ITI Mechanic Motor Vehicle Course दो वर्षीय टेक्निकल कोर्स है। इसे ITI Automobile Engineering Course के नाम से भी जाना जाता है। कोई भी ऐसा विद्यार्थी जो कम समय में अच्छी निजी या सरकारी टेक्निकल नौकरी करना चाहता है उसके लिए यह कोर्स एक बेहतर विकल्प है।
कोई भी छात्र जिसने दसवीं पास किया है और उसकी न्यूनतम आयु 14 वर्ष है वह इस Mechanic Motor Vehicle Trade में एडमिशन लेने के लिए योग्य माना जाता है। ITI Motor Vehicle Course करके छात्र किसी भी अच्छी Automobile Company में टेक्निकल जॉब प्राप्त कर सकते हैं।
आईटीआई मैकेनिक मोटर व्हीकल के कोर्स में छात्रों को Motor गाड़ियों के सभी पार्ट पुर्जों की पूरी जानकारी दी जाती है। इस कोर्स का उद्देश्य स्टूडेंट को सभी गाड़ियों जैसे- Bike, Truck, Car इत्यादि की Servicing और Repairing का काम सीखना होता है।
आज हम आपको इस लेख ITI Mechanic Motor Vehicle Course Details in Hindi, में बताएंगे कि Automobile Motor Car Mechanic Kaise Bane, मोटर व्हीकल कोर्स करने के लिए आप किस तरह आईटीआई में एडमिशन ले सकते हैं आदि।
साथ ही ITI Mechanic Motor Vehicle Course करने के बाद किन संस्थानों में नौकरी मिलती है, कौन से पदों पर नौकरी मिलती है और कितनी सैलरी मिलती है, इसके बारे में भी आपको बताएंगे।
ITI Mechanic Motor Vehicle Course Details in Hindi
कोर्स का नाम | ITI Mechanic Motor Vehicle Course |
योग्यता | मान्यता प्राप्त विद्यालय से दसवीं पास |
फीस | निजी संस्थान – रु. 2,000/- से रु. 5,000/- सरकारी संस्थान – रु. 5,000/- से रु. 25,000/- |
प्रवेश प्रक्रिया | डायरेक्ट/मेरिट/एंट्रेंस एग्जाम |
प्रवेश परीक्षा | आईटीआई कॉमन एंट्रेंस टेस्ट |
जॉब क्षेत्र | ऑटोमोबाइल कंपनी |
जॉब पद | मोटर मैकेनिक, ऑटो मेकेनिक, डीजल मेकेनिक, इलेक्ट्रिक मोटर मैकेनिक, इंजन मेकेनिक, गियर बॉक्स मेकेनिक, असेंबल मेकेनिक, सस्पेंशन मेकेनिक |
सैलरी | रु. 15,000/- से रु. 20,000/- प्रतिमाह |
ITI Mechanic Motor Vehicle Full form & Eligibility Criteria
Mechanic Motor Vehicle ITI Course Ka Full Form- इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट मेकेनिक मोटर व्हीकल कोर्स होता है। इस कोर्स को करने के लिए कुछ योग्यताओं को पूरा करना अनिवार्य है। ये योग्यताएं निम्नलिखित हैं:
- छात्र किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से दसवीं पास किया हुआ होना चाहिए।
- दसवीं कक्षा में न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
- इस कोर्स को करने के लिए किसी भी छात्र की आयु 14 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
- कुछ संस्थानों के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 से 40 वर्ष होती है। लेकिन ज्यादातर संस्थानों में ऐसी कोई आयु सीमा नहीं है।
- बारहवीं पास करने के बाद भी यह कोर्स किया जा सकता है।
ITI Mechanic Motor Vehicle Course Duration in Hindi
आईटीआई मैकेनिक मोटर व्हीकल दो वर्षीय कोर्स है। ये चौबीस महीने का टेक्निकल कोर्स है जिसके प्रत्येक वर्ष में दो सेमेस्टर शामिल होते हैं। दोनो सेमेस्टर में छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल नॉलेज दिया जाता है।
आईटीआई के सभी कोर्सेस की तरह इस कोर्स में भी थ्योरी के साथ ही प्रैक्टिकल एग्जाम भी लिया जाता है। दोनों परीक्षा पास करने वाले छात्रों को ही मोटर मैकेनिक का सर्टिफिकेट प्राप्त होता है।
