MPHW Course Details in Hindi- MPHW Course क्या होता है?

दोस्तों MPHW Course एक ऐसा कोर्स है जिसे आप 10 वीं कक्षा पास करने के बाद भी कर सकते हैं और 12 वीं कक्षा के बाद भी कर सकते हैं। यह स्वास्थ्य अथवा मेडिकल क्षेत्र से संबंधित एक कोर्स है।

MPHW Course, सबसे कम फ़ीस के साथ पूरा किया जाने वाला कोर्स माना जाता है। इस कोर्स के माध्यम से मेडिकल के क्षेत्र में एक अच्छा कैरियर बनाया जा सकता है।

लेख में MPHW Course से संबंधित निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा करने वाले हैं।

  • एमपीएचडब्ल्यू कोर्स क्या है
  • एमपीएचडब्ल्यू का फुल फॉर्म क्या है
  • कोर्स के लिए योग्यता क्या है
  • इस कोर्स में एडमिशन कैसे लें
  • कोर्स की फीस क्या होती है
  • कोर्स की अवधि क्या है
  • कोर्स में कौन से विषय पढ़ाए जाते हैं
  • प्रमुख कॉलेज कौन से हैं
  • कैरियर विकल्प क्या है
  • कोर्स के बाद जॉब विकल्प क्या है
  • सैलरी कितनी मिल सकती है
mphw-course-details-in-hindi-mphw-course-kya-hota-hai
MPHW Course in Hindi: Image Created at Canva

दिए गए बिंदुओं के अलावा कोर्स से संबंधित और भी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होने वाली है। तो आइए जानते हैं MPHW Course Details in Hindi को विस्तार से।

MPHW Full Form- MPHW Course Kya Hota Hai

MPHW का फुल फॉर्म Multi-Purpose Health Worker होता है। हिंदी में MPHW का पूरा नाम “बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता” होता है।

वर्तमान समय में यह कोर्स काफी ज्यादा पॉपुलर चल रहा है। काफी कम फीस के साथ यह कोर्स पूरा हो जाता है। यही कारण है कि 10 वीं कक्षा और 12 वीं कक्षा के बाद ज्यादातर स्टूडेंट इस कोर्स का चयन कर रहे हैं।

यह कोर्स किस विषय से संबंधित है, और इसके क्या फायदे हैं आदि की जानकारी हम आगे लेख में प्राप्त करने वाले हैं।

What is MPHW Course Details in Hindi

MPHW Course, मेडिकल क्षेत्र से संबंधित कोर्स है जिसे 10 वीं कक्षा के बाद एवं 12 वीं कक्षा के बाद किया जा सकता है। एमपीएचडब्ल्यू कोर्स के माध्यम से स्टूडेंट को स्वास्थ्य से संबंधित शिक्षा एवं प्रशिक्षण दिया जाता है।

इस Multipurpose Health Worker (MPHW) Course Syllabus में मुख्य रूप से नर्सिंग क्षेत्र के विषयों को पढ़ाया जाता है। जैसे मरीज और उनको दी जाने वाली दवाइयों की जानकारी, तत्काल स्वास्थ्य की जानकारी, डॉक्टरों की सहायता, मरीजों की देखभाल इत्यादि।

कोर्स के फुल फॉर्म और इसके बारे में जानकारी प्राप्त करने के बाद अब हम इस कोर्स में एडमिशन लेने की जानकारी प्राप्त करने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:
CCA Course Details- CCA कोर्स कैसे करें
BEMS Course Details in Hindi- BEMS Doctor कैसे बनें
BHMS Full Form in Medical- Course Details in Hindi
PGDCA Course Details- कोर्स की पूरी जानकारी Hindi में
MSW Full Form- Course Details in Hindi, MSW क्या होता है?

MPHW Course Eligibility Criteria- एमपीएचडब्ल्यू कोर्स के लिए योग्यता

इस मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर कोर्स में प्रवेश करने के लिए स्टूडेंट को कुछ योग्यताओं एवं नियमों का पालन करना पड़ता है। जिसकी जानकारी विस्तार से नीचे दी गई है।

  • MPHW Course में प्रवेश करने के लिए स्टूडेंट को 10 वीं कक्षा पास करना अनिवार्य होता है।
  • इस कोर्स को 12 वीं कक्षा के बाद भी किया जा सकता है।
  • 10 वीं कक्षा के बाद इस कोर्स को करने के लिए स्टूडेंट को कम से कम 50% अंक प्राप्त करना जरूरी है।
  • कुछ संस्थानों में कोर्स के लिए 45% अंक पर भी प्रवेश मिल जाता है।
  • इस कोर्स के लिए कोई उम्र सीमा निर्धारित नहीं की गयी है लेकिन स्टूडेंट की उम्र कम से कम 17 वर्ष होना उनके लिए अच्छा होता है।

ऊपर कुछ प्रमुख योग्यता एवं नियम दिए गए हैं जिनके आधार पर एमपीएचडब्ल्यू कोर्स में प्रवेश दिया जाता है। लेख के अगले भाग में हम इस कोर्स में एडमिशन प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त करने वाले हैं।

