50+ Student Motivational Quotes in Hindi

दोस्तों, आज हम आपके लिए लेकर आए हैं Student Motivational Quotes in Hindi. हमें पता है कि इंसान पढ़ाई करने के लिए हमेशा उत्साहित नहीं रह सकता है। Books पढ़ते पढ़ते बोर हो जाना लाज़मी है। कभी कभी तो पढ़ाई इतनी नीरस लगने लगती है कि आगे कुछ भी करने का मन नहीं करता। ऐसे में अच्छे Hindi Motivational Quotes, Students के अन्दर दोबारा जोश और स्फूर्ति भर देते हैं।      

निरंतर Hard Work करने के लिए और Success achieve करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है आपके अंदर उस काम को करने के लिए जोश होना। फिर चाहे कोई Student स्कूल में पढ़ रहा हो या फिर किसी नौकरी को पाने के लिए Competitive Exams की तैयारी कर रहा हो, सबको Motivation की जरूरत होती है।

जब आपके अंदर Motivation होता है तभी आप किसी काम को उत्साह के साथ करते हैं। जब भी कोई विद्यार्थी कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा होता है या फिर उसे हार का सामना करना पड़ता है तो आगे बढ़ने के लिए भी उसे मोटिवेशन की जरूरत होती है।

इसलिए आज हम आपके लिए 50+ Student Motivational Quotes in Hindi लेकर आए हैं। इन्हें पढ़कर आपमें निश्चित रूप से जोश भर जायेगा और आप आगे काम करने के लिए फिर से Prepare हो जायेंगे।  

motivational-quotes-in-hindi-for-students
Positive Inspirational Quotes in Hindi (Students Motivated Kaise Rahe): Canva

Student Motivational Quotes in Hindi

1. सफलता पैसे, सत्ता या सामाजिक स्थिति से नही मापी जा सकती। सफलता आपके अनुशासन और मन की शांति से नापी जाती है।

इन पंक्तियों से हमें यह समझना चाहिए कि असली सफलता वह नहीं होती जब कोई व्यक्ति बहुत ज्यादा पैसे कमा लेता है या अन्य लोगों के बीच प्रसिद्ध हो जाता है असली सफलता तब होती है जब सब कुछ होते हुए भी व्यक्ति अनुशासन में रहता है और विपरीत परिस्थितियों में भी अपने मन को सदैव शांत रखता है।

2.आपके भविष्य की सफलता आपके द्वारा भूतकाल में की गई तैयारी पर निर्भर करती है। इस तैयारी के बिना अपने कार्य में असफल होना तय है।

अपनी हार के लिए दूसरों को या फिर अपनी कठिन परिस्थितियों को दोष देना बंद कर दीजिए। आज अगर आपको असफलता मिली है तो इसका सीधा मतलब यही है कि कहीं ना कहीं आपके परिश्रम में कोई कमी रह गई।

इसलिए हर दिन अपने लक्ष्य को पाने की कोशिश करते रहिए तभी भविष्य में आप अपनी मंजिल तक पहुंच पाएंगे।

3. रातों रात किसी को सफलता नहीं मिलती। एक उम्र गुजारनी पड़ती है जिंदगी में कोई मुकाम हासिल करने के लिए।

कोई विद्यार्थी अगर यह सोचता है कि एक दिन पढ़ाई करके वह पूरे साल का पाठ्यक्रम समझ जाएगा तो यह उसकी सबसे बड़ी भूल होती है। यदि आपको वर्ष के अंत में सफलता चाहिए तो उसके लिए आपको रोज थोड़ा थोड़ा परिश्रम करना होगा क्योंकि सफलता कभी रातों-रात नहीं मिलती।

एक सफल व्यक्ति को देखकर हम हमेशा यही सोचते हैं कि शायद इसकी किस्मत अच्छी है। सच तो यह है कि उसकी किस्मत अच्छी हो या ना लेकिन उसका परिश्रम दूसरों से कहीं ज्यादा अच्छा है।

