ITI Plumber Course Details in Hindi: आठवीं, दसवीं और बारहवीं पास करने के बाद छात्र विभिन्न प्रकार के आईटीआई ट्रेड्स में दाखिला लेते हैं। क्योंकि ये अल्पकालिक कोर्स होते हैं और कम समय में नौकरी पाने के लिए बेहतरीन कोर्स माने जाते हैं। इन्ही में से एक ITI Plumber Course भी है जिसके बारे में आज हम इस लेख में पूरी जानकारी देने वाले हैं।
ITI से Plumber Course करने के लिए केवल दसवीं पास करना जरूरी है लेकिन बहुत से छात्र इसे बारहवीं के बाद भी करते हैं। इस कोर्स में पाइप द्वारा पानी को एक स्थान से अन्य स्थान पर पहुंचाने के लिए जो भी काम एक प्लंबर करता है वह सब कुछ सिखाया जाता है। यह एक सर्टिफिकेट कोर्स है जो एक वर्ष में पूरा होता है।
ITI Plumber Course Kya Hai और कैसे करें ये विस्तार में समझने के लिए आपको यह लेख पूरा पढ़ना होगा क्योंकि हमने इस आर्टिकल में प्लंबर कोर्स के लिए योग्यता, एडमिशन प्रोसेस, फीस, कोर्स के बाद जॉब और सैलरी सबके बारे में पूरी जानकारी दी है।
ITI Plumber Course Details in Hindi- Plumber Course Kya Hota Hai
कोर्स का नाम | आईटीआई प्लंबर कोर्स |
कोर्स का प्रकार | सर्टिफिकेट कोर्स |
अवधि | एक वर्ष |
सेमेस्टर | दो सेमेस्टर |
योग्यता | मान्यता प्राप्त स्कूल से दसवीं पास |
प्रवेश प्रक्रिया | एंट्रेंस एग्जाम और मेरिट द्वारा |
प्रवेश परीक्षा | आईटीआई कॉमन एंट्रेंस टेस्ट |
कोर्स की न्यूनतम फीस | रु. 1,000/- से रु. 5,000/- रुपए |
जॉब क्षेत्र | रेलवे, हॉस्पिटल, मर्चेंट नेवी इत्यादि |
जॉब | प्लंबर |
सैलरी | रु. 15,000/- से रु. 20,000/- |
Plumber Course from ITI- Scope in India
ITI Se Plumber Course करने वाला छात्र कभी भी नुकसान में नही रहेगा क्योंकि वह किसी भी सरकारी या प्राइवेट कंपनी में जॉब पाने के लिए आवेदन कर सकता है। फिटर हो या वेल्डर या फिर प्लंबर सबकी मांग दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है।
निजी संस्थानों में तो बिना कोई परीक्षा दिए भी एक आईटीआई प्लंबर को नौकरी मिल जाती है। इसके अलावा प्रत्येक वर्ष भारत सरकार द्वारा बहुत सी वैकेंसी निकाली जाती हैं जिसके लिए परीक्षा देकर कोई भी प्लंबर की जॉब आसानी से प्राप्त कर सकता है।
Plumber Ka Kya Kaam Hota Hai- प्लम्बर क्या काम करता है
एक प्लम्बर का काम पानी से जुड़े उपकरणों का रख रखाव और उनका जनरल मेंटेनेंस करना होता है। चाहे वो पानी के बड़े बड़े पंप हों, टरबाइन हों, पानी के लिए जनरेटर हो या फिर पानी का पाइप हों, सबके जनरल मेंटेनेंस के लिए प्लम्बर को ही याद किया जाता है।
Plumber ITI Course में इन्ही सबके बारे में सिखाया जाता है। ये काम इंडस्ट्री लेवल पर भी हो सकते हैं और डोमेस्टिक लेवल पर भी। इसलिए ITI Course in Plumber Trade में सब कुछ Details में बताया जाता है।
ITI Plumber Trade के कोर्स में क्या सिखाया जाता है
ITI Courses की लिस्ट में Plumber नाम का एक Trade होता है। इस कोर्स में Water Machineries की फिटिंग और मरम्मत के बारे में प्रशिक्षण दिया जाता है।
हमारे दैनिक कार्यों में काम आने वाले पानी के उपकरण और फिटिंग जैसे Basin, Water Pipeline, RO System, Drain Pipes, Rainwater Pipes, Taps, Sanitary Fittings, Water Pipeline Network, Sewerage System, प्लंबिंग से ही जुड़े हुए हैं। इन सभी कामों के बारे में, और इनकी लीकेज ठीक करने के बारे में इसी कोर्स में सिखाया जाता है।
