Wildlife Photography में कैरियर कैसे बनाएं | How to become Wild Life Photographer

Wildlife Photography Me Career Kaise Banaye: दोस्तों, आपने 3 Idiots movie तो जरूर देखी होगी जिसमें फ़रहान वाइल्डलाइफ Photography मे करिअर बनाने के लिए कैसे अपने डैडी से कहता है ‘पापा, पैसे थोड़े कम मिलेंगे, पर मैं खुश रहूँगा’। इन बातों से साबित होता है कि जब आप अपने करिअर से खुश हैं तब कम पैसा भी अच्छा लगता है।

wild-life-photography-me-career-kaise-banaye
Photo by Andre Furtado from Pexels

Wildlife Photography एक ऐसा Career Option है जिसमें Passion और Patience दोनों की जरूरत होती है। अगर आपके अंदर ये दोनों खूबियाँ हैं और आप Nature तथा Wildlife से प्यार करते हैं तो ये करिअर आपके लिए ही है।

अगर आप जानना चाहते हैं कि Wildlife Photography Me Career Kaise Banaye या Wildlife Photographer Kaise Bane, तो आज के इस पोस्ट में अंत तक हमारे साथ बने रहिए। इसमें हम आपको इस क्षेत्र में करिअर बनाने संबंधी सारी जानकारी देंगे।

Wildlife Photography क्या है ?

जब एक फोटोग्राफर कुदरत मे मौजूद वन्य जीवन के दृश्यों को कैमरा के माध्यम से शूट करता है तब इस profession को वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी कहा जाता है। इस तरह की फोटोग्राफी मे न केवल प्राकृतिक दृश्यों की फोटो ली जाती है बल्कि इसमें मौजूद पशु, पक्षी और अन्य जीव जन्तुओं की अलग अलग और विभिन्न शैलियों मे फोटो ली जाती है।

वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर को इस तरह की तस्वीरें लेने के लिए बहुत धैर्य रखना पड़ता है। कभी कभी तो जानवरों की किसी विशेष पल की फोटो लेने के लिए महीनों लग जाते है तब कहीं जाकर फोटो क्लिक होती है।

Wildlife Photography me career Kaise Banaye: योग्यता

Wildlife Photographer Kaise Bane

फोटोग्राफी के लिए आपका प्यार, जुनून और धैर्य (Love, Passion and Patience) ही इस क्षेत्र मे करिअर बनाने के लिए सबसे बड़ी योग्यता है। अगर ये तीनों खूबियाँ आपके अंदर हैं तो जानिए कि आपने आधी जंग जीत ली है।

देखा जाए तो इस क्षेत्र में करिअर बनाने के लिए बहुत सारे कोर्स उपलब्ध है, मगर जब तक आपके अंदर ऊपर बताई गई खूबियाँ नहीं है तो आपका कोर्स करना बेकार है। वैसे अगर आप फोटोग्राफी मे प्रोफेशनल कोर्स करने के इच्छुक है तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी विषय में कम से कम 12 वीं उत्तीर्ण तो होना ही चाहिए।

Professional Wildlife Photography Courses after 12th कौन से हैं ?

फोटोग्राफी के कोर्स मे स्टूडेंट्स को इस विषय से संबंधित तकनीकी बारीकियाँ सिखाई जाती है। इसमें फोटो लेने के तरीके से लेकर फोटोग्राफीक इन्स्ट्रूमेंट्स जैसे कैमरा, ट्राइपाड, लेंस आदि के बारे मे बहुत विस्तार से सिखाया जाता है।

भले ही आप अच्छे वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर हों, कोर्स करने के के बाद आप स्वयं महसूस कर सकते हैं कि पहले और बाद में आपकी फोटोग्राफी की कला में क्या बदलाव आए हैं। कोर्स कर लेने से आपके हुनर में निखार आ जाता है।

अगर वन्य जीवन की तस्वीरें लेना केवल आपकी hobby है और आप इसमें करिअर नहीं बनाना चाहते तब तो कोर्स करने की आवश्यकता नहीं है। पर यदि आप Professional Wildlife Photographer बनना चाहते हैं, तब आपको कोर्स जरूर कर लेने चाहिए।

wildlife-photographer-kaise-bane-wild-life-photography-me-career-kaise-banaye-in-hindi
Photo by Danne from Pexels

12वीं की बाद वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी मे 3 तरह के कोर्स उपलब्ध हैं – सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स और डिग्री कोर्स। आप आवश्यकतानुसार किसी भी तरह का कोर्स जॉइन कर सकते हैं। सर्टिफिकेट कोर्स 3 माह से 12 माह, डिप्लोमा कोर्स 1 वर्ष से 2 वर्ष और डिग्री कोर्स 3 से 4 वर्ष का होता है।

सर्टिफिकेट कोर्स

  • सर्टिफिकेट इन नेचर एण्ड वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी
  • सर्टिफिकेट इन फोटोग्राफी
  • सर्टिफिकेट इन स्टिल फोटोग्राफी
  • सर्टिफिकेट इन प्रोफेशनल फोटोग्राफी

