ITI Electrician Kya Hai- ITI Electrician Course Details

ITI Electrician Course Details in Hindi: यह 2 वर्षीय इलेक्ट्रिकल ट्रेनिंग कोर्स है। कोई भी छात्र 10वीं या 12वीं कक्षा पास करने के बाद आईटीआई के इस ट्रेड में दाखिला ले सकता है।

हमारे देश भारत में जब से ITI Courses की शुरुआत हुई है तब से लेकर आज तक Electrician Trade बहुत ही प्रसिद्ध है। ज्यादातर छात्र आईटीआई के इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में दाखिला लेना पसंद करते हैं।

ITI Electrician Course में छात्रों को थ्योरी से ज्यादा प्रैक्टिकल सिखाया जाता है ताकि उन्हें इस काम का सारा अनुभव हो सके। इस कोर्स में छात्रों को बिजली से चलने वाले सभी उपकरणों की रिपेयरिंग के लिए ट्रेनिंग दी जाती है।

इसके अलावा घरों में होने वाला वायरिंग का काम और बिजली के कनेक्शन का पूरा काम सिखाया जाता है। जिन छात्रों की रुचि इस तरह के कामों में है उन्हें यह कोर्स जरूर करना चाहिए।

iti-electrician-course-kya-hai-iti-electrician-course-details-in-hindi
ITI Electrician Course after 12th – ITI Electrician Course Kya Hai : Image Created at Canva

यदि आप भी इस कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो ITI Electrician Course Details in Hindi का यह लेख अंत तक पढ़िए। इसमें हम आपको इस कोर्स से जुड़ी पूरी Information देंगे।

आईटीआई इलेक्ट्रिशियन कोर्स क्या है? इस कोर्स के लिए योग्यताएं क्या हैं, इलेक्ट्रिशियन कोर्स की फीस कितनी है, और इसके बाद आप कौन सी जॉब प्राप्त कर सकते हैं, इन सभी सवालों का जवाब इस लेख में मिल जाएगा।

Key Points: What is ITI Electrician Course Details in Hindi

कोर्स का नामआईटीआई इलेक्ट्रिशियन कोर्स
अवधि दो वर्ष
योग्यतामान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वीं पास
न्यूनतम फीसनिजी संस्थान : ₹10,000/- सरकारी संस्थान : ₹15,00/-
जॉबइलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, लाइनमैन इलेक्ट्रिक मशीन ऑपरेटर,
रिपेयर एक्सपर्ट, टेक्नीशियन, सुपरवाइजर
जॉब रिक्रूटर्सम्युनिसिपल कॉरपोरेशन, इंडियन रेलवे,
NTPC, HPCL, L&T Infotech, SAIL, MNC,
BHEL, ONGC, GAIL, TATA, Tech Mahindra
मासिक सैलरी₹15,000/- से ₹20,000/-

ITI Electrician Course Full Form & Eligibility Criteria

आईटीआई इलेक्ट्रिशियन कोर्स का Full Form- इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट इलेक्ट्रिशियन कोर्स (Industrial Training Institute Electrician Course) होता है।

जो भी छात्र आईटीआई Electrician Trade में प्रवेश लेने की इच्छा रखता है, उसे पहले कोर्स के लिए कुछ योग्यताओं को पूर्ण करना होगा। यह योग्यताएं निम्नलिखित हैं:

  • छात्र, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विद्यालय से दसवीं पास किया हुआ होना चाहिए।
  • दसवीं कक्षा में न्यूनतम 45% अंक होने चाहिए। सभी संस्थानों के लिए यह अंक अलग अलग हो सकते हैं।
  • कुछ संस्थानों में दसवीं कक्षा के अंक नहीं देखे जाते, बल्कि प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर एडमिशन दिया जाता है।
  • छात्र की न्यूनतम उम्र 15 वर्ष होनी चाहिए।
  • छात्र की अधिकतम उम्र 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • कुछ संस्थानों में इस कोर्स के लिए कोई अधिकतम उम्र सीमा नहीं होती, जिससे कोई भी इसमें प्रवेश ले सकता है।

ये भी पढ़ें:

ITI Electrician Course Duration in Hindi- कितने साल का होता है?

