BSC Chemistry Course Details in Hindi- BSC Chemistry कोर्स क्या है

BSC Chemistry Course Details in Hindi: BSC Chemistry जिसे बीएससी रसायन विज्ञान के नाम से भी जाना जाता है, तीन वर्ष का स्नातक कोर्स है। इसका उद्देश्य Organic Chemistry और Inorganic Chemistry के विभिन्न पहलुओं की In-Depth Study करना है। जो भी छात्र रसायन संबंधित विज्ञान में Interest रखते हैं उन्हें इस कोर्स के बारे में ज़रूर सोचना चाहिए।

इस कोर्स को पूरा करने वाले युवाओं को प्राइवेट और सरकारी सभी तरह की कंपनियों में में उच्च वेतन पर जॉब करने का मौका मिलता है। बीएससी केमिस्ट्री करके आप अपने लिए एक उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। बीएससी रसायन का कोर्स करने के बाद आप वैज्ञानिक, शिक्षक के रूप में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

अगर आपने 12वीं कक्षा की परीक्षा पास कर ली है और आप BSC Chemistry Course में रुचि रखते हैं तो आप अपनी बीएससी की डिग्री, बीएससी केमिस्ट्री के साथ कर सकते हैं। इस कोर्स में कार्बनिक रसायन, और अकार्बनिक रसायनों का एनालिसिस करके कई तरह के अन्य रसायनों को बनाने की प्रक्रिया के बारे में बताया जाता है।

अगर आप भी केमिस्ट्री के इस कोर्स करने के इच्छुक हैं तो इस लेख में दी गयी जानकारी से लाभ उठा सकते हैं। लेख में हमने BSC Chemistry Course Me Kya Hota Hai इसके बारे में सारी जानकारी दी है। जैसे, कोर्स करने के लिए भारत के प्रमुख कॉलेज और उनकी फीस, कोर्स के बाद मिलने वाली नौकरियां आदि।

bsc-chemistry-course-details-in-hindi
BSC Chemistry Me Career Kaise Banaye: Image Created at Canva

BSC Chemistry Course Details- BSC Chemistry Kya Hai

BSC Chemistry Full Formबैचलर ऑफ साइंस इन केमिस्ट्री
कोर्स की डिग्रीस्नातक डिग्री
कोर्स की फीस30 हजार से 4 लाख रुपए तक
Course Duration3 से 4 साल
एडमिशन प्रक्रियामेरिट  / एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर
एवरेज सैलरी3 LPA से 9 LPA
जॉब क्षेत्रकॉलेज लेक्चर, रसायनिक उद्योग, कृषि अनुसंधान सेवा, रसायन निर्माण कारखाने आदि।
जॉबबायो मेडिकल केमिस्ट, लैब केमिस्ट, रसायन ANALYSIS केमिस्ट आदि।

BSC Chemistry Course Kyon Kare

यह एक अंडर ग्रेजुएट कोर्स है, जिसमें रसायनों के बारे में बताया जाता है। यह रसायन विज्ञान की वह शाखा होती है जिसमें रसायनों का अध्ययन करवाया जाता है। इस कोर्स में बताया जाता है कि किस प्रकार रसायनों को बनाया जाता है.,उन्हें किस प्रकार से सुरक्षित रखा जाता है तथा उनसे किस प्रकार से नए रसायन बनाए जाते हैं। इस कोर्स में पॉलिएस्टर विज्ञान के बारे में भी बताया जाता है ये वैकल्पिक विषय होता है।

आजकल नए नए chemicals की डिमांड बढ़ती ही जा रही है, चाहे वो फ़र्टिलाइज़र इंडस्ट्री हो या पेंट इंडस्ट्री। हर एक इंडस्ट्री में इन रसायनों का उपयोग किया जाता है। अभी कुछ वर्षों पहले पेट्रोलियम पाइपलाइन इंडस्ट्री में DRA Chemical, Introduce किया गया है जिसका प्रयोग पाइपलाइन के भीतर भेजे जा रहे पेट्रोलियम पदार्थों और पाइपलाइन की आतंरिक सतह के बीच घर्षण कम करना है। यह केमिकल बहुत महंगा है और भारत में इसे वेदेशों से आयात किया जा रहा है।