MPHW Course Admission- एमपीएचडब्ल्यू कोर्स में एडमिशन कैसे लें

एमपीएचडब्ल्यू कोर्स में मुख्य रूप से दो विधियों द्वारा एडमिशन पूरा होता है। पहली विधि में प्रवेश परीक्षा द्वारा एडमिशन लिया जाता है और दूसरी विधि में मेरिट लिस्ट द्वारा एडमिशन लिया जाता है।

Merit Based Admission: इस विधि में स्टूडेंट की  दसवीं कक्षा या 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर कॉलेज द्वारा मेरिट लिस्ट जारी की जाती है और उसमें नाम आने पर स्टूडेंट को एडमिशन दिया जाता है। इसमें स्टूडेंट को अच्छे अंक प्राप्त करना जरूरी होता है।

Entrance Exam Admission: इस विधि में स्टूडेंट को 10 वीं कक्षा या 12 वीं कक्षा के बाद कॉलेज द्वारा आयोजित MPHW Course Entrance Exam (प्रवेश परीक्षा) में आवेदन देना पड़ता है। प्रवेश परीक्षा में पास करने के बाद ही स्टूडेंट को इस कोर्स में एडमिशन लिया जाता है।

MPHW Course Fees

औसत अनुसार भारत में MPHW Course Fees लगभग ₹25,000 से लेकर ₹1,00,000 तक होती है। कोर्स की फीस सरकारी कॉलेजों में प्राइवेट कॉलेज या संस्थान के मुकाबले कम होती है।

MPHW कोर्स की फीस अलग-अलग कॉलेजों में अलग-अलग प्रकार की होती है। कुछ कॉलेजों में स्टूडेंट को शिक्षा या प्रशिक्षण के साथ-साथ दी जाने वाली दूसरी सुविधाओं के अनुसार भी फीस निर्धारित की जाती है।

लेख में MPHW Course की फीस का औसत अनुसार अनुमान लगाया गया है। कोर्स की सही  फीस की जानकारी आप कॉलेजों द्वारा जारी की गई ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर पता कर सकते हैं।

MPHW Course Duration- एमपीएचडब्ल्यू कोर्स की अवधि कितनी होती है

एमपीएचडब्ल्यू कोर्स एक सर्टिफिकेट कोर्स होता है। जिसे दसवीं कक्षा के बाद किया जाता है और इसे बारहवीं कक्षा के बाद भी किया जा सकता है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद एक मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट दिया जाता है।

अगर आप इस कोर्स को 10 वीं कक्षा के बाद करना चाहते हैं तो इस कोर्स को पूरा करने के लिए 2 वर्ष का समय लगता है। जबकि 12वीं कक्षा के बाद किये जाने वाले MPHW Course की अवधि 1 साल की होती है।

MPHW Course Syllabus and Subject Details

एमपीएचडब्ल्यू कोर्स के 1 एवं 2 साल के पाठ्यक्रम के दौरान स्टूडेंट को Multipurpose Health से संबंधित जानकारी दी जाती है। जिसमें निम्नलिखित विषयों को शामिल किया जाता है:

  • English
  • General Foundation
  • Community Health Nursing Paper 1
  • Health Promotion Paper 2
  • Primary Health Nursing Paper 3
  • English 2
  • General Foundation 2
  • Midwifery Paper 1
  • Child Health Nursing Paper 2
  • Health Center Management Paper 3
  • OJT

Top College For MPHW Course- एमपीएचडब्ल्यू कोर्स के लिए प्रमुख कॉलेज

MPHW कोर्स करने के लिए पूरे भारत में कई सारे कॉलेज हैं। इनमें से ज्यादातर कॉलेज, राज्य स्तर के हैं। इस कोर्स के लिए राष्ट्रीय स्तर के कॉलेज भी उपलब्ध हैं जिनमें अलग प्रकार की सुविधा के साथ यह कोर्स पूरा कराया जाता है।

उदाहरण स्वरूप समझने के लिए नीचे कुछ कॉलेज या इंस्टिट्यूट के नाम दिए गए हैं।

  • राजीव गांधी पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट
  • अमर ज्योति इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग साइंस एंड रिसर्च
  • पटना मेडिकल कॉलेज
  • दिल्ली मेडिकल कॉलेज
  • BIMR नर्सिंग कॉलेज ग्वालियर
  • दिल्ली पैरामेडिकल मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट
  • मानसरोवर नर्सिंग कॉलेज भोपाल
  • मेडिकल एंड नर्सिंग कॉलेज कोलकाता, आदि।

इनके अलावा और भी कई सारे इंस्टिट्यूट हैं जिनमें आप अपनी सुविधा अनुसार कोर्स को पूरा कर सकते हैं।

Career Options After MPHW Course- एमपीएचडब्ल्यू कोर्स के बाद कैरियर विकल्प

एमपीएचडब्ल्यू कोर्स करने के बाद स्टूडेंट के पास कई सारे कैरियर विकल्प उपलब्ध होते हैं। इस कोर्स के बाद स्टूडेंट एक अच्छी पद में जॉब कर सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट चाहे तो उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त करने हेतु दूसरे कोर्स भी कर सकते हैं।