ITI में बहुत से कोर्सेज उपलब्ध होते हैं लेकिन सभी कोर्स के लिए अवधि अलग-अलग होती हैं। इसमें 6 महीने से लेकर 2 साल तक के ट्रेनिंग कोर्स शामिल है। अगर बात करें आईटीआई से इलेक्ट्रिशियन कोर्स की, तो यह 2 वर्षीय कोर्स होता है।

ITI Electrician Course में अधिकतर सेमेस्टर परीक्षाएं ली जाती हैं। प्रत्येक वर्ष में 2 Semester होते हैं जिसमें Practical and Theory, दोनों ही सिखाया और पढ़ाया जाता है। इस तरह 2 साल के इलेक्ट्रिशियन कोर्स में कुल 4 सेमेस्टर होते हैं।

ITI Electrician Course Ki Fees Kitni Hai

दोस्तों, किसी भी कोर्स के लिए कोई तय फीस नहीं होती क्योंकि एक ही कोर्स, बहुत से निजी और सरकारी संस्थानों में उपलब्ध होते हैं। बिल्कुल उसी तरह Electrician ITI Course भी दोनों जगहों पर उपलब्ध है।

निजी संस्थानों की फीस, सरकारी संस्थानों के मुकाबले में बहुत ज्यादा होती है यह तो आप सभी जानते होंगे। लेकिन कुछ निजी कॉलेज ऐसे भी होते हैं, जहां फीस ज्यादा नहीं होती।

अगर हम कुल मिलाकर निजी संस्थानों के लिए ITI Electrician Course Average Fees in Hindi की बात करें तो यह ₹10,000/- से लेकर ₹25,000/- तक हो सकती है। कुछ बड़े और सुप्रसिद्ध इंस्टीट्यूट इससे भी ज्यादा फीस चार्ज करते हैं।

अगर आईटीआई का इलेक्ट्रिशियन कोर्स, सरकारी संस्थान से किया जाए तो इसमें ना के बराबर फीस लगती है। यहां तक की आरक्षित वर्ग के छात्रों को फीस में छूट भी दी जाती है।

सरकारी संस्थान की एवरेज फीस की बात की जाए तो यह ₹1,000/- से ₹5,000/- तक हो सकती है। इससे ज्यादा फीस कहीं भी चार्ज नहीं की जाती।

ITI Electrician Course में एडमिशन कैसे लें

सभी राज्यों में Private और Government Industrial Training Institutes होते हैं। यहाँ छात्र आसानी से Admission ले सकते हैं। सभी के लिए प्रवेश प्रक्रिया अलग होती है।

कुछ संस्थान डायरेक्ट, और कुछ मेरिट बेस पर एडमिशन लेते हैं। इसी के साथ कुछ राज्यों में आईटीआई कोर्सेज में दाखिला लेने के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है।

सभी राज्यों में तीनों तरह के इंस्टिट्यूट होते हैं। यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस तरह के कॉलेज में एडमिशन के लिए अप्लाई करेंगे।

आईटीआई के इलेक्ट्रिशियन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं:

  • जिस कॉलेज में आप प्रवेश लेना चाहते हैं आपको उसकी वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जब आईटीआई कोर्सेज के लिए आवेदन शुरू हो जाता है तब वेबसाइट पर आवेदन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म उपलब्ध करा दिया जाता है।
  • आपको इस वेबसाइट पर अपने फोन नंबर और ईमेल आईडी की मदद से रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • इसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म भर के आईटीआई कोर्सेज के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • एप्लीकेशन फॉर्म के साथ मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों को अटैच करने के बाद ही फॉर्म सबमिट करें।
  • इसके बाद कॉलेज द्वारा मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फीस जमा करने के लिए कॉलेज बुलाया जाएगा।

