ITI Wireman Course Details in Hindi- योग्यता, फीस, अवधि, जॉब

ITI Wireman Course 8वीं के बाद किया जाने वाला दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स है। लेकिन ज्यादातर स्टूडेंट्स ये कोर्स दसवीं या बारहवीं पास करने के बाद भी करते हैं।

Wireman ITI Trade में दो वर्ष तक छात्रों को Electrical Wiring से सम्बंधित ट्रेनिंग दी जाती है। ताकि कोर्स के बाद वे किसी अच्छी कंपनी में जॉब प्राप्त कर सकें।

ITI Wireman Course में छात्रों को विद्युत (Electricity) और इससे जुड़ा हुआ पूरा Science पढ़ाया जाता है। इसी के साथ वायरिंग सिखाने के लिए प्रैक्टिकल करके भी दिखाया जाता है ताकि वह वायरिंग के इस काम में पूरी तरह Trained हो सकें।

अगर आपकी रुचि भी Wireman Trade में है तो आप कम समय में यह कोर्स करके इसी फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं।

आईटीआई के वॉयरमैन ट्रेड में एडमिशन लेने के लिए इस कोर्स की पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी है। इसलिए आज हम इस लेख ITI Wireman Course Details in Hindi के माध्यम से आपको ITI Wireman Course क्या है और इसमें एडमिशन लेकर नौकरी कैसे प्राप्त करेंगे, इसके बारे में विस्तार में बताएंगे।

ITI Wireman Course Details in Hindi- ITI Wireman Kaise Bane

iti-wireman-course-details-in-hindi-wireman-kya-hota-hai-wireman-kaise-bane
ITI Wireman Course Details in Hindi
कोर्स का नामITI Wireman Course
कोर्स का प्रकारसर्टिफिकेट कोर्स (Vocational Training Course)
योग्यतामान्यता प्राप्त विद्यालय से गणित और विज्ञान विषयों से आठवीं पास
अवधिदो वर्ष
सेमेस्टरचार सेमेस्टर
प्रवेश प्रक्रियाडायरेक्ट/मेरिट/प्रवेश परीक्षा
प्रवेश परीक्षाआईटीआई कॉमन एंट्रेंस टेस्ट / AIECET टेस्ट
फीसरु. 5,000/- से रु. 25000/- रुपए (प्राइवेट संस्थान से),
रु. 2,000/- से रु. 3,000/- तक (सरकारी संस्थान से)
जॉब क्षेत्ररेलवे, बिजली विभाग, निजी और सरकारी कंपनियां
जॉब पदवायरमैन, लाइनमैन, टेक्नीशियन, पैनल इलेक्ट्रीशियन
सैलरीरु. 15,000/- से 20,000/- रुपए

ITI Wireman Kya Hota Hai

आईटीआई में बहुत सारे कोर्स कराये जाते हैं जिनमें से Wireman Trade से कोर्स कम्पलीट करने वाले छात्रों को Wireman कहा जाता है। इसका मुख्य कार्य बिजली से जुड़े इक्विपमेंट की मरम्मत, वायर लेयिंग, इंस्टालेशन आदि का काम करना होता है।

ये भी पढ़ें:

ITI Wireman Full Form & Eligibility Criteria

ITI Wireman Ka Full Form, इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट वायरमैन कोर्स होता है। इस कोर्स को करने के लिए कोई भी छात्र विभिन्न आईटीआई कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं। लेकिन उससे पहले, उन्हें नीचे बताई गई योग्यताओं को पूरा करना आवश्यक है।

  • छात्र का आठवीं पास होना जरूरी है। इससे कम पढ़ाई किए हुए छात्र यह कोर्स करने के लिए योग्य नहीं माने जाते।
  • अगर कोई दसवीं या बारहवीं के बाद इस कोर्स को करना चाहता है तो वह भी इसके लिए योग्य माना जाता है।
  • कोर्स के लिए आवेदन करते समय छात्र की उम्र 14 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
  • इस कोर्स के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है।
  • कुछ कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षा को पास करना अनिवार्य है।

