ITI COPA Course Details in Hindi: अवधि, योग्यता, फीस, कॉलेज

iti-copa-course-details-in-hindi-copa-iti-computer-course-kya-hai
Details of ITI COPA Course in Hindi- What is COPA in Hindi: Image Created at Canva

ITI COPA Course Details in Hindi: ITI COPA Course आईटीआई के बेस्ट टेक्निकल ट्रेड में से एक माना जाता है। छात्र दसवीं पास करने के बाद इस कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं। COPA ITI Trade में छात्रों को कंप्यूटर एप्लीकेशन, इंटरनेट और प्रोग्रामिंग का ज्ञान दिया जाता है। जिन छात्रों को कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान भी नहीं है वे भी यह कोर्स आसानी से कर सकते हैं।

COPA Computer Course केवल एक वर्ष का होता है जिसमें विद्यार्थी को कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज दिया जाता है ताकि वे किसी सरकारी या प्राइवेट कंपनी में एक कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में कार्य कर सकें। कुछ छात्र ITI COPA Course करने के बाद खुद का इंटरनेट कैफे खोल कर भी कमाई करते हैं।

इसके अलावा COPA ITI Course के बाद बेहतर करियर बनाने के बहुत से तरीके है जिसके बारे में आज हम आपको बताएंगे। लेकिन उससे पहले आपको पता होना चाहिए कि ITI COPA Kya Hota Hai?

हम इस कोर्स के लिए योग्यता और फीस क्या है, आईटीआई कोपा कोर्स में प्रवेश लेने के लिए प्रवेश प्रक्रिया क्या रहेगी इन सभी सवालों का जवाब आपको ITI COPA Course Information in Hindi के इस आर्टिकल में देंगे।

ITI COPA Course Details in Hindi- ITI COPA Kya Hai

कोर्स का नामITI COPA (आईटीआई कोपा)
फुल फॉर्मइंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट
कोर्स का प्रकारसर्टिफिकेट कोर्स
अवधि1 वर्ष
सेमेस्टरदो समेस्टर
न्यूनतम आयु14 वर्ष
प्रवेश प्रक्रियाडायरेक्ट/मेरिट बेस/एंट्रेंस एग्जाम
प्रवेश परीक्षाआईटीआई कॉमन एंट्रेंस टेस्ट
फीसनिजी संस्थान : ₹10,000/- से ₹25,000/- सरकारी संस्थान : ₹1,500/- से ₹5,000/-
जॉब क्षेत्रविभिन्न निजी और सरकारी डिपार्टमेंट
जॉबकंप्यूटर इंस्ट्रक्टर, कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर
सैलरी₹10,000/- से ₹15,000/- तक

COPA ITI Full Form क्या है- ITI COPA meaning in Hindi

COPA ITI Ka Full Form, Industrial Training Institute – Computer Operator and Programming Assistant (इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट – कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट) हैं।

कोई भी छात्र यदि नीचे बताई गई योग्यताओं को पूरा करता है तो वह COPA ITI Course में प्रवेश लेने के लिए योग्य माना जाएगा।

COPA ITI Eligibility Criteria – ITI Copa Course Kaise Kare

इस कोर्स के लिए योग्यताएं निम्नलिखित हैं:

  • छात्र, किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से दसवीं कक्षा पास करने के बाद यह कोर्स कर सकते हैं।
  • दसवीं कक्षा में न्यूनतम 40% अंक होने चाहिए। ये अंक सभी इंस्टीट्यूट के लिए अलग अलग हो सकते हैं।
  • छात्र की न्यूनतम उम्र 15 वर्ष होनी चाहिए।
  • सरकारी संस्थान में प्रवेश लेने के लिए प्रवेश परीक्षा पास करना जरूरी होता है।

ये भी पढ़ें:

ITI COPA Course Duration

यह कोर्स केवल 1 वर्ष का होता है। इसमें छात्रों को कंप्यूटर और प्रोग्रामिंग का बहुत ही बेसिक नॉलेज  दिया जाता है।

इस कोर्स में सेमेस्टर परीक्षाएं ली जाती हैं। 1 वर्ष में छात्रों को 2 सेमेस्टर परीक्षाएं देनी होती हैं इन परीक्षाओं में कंप्यूटर थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों एग्जाम शामिल होते हैं।

