Event Management में कैरियर कैसे बनायें

Event Management Me Career Kaise Banaye: दोस्तों, आजकल Theme Wedding और Destination Wedding जैसे शादी समारोह काफ़ी Popular हो रहे हैं। ये life-time वाली Events हैं और हर कोई इन्हे यादगार बनाना चाहता है। ऐसे ही अन्य लाइफ-टाइम वाली Family Events, Official Events, Social Events और Cultural Events को बजट के भीतर Plan करके Organize करना Event Management Company के लिए चुटकियों का काम है। एक Event Manager इन कामों को बखूबी करता है। इन्ही सब कामों को देखते हुए हम कह सकते हैं कि Event Management me Career Scope काफ़ी व्यापक है।

event-management-me-career-kaise-banaye
Photo by Andrea Piacquadio from Pexels

आज के इस पोस्ट में मैं आपको ईवेंट मैनेजमेंट के इसी कैरियर के बारे में बताने वाला हूँ। इस पोस्ट मे आप पढ़ेंगे कि Event Management me Career Kaise Banaye और Event Manager Kaise bane. इस Profession से जुड़ी अन्य जानकारी भी यहाँ दी गई है जैसे किस तरह के Event Management Course आपके लिए लाभप्रद हैं, पढ़ाई करने के लिए इंडिया में Best Event Management Colleges कौन से हैं, Event Management Course Fess कितनी लगती है आदि।

ईवेंट मैनेजमेंट में कैरियर कैसे बनाएं | Event Management me Career Kaise Banaye?

दोस्तों, बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जिन्हे पार्टियां आयोजित करना बहुत पसंद है। कुछ लोग तो ऐसे भी हैं जो स्कूल और कॉलेज में Annual Function ऑर्गनाइज़ कराने का पूरा जिम्मा उठाते हैं। अगर आप भी उनमें से एक है और आपको Event Organize कराना अच्छा लगता है, तो ये कैरियर आपके लिए ही है।

इस क्षेत्र में कैरियर बनाने के बाद आपको बड़े स्तर पर Concerts, Exhibition, Wedding Parties, Conferences, Celebrity Functions, Award Functions आदि के आयोजन की जिम्मेदारी निभानी पड़ेगी।

Event Management में कैरियर बनाने के लिए आपको 12 वीं पास करने के बाद किसी अच्छे कॉलेज से डिप्लोमा कोर्स, बैचलर कोर्स अथवा मास्टर कोर्स पूरा करना होगा। Course पूरा करने के बाद आप एक Professional Event Manager बन जाएंगे। इस कैरियर के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़ें।

ईवेंट मैनेजमेंट में कैरियर का स्कोप | Career Scope in Event Management in India

दोस्तों, अब वो दिन गए जब लोग खुद ही events की planning करते थे और उन्हे execute करते थे। अभी लोगों के पास समय ही नहीं है कि वो इस तरह के अतिरिक्त काम कर पाएं। वो अपने कामों में इतना उलझ गए हैं कि event planning का काम उनसे नहीं हो पाता।

छोटी मोटी planning तो खुद की जा सकती है, मगर बात जब बड़े स्तर पर प्लानिंग की हो तब लोगों के काम को Event Managers ही आसान बनाते हैं। Event Management की Team आयोजन से जुड़े हुए सभी कामों को Professionally हैन्डल करती है।

आजकल सभी जगह Events आयोजित करने का काम ईवेंट मैनेजमेंट की टीम को दिया जाने लगा है। चाहे वो किसी बच्चे की Birthday Party हो, Marriage Function हो, Retirement Party हो या Promotion Party हो, सभी जगह ईवेंट मैनेजमेंट की Team की जरूरत पड़ती है।

ईवेंट मैनेजमेंट में जॉब की कोई कमी नहीं है और इसका स्कोप अब बढ़ता ही जा रहा है। कोई भी अवसर हो, Event Manager, उस Event को बेहतर तरीके से Plan और Organize करता है। इसीलिए किसी भी तरह का Award Function, Corporate Party, New Product Launch, Music Launch, Corporate Seminar, Fashion Show, Theme Party और Destination Wedding Planning का काम अब ईवेन्ट मैनेजर ही करते हैं।

ईवेंट मैनेजमेंट में कैरियर के विकल्प | Career Options in Event Management

अगर आपके मन में ये सवाल उठ रहा है कि Is event management a good career option? तो आपका सोचना लाज़मी है। किसी भी करिअर को बनाने से पहले हमें 10 बार सोचना चाहिए कि जिस क्षेत्र मे आप करिअर बनाने जा रहे हैं उसमें Future है भी या नहीं।