बड़ी बड़ी फैक्ट्री और इंडस्ट्री में भी इसी तरह के पानी के उपकरण रहते हैं। इन सबका रख रखाव और इनका सामान्य मेंटेनेंस कैसे करें, ये भी ITI Plumbing Course में बताया जाता है।
ITI Plumber Course में Theoretical Knowledge के साथ Practical Knowledge भी दिया जाता है, जिससे छात्र Water Equipment, Machines, Tools, Accessories को जान सकें।
अन्य IIT Course जो आपके काम आ सकते हैं:
- ITI Carpenter Course Details in Hindi- कारपेंटर कैसे बनें
- ITI Welder Course Details in Hindi- वेल्डर कैसे बनें
- ITI Fitter Course Details in Hindi: फीस, अवधि, योग्यता, जॉब
- ITI Wireman Course Details in Hindi- योग्यता, फीस, अवधि, जॉब
- ITI Mechanic Motor Vehicle Course Details in Hindi – Fees
ITI Plumber Kaise Bane- Full Form and Eligibility Criteria
ITI Plumber Course Ka Full Form- इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इन प्लंबर कोर्स होता है। जो भी स्टूडेंट स्कूल खत्म होने के बाद यानी 10th Ke Baad ITI के Plumber Trade में प्रवेश लेना चाहते हैं उन्हे नीचे बताई गई सभी योग्यताओं को पूरा करना जरूरी है।
- जो भी यह कोर्स करना चाहते हैं उन्हे भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विद्यालय से दसवीं पास करना होगा।
- दसवीं में न्यूनतम अंक 40 से 45 प्रतिशत होने चाहिए।
- प्रवेश लेने के लिए जिस वर्ष आवेदन किया जाए उस वर्ष छात्र की आयु 15 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
- आप बारहवीं के बाद भी इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- किसी भी स्ट्रीम का छात्र यह कोर्स करने के लिए योग्य माना जाता है।
ITI Plumber Course Duration- Kitne Saal Ka Hota Hai
जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि आईटीआई के सभी कोर्स बहुत ही कम समय में पूरे हो जाते हैं। आईटीआई प्लंबर कोर्स भी केवल एक वर्षीय कोर्स है।
प्रत्येक कॉलेज और यूनिवर्सिटी में इस कोर्स को पूरा करने के लिए एक वर्ष का समय होता है। एक वर्ष में छः माह के अंतराल में दो सेमेस्टर परीक्षाएं ली जाती हैं।
ITI Plumber Course Fees details in Hindi
ITI Plumber Course की फीस बहुत ज्यादा नहीं है। सबसे अच्छी बात यह है कि यह कोर्स आप निजी और सरकारी दोनो इंस्टीट्यूट में कर सकते हैं।
सरकारी संस्थानों में इस कोर्स के लिए 1000 रुपये से लेकर 1500 रुपए तक फीस ली जाती है। इसीलिए कोई भी छात्र यह फीस आसानी से अदा कर सकता है।
निजी संस्थानों में फीस, सभी कॉलेज में अलग होती है। अगर सभी बड़े और छोटे इंस्टीट्यूट को मिलाकर एक एवरेज न्यूनतम फीस की बात की जाए तो यह रु. 5,000/- से रु. 25,000/- तक हो सकती है।
ITI Plumber Course Kaise Kare- इसमें एडमिशन कैसे लें
आईटीआई प्लंबर कोर्स में एडमिशन लेने की प्रक्रिया सभी इंस्टीट्यूट में भिन्न होती है। कुछ निजी कॉलेज बिना परीक्षा के, और कुछ प्रवेश परीक्षा के बाद ही एडमिशन देते है।
ज्यादातर सरकारी इंस्टीट्यूट्स छात्रों को एडमिशन देने के लिए हर साल प्रवेश परीक्षा का आयोजन करते हैं। आप निमिनलिखित तीन तरीकों से एडमिशन ले सकते हैं:
