BSC Home Science Course क्या है- Details in Hindi

BSC Home Science Course एक तीन वर्षीय अंडर ग्रेजुएट या स्नातक कोर्स है। बारहवीं कक्षा पास करने वाले छात्र यह कोर्स कर सकते हैं। यह कोर्स पूरा करने के बाद आप विभिन्न प्रकार के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं।

इस कोर्स में केवल खाना बनाने या सिलाई कढ़ाई से जुड़ी शिक्षा नहीं देता बल्कि इस कोर्स में आपको आर्ट्स, फूड एंड न्यूट्रीशन, ग्रामीण विकास, जीव विज्ञान, इंटीरियर डिजाइनिंग, मानव विकास, बच्चों की देखभाल और परवरिश, गृह निर्माण एवं अर्थशास्त्र के अलावा और भी बहुत कुछ पढ़ाया जाता है।

आज हम BSC Home Science Course Kya Hai, यह कोर्स आप कैसे कर सकते हैं, इसके लिए योग्यता और इस कोर्स की फीस क्या रहेगी, इन सभी बातों पर चर्चा करेंगे।

बीएससी होम साइंस का कोर्स करने के बाद आप कौन सी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं और आपको सैलरी कितनी दी जायेगी इसके बारे में भी आप इस लेख में जानेंगे। आइये जानते हैं BSC Home Science Course Information in Hindi के बारे में विस्तार से।

BSC Home Science Course Details in Hindi- BSC Home Science Kya Hai

bsc-home-science-kya-hai-bsc-home-science-course-details-in-hindi
Home Science Me Career Kaise Banaye | BSC Home Science Course in Hindi

यह एक बैचलर डिग्री कोर्स है। इसका उद्देश्य युवाओं को मानव विकास संबंधी ज्ञान देना होता है। इस कोर्स में जो भी विषय पढ़ाए जाते हैं वह सभी प्रत्येक मनुष्य के जीवन निर्वाह के लिए बेहद जरूरी हैं।

कोई भी युवा जो अर्थशास्त्र, मानव विज्ञान, गृह विज्ञान, जीव विज्ञान, वस्त्र विज्ञान सभी का नॉलेज एक साथ प्राप्त करना चाहता है, बीएससी होम साइंस कोर्स उनके लिए सर्वोत्तम है।

Type Of Courseअंडर ग्रेजुएट कोर्स – स्नातक कोर्स
BSC Home Science Course Full Form in Hindiबैचलर ऑफ साइंस इन होम साइंस
कोर्स के लिए योग्यता10+2, मान्यता प्राप्त विद्यालय से 45% अंको के साथ
कोर्स की अवधितीन वर्ष
सेमेस्टरछह सेमेस्टर
कोर्स की न्यूनतम फीसरु. 15,000/- से रु. 1,00,000/-
कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जामनो एग्जाम
जॉब के क्षेत्रहॉस्पिटल, फैशन डिजाइनिंग कंपनीज, इंटीरियर डिजाइन, टेक्सटाइल फील्ड
जॉब की सैलरीरु. 25,000/- से रु. 50,000/-

BSC Home Science Course Full Form and Eligibility

इस Course का फुल फॉर्म- बैचलर ऑफ साइंस इन होम साइंस (Bachelor of Science in Home Science) होता है।

अगर आप बारहवीं के बाद यह कोर्स करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित योग्यता को पूरा करना अनिवार्य है:

BSC Home Science Ke Liye Qualification

  • यह कोर्स करने के लिए आपकी न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से बारहवीं पास होना अनिवार्य है।
  • आपके बारहवीं कक्षा में न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
  • अगर अपने 10+2 साइंस विषय से पास की है तभी आप यह कोर्स कर सकते हैं।
  • जो लोग कॉमर्स स्ट्रीम के बाद यह Course करना चाहते हैं वे बीए होम साइंस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।

बीएससी होम साइंस में एडमिशन कैसे लें

बहुत से अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन लेने के दो तरीके होते हैं- पहला मेरिट बेस पर और दूसरा एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर। लेकिन इस कोर्स के लिए कोई प्रवेश परीक्षा नही ली जाती है।

इसीलिए अगर आप यह कोर्स करना चाहतें हैं तो आपको बारहवीं में कम से 45% अंक लाने होंगे। ये अंक अलग अलग यूनिवर्सिटी के लिए अलग अलग हो सकते हैं।