MPHW कोर्स के बाद किये जाने वाले कोर्स का विवरण इस प्रकार है:

Course After MPHW

दिए गए कोर्स के अलावा और भी कई सारे कोर्स होते हैं जिन्हें MPHW Course के बाद किया जा सकता है।

Job After MPHW Course- एमपीएचडब्ल्यू कोर्स के बाद जॉब विकल्प

MPHW Course के बाद स्टूडेंट या कैंडिडेट को सरकारी एवं प्राइवेट दोनों क्षेत्र में जॉब प्राप्त हो सकता है। इस कोर्स के बाद कई अलग-अलग पदों में जॉब के अवसर दिए जाते हैं जिनका विवरण कुछ इस प्रकार है:

  • मेंटल हेल्थ काउंसलर
  • कम्युनिटी एंड सोशल सर्विस ऑक्यूपेशंस
  • मेडिकल एंड हेल्थ सर्विस मैनेजर
  • हेल्थ एजुकेटर, इत्यादि

Salary After MPHW Course

MPHW Course के बाद मिलने वाली जॉब में सैलरी, जॉब के पद, क्षेत्र एवं अनुभव के आधार पर निर्धारित होती है। शुरुआत में फ्रेशर कैंडिडेट को कम सैलरी मिलती है। बाद में अनुभव प्राप्त करने के बाद सैलरी में वृद्धि भी होती है।

सामान्यत: एमपीएचडब्ल्यू कोर्स के बाद मिलने वाली जॉब में लगभग ₹8,000 से लेकर ₹10,000 तक प्रति महीना का वेतन मिल सकता है।

इसी क्षेत्र में 2 से 3 साल का अनुभव प्राप्त करने के बाद लगभग ₹15,000 से लेकर ₹25,000 तक प्रति महीने का वेतन मिल जाता है।

आपको बता दें कि सरकारी क्षेत्र में जॉब प्राप्त करने पर अच्छी सैलरी मिलती है। कुल मिलाकर यह एक अच्छे कैरियर विकल्प वाला कोर्स कहा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:
DMLT Course Details in Hindi- DMLT Full Form, DMLT Course Fees in India
CMA Course Details in Hindi- CMA Full Form in Hindi

Frequently Asked Questions

MPHW का फुल फॉर्म क्या है?

एमपीएचडब्ल्यू का फुल फॉर्म Multipurpose Health Worker होता है।

एमपीएचडब्ल्यू कोर्स कितने साल का होता है?

अगर आप दसवीं कक्षा के बाद एमपीएचडब्ल्यू कोर्स करना चाहते हैं, तो इसे पूरा करने के लिए 2 साल का समय लगता है। जबकि बारहवीं कक्षा के बाद एमपीएचडब्ल्यू कोर्स की अवधि 1 साल की होती है।

MPHW कोर्स के बाद सैलरी कितनी मिलती है?

एमपीएचडब्ल्यू कोर्स के बाद कैंडिडेट को ₹8,000 से लेकर ₹10,000 तक प्रति महीने की सैलरी मिल सकती है। अनुभव के साथ इस क्षेत्र में सैलरी की वृद्धि होती है।

निष्कर्ष

दोस्तों, MPHW Course Details in Hindi के इस लेख के माध्यम से आपको एक ऐसे कोर्स के बारे में बताया गया है जिसे आप 10वीं अथवा 12वीं के बाद कर सकते हैं। कोर्स करने के बाद से ही आपको जॉब के अवसर प्राप्त हो जाते हैं।

हमें आशा है कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा और अब आप जान गए होंगे कि MPHW Course Kya Hota Hai? इस लेख से जुड़ी अपनी प्रतिक्रियाएं आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

Sharing Is Caring:

नमस्ते, मेरा नाम प्रतिमा आदित्य है। मैंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से वर्ष 2003 में आर्ट्स में स्नातक किया है। मुझे हर स्तर पर युवाओं के करियर को आकार देने के लिए उनका मार्गदर्शन करना पसंद है। मैं पिछले 5 सालों से इंटरनेट, सोशल मीडिया और अन्य प्रोफेशनल लोगों के संपर्क में हूँ और उनके अनुभवों और जानकारी के समन्यव एवं अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों को करियर संबंधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
2 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
M.S.RANA
M.S.RANA
2 months ago

Apna clinic start kar saktai hai ya nahi

Pratima Aditya
Admin
2 months ago
Reply to  M.S.RANA

MPHW Course पूरा करने के बाद आप अपना खुद का क्लिनिक खोल सकते हैं, लेकिन यह आपकी एजुकेशन, ट्रेनिंग और एक्सपीरियंस के साथ-साथ Local Laws and Regulations पर काफ़ी हद तक निर्भर करता है।

क्लिनिक खोलने और उसे चलाने के लिए आपको Additional License या Certificate लेने की आवश्यकता पड़ सकती है।

2
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x