4.एक सफल और असफल विद्यार्थी के बीच अंतर,शक्ति का नहीं होता,न ही ज्ञान का होता है। ये अंतर केवल इच्छाशक्ति (Will Power) का होता है।

कोई अपने विद्यार्थी जीवन में या फिर अपने जीवन के किसी भी समय में तब तक सफल नहीं हो सकता जब तक उसकी इच्छाशक्ति मजबूत ना हो। कुछ क्षणों के लिए जीत की इच्छा करने वाला कभी जीत प्राप्त नहीं करता।

सफलता सदैव वही व्यक्ति प्राप्त करता है जो अपने लक्ष्य को पाने के लिए दृढ़ निश्चय करता है और जिसकी इच्छा शक्ति दूसरों के मुकाबले में कहीं ज्यादा मजबूत होती हैं।

5. एक विद्यार्थी का सबसे महत्वपूर्ण गुण यह होता है की वह अपने शिक्षक से प्रश्न पूछे।

एक अच्छे और सफल विद्यार्थी के अंदर सदैव जिज्ञासा रहती है। वह अपने शिक्षक से सवाल पूछने के लिए हमेशा उत्सुक रहता है । क्योंकि बिना डरे जब तक आप अपनी बात अपने शिक्षक के सामने नहीं रखते तब तक आप सही ज्ञान प्राप्त नहीं कर सकते।

इसलिए जब भी आपके मन में कोई प्रश्न आए तो बेझिझक होकर उसका जवाब अपने शिक्षक से जानने की कोशिश कीजिए। प्रश्न कितना भी मूर्खता भरा क्यों न हो, कभी भी ये मत सोचिये कि अन्य विद्यार्थी क्या सोचेंगे। बस अध्यापक से सवाल पूछ डालिए और अपने अन्दर के Doubt को क्लियर कीजिये।  

ये भी पढ़ें…
BSC Ke Baad क्या करें- कोर्स और नौकरी के Best Career Options
12th Ke Baad VFX में करियर। VFX Artist Kaise Bane?
Merchant Navy Me Career Kaise Banaye पूरी जानकारी हिंदी में
Miss Universe, Miss world और Miss India Kaise Bane?
(आईटीआई कोर्स)-ITI Course after 12th, 10th and 8th in Hindi
Career in Stand Up Comedy Hindi: Stand Up Comedian Kaise Bane?