ITI COPA Course Ki Fees Kitni Hai

आपको प्रत्येक राज्य में निजी और सरकारी, दोनों ही तरह के आईटीआई इंस्टीट्यूट मिल जाएंगे। इनमें दाखिला लेकर आप आईटीआई के विभिन्न कोर्सेज कर सकते हैं। ITI COPA आप निजी और सरकारी दोनों संस्थानों से कर सकते हैं।

ITI COPA केवल 1 वर्षीय सर्टिफिकेट लेवल कोर्स है, इसलिए इसकी फीस बहुत ज्यादा नहीं होती। यदि हम निजी एवं सरकारी दोनों ही संस्थानों में COPA ITI Computer Course Fees की बात करें तो यह इस प्रकार है –

  • निजी संस्थान – ₹10,000/- से लेकर ₹25,000/- तक
  • सरकारी संस्थान – ₹1,500/- से लेकर ₹5,000/- तक

COPA ITI Course में एडमिशन कैसे लें

ITI COPA का Course करने के लिए आप 3 तरीकों से एडमिशन ले सकते हैं जिसमें डायरेक्ट एडमिशन, मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन और एंट्रेंस एग्जाम तीनों तरीके शामिल हैं। सभी ITI इंस्टिट्यूट की प्रवेश प्रक्रिया अलग-अलग होती है।

डायरेक्ट एडमिशन: बहुत से निजी इंस्टिट्यूट ऐसे होते हैं जो ना तो एंट्रेंस एग्जाम लेते हैं और ना ही मेरिट लिस्ट निकालते हैं। इसके लिए आपको केवल कॉलेज में जाकर एडमिशन प्रोसेस पूरा करना होता है। इस तरह के प्रोसेस  में यदि आपने दसवीं कक्षा 35% अंकों से भी पास की है तो भी आपको आसानी से एडमिशन मिल जाता है।

मेरिट बेस एडमिशन: इस प्रक्रिया में आपको एडमिशन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है। इसके लिए आपको उस इंस्टीट्यूट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरकर अप्लाई करना होगा, जिसमें आप एडमिशन लेना चाहते हैं। इसके बाद कॉलेज द्वारा मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी। इस प्रोसेस में आपको दसवीं कक्षा, कम से कम 45% या 50% अंकों से पास करनी होती है।

एंट्रेंस एग्जाम: अलग-अलग राज्यों में ITI Common Entrance Test लिए जाते हैं जिसके बाद छात्रों का एडमिशन विभिन्न सरकारी इंस्टिट्यूट में होता है। यदि आप एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर एडमिशन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको Entrance Exam के लिए अप्लाई करना पड़ता है। यदि आप एग्जाम पास करते हैं तभी आपको प्रवेश मिल पाता है।

ITI COPA Syllabus and Subject in Hindi

थ्योरी सिलेबसप्रैक्टिकल सिलेबस
इंट्रोडक्शन टू कंप्यूटर एंड विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टमकंप्यूटर कंपोनेंट्स एंड विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम
कंप्यूटर हार्डवेयर एंड सॉफ्टवेयर इंस्टॉलेशनकंप्यूटर हार्डवेयर बेसिक एंड सॉफ्टवेयर इंस्टॉलेशन
वर्ड प्रोसेसिंग इलेक्ट्रॉनिक स्प्रेडशीटफैमिलियराइजेशन विद डॉस एंड लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम
इंट्रोडक्शन टू DOS एंड लिनक्स OSसिस्टम्स, यूजिंग वर्ड प्रोसेसिंग
ओपन ऑफिस एंड पावर पॉइंटयूजिंग अ स्प्रेडशीट एप्लीकेशन
डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टमइमेज एडिटिंग
कंप्यूटर कम्युनिकेशन एंड द इंटरनेटक्रिएटिंग प्रेजेंटेशंस
इंटरनेट कॉन्सेप्ट्स एंड वेब डिजाइनिंग कॉन्सेप्ट्सडेटाबेस मैनेजमेंट, कंफीग्रेशन एंड यूजिंग नेटवर्क
जावास्क्रिप्ट, विजुअल बेसिक्स फॉर कॉन्सेप्ट्सइंटरनेट कॉन्सेप्ट्स
स्मार्ट अकाउंटिंग, ई-कॉमर्स, साइबर सिक्योरिटीडिजाइनिंग स्टैटिक वेब पेजेस
एंप्लॉयबिलिटी स्किल्स
इंट्रोडक्शन टू कंप्यूटरमाइक्रोसॉफ्ट वर्ड
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिसमाइक्रोसॉफ्ट एक्सेल
लेबर वेलफेयर एक्ट एंड क्वालिटी इक्विपमेंटइंग्लिश लिटरेसी एंड कम्युनिकेशन स्किल्स
इंडस्ट्रियल स्किल्स एंड प्रोडक्टिविटीबिजनेस हेल्थ एंड सेफ्टी
एनवायरमेंटल एजुकेशनइंटरनेट एंड वेब ब्राउजर