इससे आप अनुमान लगा सकते हैं कि यदि आप किसी अच्छे संस्थान से यह कोर्स पूरा कर लेते हैं और सही जॉब पकड़ लेते हैं, तो आपका भविष्य सुनहरा हो जायेगा। अगर आपको नौकरी नहीं करनी, तब भी आप इस कोर्स के बाद MSC अथवा PHD करके किसी कॉलेज के प्रोफेसर या लेक्चरर बन सकते हैं। कोर्स के बाद जॉब क्षेत्र अभी भी Untapped हैं। अगर आप समय के साथ Update रहते हैं और सही दिशा में प्रयास करते हैं तो निश्चित रूप से आप औरों से बहुत बेहतर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें…
X Ray Technician Course Details after 12th: योग्यता, एग्जाम, फीस, सिलेबस, अवधि
OT Technician Course Details in Hindi- Fees, College, Duration, Salary की जानकारी
BSc Forestry Course Details- कोर्स की पूरी जानकारी Hindi में
ECG Technician Course Details in Hindi- ईसीजी टेक्नीशियन कैसे बनें
BNYS Course Details in Hindi- सामान्य Fees में अच्छा कैरियर!

BSC Chemistry Course Eligibility- Chemical Analyst Kaise Bane

अगर आप यह कोर्स करने की इच्छा रखते हैं तो आपके सबसे पहले नीचे बताए गई योग्यताओं को पूरा करना होगा। इन योग्यताओं को पूरा करने वाले विद्यार्थी, इस कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं।

  • इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपकी उम्र 17 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
  • इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कक्षा 12 में 60% से कम अंक नहीं होने चाहिए क्योंकि इससे आपको मेरिट के आधार पर एडमिशन नहीं मिलेगा इसके लिए फिर आपको प्रवेश परीक्षा देनी होगी।
  • आपको 12वीं कक्षा, विज्ञान विषय पीसीएम या पीसीबी (PCM और PCB) द्वारा पास करना आवश्यक है।

BSC Chemistry Course Kaise Kare- एडमिशन कैसे लें

बीएससी केमिस्ट्री कोर्स करने के लिए आप निजी और  सरकारी दोनों ही तरह के कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं। बहुत से कॉलेज और यूनिवर्सिटी ऐसे हैं जो छात्रों के एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट का इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा प्रवेश परीक्षा का भी प्रावधान होता है जिसे पास करने वाले छात्रों को भी कोर्स करने का मौका मिलता है।

मेरिट के आधार पर एडमिशन

इस विधि में 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर एक सूची तैयार की जाती है तथा उस सूची के अनुसार ही विद्यार्थियों को इस कोर्स में एडमिशन दिया जाता है।  इसमें उम्मीदवारों को संस्थान द्वारा जारी किए गए कट ऑफ के अंक प्राप्त करने होते हैं, उसके बाद ही उन्हें इस कोर्स में एडमिशन दिया जाता है।

एंट्रेस एग्जाम के आधार पर एडमिशन

कुछ कॉलेज या संस्थान बीएससी के इस कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा लेते हैं। भारत की बड़ी-बड़ी सरकारी संस्थाएं और प्राइवेट संस्थाएं इस परीक्षा का उपयोग करती है।

बीएससी केमिस्ट्री कितने साल का कोर्स है?

यह कोर्स 3 साल का होता है जिसे सेमेस्टर में बांटा गया है। कहने का तात्पर्य है कि इस पूरे कोर्स में 6 सेमेस्टर होते हैं। हर एक सेमेस्टर में विद्यार्थियों को रसायन विज्ञान के अलग अलग उप-विषयों का अध्धयन करने का मौका मिलता है। इसमें पॉलिएस्टर बनाना, कार्बनिक रसायन और अकार्बनिक रसायन आदि के बारे में बताया जाता है।