List of One Line Student Motivational Quotes in Hindi

  1. शिक्षा से अच्छा साथी कोई नही होता। शिक्षित व्यक्ति हर जगह सम्मान पाता है।
  2. जो विद्यालय का दरवाजा खोलते हैं वे जुर्म और बुराई का दरवाजा बंद कर देते हैं।
  3. साधारण और श्रेष्ठ व्यक्ति में सिर्फ इतना अंतर होता है कि साधारण सदैव आसान को चुनते हैं और श्रेष्ठ हमेशा उसे चुनते हैं जो कठिन होता है।
  4. निर्णय लेना और असफल हो जाना इस बात का प्रमाण है कि आप उन लोगों में से नहीं जो असफलता के डर से निर्णय ही नहीं लेते।
  5. आप अपने लिए महान लक्ष्यों को तय कीजिए और तब तक मत रुकिए जब तक अपना लक्ष्य प्राप्त ना कर ले।
  6. जिंदगी खेलती भी उन्हीं के साथ है जो खिलाड़ी बेहतरीन होते हैं दर्द सबके एक जैसे हैं मगर हौसले सब के अलग-अलग हैं कुछ लोग हताश होके बिखर जाते हैं तो कुछ संघर्ष करके निखर जाते हैं।
  7. शिक्षा वह शक्तिशाली हथियार है जिसकी मदद से आप पूरी दुनिया को बदल सकते हैं।
  8. अच्छे इंसान और अच्छी किताबें तुरंत समझ नहीं आती उन्हें पढ़ना पड़ता है।
  9. अध्यापक से प्रश्न पूछने वाला विद्यार्थी कुछ मिनटों के लिए मूर्ख रहता है लेकिन कभी प्रश्न ना पूछने वाला छात्र सदा के लिए मूर्ख रहता है।
  10. आज जो पढ़ाई आपको दर्द के समान लग रही है यदि उसी दर्द को सहते रहे तो कल यही दर्द आपको सबसे ताकतवर बना देगा।
  11. किसी भी विषय में महारत पाने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि हम उस विषय को दूसरों को सिखाना शुरू कर दें।
  12. एक होनहार विद्यार्थी का खास लक्षण होता है प्रश्न पूछना और उसका जवाब जानने के लिए उत्सुक रहना।
  13. शास्त्रों का ज्ञान शस्त्र के ज्ञान से कहीं ज्यादा अधिक शक्तिशाली, असरदार और प्रभावशाली होता है।
  14. मेहनत यदि खामोशी से की जाए तो कामयाबी जरूर शोर मचाती है।
  15. किसी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए परिश्रम करने से पहले खुद पर विश्वास करना जरूरी है क्योंकि स्वयं पर विश्वास न होना असफलता का मुख्य कारण है।
  16. एक विद्यार्थी का सबसे बड़ा शत्रु उसका आलस्य होता है जो उसे अपने लक्ष्य तक पहुंचने से सदैव रुकता है।
  17. कोई रास्ता भले ही कितना भी खूबसूरत क्यों ना हो उसे छोड़ देना चाहिए यदि वह आपकी मंजिल की तरफ नहीं जाता।
  18. हारने वाला छात्र सदैव जीतने वाले छात्र पर ही ध्यान देता है लेकिन जीतने वाला छात्र सिर्फ जीत प्राप्त करने पर ध्यान देता है।
  19. एक मूर्ख व्यक्ति यदि सही योजना बना ले तो वह अपनी योजना के जरिए एक ज्ञानी व्यक्ति को भी पीछे छोड़ सकता है।
  20. विद्यार्थी जीवन में सीखी हुई प्रत्येक चीज हमें औरों से बेहतर बनाती है।
  21. पैरों में लगने वाली चोट संभल कर चलना सिखाती है लेकिन मन में लगने वाली चोट समझदारी से जीवन जीना सिखाती है।
  22. एक विद्यार्थी की सबसे बड़ी कमजोरी है खुद को कमजोर समझना।
  23. किस्मत भी तभी आपका साथ देती है जब आप किस्मत से ज्यादा स्वयं पर यकीन करने लगते हैं।
  24. अपनी गलतियों पर रोना रोने से अच्छा है कि आप उन गलतियों से कुछ नया सीखने की कोशिश करें।
  25. भेड़ बकरियों की तरह झुंड में चलने वाले कुछ नया नहीं कर पाते शेर की तरह अकेले चलने वाले ही इतिहास लिखते हैं।
  26. संघर्ष जितना कठिन होता है सफलता उतनी ही शानदार मिलती है।
  27. उड़ने का शौक रखने वाले कभी गिरने से नहीं डरते।
  28. जिंदगी को समझना चाहते हो तो अपना बीता हुआ कल देखो लेकिन जिंदगी जीना चाहते हो तो अपना भविष्य देखो।
  29. दीपक स्वयं कुछ नहीं बोलता उसके द्वारा दिया गया प्रकाश उसका परिचय देता है आप भी बोलने की बजाय अपने ज्ञान का प्रकाश चारों ओर फैलाएं।
  30. जिंदगी की रेस में जब कोई आपको दौड़कर हरा नहीं पाता तो वह आप को तोड़कर हराने की कोशिश जरूर करता है।
  31. विश्वास एक ऐसी शक्ति है जिसके आधार पर उजड़े हुए जीवन में भी प्रकाश डाला जा सकता है।
  32. जो कहता है मैंने कभी गलती नहीं की तो मतलब उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश ही नहीं की।
  33. कोई भी व्यक्ति वैसा ही होता जाता है जैसा वह सोचता है इसलिए सदा सकारात्मक ही सोचें।
  34. सफलता और असफलता दोनों ही हमारे जीवन के अहम हिस्से हैं यह दोनों ही स्थाई नहीं होते।
  35. जो व्यक्ति हारने से डरता है उसे जीत की इच्छा करने का कोई हक नहीं होना चाहिए।
  36. संघर्ष करने से बहुत ही कमजोर इंसान भी दूसरों के मुकाबले ज्यादा मजबूत बन जाता है।
  37. हार आपको तब तक नहीं मिल सकती जब तक आपकी जीत पाने की इच्छा मजबूत हो।
  38. छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा हो जाना आपको दुनिया की नजरों में मूर्ख घोषित करता है।
  39. अतीत का गुलाम बने रहना छोड़ दो सफलता चाहिए तो भविष्य के मालिक बनने की कोशिश करो।
  40. जिस काम में हार की कोई संभावना ना हो वहां जीत का कोई अर्थ नहीं रह जाता।
  41. गलतियां सभी के जीवन का हिस्सा है इन्हें स्वीकार करने का साहस रखिए तभी आप कुछ नया सीखेंगे।
  42. विद्यार्थी बाहर की चुनौतियों से नहीं बल्कि अपने अंदर की कमजोरियों से हारते हैं।
  43. अंधेरे से डरना छोड़ दीजिए क्योंकि सितारे भी तभी चमकते हैं जब अंधेरा होता है।
  44. गहरी बातें समझने के लिए गहरी सोच रखने पर रखनी पड़ती है और गहरी सोच उसी व्यक्ति की होती है जिसने गहरी चोट खाई होती हैं।
  45. जो लोग अपने जीवन का कोई लक्ष्य तय नहीं करते वह स्वयं अपना जीवन बर्बाद कर रहे होते हैं।

