SDO ऑफिसर कैसे बनें | How to Become SDO Officer in Hindi

दोस्तों, SDO शब्द सभी नें अपने दैनिक जीवन में कभी न कभी ज़रूर सुना होगा, मगर SDO Officer Kaise Bane शायद ये जानकारी सभी को नहीं होगी। आज के इस पोस्ट में हम आपको SDO ऑफिसर से जुड़ी सारी जानकारी देंगे जैसे SDO क्या होता है, SDO कैसे बनें, SDO Officer in Hindi.

इस पोस्ट में हम Departmental SDO क्या है, उसकी नियुक्ति, उसके काम और उसकी सैलरी के बारे में भी बताएँगे। इसलिए हमारे साथ बने रहिये और एस डी ओ ऑफिसर के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कीजिये।

sdo-officer-kaise-bane
SDO Officer Kya Hota Hai: Photo by Sora Shimazaki from Pexels

What is SDO Full Form- SDO Meaning in Hindi

दोस्तों, जब कभी भी आप किसी सरकारी विभाग में जाते होंगे तो तो वहाँ एस डी ओ ऑफिसर का कमरा जरूर देखा होगा। दरवाजे के बाहर Name Plate में SDO लिखा हुआ देखकर आपके मन मे जरूर आता होगा कि इसका फुल फॉर्म क्या होता है और SDO कैसे बनते हैं?

आपको बता दें कि SDO Officer को अंग्रेजी में Sub Divisional Officer कहते हैं। हिन्दी राज्यों मे इसे उप विभागीय अधिकारी भी कहा जाता है। नाम से ही स्पष्ट है कि किसी भी विभाग का जो सबसे बड़ा अधिकारी होता है, उसके नीचे काम करने वाले Important अधिकारी को उप – अधिकारी कहते हैं।

ये भी पढ़ें…
फ़ूड इंस्पेक्टर कैसे बनें | Qualification, Salary, Career Scope
बैंक मेनेजर कैसे बनें- Bank PO Exam, IBPS Exam Pattern
SSP Full Form in Hindi | SSP कैसे बनें
Income Tax Officer (Inspector) कैसे बनें?
लोको पायलट कैसे बनें | How To Become Loco Pilot in Hindi
सरकारी अध्यापक- Government Teacher Kaise Bane in Hindi?

SDO ऑफिसर क्या होता है और क्या काम करता है?

SDO Post एक सरकारी पद है जिसे राज्य सरकार द्वारा भरा जाता है। इसलिए एस डी ओ ऑफिसर, राज्य सरकारों के प्रमुख विभागों का Officer होता है। एस डी ओ की नियुक्ति किसी भी तरह के Department में हो सकती है। जैसे

  • उसे PWD का Officer बनाया जा सकता है।
  • Irrigation Department (सिंचाई विभाग) का अधिकारी बनाया जा सकता है।
  • Electricity Department (बिजली विभाग) मे काम करना पड़ सकता है।
  • Telephone Department (टेलीफोन विभाग जैसे BSNL) में नियुक्ति हो सकती है।

इसके अलावा भी बहुत सारे ऐसे विभाग हैं जहां एस डी ओ को नियुक्त किया जाता है।

राज्य को सुचारु रूप से चलाने के लिए उसे कई जिलों मे बांटा जाता है। इन जिलों को फिर से कई छोटे छोटे ब्लॉक या ईकाईयों में बाँट दिया जाता है। एक SDO Officer, इन्ही ब्लॉक का अधिकारी होता है। इसलिए अगर आप एस डी ओ बनने की सोच रहे हैं तो जान लीजिये कि आपकी पोस्टिंग राज्य के किसी भी जिले में हो सकती है।

In-charge of Sub-Division यानी कि एस डी ओ ऑफिसर को उसके डिवीज़न से जुड़े Development Work की देखरेख और निगरानी करनी होती है। इन कार्यों की रिपोर्ट समय समय पर उसे District Collector को जमा करनी पड़ती है।

जो भी व्यक्ति उपरोक्त विभागों में Executive Engineer, Assistant Executive Engineer या Assistant Engineer हैं, उन्हे विभागीय नियमों को ध्यान में रखते हुए Sub Divisional Officer बना दिया जाता है।

Foreign Language मे कैरियर कैसे बनाए ? 6 Best Foreign Languages to learn in India for Jobs

SDO Kaise Bane | How to Become SDO

sdo-officer-kaise-bane-how-to-become-sdo-officer-in-india
SDO Kaise Bante Hain: Photo by RODNAE Productions from Pexels

SDO Officer बनने के लिए आपको Sate Public Service Commission की परीक्षा पास करनी होगी। इसके लिए आपको ग्रेजुएशन होना चाहिए और आपकी उम्र २१ – ३० साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के लिए अधिकतम उम्र की सीमा में छूट प्राप्त है।

अगर आप ये शर्तें पूरी करते हैं तो आप SDO बनने के लिए योग्य हैं।

SDO बनने के लिए Exam

दोस्तों, एक बात जरूर ध्यान में रखें कि आप जिस विभाग में SDO बनना चाहते हैं आपका ग्रेजुएशन भी उसे हिसाब से होना चाहिए। जैसे अगर आप बनना चाहते हैं SDO Officer in Electrical Department, तो इसके लिए आपको Electrical Engineering विषय से ग्रेजुएशन करना होगा।

SDO की पोस्ट के लिए राज्य सरकारें, State Public Service Commission द्वारा Entrance Exam आयोजित कराती हैं। इस परीक्षा मे पास होने के बाद ही आप SDO बन सकते हैं।

