Chicken Adda Franchise Kaise Le | How to get Chicken Adda Franchise in Hindi

Chicken Adda Franchise Kaise Le: आज हम एक ऐसी Franchise के बारे में बात करने वाले हैं जिसके बारे में आपने जरूर सुना होगा, यह Franchise आजकल काफी ज्यादा पॉपुलर हो रही है और इसने काफी कम समय में अपने कई सारे outlets ओपन कर दिए हैं। अगर हम इसके outlets की बात करें तो अधिकतर शहरों में इसका 1 स्टोर जरूर देखने को मिलेगा। अगर आप भी Chicken Adda Franchise खोलना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट के अंत तक बने रहिये जिससे आपको पता चल सके कि आप Chicken Adda Franchise Kaise Le Sakte Hain?

Chicken Adda क्या है?

chicken-adda-franchise-kaise-le
Photo by Artem Beliaikin from Pexels

यह एक प्रकार की Restaurant की Chain है जिसमें केवल वही आइटम्स मिलते हैं जिनमे चिकन होता है। इसमे मिलने वाली सभी फ़ूड आइटम्स Junk food होते हैं जैसे- चिकन बर्गर, चिकन पिज़्ज़ा आदि। 

Chicken Adda Outlets, लोगों द्वारा काफी पसंद किये जा रहे हैं जिसकी वजह से इसकी Chicken Adda Franchise काफी तेजी से पूरे भारत मे फैल रही है।

Chicken Adda Franchise Benefits- फ्रैंचाइज़ी लेने के फायदे

  • Chicken Restaurant के रूप में पूरे इंडिया में इसका तेजी से विकास हो रहा है। 
  • यह इंडिया की एकमात्र chicken Restaurant Franchise Chain है जिसमें केवल चिकन से जुड़े फ़ूड आइटम्स ही मिलते हैं। 
  • इसके Food Items की कीमतों को कम रखा गया है ताकि ज्यादा-से-ज्यादा कस्टमर शॉप में आ सकें।
  • आपको Chicken Adda Franchise ओपन करने में पूरी तरह से मदद की जाती है।
  • आप इनका brand name भी इस्तेमाल कर सकते है। 

Chicken Adda का मार्केट स्कोप कितना है?

इसके मार्केट स्कोप के बारे में जानने के लिए सबसे पहले हमें यह जानना होगा कि इंडिया में चिकन खाने वालों की संख्या कितनी हैं क्योंकि यही वह चीज है जो तय करेगी कि आपका बिज़नेस चलेगा या नहीं। एक रिपोर्ट के अनुसार 70% महिलाएं और 80% पुरुष चिकन का सेवन करते हैं। 

अगर हम मोटा-मोटा भी हिसाब जोड़ें, तो अगर आपके शहर में करीब 1 लाख लोग रहते हैं तो उसमें से 70 से 80 हजार लोग चिकन का सेवन करते हैं जिसकी वजह से आपके Chicken Adda Franchise Restaurant के चलने की संभावना अधिक है। 

इसका मार्केट स्कोप सलिए भी अच्छा है क्योंकि ऐसा concept इंडिया में पहली बार आया है, जिसकी वजह से काफी लोग इसकी तरफ attract हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें:

Chicken Adda Menu

इनके मेनू में आपको काफी फ़ूड आइटम्स देखने को मिलेंगे और समय-समय पर ये अपने menu में आइटम्स को ऐड करते रहते हैं। 

  • Seekh kabab
  • Chicken popcorn
  • Chicken grilled
  • Spicy delights
  • Big blast 
  • Chicken boneless
  • Chicken zingers
  • Chicken fries
  • Chicken rocking
  • Chicken rockers
  • Chicken roll
  • Hot wings
  • Crunchy delight
  • Chicken pizza
  • Hot & crispy leg
  • Chicken cheese balls
  • Chicken springs

