NTT Course का Full Form, Nursery Teacher Training होता है। यह एक वर्ष का डिप्लोमा कोर्स होता जिसे कम्पलीट करके Nursery अथवा Pre-Primary के शिक्षक बन सकते हैं।
इस कोर्स का प्रमुख उद्देश्य, अध्यापक के अन्दर ऐसी Qualities को Develop करना है जिससे वो नर्सरी और प्राइमरी लेवल के बच्चों को बेहतर तरीके से पढ़ा सकें।
NTT Diploma Course में बच्चों को पढ़ाने के कई तरीकों के बारे में प्रशिक्षण दिया जाता है। साथ ही इस कोर्स में यह भी सिखाया जाता है कि बच्चों की साइकोलॉजी क्या है, उनकी Overall Growth के लिए क्या कदम उठाने चाहिए।

उन्हें खेल खेल में रोचक तरीकों से पढने और सीखने में रूचि कैसे पैदा करें, यह सब भी इस कोर्स के अंतर्गत सिखाया जाता है। NTT Course Details in Hindi के इस लेख में हमने इस कोर्स से जुड़ी सभी प्रकार की इनफार्मेशन दी है, इसलिए इस लेख को अंत तक ज़रूर पढ़ें।
NTT Course Details in Hindi- NTT Course Kya Hota Hai
यह Nursery और Pre-Primary लेवल की एजुकेशन का एक Diploma Course है। इसे पूरा करने के बाद प्री नर्सरी के शिक्षक पद पर जॉब लग जाती है।
इस कोर्स में वह सारे प्रशिक्षण दिए जाते हैं जो एक नर्सरी के शिक्षक में होने आवश्यक हैं। इस कोर्स के दौरान कैंडिडेट को ज्यादातर प्रेक्टिकल पर ध्यान देना होता है।
सामान्यत: एनटीटी कोर्स को पूरा करने में 1 वर्ष का समय लगता है पर कुछ कॉलेजों या संस्थाओं में यह कोर्स 2 वर्ष के समय के साथ पूरा किया जाता है।
NTT Full Form in Hindi- एनटीटी का फुलफॉर्म क्या है?
एनटीटी का फुलफॉर्म Nursery Teacher Training (NTT) है। नर्सरी टीचर ट्रैनिंग अंग्रजी भाषा है। इस कोर्स के फुलफॉर्म को हिंदी में नर्सरी शिक्षक प्रशिक्षण भी कहा जाता है। जिसका मतलब नर्सरी के शिक्षक बनने की ट्रैनिंग है।
इस कोर्स के दौरान, कैंडिडेट को छोटे बच्चों को कैसे पढ़ाना चाहिए इस पर ज्यादा फोकस किया जाता है। बच्चों को भाषा सिखाना, बच्चों को पढ़ाई के प्रति रुचि दिलवाना, बच्चों को समझना और समझाना आदि चीजें एनटीटी में सामिल होती है।
NTT Course की Duration- एनटीटी का कोर्स कितने साल का होता है?
एनटीटी यानि नर्सरी टीचर ट्रैनिंग एक डिप्लोमा कोर्स है जिसको पूरा करने में 1 साल का समय लगता है। सन 2010 से पहले इस कोर्स की अवधि 2 साल की हुआ करती थी जिसके बाद NTT Course Certificate दिया जाता था। अभी भी कुछ संस्थानों और कॉलेजों में इस कोर्स को 2 साल में पूरा किया जाता है।
आपको बता दें कि साल 2010 के बाद से राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के द्वारा 2 साल वाले कोर्स की मान्यता को अपनी सूची से हटा दिया गया है। अगर कोई भी कॉलेज 2 साल का एनटीटी (नर्सरी टीचर ट्रेनिंग) कोर्स करवाता है तो उसके द्वारा जारी किये गए सर्टिफिकेट को सरकारी नौकरी पाने के योग्य नहीं माना जाता।
इसलिए आपके लिए यही अच्छा होगा कि आप 1 वर्षीय NTT Course किसी अच्छे कॉलेज से ही करें ताकि आपको सरकारी नौकरी का लाभ मिल सके।
सरकारी अध्यापक- Government Teacher Kaise Bane in Hindi?
