जस्ट बेक केक्स फ्रैंचाइज़ी कैसे लें | Just Bake Cakes Franchise in Hindi

Just Bake Cakes Franchise Kaise Le: आजकल लोगों में अपने जीवन के हर पल को खास बनाने के लिए केक काटने का प्रचलन चला हुआ है। यहां तक कि लोग जन्मदिन से लेकर हर छोटी से छोटी उपलब्धि को सेलिब्रेट करने के लिए केक ऑर्डर करते हैं। इसी वजह से इस क्षेत्र में बिजनेस की अपार संभावनाएं भी पनप रही है।

ऐसे में अगर आप भी केक बिजनेस शुरू करके अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो आपको किसी बड़े ब्रांड की जानकारी जरूर होनी चाहिए। अगर आप भी केक बिजनेस शुरू करने का प्लान बना रहे हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है।

आज हम आपको Just Bake Cakes Franchise के बारे में पूरी डिटेल देने जा रहे हैं जिसके आधार पर आप जस्ट बेक फ्रेंचाइजी लेकर खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। हमारा विश्वास कीजिए कि हम आपको जस्ट बेक केक फ्रेंचाइजी के बारे में पूरी जानकारी देने में सफल रहेंगे। आइए जानते हैं कि जस्ट बेक केक फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको किन चीजों की आवश्यकता होगी।

just-bake-cakes-franchise-kaise-le
Image Created at Canva

जस्ट बेक फ्रेंचाइजी क्या है

Just Bake भारत का सबसे बड़ा केक हाउस है जिसके पूरे भारत में 300 से भी ज्यादा स्टोर खुल चुके हैं। अपने बेहतरीन फ्लेवर और शानदार लुक वाले केक के लिए जस्ट बेक ने कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक अपनी पहचान बना ली है।

Just Bake लोगों के हर खास पल को यादगार बनाने के लिए 2005 से अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है। जस्ट बेक पूरे देश में fastest growing केक हाउस के रूप में उभर कर सामने आया है। जस्ट बेक को गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी खास जगह दी गई है। इसके अतिरिक्त बेस्ट बेकरी इन साउथ इंडिया के लिए इंडियन रेस्टोरेंट अवार्ड से चार बार सम्मानित किया जा चुका है।

दरअसल जस्ट बेक भारत का सबसे ज्यादा अवार्ड प्राप्त करने वाला केक हाउस है। इसी लोकप्रियता को देखते हुए जस्ट बेक ने सन 2008 में फ्रेंचाइजी डिस्ट्रीब्यूशन का कार्यक्रम शुरू किया था जो वर्तमान समय में भारत के कई शहरों में भली भांति प्रफुल्लित हो रहा है।

जस्ट बेक की इसी लोकप्रियता को देखते हुए आप भी Just Bake Cakes Franchise लेकर अपना स्वर्णिम भविष्य बनाने का सपना साकार कर सकते हैं। जस्ट बेक के नाम को देख कर आप इतना तो समझ ही सकते हैं कि इस ब्रांड के साथ काम करने के उपरांत आपको बेहद मुनाफा मिलने वाला है।

ये भी पढ़ें:

Just Bake Franchise Cost- Just Bake Cakes Franchise Kaise Le?

Just Bake केक फ्रेंचाइजी के Casual Dine-in Model को शुरू करने के लिए आपको कम से कम 10 लाख रुपए से लेकर 12 लाख रुपए खर्च करने होंगे। जस्ट बेक केक फ्रेंचाइजी के लिए 5 लाख रुपए फ्रेंचाइजी शुल्क के रूप में जमा करना भी अनिवार्य है।

इसके अलावा इंटीरियर और उपकरण के लिए भी कम से कम 5 लाख रुपए का खर्च आता है। साथ ही initial raw material के लिए 50 हजार और license cost के रूप में भी 25 हजार रुपए निवेश करने पड़ते हैं।

Just Bake Cakes Franchise में इन सब खर्च के अलावा shop advance deposit के रूप में 2 से 3 लाख रुपए तक इन्वेस्ट करने की जरूरत होती है। यदि आप जस्ट बेक केक फ्रेंचाइजी के लिए किराए पर जगह लेते हैं तो आपको 25 हजार रुपए से लेकर 35 हजार रुपए तक किराया देना होगा।