Chicken Adda Franchise Kaise Le- How to get Chicken Adda Franchise in Hindi

Chicken Adda Franchise लेने के लिए आपको इस कंपनी के मानकों को पूरा करना पड़ता है उसके बाद ही आपको इसकी Franchise मिलती है। इनकी Franchise लेने के लिए आपको सबसे पहले एक जमीन का चयन करना होता है। 

Chicken Adda Franchise के लिए जमीन

किसी भी बिज़नेस को चलाने के लिए आपको सबसे पहले अच्छी जगह का चयन करना होता है। अगर आप सही जगह का चयन करने में गलती कर देते हैं तो आपने चाहे अपने बिज़नेस में कितना ही पैसा क्यों ना लगाया हो, वह सब बेकार है। यही सब बातें Franchise बिज़नेस पर भी लागू होती हैं। बहुत कम कंपनियां ऐसी हैं जो आपको सही जगह का चुनाव करने में मदद करती हैं, इसलिए आपको जमीन या लोकेशन का चुनाव काफी सोच-समझकर करना चाहिए।

Chicken Adda Franchise के लिए सबसे बेस्ट जगह होती है College, Mall या Community Centre, Coaching Centres, Office Complex आदि। अगर आप इन जगहों में से किसी भी जगह पर अपनी Franchise ओपन कर पाने में असमर्थ हैं तो आप किसी अन्य भीड़ वाले इलाके या फिर अपने शहर की main market में भी Chicken Adda Franchise ओपन कर सकते हैं। 

सही जगह का चुनाव करने के बाद बारी आती हैं कि Chicken Adda Franchise के लिए हमें कितनी जमीन की जरूरत पड़ेगी, तो मैं आपको बता दूँ कि Chicken Adda आपको तीन प्रकार की Franchise देता है और उन सभी में जमीन की requirement अलग-अलग है। लेकिन फिर भी इसकी Franchise लेने के लिए आपको कम से कम 150 से 700 sqft जमीन की आवश्यकता पड़ती हैं।  

Chicken Adda Franchise Cost

अभी आपने जाना कि Chicken Adda, तीन तरह की Franchise प्रोवाइड करता है जिसकी वजह से सभी में आपको अलग-अलग निवेश की जरूरत पड़ती है। आप अपनी जेब के हिसाब से इसकी Franchise ले सकते हैं। इसकी Franchise लेने में कम-से-कम 5 लाख और ज्यादा-से-ज्यादा 13 लाख की जरूरत पड़ती है, लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि इसमें जमीन की amount जुड़ी हुई नहीं हैं।

Chicken Adda कितने प्रकार की Franchise प्रोवाइड करता है?

how-to-get-chicken-adda-franchise-in-hindi

यह आपको तीन प्रकार की Franchise देता हैं और सभी Franchise की requirement अलग-अलग हैं। आप अपनी आवश्यकतानुसार कोई भी Franchise ले सकते हैं। 

1. Takeaway/kiosk

  • Franchise Fee:- 2 lakh
  • Equipment Cost:- 1.5 lakh
  • Initial Raw Material:- 1.25 lakh
  • Interior Cost:- 1 lakh
  • Area Requirements: – 150-200 square feet

2. Cafe

  • Franchise Fee:- 3 lakh
  • Equipment Cost:- 2 lakh
  • Initial Raw Material:- 1.5 lakh
  • Interior Cost:- 3 lakh
  • Area Requirements: – 250-500 square feet

3. Dine-In

  • Franchise Fee:- 4 lakh
  • Equipment Cost:- 2.5 lakh
  • Initial Raw Material:- 1.75 lakh
  • Interior Cost:- 4.5 lakh
  • Area Requirements: – 5000-700 square feet

Chicken Adda Franchise Profit- फ्रैंचाइज़ी लेने पर कितना profit होता है?

इसके बारे में इनकी वेबसाइट पर कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं हैं इसलिए अगर आप इस बिज़नेस में होने वाले प्रॉफिट के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको Chicken Adda से खुद ही contact करना होगा, तभी आपको इस बिज़नेस में होने वाले प्रॉफिट के बारे में सही जानकारी मिल पाएगी। आपको बता दें कि सामान्यत: चिकन के बिज़नेस में कम-से-कम 20 से 30% तक का प्रॉफिट मार्जिन होता है। इस बिज़नेस में आपका प्रॉफिट मार्जिन इससे अधिक ही होगा।

Chicken Adda Franchise के लिए apply कैसे करें?

