SSC CGL KYA HAI: SSC CGL Exam के माध्यम से भारत सरकार के मंत्रालयों एवं उसके अधीनस्थ विभागों में Group B और Group C के पदों पर भर्ती की जाती है।
SSC CGL एक प्रतियोगी परीक्षा है जो कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाती है। इसका पूरा नाम स्टाफ़ सिलेक्शन कमीशन कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम होता है। भारत में आयोजित किये जाने वाले Competitive Exams में SSC CGL Ka Exam बहुत लोकप्रिय है।
अगर आप विस्तार में जानना चाहते हैं कि SSC CGL Kya Hota Hai तो आपको बता दें, यह एक ग्रेजुएट यानी कि स्नातक स्तर की परीक्षा है। हर साल लाखों से भी ज्यादा विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होते हैं। इसके सभी चरणों को पास करने के बाद अभ्यर्थी, ग्रुप बी और ग्रुप सी की पोस्ट पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
SSC CGL Posts में अच्छा वेतन भत्ता, नौकरी की सुरक्षा तथा अन्य सुख सुविधाएं प्राप्त होती है इसीलिए सभी छात्र इस परीक्षा की तैयारी बहुत जोर शोर से करते हैं। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि SSC CGL Kya Hota Hai तो इसके लिए हमारे इस लेख को ज़रूर पढ़िए।
इस लेख में आपको SSC CGL Exam Kya hota Hai, Full Form, Eligibility, Exam Pattern, Syllabus, Salary आदि से संबंधित जानकारी हासिल होगी।
SSC CGL Kya Hai
यह SSC द्वारा प्रति वर्ष आयोजित किया जाने वाला ग्रेजुएट लेवल का एग्जाम है। इस परीक्षा के माध्यम से सरकार के अधीन आने वाले विभिन्न विभागों में बी तथा सी ग्रेड के पदों पर भर्ती की जाती है।
इस परीक्षा के पैटर्न, सिलेबस और पाठ्यक्रम के बारे में, Staff Selection Commission की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस द्वारा बताया जाता है।
SSC CGL Full Form in Hindi
SSC CGL का Full Form Staff Selection Commission Combined Graduate Level Exam है। हिंदी में इसे कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा कहते है।
SSC CGL Me Kon Kon Si Post Hoti Hain?
यदि आप SSC–Combined Graduate Level Exam देना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले पता होना चाहिए कि इस परीक्षा को पास करके आप किन किन पदों पर नौकरी पायेंगे।
CGL में शामिल पोस्ट के नाम निम्नलिखित रुप से दिए गए हैं जिसमें ग्रुप “बी” और ग्रुप “सी” की पोस्ट को अलग-अलग रूप से दर्शाया गया है:
SSC CGL Group “B” and Group “C” Posts
- Assistant Audit Officer ( Group B)
- Assistant Account Officer ( Group B)
- Assistant Section Officer ( Group B)
- Assistant ( Group B)
- Inspector Of Income Tax ( Group C)
- Inspector (Central Excise) { Group B }
- Assistant Enforcement Officer ( Group B)
- Sub Inspector ( Group B )
- Junior Statistical Officer ( Group B )
- Statistical Investigator Grade – 2 (Group B)
- Auditor ( Group C )
- Accountant/ Junior Accountant (Group C)
- Senior Secretariat Officer/ Upper Division Clerk ( Group C)
- Tax Assistant ( Group C)
- Upper Division Clerk ( Group C )
SSC CGL Eligibility Criteria in Hindi- योग्यता क्या है
एसएससी की सीजीएल परीक्षा के लिए निम्नलिखित योग्यताएं निर्धारित की गई है जिसे हर उम्मीदवार को पूरा करना होता है-:
- सीजीएल परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
- उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
- सीजीएल परीक्षा में भाग ले रहे उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए।
- यदि कोई उम्मीदवार आरक्षण जाति से संबंध रखता है तो उसके पास आरक्षण संबंधी सभी प्रमाण पत्र अवश्य होने चाहिए, अन्यथा उम्मीदवार को अनारक्षित जाति में ही गिना जाएगा।
- विकलांग उम्मीदवार के पास विकलांगता संबंधी प्रमाण पत्र होने चाहिए।
- सीजीएल परीक्षा में भाग लेने वाले पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, भूटान, बर्मा या पूर्वी अफ्रीकी देश युगांडा तथा मलावी आदि देश से आने वाले उम्मीदवार जो भारत में बसने के इरादे से भारत आए हो तो वह भी योग्य हैं। हालांकि ऐसे उम्मीदवार को भारत सरकार द्वारा जारी नागरिकता प्रमाण पत्र दिखाना होगा।
SSC CGL Me Kitne Paper Hote Hain?