वैसे ईवेन्ट मैनेजमेंट के इस क्षेत्र में करिअर की अपार संभावनाएं हैं। आजकल लोग समय और सिर दर्द बचाने के लिए हर एक काम को outsource कर रहे हैं। ऐसे समय में ईवेन्ट मैनेजमेंट में करिअर बना कर आप निश्चित तौर पर लोगों की यह परेशानी दूर कर सकते हैं। इस काम के लिए आपको अच्छे पैसे मिलेंगे।

ईवेन्ट मैनेजमेंट में कोर्स करने के बाद आपके पास इस क्षेत्र में काम करने के लिए बहुत से Career Options खुल जाते हैं। अपनी रुचि के अनुसार आप इनमें से किसी भी क्षेत्र मे आगे बढ़ सकते हैं।

ईवेंट मैनेजमेंट में कैरियर के अवसर | Career Opportunities in Event Management

event-management-me-career-kaise-banaye-in-hindi
Photo by Asad Photo Maldives from Pexels

ईवेंट मैनेजमेंट में कोर्स करने के बाद आप निम्नलिखित पोस्ट (पद) पर काम कर सकते हैं:

  1. ईवेंट मैनेजर : यह ईवेन्ट का मुख्य व्यक्ति होता है जो प्लैनिंग से लेकर ऑर्गनाइज़ करने तक involve रहता है।
  2. ईवेंट प्लानर : यह लोकेशन से लेकर ट्रांसपोर्टेशन तक पूरी ईवेन्ट को प्लान करता है।
  3. कैटरिंग सर्विसेज़ मैनेजर: इसके काम में खाने का मेनू डिसाइड करना, खाना बनवाना, सर्व करना, खाने के बर्तनों की व्यवस्था देखना आदि शामिल है।
  4. सोशल मीडिया ईवेन्ट कोऑर्डिनेटर : ईवेन्ट को सोशल मीडिया मे पोस्ट करने का काम इसी व्यक्ति का होता है।
  5. वेडिंग प्लानर : शादी समारोहों को प्लान करना और उन्हे ऑर्गनाइज़ करने का काम वेडिंग प्लानर का होता है।
  6. स्टेज डेकोरेटर : स्टेज को सजाने और अत्याधुनिक बनाने का काम स्टेज डेकोरेटोर का होता है।
  7. एक्जीबीशन ऑर्गनाईज़र : किसी भी प्रकार के exhibition को आयोजित करने की पूर्ण जिम्मेदारी एक्जीबीशन ऑर्गनाईज़र की होती है।

ईवेंट मैनेजमेंट में कैरियर कैसे बनायें – Eligibility Criteria

दोस्तों अगर आप ईवेन्ट मैनेजमेंट में करिअर बनाना चाहते हैं या Event Manager बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं की परीक्षा पास करनी होगी। इस क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए 12 वीं मे स्ट्रीम की कोई बाध्यता नहीं है इसलिए आप किसी भी स्ट्रीम से 12 वीं पास कर सकते हैं।

12 वीं करने के बाद आपके पास 2 विकल्प हैं, आप चाहें तो ईवेन्ट मैनेजमेंट में डिप्लोमा कर सकते है अथवा सीधे बैचलर कोर्स भी जॉइन कर सकते हैं।

अगर आप डिप्लोमा करते हैं तो आगे की पढ़ाई के लिए आप पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कर सकते हैं। और अगर आपने ईवेन्ट मैनजमेंट का बैचलर कोर्स कम्प्लीट किया है तो आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए आप मास्टर कोर्स कर सकते हैं।

जो संस्थान ईवेन्ट मैनेजमेंट के कोर्स ऑफर करते हैं उनमें प्रवेश पाने के लिए कुछ शर्तें होती हैं। कुछ कॉलेज तो बिना परीक्षा लिए पूर्व कक्षा मे प्राप्त अंकों के आधार पर admission दे देते हैं। मगर कुछ कॉलेज ऐसे भी हैं जहां admission लेने के लिए प्रवेश परीक्षा देनी पड़ती है। इसमें पास होने के बाद ही स्टूडेंट्स को इन कॉलेज में प्रवेश दिया जाता है।

कोर्स के प्रकार | Types of Event Management Course in India

ईवेन्ट मैनेजमेंट में कुल 5 तरह के कोर्स उपलब्ध हैं:

  • सर्टिफिकेट कोर्स
  • डिप्लोमा कोर्स
  • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स
  • बैचलर कोर्स
  • मास्टर कोर्स

कोर्स की अवधि | Event Management Course Duration

ईवेन्ट मैनेजमेंट के कोर्स करने के लिए अलग अलग अवधि के कोर्स उपलब्ध हैं। सर्टिफिकेट कोर्स की अवधि 6 माह से एक वर्ष की होती है। डिप्लोमा कोर्स 2 वर्ष के होते हैं, बैचलर कोर्स 3 वर्ष के और मास्टर कोर्स 2 वर्ष की अवधि के होते हैं।

12 वीं के बाद Event Management Course करने के लिए 2 Career Option हैं – एक ऑफलाइन और दूसरा ऑनलाइन ।

Offline Course करने के लिए आपको कॉलेज में admission लेना होगा और physically classes attend करनी होंगी। Online Course करने के लिए ऐसी कोई बाध्यता नहीं है। आप घर मे बैठकर computer और Internet की मदद से ऑनलाइन कोर्स कर सकते हैं।

ऑफलाइन कोर्स | Offline Event Management Course after 12th

  • डिप्लोमा इन ईवेन्ट मैनेजमेंट
  • डिप्लोमा इन ईवेन्ट मैनेजमेंट एण्ड पब्लिक रिलेशन्स
  • बैचलर ऑफ आर्ट्स इन पब्लिक रिलेशन एण्ड ईवेन्ट मैनेजमेंट
  • बैचलर ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन इन ईवेन्ट मैनेजमेंट
  • एडवांस डिप्लोमा इन ईवेन्ट मैनेजमेंट
  • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन ईवेन्ट मैनेजमेंट
  • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन ईवेन्ट मैनेजमेंट एण्ड एक्टिवेशन
  • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन ईवेन्ट मैनेजमेंट एण्ड पब्लिक रिलेशन
  • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एडवर्टाइज़िंग, मीडिया एण्ड ईवेन्ट मैनेजमेंट
  • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एडवर्टाइज़िंग एण्ड ईवेन्ट मैनेजमेंट
  • मास्टर ऑफ ईवेन्ट मैनेजमेंट एण्ड पी आर
  • मास्टर ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन

ऑनलाइन कोर्स | Online Event Management Courses in India

  • कोर्स इन ईवेन्ट मैनेजमेंट – इंटरनेशनल कैरियर इंस्टिट्यूट
  • ईवेन्ट मैनेजमेंट फॉर बीगिनर्स – यूडेमी
  • कोर्स इन वेडिंग प्लानिंग प्लानर – इंटरनेशनल कैरियर इंस्टिट्यूट
  • प्रोजेक्ट मैनेजमेंट प्रिंसिपल्स एण्ड प्रैक्टीसेस – कोरसेरा

ईवेंट मैनेजमेंट कोर्स की फ़ीस | Event Management Course Fees in India

इंडिया में जितने भी कोर्स उपलब्ध हैं उनकी प्रकृति के आधार पर फ़ीस निर्धारित होती है। अगर आपने सर्टिफिकेट कोर्स करने का मन बना लिया है तो ईवेन्ट मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट कोर्स करने के लिए आपको 20 से 30 हजार रुपये के करीब फ़ीस देनी होगी। सामान्यत: सर्टिफिकेट कोर्स की फ़ीस अन्य Courses से कम ही रहती है।

ईवेन्ट मैनेजमेंट डिप्लोमा कोर्स, बैचलर कोर्स और मास्टर कोर्स के लिए फ़ीस 50 हजार रुपये से लेकर लाखों तक जा सकती है। वैसे Event Management Course Fee Structure हर कॉलेज के लिए अलग अलग होता है। कुछ कॉलेज तो ऐसे भी हैं जिनकी fees 6 लाख से 7 लाख के बीच है।

ज्यादा फ़ीस देख कर आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप अपनी आवश्यकतानुसार कॉलेज का चुनाव कर सकते हैं। मीडियम रेंज वाले संस्थानों में भी अच्छी पढ़ाई होती है। अगर आप Government College मे admission लेते हैं तो आपको सबसे कम फ़ीस लगेगी।