डिप्लोमा कोर्स

  • डिप्लोमा इन वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी
  • डिप्लोमा इन प्रोफेशनल फोटोग्राफी
  • डिप्लोमा इन स्टिल फोटोग्राफी
  • डिप्लोमा इन डिजिटल फोटोग्राफी
  • पी जी डिप्लोमा इन स्टिल फोटोग्राफी
  • पी जी डिप्लोमा इन फोटोग्राफी

डिग्री कोर्स

  • बी ए इन फोटोग्राफी
  • बी ए इन विजुअल आर्ट्स एण्ड फोटोग्राफी
  • बी एफ ए फोटोग्राफी
  • बी एस सी इन फोटोग्राफी एण्ड वीडिओ विजुअल प्रोडक्शन
  • बी एस सी इन फोटोग्राफी एण्ड सिनेमेटोग्राफी

10 Best College for Wildlife Photography in India

फोटोग्राफी कोर्स करने के लिए इंडिया के बेस्ट कॉलेजों की सूची इस प्रकार है-

  1. दिल्ली कॉलेज ऑफ फोटोग्राफी – दिल्ली
  2. क्रिएटिव हट इंस्टिट्यूट ऑफ फोटोग्राफी – कोट्टायम
  3. सर जे जे इंस्टिट्यूट ऑफ अप्लाइड आर्ट्स – मुम्बई
  4. पिक्सेल इंस्टिट्यूट ऑफ फोटोग्राफी – दिल्ली
  5. नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फोटोग्राफी – दिल्ली
  6. फ़रग्युसन कॉलेज – पुणे
  7. जवाहर लाल नेहरू आर्किटेक्चर एण्ड फाइन आर्ट्स यूनिवर्सिटी – हैदराबाद
  8. एशियन अकैडमी ऑफ फ़िल्म एण्ड टेलिविज़न – नोएडा
  9. श्री ऑरोबिंदो सेंटर फॉर आर्ट्स एण्ड कम्यूनिकेशन – नई दिल्ली
  10. द इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ डिजिटल आर्ट्स एण्ड एनिमेशन – कोलकाता

Scope of Wildlife Photography in India

how-to-become-wildlife-photographer-kaise-bane-wild-life-photography-me-career-kaise-banaye
Photo by Atikul Haque Rafat from Pexels

वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी में जॉब के अनगिनत अवसर हैं। सब कुछ आपकी मेहनत, आपकी स्किल आपकी सोशल प्रोफाइल पर निर्भर करता है। जानिए वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर बनकर आप कहाँ कहाँ जॉब कर सकते हैं।

  • वाइल्डलाइफ से जुड़े टेलिविज़न चैनल में काम कर सकते हैं।
  • वन्य जीवन और प्रकृति से जुड़ी मैगजीन के लिए काम कर सकते हैं।
  • किसी एन जी ओ अथवा सरकारी संस्थानों के लिए फोटोग्राफी कर सकते हैं।
  • मीडिया एजेन्सी के लिए फोटो शूट कर सकते हैं।
  • आप अपनी खुद की फोटो वेबसाईट लॉन्च कर सकते हैं।
  • अपनी फ़ोटोज़ को सेल कर सकते हैं।
  • पर्यावरण और वन्य जीवन से जुड़ी अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं के लिए काम कर सकते हैं।
  • Wildlife Photography Books पब्लिश कर सकते हैं।

Wildlife Photographer Salary in India

इस बारे मे सही से बता पाना मुश्किल है कि इस क्षेत्र में करिअर बनाने के बाद कितनी सैलरी मिलेगी। एक वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर की सैलरी उसके काम की क्वालिटी पर निर्भर करती है। करिअर के शुरुआती दौर में लोग आपको नहीं जानते, फिर भी आपकी औसतन सैलरी रु. 30,000/- से 40,000/- प्रति माह हो जाना कोई मुश्किल बात नहीं है।

वहीं अगर अच्छे काम की वजह से आप सुर्खियों में आ गए तो सैलरी लाखों में पहुच जाती है। फेमस होने के बाद तो आप खुद ही डिसाइड कर सकते हैं कि आप अपने काम के लिए कितनी सैलरी चार्ज करेंगे।

निष्कर्ष | Conclusion

दोस्तों, आज के इस पोस्ट में आपने जाना कि एक Professional Wildlife Photographer kaise bane और Wildlife Photography me career kaise banaye. उम्मीद करता हूँ कि ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा।

अगर आपको Career in Wildlife Photography से संबंधित और विस्तृत जानकारी की जरूरत है तो हमें जरूर लिखें।

ये भी पढ़ें:

Animator कैसे बनें | Career in Animation | Learn Step by Step

नमस्ते, मेरा नाम प्रतिमा आदित्य है। मैंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से वर्ष 2003 में आर्ट्स में स्नातक किया है। मुझे हर स्तर पर युवाओं के करियर को आकार देने के लिए उनका मार्गदर्शन करना पसंद है। मैं पिछले 5 सालों से इंटरनेट, सोशल मीडिया और अन्य प्रोफेशनल लोगों के संपर्क में हूँ और उनके अनुभवों और जानकारी के समन्यव एवं अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों को करियर संबंधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

Leave a Comment