स्टूडेंट्स मोटिवेटेड कैसे रहें- Student Motivational Quotes in Hindi?

अपने लिए छोटे-छोटे लक्ष्य निर्धारित करें और हर रोज ये देखें कि आपने किस लक्ष्य को पा लिया है और बाकी के लिए कितना समय लगेगा।

  1. हमेशा ऐसी योजना बनाकर रखें कि यदि आपको किसी काम में असफलता मिलती है, तो आप उसके बाद क्या करेंगे।
  2. सफल लोगों की कहानियां पढ़ें, अपने पसंदीदा लोग जिन से आपको इंस्पिरेशन मिलती है उनकी सक्सेस स्टोरी जरूर पढ़ें।
  3. ऐसी फिल्में देखें जिसमें किसी के सफल होने की कहानी दिखाई गई हो।
  4. यदि संगीत में आपकी रुचि है तो सैड सॉन्ग सुनने की बजाय मोटिवेशनल संगीत सुनने की कोशिश करें।
  5. अपना कंपेरिजन अपने भूतकाल से करें और देखें की आपने कितना कुछ हासिल कर लिया है जिसका आपको अंदाजा भी नहीं है।

Disclaimer

Motivational Quotes in Hindi for Students के इस लेख में लिए गए उद्धरण मेरे स्वयं के नहीं हैं । इन्हें इन्टरनेट के माध्यम से ढूंढ कर समायोजित किया गया है। इनका मुख्य उद्देश्य Students में पढ़ाई के तनाव को कम करना, उन्हें Motivate करना और उनके अन्दर सफलता प्राप्त करने के लिए ऊर्जा भरना है।
Sharing Is Caring:

नमस्ते, मेरा नाम प्रतिमा आदित्य है। मैंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से वर्ष 2003 में आर्ट्स में स्नातक किया है। मुझे हर स्तर पर युवाओं के करियर को आकार देने के लिए उनका मार्गदर्शन करना पसंद है। मैं पिछले 5 सालों से इंटरनेट, सोशल मीडिया और अन्य प्रोफेशनल लोगों के संपर्क में हूँ और उनके अनुभवों और जानकारी के समन्यव एवं अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों को करियर संबंधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x