए।
  • UPPCS Mains परीक्षा की तैयारी करते समय आपको प्रत्येक विषय के लिए संक्षेप में नोट्स भी बनाने चाहिए, जो यू पी पी सी एस की तैयारी करने में आपकी बहुत मदद करेंगे।

UPPCS Interview की तैयारी कैसे करें

woman-showing-a-card-to-motivate-people-for-attempting-uppcs-exam
Photo by Dayne Topkin on Unsplash

Prelims और Mains की परीक्षा के बाद Interview होता है। इस चरण के लिए कुल 100 अंक निर्धारित होते हैं। आमतौर पर Interview आधे घंटे तक चलता है। Interview में उम्मीदवार के ज्ञान, व्यक्तित्व, विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण और विचारों आदि को देखा जाता है।

उम्मीदवार का यह परीक्षण किया जाता है कि वह राज्य और राष्ट्र के सामाजिक, आर्थिक, प्रशासनिक, राजनीतिक, जनसंख्या के मुद्दों पर कितना जागरूक है और वह इनसे जुड़ी विभिन्न समस्याओं के समाधान कैसे ढूँढता है।

UPPCS Interview के लिए कुछ सुझाव

  • अपनी पर्सनालिटी के बारे में समझें।
  • अपनी पर्सनालिटी से संबंधित सवालों के लिए जवाब तैयार रखें।
  • टॉपर्स के Interview को सुनें।
  • सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास बनाए रखें। घबराहट से बचने की कोशिश करें।
  • Interviewer को भ्रामक तथ्यों या तर्कों से प्रभावित करने का प्रयास ना करें।
  • अपने जिले और राज्य की विशेषताओं के बारे में जानें।
  • अपने उत्तर में स्पष्ट होने का प्रयास करें।
  • पोशाक और हाव-भाव दोनों को सही बनाए रखें।
  • वैकल्पिक विषयों को पढ़े और करंट अफेयर को Interview से पहले जरूर पढ़ें।
  • उत्तर देने से पहले पूछे गए प्रश्नों को अच्छे से समझने का प्रयास करें।
  • आपको विभिन्न कोचिंग केंद्रों में UPPCS Mock Interview में शामिल होना चाहिए।

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने आपको यू पी पी सी एस की तैयारी करने के लिए बेहतरीन जानकारी दी है। इस जानकारी द्वारा आप यू पी पी सी एस की तैयारी अच्छे से कर सकते हैं। हमें उम्मीद है कि ये जानकारी, UPPCS की परीक्षा में आपके सफल होने में काफी मददगार साबित होगी।

ऐसे ही अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट पढने के लिए हमारे ब्लॉग को ज़रूर फॉलो करें जिससे आपको नई नई जानकारी मिलती रहे।

ये भी पढ़ें:

Artificial Intelligence (AI): फायदे, नुकसान और 7 Popular Types

Best books for UPSC Exam Preparation in Hindi

हैलो दोस्तों, मेरा नाम आशुतोष आदित्य है और मैं एक मैकेनिकल इंजिनियर हूँ। मैंने ऑटोमोबाइल सेक्टर, डिफेन्स मैन्युफैक्चरिंग और एनर्जी सेक्टर में वरिष्ठ पदों पर काम किया है। मुझे इस प्रोफेशन में करीब 19 वर्षों का अनुभव है। अपने रेगुलर कार्यों के अलावा मुझे बिज़नेस, तकनीकी विषयों और मैनेजमेंट से सम्बंधित विषयों पर लेख लिखना पसंद है।

Leave a Comment