एडमिशन की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको उस यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होना जहाँ पर आप एडमिशन लेना चाहते हैं।
  • इसके बाद वहां पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • कोर्स में एडमिशन लेने के लिए एडमिशन फॉर्म में पूरी जानकारी भर कर उसे सबमिट करें।
  • आपके पास फॉर्म की एक हार्ड कॉपी जरूर होनी चाहिए।
  • कॉलेज जब मेरिट लिस्ट निकालेगी तब आपको कॉलेज में एडमिशन के लिए जाना होगा।
  • फॉर्म की हार्ड कॉपी और सभी दस्तावेज के साथ आपको फीस जमा करनी होगी।
  • इस प्रकार Home Science Course में आपका एडमिशन हो जायेगा।
ये भी पढ़ें:
BEMS Course Details in Hindi- BEMS Doctor कैसे बनें
BHMS Full Form in Medical- Course Details in Hindi
MSW Full Form- Course Details in Hindi, MSW क्या होता है?

BSC Home Science Course Ki Duration Kya Hai

यह कोर्स, तीन वर्ष का होता है। ज्यादातर कॉलेजेस में सेमेस्टर सिस्टम होता है और वहां इस कोर्स को छह भागों यानी कि सेमेस्टर में बाटा जाता है।

हर साल आपको दो बार परीक्षा देनी होती है। इन परीक्षाओं में थ्योरी एग्जाम के साथ साथ प्रैक्टिकल एग्जाम भी शामिल होता है।

जो छात्र प्रथम और द्वितीय सेमेस्टर का एग्जाम पास कर लेते हैं उन्हे दूसरे वर्ष में प्रवेश की अनुमति दी जाती है। इस तरह आप तीन साल का बीएससी होम साइंस अंडर ग्रेजुएट कोर्स पूरा करते हैं।

BSC Home Science Course Ki Fees Kitni Hai

यह कोर्स बहुत ज्यादा महंगा कोर्स नहीं है। लेकिन कुछ टॉप यूनिवर्सिटी में इसके लिए पचास हजार रुपये तक प्रतिवर्ष फीस की मांग भी की जाती है।

यह कोर्स आपको निजी और सरकारी दोनों ही तरह के इंस्टीट्यूट में करने को मिल सकता है। बारहवीं में लाए अपने अंको के आधार पर आप सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेकर पूरी तरह से फ्री में भी बीएससी होम साइंस कोर्स कर सकते हैं।

अगर हम इस कोर्स की फीस की बात करें सरकारी एवं निजी इंस्टीट्यूट में तीन वर्ष के इस कोर्स की कुल फीस रु. 10,000 से रु. 1.5 लाख तक हो सकती है।

यह आप पर डिपेंड करता है कि आप किस तरह के कॉलेज से पढ़ाई करने के इच्छुक हैं, क्योंकि सभी के लिए फीस अलग होती है। आगे हमने कुछ टॉप कॉलेज और उनमें लगने वाली फीस के बारे में भी आपको बताया है।

Home Science BSC Course Ke Liye Top College

क्र.नाम लोकेशनफीस
1.तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटीमुरादाबाद, यूपीरु. 32,500/-
2.महिला विद्यालय पीजी कॉलेजलखनऊ, यूपीरु. 6,467/-
3.दिन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटीगोरखपुर, यूपीरु. 2,592/-
4.लेडी इरविन कॉलेजन्यू दिल्लीरु. 29,650/-
5.दिल्ली यूनिवर्सिटीन्यू दिल्लीरु. 10,700/-
6.गवर्नमेंट महारानी लक्ष्मी बाई कॉलेजमध्य प्रदेशरु. 1,300/-
7.अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालयमध्य प्रदेशरु. 9,100/-
8.मुंबई यूनिवर्सिटीमुंबईरु. 27,265/-
9.बनस्थली विद्यापीठजयपुररु. 48,500/-
10गुरु नानक गर्ल्स कॉलेजयमुनानगर, हरियाणारु. 16,135/-