ITI Wireman Course Duration in Hindi

आईटीआई वायरमैन कोर्स की अवधि दो वर्ष की होती है। इस कोर्स में सेमेस्टर एग्जाम लिए जाते हैं। प्रत्येक वर्ष में छह माह बाद एक सेमेस्टर एग्जाम होता है। कोर्स में कुल चार सेमेस्टर होते हैं।

चारों सेमेस्टर में पांच-पांच विषय होते हैं, जिसमें थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों के बारे में छात्रों को जानकारी दी जाती है। सेमेस्टर की सभी परीक्षाएं पास कर करके ही आप आईटीआई वायरमैन बन सकते हैं।

ITI Wireman Course Fees

सभी आईटीआई कोर्स की तरह वायरमैन कोर्स भी बहुत महंगा नहीं होता है। इसे करने के लिए छात्र को लाखों रूपया खर्च करने की कोई जरूरत नही है। ये कोर्स गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनों इंस्टीट्यूट में उपलब्ध है।

सरकारी कॉलेज की फीस बहुत कम होती है और यहां आरक्षित वर्ग के छात्रों को आरक्षण भी दिया जाता है। आरक्षण के बिना भी अगर कोई यह कोर्स करता है तो उसे रु. 1500/- से रु. 3,000/- तक फीस अदा करनी होती है।

इसी के साथ सभी प्राइवेट आईटीआई कॉलेज में फीस अलग अलग ली जाती है। यहाँ किसी प्रकार का आरक्षण भी नहीं दिया जाता है। अगर हम सभी कॉलेज की अनुमानित फीस की बात करें तो ये कम से कम रु. 5,000/- प्रतिवर्ष तक होती है।

ITI Wireman Course Kaise Kare- एडमिशन कैसे ले सकते हैं

आईटीआई वायरमैन कोर्स के लिए सभी राज्यों में प्रवेश प्रक्रिया एक समान नहीं होती है। इस कोर्स के लिए किसी भी आईटीआई कॉलेज में एडमिशन लिया जा सकता है लेकिन प्रवेश के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

1.डायरेक्ट एडमिशन लेने के लिए संबंधित कॉलेज की वेबसाइट पर जाएं और ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भर कर सबमिट करें। यहाँ फीस जमा करके एडमिशन ले सकते हैं।

2. मेरिट बेस एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें और फॉर्म भर के सबमिट करें। यूनिवर्सिटी द्वारा जब मेरिट लिस्ट निकाली जायेगी तो आपका एडमिशन पूरा हो जाएगा।

3. एंट्रेंस एग्जाम दे कर एडमिशन लेने के लिए आपको पहले एग्जाम के लिए आवेदन करना होगा। एग्जाम पास करके आप सरकारी कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं। परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया नीचे बताई गई है।

  • अपने राज्य की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अपने मोबाइल नंबर द्वारा रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  • आईटीआई परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरें।
  • फॉर्म की दोबारा  जांच करके इसे सबमिट करें।
  • आवेदन के लिए बताई गयी फीस का पेमेंट पूरा करें।
  • एडमिट कार्ड और परीक्षा की तिथि आने का इंतजार करें।

ITI Wireman Syllabus and Subject Details

  • Professional knowledge (Theory)
  • Professional Skills (Practical)
  • Employability Skills
  • Engineering Drawing
  • Workshop Calculation & Science
  • Project Work
First Year Theory SubjectsFirst Year Workshop Subjects
Basic ElectricityBasic Electricals
Ohm’s LawMaterial Science
Kirchhoff’s LawHeat, Temperature
EarthingUnits
Semiconductors and ResistorsMathematics- Trigonometry, Fractions, Percentage etc.
Alternating Current (AC)
Direct Current (DC)
Magnetism
Occupational Safety and Health
Electrical Accessories e.g., Solders and Flux
Second Year Theory SubjectsSecond Year Workshop Subjects
Capacitors, TransistorsNumber System
LED, DiodeIndices
Transformers and GeneratorsQuadratic Equations
Electrical PowerFractions
Underground and Overhead Cables and WiresElectrical Connections in Parallel and Series
3 Phase Induction Motors and DC MotorsMaterials and Magnetism
Soldering Procedure and TechniquesAC Wavelength Calculations
Electrical AccessoriesEstimation and Accounting
Electrical Panels and Substation EquipmentsCenter of Gravity
Elasticity

ITI Wireman Course Certificates

ITI से वायरमैन का कोर्स करने के लिए 2 तरह के सर्टिफिकेट उपलब्ध होते हैं। उनमें से एक NCVT होता है और दूसरा SCVT.