 आईटीआई इलेक्ट्रिशियन कोर्स में क्या सिखाते हैं

आईटीआई के इलेक्ट्रिशियन कोर्स में ‍ छात्रों को बिजली से जुड़े सभी कामों की ट्रेनिंग दी जाती है। इसमें बिजली से चलने वाले सभी उपकरणों की इंस्टॉलिंग करना, फिटिंग करना और रिपेयरिंग करना शामिल है।

इस कोर्स के दौरान छात्रों को इलेक्ट्रिसिटी से जुड़ा साइंस पढ़ाया जाता है। इसी के साथ वे एसी और डीसी करेंट, बिजली उत्पादन और अर्थिंग के बारे में सीखते है। इसमें वे बिल्डिंग की दीवारों में वायरिंग करना भी सीखते हैं।

ITI Electrician Course का Syllabus और Subjects

  • Electrical Theory
  • Electrical Practical
  • Workshop Calculation
  • Science
  • Engineering Drawing
  • Employability Skills

ये भी पढ़ें

आईटीआई इलेक्ट्रिशियन कोर्स के बाद Jobs

आईटीआई से इलेक्ट्रिशियन कोर्स करने के बाद निजी और सरकारी, दोनों ही क्षेत्रों में नौकरी पाने के बेहतरीन अवसर छात्रों को प्राप्त होते हैं। यदि कोई छात्र यह कोर्स पूरा कर लेता है तो वह किसी भी राज्य के बिजली विभाग में आने वाली वैकेंसी पर जॉब के लिए आवेदन कर सकता है।

बड़ी-बड़ी निजी कंपनियां भी हर साल Electrician हायर करती हैं। इसलिए छात्रों के पास बहुत अच्छा मौका होता है कि वे यह कोर्स करके जल्दी से जल्दी नौकरी प्राप्त कर सकें। नौकरी के अलावा कोई भी छात्र इलेक्ट्रिशियन की ट्रेनिंग लेने के बाद अपना खुद का बिज़नस भी शुरू कर सकता है।

आपके मन में ऐसा सवाल जरूर आ रहा होगा कि यह कोर्स करने के बाद आप किन पदों पर काम कर सकते हैं। आईटीआई इलेक्ट्रिशियन कोर्स के बाद अगर विभिन्न सरकारी और निजी कंपनियों में जॉब पद की बात करें तो यह निम्नलिखित हैं:

  • इलेक्ट्रीशियन
  • वायरमैन
  • लाइनमैन
  • इलेक्ट्रिक मशीन ऑपरेटर
  • रिपेयर एक्सपर्ट
  • टेक्नीशियन
  • सुपरवाइजर

Top Recruiters in ITI Electrician Jobs

  • म्युनिसिपल कॉरपोरेशन
  • इंडियन रेलवे
  • NTPC
  • HPCL
  • L&T Infotech
  • SAIL
  • MNC
  • BHEL
  • ONGC
  • GAIL
  • TATA
  • Tech Mahindra
  • Infosys
  • WIPRO

ITI Electrician Salary after Course

दोस्तों Electrician ITI Course से जुड़ी पूरी जानकारी तो आपको मिल गई। अब आपके मन में यह ख्याल आ रहा होगा कि आखिर एक इलेक्ट्रिशियन को कितनी सैलरी पर जॉब मिलती है।

सैलरी की बात करें तो यह निजी और सरकारी कंपनी में अलग-अलग होती है। किसी भी व्यक्ति का काम में कितना अनुभव है और वह उस काम में कितना एक्सपर्ट है, सैलरी कम या ज्यादा होना इस बात पर भी निर्भर करता है।

आईटीआई से इलेक्ट्रिशियन कोर्स करने के बाद निजी और सरकारी दोनों ही क्षेत्रों में मिलने वाली एवरेज सैलेरी की बात करें तो शुरुआत में यह ₹15,000/- से ₹20,000/- तक हो सकती है। कुछ वर्षों के अनुभव के बाद कंपनी द्वारा वेतन में बढ़ोत्तरी की जाती है।

FAQs- ITI Electrician Course Kaise Kare

इलेक्ट्रीशियन में कौन-कौन सा काम आता है?

