CMLT Full Form- Certificate Course in Medical Laboratory Technology होता है। 10वीं अथवा 12वीं के बाद मेडिकल लैब तकनीशियन बनने के लिए यह काफ़ी अच्छा कोर्स है।
लेख में CMLT Course के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। जैसे CMLT कोर्स क्या है, कोर्स के क्या फायदे हैं, कोर्स में एडमिशन कैसे लें, कोर्स के लिए योग्यता क्या है।
कोर्स करने के बाद जॉब के विकल्प क्या है, कोर्स के बाद सैलरी कितनी मिलती है, इत्यादि सारी जानकारी आप इसी लेख, CMLT Course Details in Hindi में जानेंगे।
CMLT Course Kya Hai- Key Features in Hindi
ITEM | DETAILS |
Full Form of CMLT | Certificate Course in Medical Laboratory Technology |
योग्यता | 10वीं अथवा 12वीं पास |
कोर्स का प्रकार | सर्टिफिकेट |
एडमिशन का तरीका | प्रवेश परीक्षा / डायरेक्ट |
अवधि | 6 माह से लेकर 1 वर्ष तक |
फीस | रु. 7,000/- से रु. 30,000/- |
सैलरी | रु. 15,000/- से रु. 60,000/- प्रति माह |
जॉब के पद | लैबोरेट्री टेक्निशियन, मेडिकल रिकॉर्ड टेक्निशियन, लैबोरेट्री टेस्टिंग मैनेजर, एसोसिएट मैनेजर, असिस्टेंट मेडिकल लैब टेक्नीशियन, रिसर्च एसोसिएट, रिसर्च असिस्टेंट आदि। |
कहाँ जॉब मिलेगी | हॉस्पिटल, कॉलेज, रिसर्च सेंटर, ब्लड बैंक, पैथोलॉजी, रेलवे मेडिकल हॉस्पिटल, AIIMS, मेडिकल यूनिवर्सिटी आदि। |
टॉप कम्पनियाँ जहाँ जॉब पा सकते हैं | डा. लाल पैथोलॉजी, स्कायलैब क्लिनिकल लेबोरेटरी, डीएनए लैब्स, मेट्रोपोलिस हेल्थ केयर लिमिटेड, मैक्स हॉस्पिटल, अपोलो हॉस्पिटल, नारायणा इंस्टिट्यूट, फोर्टिस हॉस्पिटल आदि। |
What is CMLT Course Details in Hindi
CMLT, कम अवधि और कम फ़ीस वाला एक Medical Lab Technician Certificate Course है जिसे 10वीं अथवा 12वीं के बाद किया जा सकता है।
वैसे तो मेडिकल क्षेत्र में कई सारे कोर्स उपलब्ध हैं जैसे बैचलर कोर्स, डिप्लोमा कोर्स, सर्टिफिकेट कोर्स आदि। मगर इस कोर्स की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह कोर्स अधिकतम 1 वर्ष में पूरा किया जाता है।
मेडिकल लैब तकनीशियन बनने के लिए, इस क्षेत्र का सबसे सस्ता कोर्स इसी को माना जाता है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद स्टूडेंट, लैब टेक्नीशियन के रूप में जॉब करने के योग्य बन जाते हैं।
CMLT Course में क्या सिखाया जाता है?