NCVT Certificateअगर आप IIT Wireman का कोर्स करने जा रहे हैं तो आपके लिए NCVT Certificate बहुत ही ज्यादा recommended है।

ऐसा इसलिए है क्योंकि इस सर्टिफिकेट की मान्यता पूरे देश भर में है।  

NCVT Full Form– National Council Vocational Training  
SCVT Certificateइस सर्टिफिकेट की मान्यता केवल राज्य के अन्दर ही है।

इसलिए अगर आप केवल अपने राज्य के भीतर ही रहकर अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आप SCVT Certificate ले सकते हैं।  

SCVT Full Form– State Council Vocational Training  

Top ITI Institutes for Wireman Course in India

  • जगदंबा प्राइवेट इंडस्ट्रियल ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट, बिहार
  • गवर्नमेंट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, वेस्ट बंगाल
  • शिवनेरी प्राइवेट इंडस्ट्रियल ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट
  • गवर्नमेंट इंडस्ट्रियल ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट, तमिल नाडु
  • सालबोनी गवर्नमेंट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, वेस्ट बंगाल
  • श्री छत्रपति शिवाजी इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग सेंटर
  • बगुलामुखी कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी
  • ड्रीम्स प्राइवेट आईटी इंस्टिट्यूट
  • जीसीआरजी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट
  • फैकल्टी ऑफ पॉलिटेक्निक
  • आदित्य कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस
  • के आईआईटी इंडस्ट्रियल ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट
  • श्री शिक्षण प्रसारक मंडल प्राइवेट इंडस्ट्रियल ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट
  • शारदाश्रम विद्यामंदिर इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग सेंटर
  • बाबासाहेब आंबेडकर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट

ये भी पढ़ें

Jobs after Wireman ITI Course

आईटीआई वायरमैन के लिए सरकारी और निजी क्षेत्रों में हर साल वैकेंसी निकाली जाती है। आप विभिन्न पदों पर नौकरी कर सकते हैं। एक वायरमैन अपना खुद का लघु उद्योग भी स्थापित कर सकता है।

रेलवे, बिजली विभाग, विभिन्न निजी और सरकारी कंपनियों में एक वायरमैन जॉब कर सकता है। एक आईटीआई वायरमैन को विभिन्न क्षेत्रों में निम्नलीखित पदों पर नौकरी मिलती है:

  • टेक्नीशियन
  • वायरमैन
  • लाइनमैन
  • इलेक्ट्रीशियन
ITI Technician Kaise Baneटेक्नीशियन बनने के लिए आईटीआई वायरमैन कोर्स के अलावा बारहवीं पास होना भी जरूरी हैं।  

बारहवीं कक्षा में छात्र के पास विज्ञान और गणित विषय होना जरूरी है।  
Wireman Kaise Baneवायरमैन बनने के लिए केवल आठवी पास करने के बाद आईटीआई कोर्स करके भी किसी कंपनी में जॉब पाने के लिए अप्लाई किया जा सकता है।  
Railway Me Lineman Kaise Baneआईटीआई वायरमैन ट्रेड के बाद आप रेलवे में लाइनमैन भी बन सकते हैं। लेकिन इसके लिए दसवीं और बारहवीं पास करना भी जरूरी है।

ITI Wireman Salary after Wireman Course

दसवीं और बारहवीं के बाद आईटीआई वायरमैन के लिए रेलवे में सरकारी नौकरी पाने के अवसर बन जाते हैं। इसमें सैलरी भी अच्छी मिलती है। शुरुआत में ये बेशक बहुत ज्यादा नहीं होती लेकिन कुछ सालों के अनुभव के बाद वेतन भी बढ़ जाता है।

इसके अलावा प्राइवेट कंपनी में भी Wireman Course करने के बाद अच्छी सैलरी पर जॉब प्राप्त की जा सकती है। एक आईटीआई वायरमैन को प्रतिमाह 19,000/- रुपए से 25,000/- रुपए तक सैलरी मिलती है। ये वेतन विभिन्न कंपनियों में अलग अलग हो सकता है।