Eligibility for NTT Course
- एनटीटी का कोर्स को करने के लिए स्टूडेंट को 12 वीं पास करना अनिवार्य है।
- स्टूडेंट किसी भी विषय से 12 वीं पास होने चाहिये।
- स्टूडेंट को 12 वीं में कम से कम 45 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक अंक प्राप्त होना चाहिए।
- कुछ कॉलेजों में इससे भी कम अंको में भी एडमिशन मिल जाता है।
- जो स्टूडेंट एनटीटी के कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं उनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक और 35 वर्ष से कम होनी चाहिए।
12th Ke Baad NTT Course करने के लिए स्टूडेंट को एंट्रेंस एग्जाम यानि प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन देना पड़ता है। प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद कॉलेज द्वारा मेरिट लिस्ट जारी की जाती है। उस लिस्ट मेंअगर स्टूडेंट का नाम आ जाता है तब उसे एडमिशन दे दिया जाता है। कुछ कोलेंजो में 12 वीं में प्राप्त अंक के आधार पर भी एडमिशन दिया जाता है।
NTT Course Fees- एनटीटी की फीस कितनी होती है
औसत अनुसार भारत में एनटीटी कोर्स की फीस लगभग 10 हज़ार रुपए से लेकर 30 हज़ार रुपए तक होती है। इस कोर्स को आप सरकारी कॉलेज या प्राइवेट कॉलेज या अन्य संस्थानों से कर सकते हैं।
NTT के कोर्स की फीस, सरकारी कॉलेजों में प्राइवेट कॉलेजों के मुकाबले कम होती है। इस कोर्स में एडमिशन लेते समय कुछ कॉलेजों में कैंडिडेट की जाति प्रमाण पत्र के आधार पर छूट भी दी जाती है।
Top College for NTT Course in India in Hindi- एनटीटी कोर्स कहाँ से करें
किसी भी कोर्स को करने से पहले उस कोर्स और कॉलेज के बारे में विस्तार से जानकारी लेना जरूरी होता है। इस लिए NTT कोर्स को करने से पहले आप अच्छे कॉलेजों के बारे में पता कर लें।
इस कोर्स में एडमिशन लेने से पहले यह जरूर जान लें कि वह कॉलेज, राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (National Council for Teacher Education) के द्वारा मान्यता प्राप्त है भी या नहीं। आपको राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज में ही NTT कोर्स करना चाहिए।
भारत के कुछ प्रमुख NTT कोर्स करवाने वाले कॉलेजों के नाम निम्न प्रकार हैं:
- Bhavans Nursery Teacher Training College (Kerala)
- Lal Bahadur Shastri Training Institute Ghaziabad (Uttar Pradesh)
- All India Institute of Public And Physical Health (Delhi)
- Bhartiya Shiksha Parishad (Lucknow)
- Delhi University of Early Childhood Care And Education
- Kasturba Gandhi Nursery Teacher Training
- YBN University Ranchi
- North East Frontier Technical University (Arunachal Pradesh)
- All Indian Institute of Punjab
इनके अलावा भारत के अलग अलग राज्यों में कई सारे NTT Course करवाने वाले कॉलेज मौजूद हैं। इनमें स्टूडेंट अपनी सुविधा अनुसार एडमिशन ले सकते हैं और इस कोर्स को पूरा करके नर्सरी शिक्षक के पद पर नौकरी पा सकते हैं।
Nursey Teacher Training Course Hindi- Distance Mode
NTT कोर्स को डिस्टेंस मोड से भी किया जा सकता है। इसमें पत्राचार कोर्स भी मौजूद है। अगर आप डिस्टेंस मोड यानी कि दूरस्थ माध्यम से इस कोर्स को करना चाहते हैं तो आप IGNOU से यह कोर्स कर सकते हैं।
ध्यान दीजिये, IGNOU में इस कोर्स को Diploma in Early Childhood Care and Education (DECE) के नाम से जाना जाता है।
IGNOU से दूरस्थ माध्यम से इस कोर्स को करने की शर्तें इस प्रकार हैं:
- कैंडिडेट को कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए।
- इस कोर्स को आप एक साल से ले कर 4 साल तक भी कर सकते हैं।
- IGNOU से यह कोर्स करने के लिए किसी भी प्रकार की न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा नहीं है।
- इस कोर्स की फीस Rs 2400 के आस पास होती है।
Nursery Teacher Training Syllabus- नर्सरी टीचर ट्रैनिंग के विषय
नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स, 1 साल के अंदर पूरा किया जाता है। इस दौरान छोटे बच्चों को संभालने से लेके उन्हें शिक्षा के प्रति रुचि जागरूक करना आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाता है।
इस कोर्स के दौरान कैंडिडेट को बच्चों को किस प्रकार से पढ़ाते हैं, उन्हें भाषा का ज्ञान देना, छोटे बच्चों को सभ्यता सिखाना आदि विषयों में पारंगत कर दिया जाता।
NTT Course Syllabus
- Teaching Methodology
- Basic Of Pre-Primary Education
- Child Psychology
- Method Of Teaching Topics And Subjects
- Nutrition And Community
- Child Care And Health
- Art And Craft
- Nursery School Organization
- Child Health
- Practical In Different Primary
Career Options After Nursery Teacher Training Course- एनटीटी कोर्स के बाद क्या करें
जैसा कि आप जानते हैं नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स के माध्यम से प्री नर्सरी टीचर के पदों में नौकरी पाने के अवसर मिलते हैं। वही कैंडिडेट इस टीचर ट्रेनिंग कोर्स में एडमिशन लेते हैं जिन्हें बच्चों को पढ़ाने में काफी रुचि होती है।
यह कोर्स काफी समय से पॉपुलर है। इस कोर्स के माध्यम से हर साल अनेकों स्टूडेंट को प्री नर्सरी शिक्षक के पद पर नौकरी दी जा रही है और वे कैंडिडेट अपने जीवन में आगे बढ़ रहे हैं।
नर्सरी टीचर ट्रेनिंग का कोर्स करने के बाद सिर्फ सरकारी शिक्षक ही नहीं बल्कि इसके अलावा भी कई प्रकार के विकल्प होते हैं, जिससे कैंडिडेट अच्छा पैसा कमा सकें और अपने कैरियर को बेहतर बना सकें।
इस फील्ड में काफ़ी अच्छा कैरियर स्कोप है जिनमें से कुछ जॉब के पद और विकल्प निम्न प्रकार हैं:
- इस कोर्स के बाद कैंडिडेट किसी प्राइवेट स्कूल में प्री नर्सरी टीचर की जॉब पा सकते हैं।
- कैंडिडेट सरकारी नर्सरी टीचर बन सकते हैं।
- कैंडिडेट सरकारी प्री नर्सरी टीचर बन सकते हैं।
- एनटीटी के कोर्स के बाद अपनी खुद की प्री नर्सरी स्कूल चला सकते हैं।
- बच्चों से संबंधित एनजीओ में जॉब पा सकते हैं।
NTT Course के बाद कौन सा कोर्स किया जाता है?