सीएमएलटी कोर्स में स्टूडेंट को चिकित्सा क्षेत्र से संबंधित जानकारी दी जाती है। इस कोर्स को करने से स्टूडेंट लैब में मौजूद सारे उपकरणों और उनके काम के बारे में जानकारी हासिल करता है।
आज की तारीख में लैब टेक्नीशियन की काफी ज्यादा डिमांड है। सबसे सस्ता कोर्स होने की वजह से लोग लैब टेक्नीशियन बनने के लिए CMLT Course का चयन करते हैं।
इस कोर्स को पूरा करने के बाद लैब टेक्नीशियन, लेबोरेटरी मैनेजर, रिसर्च एसोसिएट, लैब असिस्टेंट, मेडिकल रिकॉर्ड टेक्निशियन, टेस्टिंग मैनेजर जैसे और कई क्षेत्रों में कार्य करने का प्रशिक्षण दिया जाता है।
CMLT Course किसे करना चाहिए- CMLT Course After 10th and 12th
CMLT Course, उन स्टूडेंट के लिए बहुत मददगार है जो 10 वीं या 12 वीं के बाद किसी कारण से आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं, या वो आगे की पढ़ाई नहीं करना चाहते और जल्दी से कोई कोर्स करके जॉब पाना चाहते हैं।
ऐसे छात्र, CMLT कोर्स को 6 महीने या 1 साल के समय अंतराल में पूरा करके एक लैब टेक्नीशियन के रूप में जॉब कर सकते हैं और अपने कैरियर की शुरुवात कर सकते हैं।
CMLT Course after 12th– Eligibility (योग्यता)
CMLT कोर्स एक सर्टिफिकेट कोर्स है जिसमें एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट के पास कुछ योग्यता का होना अनिवार्य होता है। तभी स्टूडेंट या कैंडिडेट को इस कोर्स में दाखिला मिलता है। कोर्स के लिए योग्यता एवं नियम नीचे दिए गए हैं।
- स्टूडेंट को CMLT कोर्स करने के लिए 12 वीं पास करना अनिवार्य होता है।
- 12 वीं में कम से कम 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी होता हैं।
- कुछ कॉलेजों या संस्थाओं में 50 प्रतिशत अंकों के नीचे एडमिशन नहीं दिया जाता है।
- सीएमएलटी कोर्स के लिए कोई खास विषय का होना अनिवार्य नहीं है।
- 12 वीं में जीव विज्ञान विषय के होने से सीएमएलटी कोर्स के दौरान स्टूडेंट को समझने में आसानी होती है।
- स्टूडेंट शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।
- इस कोर्स के लिए स्टूडेंट की कोई निश्चित उम्र सीमा जरूरी नहीं है।
ऊपर लिखे सारे नियमों एवं शर्तों को पूरा करने के बाद ही स्टूडेंट को CMLT कोर्स के योग्य माना जाता है।
CMLT Course में Admission कैसे लें
CMLT कोर्स सबसे कम समय में ही पूरा हो जाता है, लेकिन इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट को इसके एंट्रेंस एग्जाम (प्रवेश परीक्षा) से गुजरना पड़ता है।
कुछ कॉलेजों या संस्थानों में बिना प्रवेश परीक्षा के ही डायरेक्ट एडमिशन मिल जाता है। पर ज्यादातर कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद ही एडमिशन दिया जाता है।
कोर्स में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट को 12 वीं पास करने के बाद कॉलेज या संस्थान द्वारा आयोजित CMLT Entrance Exam के लिए आवेदन देना पड़ता है।
प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद कॉलेज द्वारा एक मेरिट लिस्ट निकाली जाती है। उस मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद छात्रों को कोर्स में एडमिशन दिया जाता है।
Top CMLT College and CMLT Course Fees in Government and Private College
CMLT कोर्स एक सर्टिफिकेट कोर्स है, जिसकी अवधि 6 महीने से लेकर 1 साल तक होती है। यह कोर्स मेडिकल फील्ड का सबसे सस्ता कोर्स कहा जा सकता है। यानि काफ़ी कम फीस में ही इस कोर्स को पूरा किया जा सकता है। इस कोर्स की फीस विभिन्न कॉलेजों में भिन्न भिन्न होती है।
CMLT कोर्स के लिए सरकारी कॉलेज और प्राइवेट कॉलेज के फीस में काफी अंतर होती है। सरकारी कॉलेजों में प्राइवेट कॉलेज के मुकाबले कम फीस होती है।
कॉलेज का नाम | एक वर्ष की औसत फ़ीस |
आई ए एस इ यूनिवर्सिटी (IASE University)- शिलोंग | रु. 7,000/- से रु. 10,000/- |
आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ पब्लिक एंड फिजिकल हेल्थ साइंसेस (AIIPPHS Institute, Delhi) | रु. 7,000/- से रु. 10,000/- |
जीएमआर वारालक्ष्मी कम्युनिटी कॉलेज- श्रीकाकुलम, आन्ध्रप्रदेश | रु. 8,000/- से रु. 10,000/- |
बिदार इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस- कर्नाटक | रु. 10,000/- से रु. 14,000/- |
जया कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड साइंस- तमिलनाडु | रु. 25,000/- से रु. 30,000/- |
सामान्य तौर पर CMLT कोर्स को पूरा करने के लिए लगभग ₹5,000 से लेकर ₹50,000 रुपए तक की फीस लग सकती है। कुछ राज्यों के कॉलेजों में जाति प्रमाण पत्र के आधार पर फीस कम कर दी जाती है।
CMLT Course Syllabus क्या है?