ITI Mechanic Motor Vehicle Course Fees
सरकारी कॉलेज की फीस किसी भी निजी कॉलेज के मुकाबले बहुत ही कम होती है। आईटीआई मैकेनिक मोटर व्हीकल कोर्स दोनों ही संस्थानों में उपलब्ध है। छात्र अपनी फीस भरने की क्षमता अनुसार आईटीआई कॉलेज का चुनाव कर सकते हैं।
बहुत से प्राइवेट आईटीआई कॉलेज में भी ज्यादा फीस नहीं ली जाती लेकिन बड़े इंस्टीट्यूट में Fees ज्यादा होती है। निजी संस्थानों में इस कोर्स के लिए फीस न्यूनतम रु. 5,000/-से रु. 25,000/- प्रतिवर्ष के करीब होती है।
सरकारी इंस्टीट्यूट में इस कोर्स की फीस बहुत कम है। अगर सभी कॉलेज की एवरेज फीस की बात करें तो यह एक हजार से पांच हजार रूपए हो सकती है। इससे ज्यादा फीस किसी भी सरकारी संस्थान में नही ली जाती है।
ITI Mechanic Motor Vehicle Course Kaise Kare – एडमिशन कैसे ले सकते हैं
आईटीआई के किसी भी ट्रेड में Admission लेने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नही है। आईटीआई मैकेनिक मोटर व्हीकल कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया सभी संस्थानों में अलग होती है। अगर छात्र ने दसवीं में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं तो प्रवेश लेने में आसानी होती है क्योंकि ज्यादातर कॉलेज दसवीं के नंबर देखकर ही एडमिशन देते हैं।
सरकारी इंस्टीट्यूट में एडमिशन देने के लिए कुछ राज्यों में प्रवेश परीक्षा का आयोजन भी किया जाता है। इसके लिए आवेदन, आप राज्य की वेबसाइट पर जाकर भी कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा क्वालीफाई करना बहुत जरूरी होता है। लेकिन किसी अच्छे गवर्मेंट कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए परीक्षा में अच्छे रैंक से पास होना जरूरी है।
ITI MMV (Mechanic Motor Vehicle) Course Me Admission Kaise Le- दाखिला प्रक्रिया
- आप जिस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट पर पहले अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करें।
- ITI Admission Form भरें और दोबारा जांच करके सबमिट करें।
- कॉलेज में एडमिशन फॉर्म और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट जमा करें।
- कोर्स के लिए फीस जमा करें।
- इसके बाद आपका एडमिशन हो जायेगा।
ITI Mechanic Motor Vehicle Course Subject and Syllabus
First Year | |
---|---|
Theory | Practical |
Occupational safety and health | Importance of maintenance and cleanliness of workshop |
Energy conservation | Measure of wheel base of a vehicle with a measuring tape |
Hand and power tools | Layout a work piece |
Automotive emissions | Practice on general workshop tools and power |
System of measurement | check engine manifold vacuum with vacuum gauge |
Drilling machine | Practice on marking and drilling clear |
Hand reamers | Practice check the air pressure |
Taps and dies | Practice in joining wires |
Basic electricity & basic electronics | Practice checking transistors |
Introduction to hydraulics & pneumatics | Connect battery to a charger |
Gasoline fuel system | Demonstration of garage |
Petrol engine basics | Overhauling of cylinder head assembly |
Need for cooling system and lubrication system | Practice check the air pressure |