बेस्ट ईवेंट मैनेजमेंट कॉलेज | Best Event Management Colleges in India

  1. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ईवेन्ट मैनेजमेंट – मुम्बई
  2. यूनीवर्सिटी ऑफ मुम्बई
  3. मानव रचना इंटेरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ रिसर्च एण्ड स्टडीज़ – दिल्ली
  4. भारती विद्यापीठ यूनीवर्सिटी – मुम्बई
  5. नेशनल अकेडमी ऑफ मीडिया एण्ड इवेंट्स – कोलकाता
  6. एन आई ई एम – द इंस्टिट्यूट ऑफ ईवेन्ट मैनेजमेंट – कोलकाता
  7. एन आई ई एम – द इंस्टिट्यूट ऑफ ईवेन्ट मैनेजमेंट – पुणे
  8. इंपेक्ट इंस्टिट्यूट ऑफ ईवेन्ट मैनेजमेंट – दिल्ली
  9. पी ई एस यूनीवर्सिटी – बैंगलुरु
  10. जी ई एम एस बी स्कूल – बैंगलुरु
  11. एम आई टी पीस यूनीवर्सिटी – पुणे
  12. कैंडिड स्कूल ऑफ कम्यूनिकेशन – कोलकाता
  13. इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट – पुणे
  14. गलगोटियाज़ यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ बिजनेस – दिल्ली
  15. गरवारे इंस्टिट्यूट ऑफ कैरियर एजुकेशन एण्ड डेवलपमेंट – मुम्बई
  16. अन्नामलाई यूनीवर्सिटी – बैंगलुरु
  17. त्रितया इंस्टिट्यूट ऑफ ईवेन्ट मैनेजमेंट – दिल्ली
  18. पर्ल अकेडमी – दिल्ली
  19. नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर मीडिया स्टडीज़ – अहमदाबाद
  20. एशियन अकेडमी ऑफ फ़िल्म एण्ड टेलीविज़न – नोएडा
  21. ए पी जे इंस्टिट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन – दिल्ली
  22. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन एण्ड इवेंट्स – जबलपुर
  23. एमिटी इंस्टिट्यूट – दिल्ली
  24. नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी – नोएडा
  25. नेशनल अकेडमी ऑफ ईवेन्ट मैनेजमेंट एण्ड डेवलपमेंट – जयपुर
  26. सेज यूनीवर्सिटी – इंदौर
  27. चंडीगढ़ यूनीवर्सिटी – चंडीगढ़
  28. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ लर्निंग एण्ड अड्वान्स डेवलपमेंट – गुरुग्राम
  29. ई एम डी आई इंस्टिट्यूट ऑफ मीडिया एण्ड कम्यूनिकेशन
  30. एनेक्स कॉलेज सेंटर फॉर टेक्निकल एण्ड मैनेजमेंट स्टडीज़ – लखनऊ

इंडिया की टॉप ईवेन्ट मैनेजमेंट कंपनियां

  • सिनेयुग
  • विज़क्राफ़्ट
  • पेगासस
  • टेफ़कॉन
  • पेरसेप्ट प्रोफाइल
  • एनकम्पास इवेंट्स
  • कॉक्स एण्ड किंग्स
  • 70 ई एम जी
  • प्रोकैम रनिंग

निष्कर्ष | Conclusion

how-to-make-career-in-event-management-in-hindi
Photo by Min An from Pexels

तो साथियों, आपने पढ़ा कि किस तरह आप Event Management Course करके अपना Career बना सकते हैं। एक अच्छे Event Manager बनकर आप लोगों की events को memorable यानी की यादगार बना सकते हैं।

इस पोस्ट में मैंने ईवेंट मैनेजमेंट से जुड़ी हर जानकारी शेयर करने की कोशिश की है, फिर भी अगर आपको लगता है कि Event Management me career kaise banaye या Event Manager kaise bane, इन विषयों पर आपको और ज्यादा जानकारी की आवश्यकता है तो मुझे जरूर बताएं। मैं पुन: Event Management Career की updated जानकारी लेकर आपके साथ share करूंगा।

ये भी पढ़ें:

Interior Designer कैसे बने | योग्यता, कोर्स, कॉलेज, सैलरी, स्कोप और अवसर

नमस्ते, मेरा नाम प्रतिमा आदित्य है। मैंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से वर्ष 2003 में आर्ट्स में स्नातक किया है। मुझे हर स्तर पर युवाओं के करियर को आकार देने के लिए उनका मार्गदर्शन करना पसंद है। मैं पिछले 5 सालों से इंटरनेट, सोशल मीडिया और अन्य प्रोफेशनल लोगों के संपर्क में हूँ और उनके अनुभवों और जानकारी के समन्यव एवं अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों को करियर संबंधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

Leave a Comment