सीएमएलटी कोर्स के दौरान पढ़ाए जाने वाले विषयों को नीचे दिए गए सिलेबस के अनुसार निर्धारित किया जाता है।
- Human Anatomy
- Microbiology
- Physiology
- Pathology
- Sociology
- Biochemistry
- Environmental Science and Health
- Constitution of India
After CMLT Career Scope- कोर्स के बाद कैरियर विकल्प क्या हैं
सीएमएलटी कोर्स को पूरा करने के बाद स्टूडेंट के पास कई सारे कैरियर विकल्प उपलब्ध होते हैं। यह कोर्स भले ही एक सर्टिफिकेट कोर्स है परंतु इस कोर्स के भी अलग महत्व हैं। लैब टेक्नीशियन बनने के लिए CMLT कोर्स, सबसे कम समय और कम पैसे के साथ पूरा किया जाता है।
सीएमएलटी कोर्स के बाद स्टूडेंट को कई सारे प्रमुख क्षेत्रों में जॉब या कार्य के अवसर प्रदान किए जाते हैं। जिनमें से कुछ प्रमुख क्षेत्रों के विवरण नीचे दिए गए हैं।
- मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी
- गवर्नमेंट हॉस्पिटल
- निजी हॉस्पिटल
- पैथोलॉजी लैब
- मेडिकल फार्मा
- नर्सिंग होम
- चिकित्सालय लैबोरेट्री
- रिसर्च लैब
- पोस्टमार्टम लैब
- स्वास्थ्य केंद्र
- एक्स-रे लैब
इसके अलावा और भी कई सारे क्षेत्रों में सी एम एल टी कोर्स के बाद स्टूडेंट या कैंडिडेट को जॉब के अवसर प्रदान किए जाते हैं। यानि कुल मिलाकर इस कोर्स के बाद स्टूडेंट को अच्छी कैरियर के विकल्प मिल जाते हैं।
Job Profile After CMLT Course- सीएमएलटी कोर्स के बाद जॉब कहाँ मिलगी
हर एक स्टूडेंट का लक्ष्य होता है कि किसी भी कोर्स को पूरा करने के बाद उसे किसी अच्छे पद पर नौकरी मिल जाए, जिससे वो अपने कैरियर की शुरुआत कर सके।
CMLT कोर्स को पूरा करने के बाद भी स्टूडेंट को अच्छे पदों में जब मिल सकती है। उन पदों के विवरण नीचे दिए गए हैं।
- लैबोरेट्री टेक्निशियन
- मेडिकल रिकॉर्ड टेक्निशियन
- लैबोरेट्री टेस्टिंग मैनेजर
- टेक्नोलॉजी मैनेजर
- एसोसिएट मैनेजर
- असिस्टेंट मेडिकल लैब टेक्नीशियन
- असिस्टेंट माइक्रोबायोलॉजी टेक्नीशियन
- असिस्टेंट बायोकेमिस्ट्री टेक्निशियन
- रिसर्च एसोसिएट
- लैब टेक्नीशियन
- रिसर्च असिस्टेंट
- लैब टेक्नीशियन असिस्टेंट, आदि।
CMLT Course Ke Baad Salary- सीएमएलटी कोर्स के बाद कितनी सैलरी मिलती है
सीएमएलटी कोर्स को पूरा करने के बाद मिलने वाली जॉब के भिन्न भिन्न पदों में भिन्न भिन्न प्रकार की सैलरी दी जाती है। सीएमएलटी कोर्स के सर्टिफिकेट प्राप्त एक फ्रेशर कैंडिडेट को लगभग 8 हजार रुपए से लेकर 10 हजार रुपए तक प्रति माह वेतन दिया जाता है।
इस क्षेत्र की नौकरी में कैंडिडेट के अनुभव और काम करने के तरीके के साथ वेतन में भी इज़ाफा होता है। लगभग 2 या 3 साल के अनुभवी CMLT सर्टिफिकेट धारक को लगभग 20 हजार रुपए से लेकर 30 हजार रुपए तक प्रति माह वेतन मिल सकता है।