डायरेक्ट एडमिशन: डायरेक्ट एडमिशन का मतलब होता है बिना किसी परीक्षा के सीधे प्रवेश लेना। ऐसे कॉलेज का पता लगाएं जहा डायरेक्ट एडमिशन लिया जाता है। इसके बाद ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से आवेदन फॉर्म भरें। इसके बाद फीस जमा करके आपका एडमिशन हो जायेगा।
मेरिट बेस एडमिशन: मेरिट लिस्ट के आधार पर प्रवेश लेने के लिए आपको अच्छे अंकों से पास होना होगा क्योंकि कुछ इंस्टीट्यूट में अंको के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है। इसलिए दसवीं में कम से कम 50% से 60% अंक लाने के बाद किसी भी इंस्टीट्यूट के लिए आवेदन किया जा सकता है।
एंट्रेंस एग्जाम द्वारा: कुछ राज्यों में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में छात्रों को एडमिशन देने के लिए हर साल प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है। जिसके लिए आप राज्य की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद परीक्षा पास करते ही इंस्टीट्यूट में एडमिशन के लिए आवेदन करें और प्रक्रिया पूरी करें।
ITI Plumber Course Syllabus and Subject Details in Hindi
Theory (First Semester) | Practical (First Semester) |
इंपॉर्टेंस ऑफ सेफ्टी एंड प्रिकॉशंस | इंपॉर्टेंस ऑफ ट्रेड ट्रेनिंग |
फिटर कॉमन हैंड टूल्स | ड्रिलिंग टैपिंग |
मेथड ऑफ यूजिंग ड्रिल्स | यूजेस ऑफ कारपेंटर हैंड टूल्स |
बेसिक बेंच फिटिंग | पीवीसी वेल्डिंग |
मेथड ऑफ यूजिंग ड्रिल्स | द लेआउट ऑफ पीवीसी पाइप |
सिंपल ड्रिलिंग मशीन | द प्रैक्टिस ऑफ़ गैस वेल्डिंग |
मेसंस हैंड टूल | यूज़ ऑफ मेसन हैंड टूल्स |
कंसेप्ट ऑफ ब्रिक्स एंड सीमेंट | पावर कटिंग टूल्स |
पाइप फिटिंग एंड सोर्सेस ऑफ वाटर | ड्रिलिंग ट्रेडिंग |
Theory (Second Semester) | Practical (Second Semester) |
यूज़ ऑफ हम्द एंड एस्बेस्टस पाइप | रीपेयरिंग ऑफ लीक्स |
शोल्डर्स एंड फ्लक्स इज यूज्ड इन जॉइंट्स | रिमूवल ऑफ एयर लॉक मीनिंग ऑफ पाइप्स विद डिफरेंट मैटेरियल्स |
इंस्टॉलेशन ऑफ सेनेटरी फिटिंग | ब्रांचिंग ऑफ पाइप |
टाइप्स ऑफ ट्रैप्स | फिक्सिंग ऑफ एक्सटर्नल सोहेल पाइप |
टेस्ट ऑफ़ वाटर सप्लाई पाइप्स | रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम |
डोमेस्टिक ड्रेनेज सिस्टम | क्लीनिंग ऑफ सेनेटरी इंस्टॉलेशंस |
फिक्सिंग ऑफ सोलर वाटर सिस्टम | स्क्रेपिंग ऑफ सेनेटरी इंस्टॉलेशंस |
मेथड ऑफ टेस्टिंग लीकेज | इंस्टॉलेशन ऑफ हॉट वाटर सिस्टम |
ITI Plumber Course के बाद जॉब और सैलरी
आईटीआई प्लंबर की भर्ती के लिए प्रत्येक वर्ष कई निजी और सरकारी कंपनियों में वैकेंसी निकाली जाती है। आप अगर आईटीआई प्लंबर का यह कोर्स करते हैं तो इंडियन रेलवे में, प्राइवेट या सरकारी हॉस्पिटल में या फिर मर्चेंट नेवी में भी जॉब कर सकते हैं।
प्लंबर की जॉब लगने के बाद सैलरी सभी क्षेत्रों में समान नहीं होती है। सैलरी कितनी मिलेगी ये आपके स्किल्स और अनुभव पर भी निर्भर करता है। समय के साथ अनुभव बढ़ता है तो वेतन में भी बढ़ोत्तरी हो जाती है।
विभिन्न सरकारी और निजी क्षेत्रों में आईटीआई प्लंबर को शुरुआत में हर माह 10 हज़ार रुपये से 15 हजार रुपए सैलरी मिलती है। लेकिन दो – तीन वर्ष का अनुभव रखने वाले प्लंबर को महीने की 20,000 रुपए से 25,000 रूपये तक सैलरी मिलती है।
ITI Plumber Course के बाद क्या करें