Valve and valve trains | Practice in cutting threads |
Exhaust system components | – |
Engine assembly | – |
Emission control | – |
Second Year | |
---|---|
Theory | Practical |
Clutch and manuals transmissions | Perform dismantling clutch assembly |
Gearbox layout and operation | Perform assembling of pressure plate |
Manual transmissions | Fitting of new pilot bearing |
Steering boxes | Practice overhauling and inspection of rear axel |
Steering systems | Carry out overhauling |
Wheels and Tyres | Perform trouble shooting |
Suspension systems | Carry out pressure testing |
Starting system | Suspension system defects |
Charging system and braking system | Practice of maintaining abs system |
Introduction to hybrid and electronic vehicles | Practice assembling |
Brake light circuit accessories |
Top Institutes for ITI Mechanic Motor Vehicle Course in Hindi
- एडवांस्ड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, हैदराबाद
- इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, जुब्बल
- इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, नाहन
- ज्योत्सना इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, हमीरपुर
- इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट , बिलासपुर
- हैप्पी यंग आईटीआई, सुंदरनगर
- इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, पुणे
- इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, शाहपुर
- विश्वजीत प्राइवेट आईटीआई, सुंदरनगर
- इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, गुलबर्गा
Also Read… |
---|
CNC Operator कैसे बनें : सीएनसी के 6 Best Points जो आपको जानने चाहिए। |
Wine Tasting मे कैरियर कैसे बनाएं : 1 of the best job ever! |
How to become Ice Cream Taster (कैसे बनें)? |
ITI Mechanic Motor Vehicle Course Ke Baad Jobs
कोई भी छात्र, जो आईटीआई मैकेनिक मोटर व्हीकल कोर्स करते हैं उन्हे विभिन्न ऑटोमोबाइल कंपनी में जॉब करने का अवसर मिलता है। ऐसे जॉब बहुत से युवाओं को काफी पसंद होती है। यह कोर्स करके किसी भी प्राइवेट कंपनी में अच्छी सैलरी में जॉब प्राप्त की जा सकती है।
इसके अलावा बहुत सी सरकारी कंपनी द्वारा भी Motor Mechanic Course किए हुए छात्रों के लिए वैकेंसी निकाली जाती है। ये कोर्स करके आप निम्नलिखित पदों पर जॉब प्राप्त करने योग्य बन जाते हैं।
- ऑटो मेकेनिक
- डीजल मेकेनिक
- इलेक्ट्रिक मोटर मैकेनिक
- इंजन मेकेनिक
- गियर बॉक्स मेकेनिक
- असेंबल मेकेनिक
- सस्पेंशन मेकेनिक
Top Recruiters List
- Hero Moto Corp
- Tata Motors
- Hyundai Motors
- Mahindra
- Maruti Suzuki
- TVS
- Sonalika
- Kia Motors
- Honda Motors
- Nissan
- Speed Force
- Mahindra First Choice
- Maruti Suzuki True Value
ITI Mechanic Motor Vehicle Salary
आईटीआई मैकेनिक को किसी भी बड़ी ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में काफी अच्छी सैलरी पर जॉब मिलती है। सभी कंपनी में वेतन एक समान नहीं दिया जाता। वेतन का कम या ज्यादा होना कुछ बातों पर निर्भर करता है जैसे आप किस कंपनी में जॉब कर रहे हैं, आपको कितना अनुभव है इत्यादि।