पद का नाम | अनुमानित मासिक सैलरी |
---|---|
मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट | रु. 15,000/- से रु. 25,000/- |
मेडिकल लेबोरेटरी में इंचार्ज | रु. 25,000/- से रु. 35,000/- |
ड्रग सेफ्टी एसोसिएट | रु. 25,000/- से रु. 35,000/- |
मेडिकल ऑफिसर | रु. 50,000/- से रु. 60,000/- |
कुल मिलाकर देखें तो कम पैसों में किया गया यह कोर्स कैरियर बनाने का अच्छा अवसर प्रदान करता है।
CMLT Ke Baad Kya Kare
वैसे तो यह कोर्स कैरियर बनाने का अच्छा अवसर प्रदान करता है। कोर्स करने के बाद अच्छी अच्छी जगहों पर जॉब मिल जाती है। पर यदि आप इस कोर्स को करने के बाद कुछ और करना चाहते हैं तो आपके पास उच्च शिक्षा का विकल्प बचता है।
CMLT के बाद DMLT का कोर्स किया जा सकता है। यह कोर्स कर लेने के बाद और भी अच्छे वेतन वाली कंपनियों में काम करने का मौक़ा मिलता है। उच्च शिक्षा प्राप्त करने के साथ ही, अच्छे पदों पर नियुक्ति के रास्ते खुल जाते हैं।
आपको बता दें कि आप जॉब के अलावा, यूनिवर्सिटी अथवा कॉलेजों में लेक्चरर बनकर भी अपना भविष्य संवार सकते हैं। यदि आप चाहें तो अपना खुद का Diagnostic Centre भी खोल सकते हैं।
FAQs- CMLT Course in Hindi
सीएमएलटी का फुलफॉर्म क्या है?
सीएमएलटी की फुल फॉर्म “सर्टिफिकेट कोर्स इन मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी” होता है।
सीएमएलटी कोर्स के बाद कितनी सैलरी मिलती है?
सीएमएलटी कोर्स करने के बाद शुरुआत में 8 से 10 हजार रुपए प्रति माह वेतन दिया जाता है। उसके बाद कैंडिडेट के अनुभव के अनुसार लगभग 30 हजार रुपए तक प्रति माह वेतन मिल सकता है।
सीएमएलटी कोर्स की अवधि कितनी है?
यह कोर्स एक सर्टिफिकेट कोर्स है। सीएमएलटी कोर्स को पूरा करने में लगभग 6 महीने से लेकर 1 साल तक का समय लगता है।
सीएमएलटी कोर्स करने के लिए क्या योग्यता आवश्यक है?
सीएमएलटी कोर्स के लिए स्टूडेंट को 10 वीं या फिर 12 वीं पास करना पड़ता है जिसके बाद ही इस कोर्स के योग्य माना जाता है। इसके बाद सीएमएलटी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट, आवेदन दे सकते हैं।
CMLT कोर्स को पूरा करने के बाद कौन से पद में नौकरी प्राप्त होता है?
सीएमएलटी कोर्स को पूरा करने के बाद मुख्य रूप से लैब टेक्नीशियन के पद पर नौकरी मिलती है। इसके अलावा भी कई सारे पद होते हैं जिनमें इस कोर्स के बाद अवसर दिए जाते हैं।
क्या सीएमएलटी कोर्स की डिग्री की मान्यता है?
जी हाँ, अन्य डिग्रियों की तरह इस कोर्स को भी मान्यता दी गयी है।