Entrance Exams – प्रवेश परीक्षा

इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए सबसे पहले आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होता है जिसे प्रवेश परीक्षा कहा जाता है। यह अलग-अलग कॉलेज के अनुसार अलग-अलग हो सकती है लेकिन कुछ सामान्य प्रवेश परीक्षा की सूची निम्न प्रकार है

  • CUET- यह विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा है जो वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है। केमिस्ट्री के इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए 12वीं पास विद्यार्थी यह परीक्षा दे सकता है।
  • PU CET- यह पंजाब विश्वविद्यालय के लिए प्रवेश परीक्षा है, जो एक राज्य क्षेत्रीय प्रवेश परीक्षा है। पंजाब यूनिवर्सिटी से केमिस्ट्री के ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थी को यह एग्जाम पास करना अनिवार्य है।
  • BHU UET- अगर आप केमिस्ट्री का यह कोर्स बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से करना चाहते हैं तो आपको यह परीक्षा देनी अनिवार्य है। BHU UET बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा है।

इसके अलावा स्थानीय स्तर पर प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन हर वर्ष किया जाता है। बेहतर यही होगा कि आप जिस शहर में रहते हैं वहां के विश्विद्यालय में जाकर प्रवेश परीक्षा की जानकारी कर लें। अगर आप अपने शहर या कस्बे में रहकर यह कोर्स करना चाहते हैं तो आपको बताया गया यह विकल्प उपयुक्त रहेगा।   

BSC Chemistry Course Subjects in Hindi

इस कोर्स में  में विद्यार्थियों को रसायन  विज्ञान के अलग-अलग विषय बढ़ाए जाते हैं जो कि इस प्रकार हैं:

  • कार्बनिक रसायन: यह रसायन विज्ञान की वह शाखा है जिसमें कार्बन युक्त यौगिकों की क्रिया और संरचना की जानकारी दी जाती है। बीएससी केमेस्ट्री में विद्यार्थियों को इन कार्बनिक रसायनों का अध्ययन करवाया जाता है, इसमें ज्यादातर कार्बनिक यौगिक उपस्थित होते हैं।
  • भौतिक विज्ञान: इस विषय के विद्यार्थियों को परमाणुओं के आणविक द्रव्यमान और उनकी परमाणु के स्तर पर क्रिया और उनके गुणों आदि का अध्ययन करवाया जाता है।
  • अणुओं की पहचान: रसायन विज्ञान में विद्यार्थियों को परमाणुओं की पहचान और उनका क्वांटिफिकेशन का अध्ययन किया जाता है। रसायन विज्ञान के इस विषय को विश्लेषणत्मक रसायन विज्ञान (Analytical Chemistry) कहा जाता है।

Top Institute for BSC Chemistry Course

इस कोर्स की पढ़ाई के लिए भारत के मुख्य कॉलेजों की सूची निम्न प्रकार है:

  1. हिंदू कॉलेज, न्यू दिल्ली
  2. LOYOLA कॉलेज, चेन्नई
  3. RV यूनिवर्सिटी, बेंगलुरू
  4. मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज, चेन्नई
  5. फ़र्गसन कॉलेज, पुणे
  6. कलिंगा यूनिवर्सिटी, रायपुर
  7. आत्माराम संतान धर्म कॉलेज, न्यू दिल्ली
  8. राम गोपाल एजुकेशन सोसायटी, दिल्ली
  9. बिंद्रेश्वर सिंह कॉलेज, पटना

BSC Chemistry Course की फीस

बीएससी केमिस्ट्री कोर्स की फीस कॉलेज द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली फैसिलिटी और अन्य सुविधाओं के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। आमतौर पर इस कोर्स की फीस 30 हजार रुपए से लेकर 4 लाख रुपए तक है।

BSC Chemistry Course के बाद क्या करें?

