Film Director कैसे बनें- Film Director Kaise Ban Sakte Hain?

फिल्म-डायरेक्टर-कैसे-बन-सकते-हैं-film-director-kaise-bane-film-director-kaise-ban-sakte-hain
Film Director Banne Ke Liye Kya Karna Padta Hai

दोस्तों, क्या आप भी Film Direction में अपना करियर बनाना चाहते हैं? लेकिन आपको नहीं पता है कि फिल्म डायरेक्टर कैसे बनें, Film Director बनने के लिए कौन सा कोर्स करें, और फिल्म डायरेक्टर का कोर्स कहाँ से करें। तो आज का यह लेख पूरी तरह से आपके लिए है, क्योंकि आज इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि आप एक सफल सिनेमा डायरेक्टर कैसे बन सकते हैं?

Film Director बनने के लिए क्रिएटिविटी का होना आवश्यक है, क्योंकि कोई भी डायरेक्टर एक फिल्म को तभी सुपरहिट बना सकता है जब उसका Mind Creative होता है। आप फिल्म डायरेक्टर, या तो किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कोर्स करके बन सकते हैं या फिर आप किसी भी Production House में काम करके बन सकते हैं। 

Film Director बनने के लिए कोर्स करना ही करना है ऐसा ज़रूरी नहीं है, लेकिन कोर्स करके आप Film Making का अनुभव जरूर हासिल कर सकते हैं। कोर्स करने से Creativity में आपकी पकड़ मजबूत होती है और इससे आपको फायदा ही होता है।

लेकिन ऐसा नहीं है कि आप बिना कोर्स किए फिल्म डायरेक्टर नहीं बन सकते हैं। आज इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि आप कोर्स करके या फिर बिना कोर्स किये एक फिल्म निर्देशक कैसे बनें?

फिल्म निर्देशक क्या काम करता है

Film Director का कार्य दिशा निर्देशन का होता है। फिल्म डायरेक्टर के द्वारा यह निर्धारित किया जाता है कि फिल्म की कहानी किस प्रकार की होनी चाहिए।

फिल्म में किन-किन कलाकारों को लेना चाहिए, उनके किरदार क्या होने चाहिए, फिल्म किस जगह पर बननी चाहिए और शूटिंग किस तरह से होनी चाहिए? ये सब कुछ फिल्म डायरेक्टर के द्वारा ही निर्धारित किया जाता है। 

कहने का मतलब है की एक फिल्म पूरी तरह से फिल्म डायरेक्टर के ऊपर ही निर्भर करती है। अब आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं की एक फिल्म बनाने के लिए एक फिल्म डायरेक्टर की भूमिका कितनी बड़ी होती है। 

ये भी पढ़ें…
Film Script Writer Kaise Bane | How to become Film Script Writer in Hindi
Cinematographer कैसे बनें- Meaning in Hindi
फ़िल्म क्रिटिक (Film Critic) कैसे बनें | 7 Best Skills you must have !
एक्टिंग में कैरियर कैसे बनाएं | Actor Kaise Bane in Hindi
स्टैंडअप कॉमेडियन कैसे बनें- Career as Standup Comedian

Film Director Kaise Ban Sakte Hain- How to Become a Film Director

जैसा कि ऊपर इस लेख में हमने बताया है कि फिल्म डायरेक्टर आप 2 तरीकों से बन सकते हैं। एक तो आप किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से Film Making का कोर्स कर सकते हैं या फिर उसके अलावा आप किसी भी Production House में कार्य करके भी फिल्म डायरेक्टर बन सकते हैं।

फिल्म निर्देशक बनने के लिए आपको वैसे तो किसी भी विशेष कोर्स या फिर पाठ्यक्रम की आवश्यकता नहीं होती है। फिर भी अगर आप चाहते हैं तो फिल्म डायरेक्टर का कोर्स करने के लिए Film Making Institutes से स्नातक की डिग्री हासिल कर सकते हैं। 

फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए, ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद आप Assistant Director के तौर पर या फिर TV Director के तौर पर कार्य कर सकते हैं।

यदि आपको फिल्म से संबंधित अच्छी जानकारी मिलती है तो आप आसानी से एक फिल्म डायरेक्टर बन सकते हैं। लेकिन उसके लिए आपको शुरुआती समय में एक सहायक निर्देशक के रूप में कार्य करना होगा।

जैसे-जैसे आप फिल्मों से संबंधित चीजों को सीखते चले जायेंगे वैसे ही आप फिल्म डायरेक्टर के बारे में भी सीख लेंगे। ऐसा करके कुछ समय बाद आप एक सफल फिल्म डायरेक्टर बन सकते हैं। 

Film Director Course in Hindi (Film Director Kaise Bane)

बहुत से लोगों के मन में यह सवाल होता है कि फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए कौन-कौन से कोर्स करने चाहिए? वैसे तो फिल्मों में डायरेक्टर बनने के लिए कोर्स करना ज़रूरी नहीं होता है। लेकिन अगर आप कोई कोर्स चुनते हैं तो निश्चित ही आप निर्देशन के क्षेत्र में एक ही बार में सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

हम नीचे आपको कुछ कोर्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप एक फिल्म डायरेक्टर बन सकते हैं। 