SSC Combined Graduate Level Exam चार भागों में विभाजित है जिसे Tier – 1, 2, 3, 4 का नाम दिया गया है।
Tier – 1
- Online Multiple Choice Questions
पहले पेपर में विषय सामान्य बुद्धि और तर्क से 25 प्रश्न पूछे जाएंगे और इन प्रश्नों के 50 अंक निर्धारित किए गए हैं।
- Quantitative Aptitude
दूसरे पेपर में विषय मात्रात्मक रूझान 25 प्रश्न पूछे जाएंगे और इन प्रश्नों के 50 अंक निर्धारित किए गए हैं।
- English Comprehension
तीसरे पेपर में विषय अंग्रेजी समझ से 25 प्रश्न पूछे जाएंगे और इन प्रश्नों के 50 अंक निर्धारित किए गए हैं।
- General Awareness
चौथे पेपर में विषय सामान्य जागरूकता से 25 प्रश्न पूछे जाएंगे और उन प्रश्नों के 50 अंक निर्धारित किए गए हैं।
Tier – 2
- Quantitative ability
मात्रात्मक क्षमता विषय से कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और इन प्रश्नों के लिए 200 अंक निर्धारित किए गए हैं।
- General English
सामान्य इंग्लिश विषय से कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और इन प्रश्नों के लिए 200 अंक निर्धारित किए गए हैं।
Tier – 3
पेपर 3 शैली वर्णनात्मक विषय से संबंधित होता है जिसमें विद्यार्थी को हिंदी या अंग्रेजी भाषा में से एक चुनकर निबंध, पत्र आदि लिखना होता है। इस परीक्षा के लिए 100 अंक निर्धारित किए गए हैं और इसकी समय सीमा 1 घंटे है।
Tier – 4
- Data Entry Skill Test -: इस विषय में उम्मीदवार की डाटा एंट्री स्किल देखी जाती है। यह पेपर सिर्फ वही उम्मीदवार देते हैं जिन्हें इनकम टैक्स ऑफिसर बनना होता है।
- Computer Proficiency -: जो उम्मीदवार इंस्पेक्टर तथा असिस्टेंट की पोस्ट के लिए अप्लाई करते हैं उन्हें कंप्यूटर ज्ञान की क्षमता का यह पेपर देना पड़ता है।
SSC CGL Exam के लिए कैसे अप्लाई करें
यदि आप सीजीएल एग्जाम देना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित बिंदुओं को फॉलो करके आवेदन या एप्लीकेशन भरना होगा-:
- सीजीएल एग्जाम का फॉर्म भरने के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जायें।
- होमपेज पर ‘Registration Now’ के आप्शन पर क्लिक करें।
- अब कम्प्यूटर स्क्रीन पर Registration Form ओपन हो जाएगा जिसमें आपको सभी जानकारी जैसे उम्मीदवार का नाम, माता-पिता का नाम, लिंग, जन्मतिथि, श्रेणी, घर का पता आदि को ध्यानपूर्वक भरनी होगी।
- अब दस्तावेजों का एक पेज खुल जाएगा जिसमें उम्मीदवार को सभी संबंधित दस्तावेजों को अपलोड करना होगा और Submit के आप्शन पर क्लिक करके प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
- इस पूरी प्रक्रिया के बाद उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन नंबर और एक पासवर्ड मिलेगा जिसे वह नोट कर ले और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
- अब रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की सहायता से लॉग-इन करना होगा एवं अपनी शैक्षिक जानकारी, एग्जाम सेंटर और पता भरना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार को आखिर में फीस पेमेंट करके ‘अंतिम विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आप सीजीएल एग्जाम फॉर्म भर सकेंगे।
SSC CGL Ki Salary Kitni Hoti Hai
CGL Exam उत्तीर्ण करने के बाद उम्मीदवार को उसके परिणाम के आधार पर पोस्ट प्राप्त होती है।
कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा हर पोस्ट के लिए भिन्न-भिन्न वेतन भत्ता तय किया गया है लेकिन CGL के अंतर्गत आने वाली पोस्ट में न्यूनतम सैलरी या वेतन ₹18000 से लेकर अधिकतम वेतन ₹2,50,000 तय किया गया है।
FAQs
CGL से क्या बनते हैं?