Top Recruiters

Wireman ITI Course Ke Baad Kya Kare

  • यह कोर्स करने के बाद कोई भी छात्र, अन्य किसी ITI Trade में Admission ले सकता है जैसे इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, प्लंबर इत्यादि।
  • इस कोर्स के बाद किसी अच्छी कम्पनी में अप्रेंटिस के रूप में काम करके Experience Certificate प्राप्त किया जा सकता है।
  • आप अपनी खुद की दुकान भी खोल सकते हैं जिससे आपको काफी मुनाफा हो सकता है।
  • वायरमैन कोर्स करने के बाद इलेक्ट्रिकल ट्रेड में डिप्लोमा कोर्स करके इस फील्ड में बेहतर करियर बनाया जा सकता है।

FAQs- ITI Wireman Course Kya Hai

वायरमैन कोर्स करने से क्या होगा?

आईटीआई से वायरमैन कोर्स करके आप कम समय में भी अच्छी सरकारी नौकरी प्राप्त करने योग्य हो जाते हैं।

इसके अलावा बहुत सी निजी कंपनी भी वायरमैन को अच्छी सैलरी पर हायर करती हैं। इसलिए यह एक बहुत ही लाभदायक कोर्स माना जाता है।

आईटीआई वायरमैन कोर्स कितने साल का है?

यह कोर्स केवल दो वर्ष की ड्यूरेशन का होता है। यह एक सर्टिफिकेट कोर्स है जो 24 महीनों में पूरा होता है।

इसमें कुल चार सेमेस्टर होते हैं और हर छह माह के बाद सेमेस्टर परीक्षाएं देनी होती हैं।

वायरमैन कोर्स के बाद क्या कर सकते है?

वायरमैन का कोर्स पूरा करने के बाद आप किसी भी कंपनी में अप्रेंटिस के तौर पर काम कर सकते हैं।

इससे आपको दो फायदे मिलते हैं- आपको कुछ समय में ही काम का अनुभव हो जाता है और इसका सर्टिफिकेट भी मिलता है। साथ ही साथ आपको वेतन भी मिलता है।

वायरमैन कैसे बनें?

वायरमैन बनने के लिए आपको पहले आठवीं पास करनी होगी। इसके बाद आईटीआई कॉलेज में वायरमैन ट्रेड में एडमिशन लेना होगा।

दो साल का यह कोर्स करके आप वायरमैन बन सकते हैं।

निष्कर्ष- ITI Wireman Trade Details in Hindi

यह कोर्स आपको निजी और सरकारी संस्थानों में जॉब के विभिन्न अवसर प्रदान करता है। इसलिए यह कोर्स करना आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए आपको न तो बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने हैं और न ही बहुत ज्यादा समय देना है।

आज के इस लेख ITI Wireman Course Details in Hindi में अपने सीखा कि किस तरह यह कोर्स करके आप विभिन्न क्षेत्रों में जॉब प्राप्त कर सकते हैं। कोई भी आठवीं पास व्यक्ति यह कोर्स केवल दो वर्षो में पूरा कर सकता है।

अगर आपको आईटीआई वायरमैन कोर्स से जुड़ा अन्य कोई भी प्रश्न पूछना है तो आप नीचे कमेंट करके हमें बताएं। हम आपके लिए सारी जानकारी इसी लेख में उपलब्ध करा देंगे। 

नमस्ते, मेरा नाम प्रतिमा आदित्य है। मैंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से वर्ष 2003 में आर्ट्स में स्नातक किया है। मुझे हर स्तर पर युवाओं के करियर को आकार देने के लिए उनका मार्गदर्शन करना पसंद है। मैं पिछले 5 सालों से इंटरनेट, सोशल मीडिया और अन्य प्रोफेशनल लोगों के संपर्क में हूँ और उनके अनुभवों और जानकारी के समन्यव एवं अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों को करियर संबंधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

1 thought on “ITI Wireman Course Details in Hindi- योग्यता, फीस, अवधि, जॉब”

Leave a Comment