Top 10 Institutes for COPA ITI Course in India

  • परशुराम प्राइवेट इंडस्ट्रियल ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट
  • आदर्श इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट
  • सर्वोदय इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट
  • भारत प्राइवेट इंडस्ट्रियल ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट
  • सैनिक परिवार भवन प्राइवेट इंस्टिट्यूट
  • माता किताब कौर इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट
  • श्री रावतपुरा सरकार प्राइवेट इंडस्ट्रियल ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट
  • कौटिल्य प्राइवेट आईटीआई इंस्टीट्यूट
  • श्री सूरजमल टपारिया इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट
  • महादेव प्राइवेट इंडस्ट्रियल ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट

ये भी पढ़ें

COPA ITI Job Salary

दोस्तों, हम सब यह बात अच्छे से जानते हैं कि अब हर काम कंप्यूटर और इंटरनेट की मदद से होता है। ऐसी कोई कंपनी या कोई फील्ड नहीं है जहां पर काम करने के लिए कंप्यूटर की जरूरत नहीं पड़ती है। इसलिए यदि आप यह कोर्स करते हैं तो आपको जॉब के बहुत से अवसर मिलेंगे।

COPA का यह Course करके आप विभिन्न निजी एवं सरकारी डिपार्टमेंट में आसानी से नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। यह कोर्स करने के बाद आपको शुरुआत में बहुत अधिक सैलरी नहीं मिलती लेकिन इसके बाद यदि आप डिप्लोमा और बैचलर डिग्री प्राप्त करते हैं तो आप अधिक सैलरी पर जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

COPA ITI Course के बाद यदि जॉब पद और मासिक सैलरी की बात करें तो यह इस प्रकार है:

जॉब मासिक वेतन (अनुमानित)
कम्प्यूटर ऑपरेटर₹12,000/- से ₹16,000/-
कंप्यूटर इंस्ट्रस्टर₹12,000/- से ₹18,500/-
डेटा एंट्री ऑपरेटर₹14,000/- से ₹16,000/-
असिस्टेंट प्रोग्रामर₹12,000/- से ₹20,000/-
कंप्यूटर ट्रेनर₹10,000/- से ₹15,000/-

Top Recruiters for ITI COPA Computer Course

  • SAIL
  • GAIL
  • Indian Railways
  • Hydropower Plants
  • Nuclear Power Plants
  • Municipal Corporation
  • Private Schools
  • NTPC
  • HPCL
  • Thermal Power Plants

ITI COPA Ke Baad Kya Kare

  • यदि आपने दसवीं के बाद COPA किया है तो इसके बाद आप बारहवीं कक्षा में प्रवेश लेके आगे की पढ़ाई जरूर पूरी करें।
  • आप कंप्यूटर ऑपरेटर या डेटा एंट्री जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • आपको कंप्यूटर के कई और कोर्स मिलेंगे जिन्हे आप पूरा कर सकते हैं।
  • इसके लिए आप डिप्लोमा इन कंप्यूटर इंजीनियरिंग कर सकते हैं।
  • यदि आप डिप्लोमा करते हैं तो आपको बिना बारहवीं किए, बैचलर डिग्री के सेकंड ईयर में प्रवेश मिल जाता हैं।
  • आप अपना खुद का इंटरनेट कैफे खोल सकते हैं।

FAQs-What is ITI COPA Course

ITI COPA में कौन-कौन से विषय होते हैं?