आप CGL Exam क्लियर करने के बाद भारत सरकार के अधीन आने वाले विभिन्न भागों जैसे आयकर, उत्पाद शुल्क, सीबीआई, डाक, नारकोटिक्स आदि में पदों पर नियुक्त हो सकते हैं।
सीजीएल में कौन-कौन से सब्जेक्ट की परीक्षा होती है?
सीजीएल परीक्षा में कई सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें सामान्य अंग्रेजी, सामान्य जागरूकता, शैली वर्णनात्मक, रिजनिंग, मात्रात्मक क्षमता आदि विषय शामिल है।
SSC CGL में कितने पेपर होते हैं?
SSC CGL में 4 पेपर होते हैं जिसे Tier -1 , Tier – 2, Tier – 3, Tier – 4 नाम दिया गया है।
घर से CGL की तैयारी कैसे करें?
CGL परीक्षा की तैयारी घर पर करने के लिए आपको बाजार में उपलब्ध कई सारी परीक्षा से संबंधित किताबें मिल जाएंगी।
इनमें सामान्य ज्ञान सामान्य अंग्रेजी रिजनिंग गणित आदि से संबंधित प्रश्न तथा पिछले प्रश्न पत्र भी मिल जाएंगे जिसे हल करके आप घर पर सीजीएल की तैयारी कर सकते हैं।
CGL का वेतन कितना है?
सीजीएल एग्जाम क्लियर करने के बाद उम्मीदवार को कम से कम ₹18000 तथा अधिकतम ₹250000 तक वेतन प्राप्त हो सकता है।
CGL में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
सीजीएल में निम्नलिखित 4 सब्जेक्ट होते हैं-:
1) सामान्य बुद्धि और तर्क
2) मात्रात्मक योग्यता
3) सामान्य अंग्रेजी
4) सामान्य जागरूकता
Is SSC CGL a Good Job?
CGL एक काफी अच्छी नौकरी है। SSC द्वारा आवंटित पोस्ट पर आपको बेहतरीन वेतन प्राप्त होगा। यह एक सरकारी नौकरी है जिस वजह से आपका समाज में सम्मान भी किया जाएगा।
सीजीएल (CGL) को हिंदी में क्या कहते हैं?
सीजीएल (CGL) को हिंदी में कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल या संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा कहते हैं।
निष्कर्ष- SSC CGL Kya Hota Hai
साथियों, आज के इस लेख SSC CGL Kya Hai में आपने इस परीक्षा के बारे में जाना। यह परीक्षा हर वर्ष आयोजित की जाती है इस लिए इस परीक्षा की तैयारी अच्छे से करें ताकि आप पहले प्रयास में ही इसे क्लियर कर सकें।
मैं कहीं एग्जाम दिए हैं लेकिन असफल रहा अब मुझ में हिम्मत नहीं है मेरी जिंदगी खराब हो गई अब मैं निराश हूं।
आप बिलकुल भी निराश और हताश न हों। परिस्थितियां कैसी भी क्यों हों, बदलती ज़रूर हैं। बस मेहनत करते रहें, अच्छा समय ज़रूर आयेगा। आप व्यक्तिगत राय लेने के लिए मुझसे मेरे ई-मेल पर संपर्क कर सकते हैं।