इलेक्ट्रिशियन वह व्यक्ति होता है जो बिजली से चलने वाले सभी उपकरणों की रिपेयरिंग का काम करता है। इसी के साथ वह सभी छोटी बड़ी बिल्डिंग में बिजली फिटिंग का कार्य  करता है।

आईटीआई इलेक्ट्रीशियन कोर्स कितने साल का है?

आईटीआई में 6 माह से 2 वर्ष तक के कोर्स होते हैं। आईटीआई इलेक्ट्रिशियन 2 वर्ष का कोर्स होता है।  इसमें कुल चार सेमेस्टर होते हैं।

इलेक्ट्रीशियन बनने के लिए क्या करना पड़ता है?

इलेक्ट्रिशियन बनने के लिए बिजली से जुड़े सभी कामों की ट्रेनिंग लेनी पड़ती है। इसके लिए आईटीआई का इलेक्ट्रिशियन कोर्स सबसे बेस्ट माना जाता है क्योंकि यह बहुत ही कम समय में छात्रों को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग देता है।

इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से आईटीआई करने का क्या फायदा है?

इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से आईटीआई करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसके लिए आपको बहुत ज्यादा क्वालिफाइड होने की जरूरत नहीं है। इसे आप दसवीं के बाद भी कर सकते हैं। कम से कम समय में जॉब पाने के लिए यह सबसे अच्छा कोर्स है।

निष्कर्ष- ITI Electrician Course in Hindi

आज हमने आपको आईटीआई इलेक्ट्रिशियन कोर्स से जुड़ी पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। दोस्तों, बहुत से छात्र ऐसे होते हैं जिन्हें कम समय में नौकरी की जरूरत होती है क्योंकि वे अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार लाना चाहते हैं। आईटीआई का इलेक्ट्रिशियन कोर्स, ऐसे छात्रों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है।

उम्मीद है जो छात्र इस कोर्स के बारे में ज्यादा नहीं जानते थे अब उनके मन में कोई सवाल नहीं बचा होगा। फिर भी अगर आप इस लेख ITI Electrician Course Details in Hindi से जुड़ा कोई भी अन्य सवाल हमसे पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट जरूर करें।

यदि आप 10वीं और 12वीं के बाद करियर बनाने के बेहतरीन तरीके ढूंढते रहते हैं तो इसके लिए आप हमारी वेबसाइट करियर बनाएं को फॉलो जरूर करें।

नमस्ते, मेरा नाम प्रतिमा आदित्य है। मैंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से वर्ष 2003 में आर्ट्स में स्नातक किया है। मुझे हर स्तर पर युवाओं के करियर को आकार देने के लिए उनका मार्गदर्शन करना पसंद है। मैं पिछले 5 सालों से इंटरनेट, सोशल मीडिया और अन्य प्रोफेशनल लोगों के संपर्क में हूँ और उनके अनुभवों और जानकारी के समन्यव एवं अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों को करियर संबंधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

2 thoughts on “ITI Electrician Kya Hai- ITI Electrician Course Details”

  1. sar ma dabla sa hu mana 10 class ma 60.3 marks leya ha ma iti electrician sa kar raha hu
    to muga 2 year ma ketna exam dana hoga

    Reply
    • इसमे 6 महीने के 4 सेमेस्टर होते हैं और हर एक सेमेस्टर में परीक्षा देनी होती है।

      Reply

Leave a Comment