BSC Home Science Course Subject and Syllabus in Hindi

प्रथम वर्ष
सेमेस्टर 1सेमेस्टर 2
आईटी कंपनी,कंप्यूटर फंडामेंटल्स
अप्लाइड केमेस्ट्रीएलिमेंट ऑफ फूड साइंस
लाइफ स्पेन डेवलपमेंट 1डायनामिक्स ऑफ़ मैरिज एंड फैमिली
टेक्सटाइल साइंस एंड फैब्रिक केयरफंडामेंटल ऑफ़ क्लॉथिंग कंस्ट्रक्शन
पर्सनल एम्पावरमेंटफैमिली फाइनेंस मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर इकोनॉमिक्स
होम साइंस एजुकेशनरिटर्न कम्युनिकेशन
द्वितीय वर्ष
सेमेस्टर 3सेमेस्टर 4
सोशियोलॉजीप्रोग्राम्स फॉर रूरल एंड अर्बन डेवलपमेंट
कम्युनिटी न्यूट्रीटिशनह्यूमन फिजियोलॉजी
गारमेंट कंस्ट्रक्शन एंड वॉर्डरोब प्लानिंगइंडियन टेक्सटाइल एंड लॉन्ड्री
प्रोग्राम प्लानिंग एंड इवोल्यूशनहेल्थ एंड माइक्रोबायोलॉजी
आर्ट प्रिंसिपल एंड इंटीरियर इनरीचमेंटअर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन प्रोग्राम
कम्युनिकेशन स्किल्सकम्युनिकेशन स्किल्स
तृतीय वर्ष
सेमेस्टर 5सेमेस्टर 6
हाउस होल्ड गैजेट्स एंड अप्लायंसेजनॉर्मल एंड थेरापीटिकल न्यूट्रीशन
लाइफ स्पेन डेवलपमेंट 2एंटरप्रेन्योरशिप मैनेजमेंट
न्यूट्रीटिशनल बायोकेमेस्ट्रीमैटरनल एंड चाइल्ड न्यूट्रीशन
फंडामेंट ऑफ टेक्सटाइल डिजाइनिंग एंड प्रिंटिंगद चाइल्ड विद स्पेशल नीड
एनवायरमेंटल साइंसहाउसिंग एंड स्पेस मैनेजमेंट
कम्युनिकेशन एंड इंस्ट्रक्शनल टेक्नोलॉजीप्रोजेक्ट्स

BSC Home Science Ke Baad Kya Kare

जिन लोगों को इस कोर्स की पूरी जानकारी नहीं होती है, उन्हे लगता है कि यह कोर्स करने के बाद वे अच्छी नौकरी प्राप्त नहीं कर सकते हैं। अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो आप बिलकुल गलत सोच रहे हैं।

आपको बता दें कि यह कोर्स करने के बाद आप निजी एवं प्राइवेट दोनो ही संस्थानों में जॉब कर सकते है। निम्लिखित क्षेत्रों में आप अच्छी सैलरी के साथ जॉब कर सकते हैं:

  • हॉस्पिटल
  • कैफेटेरिया
  • कमर्शियल रेस्टोरेंट
  • इंटीरियर डिजाइनिंग
  • फैशन डिजाइनिंग
  • क्लॉथिंग एंड टेक्सटाइल
  • रिसोर्स मैनेजमेंट
  • वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन

होम साइंस से बीएससी पूरा करने के बाद आप किसी भी अच्छी कंपनी से इंटर्नशिप ले सकते हैं। इससे आपको काम का अनुभव भी हो जाएगा और इसके आधार पर आपको कहीं पर भी अच्छी जॉब मिल सकती है। आइए अब इस कोर्स के बाद सैलरी कितनी मिलती है ये भी जानते हैं।

ये भी पढ़ें:
DMLT Course Details in Hindi- DMLT Full Form, DMLT Course Fees in India
CMA Course Details in Hindi- CMA Full Form in Hindi
Microbiology me career kaise banaye- Microbiologist kaise bane
Radiology me Career Kaise Banaye | Radiologist Kaise Bane

BSC Home Science Ke Baad Salary Kitni Milti Hai

होम साइंस बीएससी कोर्स करने के बाद अलग अलग क्षेत्र में आपकी जॉब लग सकती है। शुरुआत में आपको सैलरी बहुत ज्यादा नहीं मिलती है। अगर आप Home Science Course के बाद जॉब लेते हैं तो आपको शुरुआत में 20-25 हजार रुपए की सैलरी दी जाती है।

बाद में आपके अच्छे काम के आधार पर आपका प्रमोशन भी हो जाता है। प्रमोशन के बाद आपकी सैलरी रु. 50,000/- प्रति माह से भी ज्यादा तक पहुंच जाती है।

अगर आप चाहते हैं कि शुरुआत में ही आपको हाई सैलरी और उच्च पद पर नौकरी मिले तो आपको ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद आगे भी पढ़ाई करनी होगी। होम साइंस से बीएससी करने के बाद आपके पास अलग अलग कोर्सेज करने के ऑप्शन मौजूद होते हैं जिसके बारे में हम आगे आपको बताएंगे।

BSC Home Science के बाद कौन सा कोर्स करें

इस कोर्स के बाद जो छात्र आगे की पढ़ाई करना चाहते है उनके पास निम्लिखित विकल्प मौजूद हैं। आप चाहें तो अपनी पसंद के अनुसार कोई भी कोर्स कर सकते हैं।

  • एमएससी इन होम साइंस
  • एमए इन होम साइंस
  • एमएससी फूड साइंस एंड न्यूट्रीशन
  • बी.एड. इन होम साइंस
  • एम फिल इन होम साइंस
  • पीएचडी इन होम साइंस

कोई भी छात्र, जो ग्रेजुएशन के बाद मास्टर्स कर लेते हैं वे NET Exam क्लियर करके किसी भी इंस्टीट्यूट में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हो सकते हैं। इस एग्जाम को पास करने के बाद आपको बहुत ही अच्छी सैलरी (रु. 50,000/- से ले कर रु. 1,00,000/- प्रति माह) पर जॉब मिल सकती है।

BSC करने के लिए अन्य बेहतरीन कोर्स…
BSC Computer Science Course Kya Hai – Full Details in Hindi
BSC Cardiology Course Kya Hai – Full Details in Hindi
BSC Psychology क्या है- फुल फॉर्म, योग्यता, फीस, कॉलेज

FAQs- BSC Home Science Course Details in Hindi

BSC Home Science कितने साल का कोर्स है?

यह तीन वर्ष का अंडर ग्रेजुएट कोर्स है। इसे पूरा करने के लिए आपको छह सेमेस्टर के एग्जाम देने होते हैं।

होम साइंस से टीचर कैसे बनें?

अगर आप होम साइंस से टीचर बनना चाहते हैं तो बैचलर डिग्री के बार प्राइवेट स्कूल में पढ़ा सकते हैं।

इस कोर्स के बाद अगर आप बीएड या एमएससी करते है तो सरकारी स्कूलों में पढ़ाने का भी आपको मौका मिल सकता है।

जो लोग कॉलेज में प्रोफेसर बनना चाहते हैं वे पीएचडी के बाद प्रोफेसर बन सकते हैं।

क्या होम साइंस एक अच्छी डिग्री है?

जी हां! बीएससी इन होम साइंस बहुत ही अच्छी डिग्री है क्योंकि ये आपको निजी और सरकारी दोनों ही क्षेत्र में रोजगार प्रदान कर सकती है।

बीएससी होम साइंस में कितने विषय होते है?

इस कोर्स के प्रत्येक सेमेस्टर में कुल 6 विषय होते हैं। जिनके नाम कुछ इस प्रकार है: फूड एवं न्यूट्रीशन, ह्यूमन डेवलपमेंट, कम्युनिकेशन स्किल्स, टेक्सटाइल एंड फैब्रिक्स, रिसोर्स मैनेजमेंट, गृह विज्ञान इत्यादि।

गृह विज्ञान का उद्देश्य क्या है?

इसका उद्देश्य छात्रों को उच्च शिक्षा देना है ताकि वह वैज्ञानिक सिद्धांतो को दैनिक जीवन में लागू कर सकें।

इस कोर्स के मध्यम से ज्ञान कौशल एवं सामर्थ्य के विकास पर जोर दिया जाता है, ताकि वे अपना और अपने परिवार का प्रत्येक स्तिथि में पोषण कर सकें।

निष्कर्ष- Career in BSC Home Science in Hindi

आज के इस लेख BSC Home Science Course Details in Hindi में आपने जाना की किस तरह आप होम साइंस का यह कोर्स करके हाई सैलरी और उच्च पद पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

बस इसके लिए आपको ग्रेजुएशन के बाद मास्टर्स करना होगा। अगर आप मास्टर्स नहीं भी करते हैं तो भी आप न्यूनतम पच्चीस हजार की सैलरी पर जॉब कर सकते हैं।

अगर आपको इस लेख में शामिल की गयी जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने उन मित्रों के साथ ज़रूर शेयर करें जो इस कोर्स में एडमिशन लेने के बारे में सोच रहे हैं। लेख से जुड़ा कोई भी सवाल आप कमेंट में हमसे पूछ सकते हैं।

नमस्ते, मेरा नाम प्रतिमा आदित्य है। मैंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से वर्ष 2003 में आर्ट्स में स्नातक किया है। मुझे हर स्तर पर युवाओं के करियर को आकार देने के लिए उनका मार्गदर्शन करना पसंद है। मैं पिछले 5 सालों से इंटरनेट, सोशल मीडिया और अन्य प्रोफेशनल लोगों के संपर्क में हूँ और उनके अनुभवों और जानकारी के समन्यव एवं अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों को करियर संबंधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

Leave a Comment