आप इस कोर्स के बाद इसमें मास्टर डिग्री के लिए अप्लाई कर सकते हैं या आप किसी नौकरी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद मास्टर कोर्स (Post Graduate) की सूची निम्न प्रकार हैं:

  • MSC Chemistry
  • MSC Microbiology
  • MSC Forensic Science
  • MSC Biotechnology
ये भी पढ़ें…
CHO क्या है | CHO Full Form | All Details
नेत्र सहायक- Ophthalmic Technician Kaise Bane | How to become Ophthalmic Technician in Hindi
Microbiology me career kaise banaye- Microbiologist kaise bane
MR: MR Full Form, MR Kaise Bane और Top 23 Institutes
Radiology me Career Kaise Banaye | Radiologist Kaise Bane

B.Sc केमिस्ट्री के बाद जॉब

केमिस्ट्री का यह कोर्स करने के बाद आप किसी कंपनी या सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह कोर्स आपके करियर के लिए नौकरियों की एक सूची प्रदान करता है। उनमें से कुछ इस प्रकार हैं:

  • प्रयोगशाला सहायक
  • वैज्ञानिक
  • डाटा एंट्री विशेषज्ञ
  • पर्यावरण विशेषज्ञ
  • प्रोडक्ट ऑफिसर
  • कृषि रासायनिक अधिकारी
  • फार्मा असिस्टेंट
  • रेडियो लोकेशन असिस्टेंट
  • लैब केमिस्ट
  • मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट

Top Recruiters

  • Innodate
  • Baker Hughes
  • Flowchem
  • Fineotex Speciality
  • Tata Chemicals
  • ONGC
  • HPCL
  • IOCL
  • Reliance
  • Vinatic Organics
  • Firstcare Pest Control
  • Rentokil PCI
  • Pidilite Industries Ltd.
  • United Phosphorus Ltd
  • BASF India
  • Bayer CropScience
  • Gujrat Alkalies & Chemicals
  • Aarti Industries
  • Gujrat Heavy Chemicals Limited

BSC Chemistry Course के बाद सैलरी

यह कोर्स करने के बाद आपके करियर के लिए अनेक जॉब उपलब्ध हैं जिनका औसत वेतन 4 से 5 लाख रुपए है। इनमें से कुछ जॉब का विवरण नीचे दिया गया है।

जॉबसैलरी
फार्मेसिस्ट4 LPA से 6 LPA
LAB TECHNICIAN3 LPA से 6 LPA
RESEARCH SCIENTIST4 LPA से 10 LPA
TEACHER4 LPA से 8 LPA
रेडियोलॉजिस्ट3 लाख से 5 लाख रुपए तक
मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट4 LPA से 6 LPA

निष्कर्ष- Career in BSC Chemistry in Hindi

आज आपने इस लेख में BSC Chemistry Course Details in Hindi के बारे में जाना कि आप किस तरह यह कोर्स करके विभिन्न क्षेत्रों में जॉब प्राप्त कर सकते हैं। Chemical Field में करियर बनाने के इच्छुक छात्र और छात्राओं के लिए यह कोर्स बहुत अच्छा विकल्प है। इंडस्ट्री में बतौर एनालिस्ट या विशेषज्ञ काम करने की चाह रखने वाले छात्र यह कोर्स जरूर करें।

FAQs- BSC Chemistry Course Details in Hindi

केमिस्ट्री बीएससी कोर्स की फीस कितनी है?

सामान्य तौर पर इस कोर्स की फीस 30 हजार रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक हो सकती है।

केमिस्ट्री (बीएससी) का कोर्स कितने साल का होता है?

बीएससी केमिस्ट्री तीन से लेकर 4 साल तक का कोर्स होता है।

B.Sc केमिस्ट्री कोर्स करने के बाद करियर स्कोप क्या है?

इस कोर्स को करने के बाद आप अलग-अलग क्षेत्र में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। आप उच्च शिक्षा के लिए भी आवेदन दे सकते हैं।  

नमस्ते! मेरा नाम प्रतिमा आदित्य है। मैं कैरियर बनायें ब्लॉग की फाउंडर और ऑथर हूँ। मैंने वर्ष 2003 में इलाहबाद विश्विद्यालय से स्नातक किया है। मैं एक डिजिटल मार्केटर और सोशल मीडिया एन्फ़्लुएन्सर हूँ। मैं YouTube, Facebook, Instagram, Quora, Medium पर एक्टिव हूँ जहां से आप मेरे बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment