आज का लेख उन स्टूडेंट के लिए खास है जो यूनानी चिकित्सा पद्धति में रुचि रखते हैं और जानना चाहते हैं कि BUMS Course Kya Hai? इस पद्धति का पालन करके कुछ खास तरीके से रोगियों की चिकित्सा की जाती है।
यूनानी चिकित्सा पद्धति प्राचीन काल से चली आ रही है। भारत में इस पद्धति को BUMS Course के माध्यम से, कॉलेजों में प्रशिक्षण एवं शिक्षा दी जाती है। BUMS कोर्स क्या है इसके बारे में हम आगे विस्तार से चर्चा करने वाले हैं।
आज की तारीख में और आने वाले समय में, यूनानी चिकित्सा पद्धति (Unani Medical System) की काफी ज्यादा डिमांड होने वाली है। जिसके कारण इस पद्धति से चिकित्सा क्षेत्र में अच्छे कैरियर विकल्प होने वाले हैं।
अगर आप इस चिकित्सा क्षेत्र में कैरियर विकल्प ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए यह एक अच्छा विकल्प है। इस कोर्स के बारे में जानकारी लेने के लिए यह लेख BUMS Course Details in Hindi काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। लेख में हम निम्नलिखित महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करने वाले हैं:
- What is BUMS Course
- बी यू एम एस का फुलफॉर्म क्या है
- बी यू एम एस कोर्स के लिए योग्यता क्या है
- कोर्स की अवधि कितनी होती है
- कोर्स के फायदे क्या हैं
- कोर्स की फीस कितनी है
- कोर्स के बाद कैरियर विकल्प क्या हैं
- कोर्स के लिए कॉलेज कौन से हैं
- कोर्स के बाद सैलरी कितनी होती है, इत्यादि।
BUMS Course Details in Hindi- BUMS क्या है
BUMS Course एक ऐसा कोर्स है जिसके माध्यम से यूनानी चिकित्सा पद्धति की ट्रेनिंग एवं एजुकेशन दी जाती है। यह कोर्स बैचलर डिग्री कोर्स की कैटेगरी में शामिल है।
आपको बता दें कि Unani Medical System, प्राचीन काल की सबसे पुरानी चिकित्सा पद्धति में से एक है। इस कोर्स को पूरा करने के लिए लगभग 5 साल का समय लगता है, जिसमें से 1 साल की इंटर्नशिप होती है।
इस पद्धति में मानव शरीर में आवश्यक शक्तियों को बढ़ाया जाता है जो पूरे शरीर को स्वस्थ रखने में मददगार होती हैं। अब शायद आप समझ पा रहे होंगे कि BUMS Course Kya Hai?
इसमें रोगियों की चिकित्सा के लिए प्राकृतिक तत्व (Natural Substances) जैसे जल, वायु, अग्नि, मिट्टी आदि का इस्तेमाल किया जाता है।
इस चिकित्सा पद्धति को Unani Medicine & Surgery Bachelor Course के माध्यम से सिखाया जाता है, जिसके बाद स्टूडेंट या कैंडिडेट इस क्षेत्र के स्पेशलिस्ट बनकर अच्छे कैरियर की शुरुवात करते हैं।
BUMS Full Form in Hindi
BUMS को हिंदी में बैचलर ऑफ युनानी मेडिसिन एंड सर्जरी कहते हैं। इसका इंग्लिश में पूरा नाम Bachelor of Unani Medicine & Surgery होता है।
अगर हम हिंदी में समझें तो यह कोर्स “यूनानी चिकित्सा और शल्य चिकित्सा में स्नातक” कहलाता है। अब हम इस कोर्स में प्रवेश करने के लिए योग्यता (एलिजिबिलिटी) के बारे में चर्चा करेंगे।
BUMS Course Kaise Kare- Eligibility Kya Hai
युनानी मेडिसिन एंड सर्जरी बैचलर कोर्स, मेडिकल फील्ड का एक खास कोर्स माना जाता है। इसमें दाखिल होने के लिए स्टूडेंट या कैंडिडेट के पास कुछ अहम योग्यता का होना अनिवार्य है, जिसका विवरण नीचे दिया गया है:
- स्टूडेंट को सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल या कॉलेज से 12 वीं पास करना होगा।
- स्टूडेंट को 12 वीं में विज्ञान विषय पर पास करना अनिवार्य है।
- 12 वीं कक्षा में स्टूडेंट को जीव विज्ञान, रसायनिक विज्ञान और भौतिक विज्ञान तीनों विषयों पर पास करना अनिवार्य है।
- 12 वीं में स्टूडेंट को कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना भी जरूरी होता है।
- कुछ कॉलेजों में 45 प्रतिशत अंक प्राप्त होने पर भी कोर्स के लिए योग्य माना जाता है।
- स्टूडेंट की आयु कम से कम 17 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए।
- स्टूडेंट शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।
- एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा में सफल होना अनिवार्य है।
ऊपर दिये गए सारे नियम एवं शर्तों के आधार पर ही स्टूडेंट या कैंडिडेट को इस कोर्स के योग्य माना जाता है।
बैचलर ऑफ युनानी मेडिसिन एंड सर्जरी कोर्स में एडमिशन कैसे लें
आपको बता दें कि ज्यादातर कॉलेजों में इस कोर्स में एडमिशन के लिए नीट प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। जबकि कुछ कॉलेजों में, राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले Entrance Test (प्रवेश परीक्षा) के माध्यम से एडमिशन लिया जाता है।
सबसे पहले स्टूडेंट को 12 वीं पास करने के बाद कॉलेज द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन देना होगा। प्रवेश परीक्षा में सफल होने के बाद उस परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर, कॉलेज द्वारा मेरिट लिस्ट जारी की जाती है।
उस मेरिट लिस्ट में स्टूडेंट का नाम आने के बाद ही एडमिशन दिया जाता है। आप अपनी सुविधा अनुसार प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन दे सकते हैं।
युनानी मेडिसिन एंड सर्जरी बैचलर कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा की तैयारी कैसे करें
बैचलर ऑफ युनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (BUMS Course) में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट को प्रवेश परीक्षा से गुजरना पड़ता है। जिसके लिए उन्हें अच्छी तैयारी करनी पड़ती है। क्योंकि प्रवेश परीक्षा में सफल हुए बिना कोर्स में दाखिला नहीं दिया जाता है।
आपको बता दें कि इस प्रवेश परीक्षा में 11 वीं और 12 वीं स्तर के ही प्रश्न पूछे जाते हैं। इसलिए अगर आप इस कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं तो आपके लिए 11 वीं से ही प्रवेश परीक्षा की तैयारी करना उचित होगा। इससे आप पहले प्रयास में ही परीक्षा में सफल हो सकेंगे और कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे।
BUMS Course Duration (बी यू एम एस कोर्स को पूरा करने के कितना समय लगता है)
इस कोर्स को पूरा करने के लिए 5 साल का समय लगता है। इसमें 4 साल के लिए स्टूडेंट को यूनानी चिकित्सा पद्धति के बारे में संपूर्ण शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है, और शेष 1 साल में स्टूडेंट को एक्सपीरियंस प्राप्त कराने के लिए इंटर्नशिप कराया जाता है।
इस पूरी प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद ही स्टूडेंट इस कोर्स की डिग्री हासिल कर पाते हैं। डिग्री पाने के साथ साथ स्टूडेंट यूनानी चिकित्सा पद्धति में निपुण हो जाते हैं।
BUMS Course Fees in UP, Bihar, Hyderabad, and Other States
पूरे भारत में बहुत सारे कॉलेज हैं जिनमें यूनानी चिकित्सा पद्धति (Unani Medical System) की शिक्षा दी जाती है। आप चाहे उत्तर प्रदेश के निवासी हों, बिहार के रहने वाले हों, हैदराबाद या देश के किसी अन्य भाग से हों, BUMS Course Ki Fees अलग अलग होती है। सरकारी कॉलेजों में प्राइवेट कॉलेजों या निजी संस्थानों के मुकाबले कम फीस ली जाती है।
औसत अनुसार भारत के कॉलेजों में BUMS Course की फीस लगभग ₹40,000 से लेकर ₹5 लाख तक हो सकती है। कुछ कॉलेजों में प्रशिक्षण सुविधा और मान्यता के अनुसार कोर्स की फीस 10 लाख रुपए तक भी हो सकती है। आप अपनी सुविधानुसार, कॉलेज में जाकर फीस की सही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
बी यू एम एस कोर्स कहाँ से करें- Top Colleges in India
भारत में बी यू एम एस कोर्स के लिए कई सारे कॉलेज हैं जिनमें आप Entrance Exam देकर दाखिला ले सकते हैं और अपने अच्छे कैरियर की शुरुवात कर सकते हैं। कुछ प्रमुख कॉलेजों के नाम उदाहरणस्वरूप नीचे दिए गए हैं:
- Jamia Hamdard, New Delhi
- Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University, Kanpur
- Kerala University of Health Science
- Dr NTR University of Health Science
- Aligarh Muslim University (AMU)
- Dr Sarvepalli Radhakrishnan Rajasthan Ayurved University
- Aryabhatta Knowledge University, Patna
- Uttarakhand Ayurved University, Dehradun
- Eram Unani Medical College and Hospital, Lucknow
BUMS Course Syllabus
इस कोर्स के सारे विषय ज्यादातर उर्दू में होते हैं। इस कोर्स के 4 सालों के दौरान सारे विषयों को 3 भागों में विभाजित करके पढ़ाया जाता है जिसका विवरण नीचे दिया गया है:
पाठ्यक्रम – भाग 1 | पाठ्यक्रम – भाग 2 | पाठ्यक्रम – भाग 3 |
---|---|---|
1. तशरीह-उल-बदन 2. मुनाफे उल अजा 3. उमर-ए-तैय्या 4. मंटिक, फलसाफा वा हैयाती 5. अरबी 6. तारीख ए तिब्बो | 1. इलमुल अदविया 1 2. इलमुल अदविया 2 3. इलमूल अमराज और सरेरियत 4. तहफूजी ओ समाजी तिब | 1. मौलीजात 1 2. मौलीजात 2 3. जराहियत 4. अमराज ए एन, उज्न, अनाफ वा हलक 5. इलमुल कबाला निस्वान वा अतफल |
बी यू एम एस कोर्स का सारा पाठ्यक्रम ऊपर दिए गए भागों के अनुसार पढ़ाया जाता है। कोर्स के अंत में अनुभव देने के लिए स्टूडेंट को 1 साल का इंटर्नशिप भी करवाई जाती है।
BUMS Ke Baad Kya Kare- Career Options
इस कोर्स को पूरा करने के बाद स्टूडेंट या कैंडिडेट एक अच्छा हकीम बनकर अपना कैरियर बना सकते हैं। इस कोर्स के माध्यम से अलग अलग विषयों से संबंधित विशेषज्ञता भी प्राप्त की जा सकती है।
इस कोर्स में Bachelor Degree प्राप्त करने के पश्चात स्टूडेंट या कैंडिडेट के पास कई सारे जॉब या कार्यों के विकल्प उपलब्ध होते हैं। इनमें से कुछ प्रमुख पदों के नाम नीचे दिए गए हैं:
- वैज्ञानिक
- सलाहकार
- चिकित्सक
- सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ
- हकीम
- स्पा निदेशक
- चिकित्सा सहायक
- निजी चिकित्सालय
- फार्मासिस्ट, इत्यादि।
इसके अलावा और भी कई सारे विकल्प होते हैं जिसमें अच्छा कैरियर बनाया जा सकता है।
BUMS Salary In India (बी यू एम एस कोर्स के बाद सैलरी कितनी होती है)
इस कोर्स की डिग्री प्राप्त करने के बाद, अलग अलग पदों में अलग अलग सैलरी मिलती है। औसत अनुसार भारत में Unani Medicine & Surgery Bachelor Degree Holders को लगभग ₹15,000 से लेकर ₹20,000 तक प्रति माह वेतन मिल सकता है।
इस क्षेत्र में अनुभव के साथ वेतन में भी वृद्धि होती है। 2 से 3 साल के अनुभवी डिग्री धारक को लगभग ₹25,000 से लेकर ₹40,000 तक प्रति माह मिल Salary मिल जाती है।
कैंडिडेट अगर व्यवसाय के तौर पर निजी संस्था या चिकित्सालय चलाते हैं तो नौकरी से भी ज्यादा की कमाई कर सकते हैं। भारत के अलावा विदेशों में यूनानी चिकित्सा पद्धति के द्वारा काफी ज्यादा इलाज होता है। यहाँ पर कैंडिडेट आसानी से ₹50,000 से लेकर ₹90,000 तक प्रति माह अर्जित कर सकता है।
FAQs- BUMS Course Details in Hindi
Bums कितने साल का होता है?
यह पूरे 5 वर्ष का कोर्स होता है। अंतिम 1 वर्ष में इंटर्नशिप कराई जाती है।
यूनानी कोर्स क्या है?
BUMS Course को ही यूनानी कोर्स कहते हैं। इसमें छात्रों को Natural Substances जैसे हवा, पानी, मिट्टी आदि का उपयोग करके Medical Treatment के बारे में पढाया जाता है।
Bums करने के लिए कितने परसेंट चाहिए?
12th में कम से से कम 50% Marks चाहिए।
बी यू एम एस का मतलब क्या होता है?
बैचलर ऑफ युनानी मेडिसिन एंड सर्जरी
निष्कर्ष- BUMS Course Kya Hai
आज का लेख BUMS Course Kya Hai पढ़कर आपको लग ही गया होगा कि Bachelor of Unani Medicine & Surgery Course आज की तारीख में, और आने वाले समय में एक अच्छा कैरियर विकल्प है। यूनानी चिकित्सा में रुचि रखने वाले स्टूडेंट इस कोर्स का चयन कर सकते हैं।
उम्मीद है BUMS Course Details in Hindi के इस लेख के माध्यम से आपको कोर्स के बारे में गहरी जानकारी मिली होगी। हमें अपने विचार टिप्पणी करके जरूर बताएं। धन्यवाद।