ज्यादातर स्टूडेंट यह कोर्स पूर्व प्राथमिक अध्यापक यानी प्री नर्सरी टीचर बनने के लिए ही करते हैं। लेकिन अगर कोई स्टूडेंट नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स करने के बाद और भी आगे बड़े बच्चों को पढ़ाने में रुचि दिखाते हैं और आगे कोर्स करना चाहते हैं, उन स्टूडेंट के लिए इस कोर्स के बाद और भी कई सारे अच्छे कोर्स करने के विकल्प होते हैं।
नर्सरी से ऊंचे वर्ग के बच्चों को पढ़ाने के लिए कुछ मुख्य कोर्स के नाम निम्न प्रकार हैं:
- JBT
- BTC
- B Ed.
- ECCE
- BA B. Ed Integrated
- B. El. Ed
- D. El. Ed
NTT Course के बाद Salary
NTT कोर्स करने के बाद कैंडिडेट को पूर्व प्राथमिक अध्यापक के पद पर जॉब दिया जाता है। इसमें औसत अनुसार शुरुआत में प्राइवेट स्कूलों के प्री नर्सरी टीचर को लगभग ₹8000 से लेकर ₹18000 तक प्रति माह वेतन मिल सकता है। प्री नर्सरी अध्यापक का वेतन उनके अनुभव और भूमिका के आधार पर बढ़ता है।
NTT कोर्स के बाद नर्सरी टीचर के पद में नौकरी प्राप्त अनुभवी कैंडिडेट को लगभग ₹25000 से लेकर ₹30000 तक वेतन मिल सकता है। जबकि सरकारी स्कूल में प्री नर्सरी टीचर का वेतन ₹20000 से लेकर ₹50000 तक हो सकता है।
कुल मिलाकर NTT कोर्स एक अच्छा कैरियर बनाने के लिए सही साबित होता है। आप अगर छोटे बच्चों को पढ़ाने में रुचि रखते हैं तो बेझिजक NTT Course का चयन कर सकते हैं।
FAQs
एनटीटी का कोर्स कैसे किया जाता है?
यह कोर्स करने के लिए आपको ऐसे संस्थान ढूँढने चाहिए जो NSTE द्वारा मान्यता प्राप्त हों। इन संस्थानों में आवेदन दे कर आप यह कोर्स कर सकते हैं।
एनटीटी कोर्स करने से क्या होता है?
यह कोर्स करके आप सरकारी स्कूल में नर्सरी के अध्यापक बन सकते हैं। इस कोर्स के माध्यम से आपको अच्छे और प्रतिष्ठित प्राइवेट स्कूलों में भी टीचिंग की जॉब मिल सकती है।
निष्कर्ष
उम्मीद है NTT Course Kya Hai- NTT Course Details in Hindi के इस लेख के माध्यम से आपको कोर्स के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हुई है। इस कोर्स के बारे में अन्य किसी जानकारी के लिए आप हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं। हमें अपने विचार जरूर शेयर करें। धन्यवाद!!
Sir jo 21000 primary teacher ke vaciency he jisme form apply kar sakte he kya ntt ka course he
अगर आप प्राइमरी टीचर के लिए माँगी गयी अर्हताएं रखते हैं तो आप निश्चित ही इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
NTT course Kahan se kr skte h mam pls details send kr do
मैडम, अगर आप दिल्ली या इसके आस पास रहती हैं तो इस कोर्स को आप दिल्ली यूनिवर्सिटी से कर सकती हैं। Delhi University of Early Childhood Care and Education में यह कोर्स कराया जाता है। इसके अतिरिक्त गाज़ियाबाद में भी लाल बहादुर शास्त्री ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट है, जहां से यह कोर्स किया जा सकता है।
पर मैं आपको यही सलाह दूंगी कि आप अपने राज्य या शहर की यूनिवर्सिटी में पता करें, अगर वहां से यह कोर्स किया जा सकता है तो आपके लिए बेहतर रहेगा। यदि आपको अपने घर के आस पास कोई भी संस्थान नहीं मिलता है तो आप इस कोर्स को IGNOU से भी कर सकती हैं।