  • Chicken Adda Franchise हेतु अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले इनकी ऑफिशियल वेबसाइट chickenadda.com पर जाना है।
  • यहाँ पर थोड़ा scroll down करने पर आपको इनकी Franchise investment plan दिखाई देंगे, जिसके आखिर में आपको enquire now का ऑप्शन दिखाई देगा। 
  • इस आप्शन पर क्लिक करते ही आप डायरेक्ट इनसे Whatsapp पर जुड़ जाएंगे, जहाँ पर आप इनसे Chicken Adda Franchise के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

Chicken Adda contact information

Corp Office : 4-D, Near 60 Feet Road, Sudama Nagar, INDORE (M.P.)

Mobile Number:- 91 8819990004, 91 9301313700

Email id:- [email protected]

Chicken Adda Franchise के बारे में मेरी राय

मेरे हिसाब से आपको इसकी Franchise ले लेनी चाहिए। इसके पीछे कई कारण हैं जिसकी वजह से मैं आपको Chicken Adda की Franchise लेने के लिए कह रही हूँ। पहला- यह इंडिया का पहला ऐसा Restaurant हैं जिसमें केवल चिकन से जुड़े फ़ूड आइटम्स ही मिलते हैं। दूसरा- इंडिया में चिकन खाने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है और यह संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। तीसरा- Chicken Adda एक ऐसी Restaurant Chain है जो काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। शायद आज तक अपने इसका नाम नहीं सुना होगा, लेकिन आने वाले कुछ सालों में इसके outlets आपको सभी छोटे-से-छोटे शहर में देखने को मिलने लगेंगे।

अगर आप इसकी Franchise लेने के इच्छुक हैं और आपके पास पर्याप्त धन नही हैं तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत बिज़नेस लोन ले सकते हैं जिसमे आपको काफी कम ब्याज दर पर 10 लाख तक का लोन मिल सकता हैं। अगर आप internet पर Business Loan Government Scheme in India भी सर्च करते हैं तो आपके सामने उन सभी स्कीम्स की लिस्ट आ जाएगी, जिनके माध्यम से आप अपने बिज़नेस के लिए लोन ले सकते हैं। 

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इनकी वेबसाइट पर आपको इनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिलेगी। इन्होंने सिर्फ एक पेज की वेबसाइट बनाई हुई है और उसी में सारी जानकारी दी गयी है। इनकी वेबसाइट पर आपको यह पता नहीं चलेगा कि कंपनी की शुरुआत कब और कैसे हुई।

निष्कर्ष

मुझे आशा हैं कि आपको Chicken Adda Franchise Kaise Le – How to get Chicken Adda Franchise in Hindi पर लिखा मेरा यह पोस्ट पसन्द आया होगा और आप Chicken Adda की Franchise खोलने का मन बना चुके होंगे। अगर आपके मन में इसकी Franchise को लेकर कोई अन्य सवाल हैं तो आप मुझसे comment box में पूछ सकते हैं।

अगर पोस्ट पसन्द आया हो तो इसे social media पर अवश्य share करें और अपनी प्रतिक्रिया या सुझावों को कमेंट करके हमें ज़रूर बताएं।

ये भी पढ़ें:

नमस्ते, मेरा नाम प्रतिमा आदित्य है। मैंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से वर्ष 2003 में आर्ट्स में स्नातक किया है। मुझे हर स्तर पर युवाओं के करियर को आकार देने के लिए उनका मार्गदर्शन करना पसंद है। मैं पिछले 5 सालों से इंटरनेट, सोशल मीडिया और अन्य प्रोफेशनल लोगों के संपर्क में हूँ और उनके अनुभवों और जानकारी के समन्यव एवं अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों को करियर संबंधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

Leave a Comment