  • Bachelor in Cinematography
  • PG Diploma in Film and TV Production
  • B.Sc in Cinema + Diploma in Direction
  • PG in Film Direction
  • Bachelor in Film Direction     
  • Diploma and PG Diploma in Film Direction
  • PG Diploma in Media and Communication

उपरोक्त कोर्सेज में आपको जो चीजें सिखाई जाती है, उनमें से मुख्य चीजें इस प्रकार हैं: 

  • Film Dimension and Packaging
  • Types of Digital Filmmaking
  • Films for Motion Picture
  • Processing and Printing

फिल्मों के डायरेक्टर बनने के लिए Top Colleges     

सफल फिल्म निर्देशक बनने के लिए हमने आपको ऊपर कुछ महत्वपूर्ण कोर्सों के बारे में बताया है, जिनको आप नीचे दिए गए मान्यता प्राप्त संस्थानों से करके डिग्री हासिल कर सकते हैं। 

  • Satyajit Ray Films and Television Institute (Kolkata)
  • Whistling Woods International Institute of Film (Mumbai)
  • National School of Drama (Delhi)
  • American Film Institute (Los Angeles)
  • New York University (New York)
  • University of Southern California (Los Angeles)
  • Chapman University (Orange, CA)
  • California Institute of the Arts (Santa Clarita, CA)

फिल्म निर्देशक किन किन Field में कार्य करता है

  • Bollywood Movie
  • South Cinema
  • Bhojpuri, etc.
  • TV Serial
  • Ad Movies
  • Educational Films
  • Web Series
  • YouTube 
  • Animation 

फिल्म डायरेक्टर की सैलरी कितनी होती है? 

फिल्म डायरेक्टर का काम भी मुख्य रूप से एक नौकरी की तरह ही होता है, जिसमें आपको शुरुआती समय में रु. 30,000/- से लेकर 50,000/- के बीच में हर महीने मिल जाते हैं।

लेकिन जैसे-जैसे आप का काम अच्छा होता जाता है और आपका प्रोडक्शन बढ़ता चला जाता है, वैसे-वैसे ही आप इसके जरिए महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं। 

ये भी पढ़ें…
Miss Universe, Miss world और Miss India Kaise Bane?
12th Ke Baad VFX में करियर। VFX Artist Kaise Bane?
Social Media Influencer Meaning in Hindi- Social Media Influencer कैसे बनें?
Event Management में कैरियर कैसे बनायें

Career Scope in Film Direction 

फिल्मे देखना हम सभी को पसंद होती हैं। आज के समय में इस क्षेत्र में लोगों का रुझान तेजी से बढ़ता जा रहा है। ऐसे में आप फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर भी बना सकते हैं। आप फिल्म इंडस्ट्री में बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा, भोजपुरी आदि में काम कर सकते हैं और अपने करियर को एक नई दिशा दे सकते हैं। 

इसके अलावा आप टीवी सीरियल में भी काम कर सकते हैं क्योंकि आज के समय में TV Serial के लिए दिन प्रतिदिन फिल्म डायरेक्टर की डिमांड बढ़ने लगी है। आपके लिए यह एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। 

FAQs- फिल्म निर्देशक कैसे बन सकते हैं 

फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए क्या करना पड़ता है? 

फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए आपको अपनी स्नातक की पढ़ाई किसी भी फिल्म डायरेक्शन कोर्स में करनी पड़ती है। उसके बाद एक सहायक निर्देशक के तौर पर कार्य करके फिल्म डायरेक्टर बन सकते हैं। 

डायरेक्टर बनना कितना मुश्किल है? 

एक सफल डायरेक्टर बनना काफी मुश्किल होता है। एक अच्छे निर्देशक बनने के लिए कम से कम आपको 10 वर्ष लग जाते हैं,  तब जाकर आप एक सफल डायरेक्टर बनते हैं।

फिल्म डायरेक्टर का क्या काम होता है? 

फिल्म डायरेक्टर का काम फिल्म बनाने से लेकर फिल्म को रिलीज होने तक महत्वपूर्ण होता है।

एक फिल्म की कहानी किस तरह से होनी चाहिए और फिल्म में क्या-क्या होना चाहिए, इसकी पूरी जिम्मेदारी एक फिल्म डायरेक्टर की होती है। 

निष्कर्ष

आज के इस लेख के माध्यम से हमने जानकारी साझा की है Film Nirdeshak Kaise Bane. यदि आपको इस लेख की जानकारी अच्छी लगी तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें।

यदि आप भी फिल्म जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहते हैं और एक Film Director के तौर पर अपने करियर को एक नई दिशा देना चाहते हैं तो इस लेख में हमने फिल्म डायरेक्टर बनने की पुरी प्रोसेस आपके साथ शेयर की है, जिसको बनाकर आप एक सफल फिल्म डायरेक्टर बन सकते हैं।

Sharing Is Caring:

नमस्ते, मेरा नाम प्रतिमा आदित्य है। मैंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से वर्ष 2003 में आर्ट्स में स्नातक किया है। मुझे हर स्तर पर युवाओं के करियर को आकार देने के लिए उनका मार्गदर्शन करना पसंद है। मैं पिछले 5 सालों से इंटरनेट, सोशल मीडिया और अन्य प्रोफेशनल लोगों के संपर्क में हूँ और उनके अनुभवों और जानकारी के समन्यव एवं अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों को करियर संबंधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

4 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x