शुरुआत में एक आईटीआई से मैकेनिक मोटर व्हीकल कोर्स किए हुए छात्र की सैलरी पंद्रह हजार से बीस हजार रुपए तक होती है। इस तरह प्रतिवर्ष वेतन 1,80,000 रुपये से 2,40,000 रुपये तक होता है। लेकिन कुछ साल काम करने के बाद वेतन बढ़ा भी दिया जाता है।
ITI Mechanic Motor Vehicle Course के बाद क्या कर सकते है।
1.यह कोर्स पूरा करने के बाद छात्र को सबसे पहले किसी अच्छी कंपनी का अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम ज्वाइन करना चाहिए ताकि उन्हें काम का अनुभव हो सके और साथ ही इसका सर्टिफिकेट भी मिल सके। इसके बाद उन्हे किसी भी ऑटोमोबाइल कंपनी में जॉब प्राप्त करने में मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ेगा।
2. अगर कोई छात्र आईटीआई मैकेनिक मोटर व्हीकल कोर्स करने के साथ बारहवीं कक्षा भी पास कर चुका है तो वह इंजीनियरिंग कोर्स के द्वितीय वर्ष में आराम से प्रवेश ले सकता है।
4. आईटीआई मैकेनिक मोटर कोर्स को करने के बाद आप आईटीआई में ही ट्रेनर के रूप में काम कर सकते हैं। इसके लिए आपको क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर ट्रेनिंग स्कीम (Craft Instructor Training Scheme) ज्वाइन करना होगा।
3.आईटीआई मोटर व्हीकल कोर्स के बाद कोई भी युवा अपना खुद का सर्विस सेंटर खोल सकते हैं। लेकिन इससे पहले कुछ समय नौकरी करके इस काम में पूरी तरह से Trained होना जरूरी है।
FAQs | Mechanic Motor Vehicle ITI Course Kya Hai Kaise Kare
1. ITI Mechanic Motor Vehicle Course कितने साल का होता है?
आईटीआई मोटर मैकेनिक कोर्स दो साल का कोर्स होता है। प्रत्येक इंस्टीट्यूट में दो वर्षो में सेमेस्टर परीक्षा ली जाती है। कोर्स में कुल चार सेमेस्टर होते हैं।
2. बारहवीं के बाद आईटीआई मोटर मैकेनिक बन सकते हैं क्या?
आईटीआई में बहुत सारे कोर्सेज होते हैं जिसे आठवीं, दसवीं और बारहवीं पास करने के बाद किया जा सकता है।
आईटीआई मेकेनिक कोर्स के लिए योग्यता दसवीं पास होती है लेकिन कोई भी छात्र बारहवीं के बाद भी ये कोर्स कर सकता है।
3.आईटीआई कितनी उम्र तक कर सकते हैं?
आईटीआई में सभी कोर्स के लिए न्यूनतम आयु सीमा अलग अलग होती है। आईटीआई के विभिन्न कोर्स के लिए न्यूनतम आयु सीमा 14 वर्ष होनी चाहिए।
अधिकतर कॉलेज में इसके लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है लेकिन कुछ इंस्टीट्यूट में यह 40 वर्ष है।
4. आईटीआई के बाद कितनी सैलरी मिलेगी?
आईटीआई के सभी कोर्स करने के बाद लगभग समान ही वेतन मिलता है। अलग अलग कंपनी में सैलरी कम या ज्यादा हो सकती है लेकिन कोई भी आईटीआई कोर्स किया हुआ छात्र दस से बीस हजार रुपये प्रतिमाह कमा लेता है।
निष्कर्ष- ITI Mechanic Motor Vehicle Course Kya Hota Hai
आज हमनें आपको इस लेख आईटीआई मैकेनिक मोटर व्हीकल कोर्स के माध्यम से इस कोर्स की पूरी जानकारी देने की कोशिश है। इस कोर्स को करने वाले छात्रों को बहुत ही थोड़े समय में बड़ी बड़ी इंडस्ट्रीज में नौकरी प्राप्त करने के अवसर मिलते है। इसलिए छात्र यह कोर्स करना पसंद करते हैं।
ITI Mechanic Motor Vehicle Course Details in Hindi के लिए योग्यता, फीस, कॉलेज, जॉब और सैलरी सभी विषय पर हमने आपको विस्तार में बताया है। फिर भी अगर अन्य कोई प्रश्न आपके पास रह गया हो तो आप नीचे कमेंट करके हमसे अपना सवाल पूछ सकते हैं।
Helpfull Information for me.I am also ITI Student In MMV Trade. Thx🤗🤗😊
Sir machanical me sabase achhi trade machanical motar vihacle he ya machanical fitter he
दोनों ही अच्छी हैं।