ये परीक्षा (SDO Exam) तीन चरणों में आयोजित की जाती है और प्रत्येक चरण पास करने के बाद ही आप अगले चरण की परीक्षा दे सकते हैं। एस डी ओ ऑफिसर बनने के लिए आपको परीक्षा के तीनों चरण पास करने होते हैं।

  • Preliminary Exam (प्रारम्भिक परीक्षा)
  • Mains Exam (मुख्य परीक्षा)
  • Interview (साक्षात्कार)

प्रारम्भिक परीक्षा Objective Type की होती है और इसमें General Knowledge, Reasoning, Aptitude आदि के सवाल पूछे जाते हैं। परीक्षा पूरे 200 नंबर की होती है और इसमें एक तिहाई (1/3rd) Negative Marking का भी प्रावधान रहता है।

प्रारम्भिक परीक्षा (Preliminary Exam) में Multiple Choice Questions पूछे जाते हैं इसलिए स्टूडेंट्स को बहुत अच्छे से पढ़ाई करके इस परीक्षा को देना चाहिए। जो सवाल आपको आते हों केवल वही करें, अन्यथा गलती करने की वजह से आप प्ररम्भिक परीक्षा पास करने से वंचित रह जाएंगे।

ये भी पढ़ें:

UPSC IRMS Exam क्या है- फुल फॉर्म, पात्रता, पैटर्न, सिलेबस

मुख्य परीक्षा (Mains Exam) में 1 Optional Subject और 4 general Studies के प्रश्न पत्र होते हैं। आप इन Subjects and Syllabus के बारे में State Public Service Commission का विज्ञापन पढ़ सकते हैं और जिसमें Comfortable हों, उस वैकल्पिक विषय को चुन कर परीक्षा दे सकते हैं। ध्यान रखें मुख्य परीक्षा लिखित रूप में देनी होती है, इसलिए आपको प्रश्नों के लंबे और अच्छे जवाब लिखना आना चाहिए।

Interview यानी कि साक्षात्कार इस परीक्षा का अंतिम चरण होता है। आप जैसे ही Mains Exam पास करते हैं, आपके पास Interview देने के लिए Call Letter आ जाता है।

चूंकि साक्षात्कार इस परीक्षा का अंतिम चरण है और आप मेहनत करके इस लेवल पर पहुंचे हैं इसलिए आपको Interview की तैयारी बहुत ही अच्छे तरीके से करनी चाहिए ताकि आप ये लेवल भी सफलतापूर्वक पार कर सकें।

साक्षात्कार में आपके ग्रेजुएशन के विषय और अन्य सामाजिक और ज्वलंत विषयों पर सवाल पूछे जाते हैं। इसके अलावा Interview Panel आपकी व्यक्तिगत Hobbies, Interest आदि के बारे मे भी जानना चाहता है।

इसलिए Interview को बिल्कुल भी हल्के में न लें और अच्छे तरीके से Prepare करें। Interview Clear करने के बाद आप SDO Officer बन जाएंगे।

SDO Officer Ki Salary Kitni Hoti Hai

sdo-officer-kaise-bane-how-to-become-sdo-officer-in-india-sdo-kaise-bane
SDO Kya Hota Hai- Salary of SDO in Hindi

जैसा कि आपने जाना, राज्य सरकार परीक्षा ले कर अपने अपने राज्यों में एस डी ओ ऑफिसर की नियुक्ति करती है। इसलिए अगर हम Salary of SDO की बात करें तो वह राज्यों के अनुसार अलग अलग हो सकती है।

वर्तमान वेतनमान के अनुसार और महंगाई भत्तों के साथ अन्य सुविधाओं को मिलाकर SDO Officer की शुरुआती सैलरी करीब करीब 51,300/- रुपये प्रति माह बन जाती है। अनुभव होने के बाद और प्रोन्नति पाने के बाद सैलरी बढ़ती जाती है।

निष्कर्ष

ये एक सरकारी नौकरी है जिसमें Powerful Post और अच्छी सैलरी के साथ सम्माननीय जिंदगी बिताई जा सकती हैं। एस डी ओ ऑफिसर बनना बहुत लोगों का सपना होता है। आप चाहें तो मेहनत करके इस सपने को हकीकत में बदल सकते हैं।

दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा। अब आप जान गए होंगे कि SDO Kya Hai और SDO Officer कैसे बनें. मैंने जानकारी को संक्षेप में बताने का प्रयास किया है जिससे आपको कम समय में SDO Post के बारे में ज़्यादा से ज़्यादा पता चल सके।

अगर आपको इस पद अथवा SDO Exam से जुड़ी विस्तृत जानकारी चाहिए तो कृपया Comment Box में लिख कर हमें जरूर बताएं।

ये भी पढ़ें:

CNC Operator कैसे बनें : सीएनसी के 6 Best Points जो आपको जानने चाहिए।

नमस्ते, मेरा नाम प्रतिमा आदित्य है। मैंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से वर्ष 2003 में आर्ट्स में स्नातक किया है। मुझे हर स्तर पर युवाओं के करियर को आकार देने के लिए उनका मार्गदर्शन करना पसंद है। मैं पिछले 5 सालों से इंटरनेट, सोशल मीडिया और अन्य प्रोफेशनल लोगों के संपर्क में हूँ और उनके अनुभवों और जानकारी के समन्यव एवं अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों को करियर संबंधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

2 thoughts on “SDO ऑफिसर कैसे बनें | How to Become SDO Officer in Hindi”

    • BSC Bio पर केन्द्रित SDO की जॉब सामान्यत: नहीं होती है। विभागों में रिक्तियां और पोस्ट, मंत्रालयों द्वारा निर्धारित की जाती है।

      Reply

Leave a Comment