आईटीआई कोपा में कंप्यूटर और इंटरनेट के बारे में पढ़ाया जाता है। इस कोर्स के दोनों सेमेस्टर में छात्रों को कंप्यूटर इंटरनेट एवं प्रोग्रामिंग से जुड़ा व्यवसायिक कौशल, व्यवसायिक एवं रोजगार कौशल का पूरा ज्ञान दिया जाता है।

ITI COPA Course करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?

दोस्तों, COPA Course में आपको केवल बेसिक नॉलेज दिया जाता है। यह कोर्स करने के बाद आप बहुत ज्यादा सैलरी पर जॉब तो नहीं प्राप्त कर सकते, लेकिन फिर भी यदि आप आईटीआई कोपा करते हैं तो आप महीने का ₹10,000 से ₹15,000 तक कमा सकते हैं।

ITI COPA का क्या फायदा है?

COPA Course का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह आपको कंप्यूटर से जुड़ा ज्ञान देता है, जो कि आज के समय में सबसे ज्यादा जरूरी है।

आज छोटे से छोटा काम करने के लिए हमें कंप्यूटर और इंटरनेट की जरूरत होती है। यह कोर्स करके आप सरकारी और प्राइवेट दोनों क्षेत्रों में जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

ITI में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा माना जाता है?

आईटीआई में छात्रों को 100 से भी ज्यादा कोर्स करने का मौका मिलता है। कोई भी छात्र अपनी पसंद अनुसार किसी भी कोर्स में प्रवेश ले सकता है।

लेकिन कुछ  कोर्स ऐसे भी हैं जो दूसरों के मुकाबले ज्यादा बेहतर माने जाते हैं जैसे ITI COPA, मकैनिक, ड्राफ्ट्समैन, इलेक्ट्रिशियन एवं स्टेनोग्राफर इत्यादि।

निष्कर्ष- ITI COPA Course Kya Hai

दोस्तों, आज के इस लेख, COPA ITI Course Details in Hindi में हमने आपको बताया की ITI COPA क्या है? इस कोर्स में छात्रों को क्या पढ़ाया जाता है और यह कोर्स करके आप किन पदों पर नौकरी कर सकते हैं। जिन छात्रों को टेक्निकल नॉलेज लेना पसंद है और जिनकी रूचि कंप्यूटर में है, उन्हें यह कोर्स जरूर करना चाहिए।

यह कोर्स करके आप केवल एक वर्ष में, किसी भी डिपार्टमेंट में नौकरी करके दस हजार से पंद्रह हजार रुपए तक कमाने योग्य हो सकते हैं। इसके बाद आपको नौकरी करने के साथ-साथ अपनी पढ़ाई पूरी करने का भी अवसर मिलता है।

Sharing Is Caring:

नमस्ते, मेरा नाम प्रतिमा आदित्य है। मैंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से वर्ष 2003 में आर्ट्स में स्नातक किया है। मुझे हर स्तर पर युवाओं के करियर को आकार देने के लिए उनका मार्गदर्शन करना पसंद है। मैं पिछले 5 सालों से इंटरनेट, सोशल मीडिया और अन्य प्रोफेशनल लोगों के संपर्क में हूँ और उनके अनुभवों और जानकारी के समन्यव एवं अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों को करियर संबंधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

4 5 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
11 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Paras
Paras
6 months ago

bahut hi achhi jankari di hai bro apnecomputer operator ke bare me

Komal dodiya
Komal dodiya
3 months ago
Reply to  Paras

Govt college me hi admisoin ho sakta he kya

Pratima Aditya
Admin
3 months ago
Reply to  Komal dodiya

Yes

Deepak lawaniya
Deepak lawaniya
1 month ago
Reply to  Pratima Aditya

Im copa student
Present year

Sumit Ekka
Sumit Ekka
20 days ago
Reply to  Pratima Aditya

Kaise ho madam jii

Pratima Aditya
Admin
20 days ago
Reply to  Sumit Ekka

सुमित जी, मैं बिलकुल ठीक हूँ।

Deepak lawaniya
Deepak lawaniya
1 month ago
Reply to  Komal dodiya

Yes

Komal dodiya
Komal dodiya
3 months ago

Copa

Poonam
Poonam
3 months ago

Hlo

Poonam
Poonam
3 months ago

Bhut hi achi jankari

Omparkash mearvi
Omparkash mearvi
3 months ago

Hello madam ji hm ko bhi jakar chiye

11
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x