Space Requirement For Just Bake Cakes Franchise

जस्ट बेक फ्रेंचाइजी लेने के लिए कम से कम 200 स्क्वायर फीट से लेकर 400 स्क्वायर फीट जमीन की जरूरत होती है। परंतु कंपनी द्वारा जस्ट बेक फ्रेंचाइजी के लिए उचित जगह का प्रबंध करने की सलाह दी जाती है। मतलब कि आपको ऐसी जगह का चयन करना होगा जहां ज्यादा से ज्यादा ग्राहक जस्ट बेक फ्रेंचाइजी तक आसानी से पहुंच सके।

दरअसल Just Bake Cakes Franchise द्वारा होम डिलीवरी का भी पूरा प्रबंध किया जाता है। ऐसे में ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी जैसे कि जोमैटो, स्विग्गी आदि को जस्ट बेक फ्रेंचाइजी तक पहुंचने में आसानी रहेगी।

Documents Required For Just Bake cakes Franchise

पर्सनल डॉक्यूमेंट:

  • आईडी प्रूफ: आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता कार्ड
  • निवास स्थान प्रमाण पत्र: राशन कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • फोटो, ईमेल आईडी, फोन नंबर

बिजनेस डॉक्यूमेंट:

  • जीएसटी नंबर
  • बिजनेस पैन कार्ड
  • क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट
  • FSSAI License

प्रॉपर्टी डॉक्युमेंट्स:

  • शॉप एग्रीमेंट
  • रेंट एग्रीमेंट
  • एनओसी

जस्ट बेक फ्रेंचाइजी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (How To Apply Online For Just Bake Franchise)

just-bake-cakes-franchise-kaise-le-apply-online
  • Just Bake Cakes Franchise के लिए आवेदन करने हेतु आवेदन कर्ता को सबसे पहले कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • Just Bake Franchise Official Website: www.justbake.in
  • इसके बाद होम पेज पर Franchising का विकल्प आएगा।
  • इसके बाद आपके सामने Sign Up For Franchise विकल्प के साथ फॉर्म ओपन होगा।
  • इस फॉर्म में आवेदन कर्ता का नाम, फोन नंबर, लोकेशन आदि जानकारी ध्यानपूर्वक भरने के पश्चात सबमिट के बटन पर क्लिक करके फॉर्म जमा करवाएं।
  • ऐसे में यदि कंपनी द्वारा आपका आवेदन शॉर्टलिस्ट कर लिया जाता है तो कंपनी के उच्च अधिकारी आपसे खुद ही कांटेक्ट कर लेंगे।

जस्ट बेक फ्रेंचाइजी के लिए संपर्क सूत्र (Just Bake Franchise Contact Process)

How to get Just Bake Cakes Franchise in Hindi

  • Just Bake Franchise Phone Number:
    +91 96329 76222 (Whatsapp)

ये भी पढ़ें:

Just Bake Cakes Franchise Location Expansion

एरियाराज्य
उत्तरपंजाब, उत्तरांचल, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश
दक्षिणआंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल
पूर्वअरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, उड़ीसा, सिक्किम, वेस्ट बंगाल, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, असम
पश्चिमराजस्थान, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात
सेंट्रलछत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार
केंद्र शासित प्रदेशचंडीगढ़, लक्षद्वीप, पुडुचेरी, जम्मू एंड कश्मीर, दमन एवं द्वीप

जस्ट बेक फ्रेंचाइजी की मेनू लिस्ट (Just Bake Franchise Menu List)

  • एक्सप्रेस केक
  • Occasional केक
  • शेप केक
  • फोटो केक
  • डेजर्ट एंड स्नैक्स
  • कॉम्बो ऑफर
  • डिजाइनर केक
  • 3d शेप केक
  • बेबी केक
  • एनिवर्सरी केक
  • बेबी शावर केक
  • बर्थडे केक
  • सेलिब्रेशन प्रमोशन केक
  • वेडिंग मैरिज केक
  • हाउस वार्मिंग केक
  • कस्टर्ड केक
  • एडिबल फोटो प्रिंट केक