आईटीआई प्लंबर कोर्स पूरा करने के बाद आपके पास अपना करियर बेहतर बनाने के लिए अलग अलग अवसर मौजूद होते हैं। अब ये आप पर निर्भर करता है कि आप क्या करना पसंद करते हैं। इस कोर्स के बाद निम्नलिखित विकल्प आपके पास होते हैं:
- आप डिप्लोमा करने के लिए किसी भी कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं।
- प्लंबिंग के ही क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए आगे की पढ़ाई कर सकते हैं।
- आप अपना खुद का बिजनेस बनाने के लिए कोई दुकान खोल सकते हैं।
- आप किसी कंपनी में Apprentice के तौर पर एक्सपीरियंस सर्टिकेट लेने के साथ पैसे भी कमा सकते हैं।
- इसके अलावा आप सरकारी कंपनी द्वारा निकाली गई वैकेंसी के लिए एग्जाम दे सकते हैं जिससे आपको सरकारी नौकरी मिल सके।
- आप किसी की निजी दुकान पर भी काम करके पैसे कमा सकते हैं।
Also Read… |
---|
Fire Safety Engineering में कैरियर कैसे बनाएं- फायर सेफ्टी इन हिंदी |
Data Science क्या है | Data Scientist कैसे बनें? |
Cabin Crew कैसे बनें- Top Air Hostess Courses after 12th in Hindi |
FAQs- ITI Plumber Course Details in Hindi
1. आईटीआई में प्लंबर का कोर्स कितने साल का होता है?
आईटीआई के सभी ट्रेड के लिए अवधि अलग होती होती है। कोई कोर्स केवल छह महीने का होता है तो कोई एक वर्ष का।
आईटीआई में प्लंबर का कोर्स एक साल का होता है और एक साल में दो सेमेस्टर होते हैं।
2.प्लंबर का क्या काम होता है?
पानी को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने के लिए पाइप को सेट करने वाला ही प्लंबर होता है।
इसके अलावा प्लंबर, पाइप की मरम्मत करना, सीवर सेटिंग और नाले के पाइप सेट करना यह सभी कार्य करते हैं।
3.प्लंबर का काम कैसे सीखें?
प्लंबर का काम आप किसी प्लंबर की दुकान से भी कुछ ही महीनों में सीख सकते हैं। लेकिन अगर आप इस काम को सीख कर सर्टिफिकेट पाना चाहते है तो इसके लिए आईटीआई प्लंबर कोर्स बेहतरीन तरीका है।
4.प्लंबर को सैलरी कितनी मिल जाती है?
अगर एक प्लंबर किसी कंपनी में नौकरी करता है तो वह कम से कम 15000 रुपए तो हर महीने कमाता ही है।
लेकिन प्लंबर खुद की दुकान खोल कर महीने का 50,000 रुपए या इससे ज्यादा भी कमा सकता है।
5. क्या प्लंबर कोर्स के लिए सर्टिफिकेट मिलता है?
जी हां बिल्कुल, आपको आईटीआई में सभी कोर्सेस के लिए सर्टिफिकेट मिलता है। उसी तरह प्लंबर का कोर्स करने पर भी आप एक वर्ष के बाद सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं।
निष्कर्ष
ITI Plumber Course एक ऐसा कोर्स है जो आपको कम समय में नौकरी प्राप्त करने में सहायता करता है। इसका करियर स्कोप भी बहुत ही अच्छा है। यह कोर्स करने के बाद आराम से प्रति माह 20 हज़ार रुपये से 25 हज़ार रुपए कमा सकते हैं। और सबसे बड़ी बात यह है कि इसके लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की भी जरूरत नही हैं।
आज इस लेख ITI Plumber Course Details in Hindi (ITI Plumber Kaise Bane) में हमने आपको प्लंबर कोर्स से जुड़े सभी सवालों का जवाब दिया है। ऐसे ही करियर रिलेटेड पोस्ट हर रोज पढ़ने के लिए आप हमारे ब्लॉग careerbanaye को फॉलो कर सकते हैं। इस कोर्स या अन्य किसी भी कोर्स से जुड़ा कोई प्रश्न यदि आप पूछना चाहते हैं तो कमेंट जरुर करें।