जस्ट बेक फ्रेंचाइजी के फायदे (Benefits Of Just Bake Franchise)

how-to-get-just-bake-cakes-franchise-kaise-le-in-hindi
  • जस्ट बेक फ्रेंचाइजी अपने सालों के एक्सपीरियंस के आधार पर एक मजबूत बिजनेस खड़ा करने का मौका देती है।
  • इसके अतिरिक्त Just Bake Cakes Franchise में कंपनी द्वारा विभिन्न प्रकार की ट्रेनिंग सुविधा भी दी जाती है।
  • साथ ही जस्ट बेक फ्रेंचाइजी में कंपनी के अधिकारी द्वारा लोकेशन के चुनाव में पूरा सहयोग दिया जाता है।
  • डिजाइन और कंस्ट्रक्शन सपोर्ट के लिए भी कंपनी द्वारा हर संभव मदद मुहैया कराई जाती है।
  • जस्ट बेक फ्रेंचाइजी में आपको प्रमोशन के लिए खुद की तरफ से पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है।
  • कंपनी द्वारा जस्ट बेक फ्रेंचाइजी के लिए पूरी मार्केट स्पोर्ट की जाती है।
  • Just Bake Cakes Franchise में टेक्नोलॉजी support प्रदान करने का भी पूरा प्रबंध रहता है।
  • इस फ्रेंचाइजी को लेने के बाद आपको बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में अच्छा प्रॉफिट मार्जिन मिलता है।
  • Ready To Run बिजनेस के तौर पर आप कंपनी से पूरी guidance प्राप्त करने का अधिकार रखते हैं

जस्ट बेक फ्रेंचाइजी की विशेषताएं (Just Bake Franchise Qualities)

  • Just Bake अपने most delicious cakes में उत्तम क्वालिटी के इनग्रेडिएंट प्रयोग करने के लिए जाना जाता है।
  • जस्ट बेक अपने केक की गुणवत्ता के लिए एक भरोसेमंद ब्रांड है।
  • यहां तक कि जस्ट बेक द्वारा आपके हर पल को यादगार बनाने के लिए ऑनलाइन केक डिलीवरी का भी विकल्प दिया जाता है।
  • ताजा फलों का अरोमा ही जस्ट बेक केक को दूसरों से अलग दर्शाता है।
  • जस्ट बेक द्वारा किसी भी प्रकार के केक में आर्टिफिशियल फ्लेवर का इस्तेमाल नहीं किया जाता है।

जस्ट बेक फ्रेंचाइजी से मिलने वाला प्रॉफिट मार्जिन (Just Bake Franchise Profit Margin)

Just Bake Cakes Franchise में कंपनी द्वारा 27% प्रॉफिट मार्जिन निर्धारित किया जाता है। हालांकि कंपनी से मिलने वाला फायदा इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपके प्रोडक्ट की बिक्री कितनी हो रही है। परंतु फिर भी कंपनी द्वारा दावा किया जाता है कि आप मात्र 1 वर्ष में अपनी निवेश की गई राशि को वसूल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

जस्ट बेक फ्रेंचाइजी के आवश्यक नियम और शर्तें (Terms & Conditions of Just Bake Cakes Franchise)

  • जस्ट बेक फ्रेंचाइजी में कंपनी द्वारा 3 वर्ष का agreement term निर्धारित किया गया है।
  • साथ ही जस्ट बेक फ्रेंचाइजी में आपको raw material भी कंपनी से ही खरीदना होगा।
  • जस्ट बेक केक डिलीवरी करने के लिए आपको ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी के साथ भी tie up करना होगा।
  • जस्ट बेक फ्रेंचाइजी लेने के लिए आवेदन कर्ता के पास किसी तरह का एक्सपीरियंस होना भी जरूरी नहीं है।

निष्कर्ष

अगर आप भी खुद का बिजनेस शुरू करने के साथ-साथ लोगों की हर खुशी में शरीक होने का हुनर रखते हैं तो आपके लिए जस्ट बेक एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया है। Just Bake Cakes Franchise के लिए आपको कोई ज्यादा पैसा निवेश करने की भी आवश्यकता नहीं है।

तो दोस्तों, आज के खास आर्टिकल में हमने आपको जस्ट बेक फ्रेंचाइजी लेने के लिए जरूरी दस्तावेज, इन्वेस्टमेंट और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार से उपलब्ध करवाई है। हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा Just Bake Cakes Franchise Kaise Le, How to get Just Bake Cakes Franchise in Hindi आदि संबंधित दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी। यदि हमारा यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद रहा है तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा साझा करें।

ये भी पढ़ें:

नमस्ते, मेरा नाम प्रतिमा आदित्य है। मैंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से वर्ष 2003 में आर्ट्स में स्नातक किया है। मुझे हर स्तर पर युवाओं के करियर को आकार देने के लिए उनका मार्गदर्शन करना पसंद है। मैं पिछले 5 सालों से इंटरनेट, सोशल मीडिया और अन्य प्रोफेशनल लोगों के संपर्क में हूँ और उनके अनुभवों और जानकारी के समन्यव एवं अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों को करियर संबंधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

Leave a Comment