MSW Full Form and Course information in Hindi: दोस्तों, हम सभी कहीं न कहीं किसी न किसी रूप में जरूरत मंद लोगों की मदद करते हैं या करना चाहते हैं। इस तरह के काम की हमारे समाज में सराहना की जाती है। तो क्यों न हम इस काम को एक प्रोफेशनल तरीके से करें?
जी हां आज आपको एक खास कोर्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसके माध्यम से हम प्रोफेशनल तरीके से लोगों की मदद कर सकते हैं और साथ ही खुद के लिए एक अच्छा कैरियर बना सकते हैं। इस क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से समाज सेवा करने वाले लोगों के लिए बेहतरीन कैरियर विकल्प होते हैं।
हम बात करें रहे हैं एम एस डबल्यू कोर्स के बारे में। वर्तमान समय में इस कोर्स में अच्छे कैरियर विकल्प उपलब्ध हैं। लेख में हम इस कोर्स को विस्तार से जानेंगे जैसे एम एस डबल्यू क्या है, What is MSW Full Form in Hindi, कोर्स के क्या फायदे हैं, कोर्स में दाखिला कैसे लें, योग्यता क्या है, कोर्स के बाद कैरियर विकल्प क्या हैं, सैलरी कितनी मिलती है इत्यादि।
What is MSW Course Details in Hindi | MSW Kya Hota Hai?
यह कोर्स एक मास्टर डिग्री कोर्स है जो पोस्टग्रेजुएट कोर्स के लेबल के अंतर्गत आता है। इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य स्टूडेंट या कैंडिडेट को सामाजिक कार्यों में प्रोफेशनल बनाना होता है। यानि इस कोर्स के माध्यम से स्टूडेंट या कैंडिडेट को जरूरतमंद लोगों की मदद करना, समाज कल्याण के लिए कदम उठाना, समूह या समुदाय के लोगों के जीवन में सुधार करना, समस्या सुलझाना, आदि कल्याणकारी कामों को करने के लिए सक्षम बनाया जाता है।
एम एस डबल्यू कोर्स को खास उन युवाओं के लिए बनाया गया है जो समाज के हित और विकास के लिए काम करने में इच्छुक हैं। इस कोर्स के जरिए स्टूडेंट को सोशल साइंस, पॉलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स, पब्लिक हेल्थ, कम्युनिटी, पब्लिक स्पीकिंग, आदि से जुड़ी स्किल को सिखाया जाता है और प्रशिक्षण भी दिया जाता है। इस बारे में हम आगे विस्तार से चर्चा करने वाले हैं।
What is MSW Full Form and Course Information in Hindi
MSW का फुल फॉर्म Master in Social Work होता है। यह अंग्रेजी शब्द है जिसे हम कुछ इस प्रकार से उच्चारण करते हैं या पढ़ते हैं “मास्टर इन सोशल वर्क”।
हिंदी में इस कोर्स का मतलब समझें तो यह कोर्स सामाजिक कार्यों के ऊपर मास्टरी करना कहलाता है। सामाजिक कार्यों से तात्पर्य है समाज के हित के लिए सारे कार्य करना। एम एस डबल्यू कोर्स को संक्षिप्त में जानने और इसका फुल फॉर्म जानने के बाद हम इस कोर्स में प्रवेश करने के लिए योग्यता के बारे में चर्चा करेंगे।
ये भी पढ़ें:
- B Ed Course Details in Hindi- Full Form, Eligibility, Fees, Duration, Exam, Syllabus
- Radiology Course Details in Hindi- Radiology Meaning in Hindi
- BNYS Course Details in Hindi- BNYS Full Form in Hindi
- Hotel Management Course Details in Hindi- After 12th होटल मैनेजमेंट कोर्स की जानकारी
MSW Course Eligibility in Hindi | एम एस डबल्यू कोर्स Kaise Kare
एम एस डबल्यू कोर्स के लिए कुछ आवश्यक नियम, शर्तों एवं योग्यता का होना अनिवार्य है जिनका विवरण नीचे दिया गया है।
- एमएसडब्ल्यू कोर्स में प्रवेश के लिए सबसे पहले स्टूडेंट या कैंडिडेट को किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
- स्टूडेंट या कैंडिडेट, कम से कम सेकंड डिवीजन में पास होने पर भी योग्य माना जाएगा।
- इस क्षेत्र में प्रवेश के लिए सोशियोलॉजी या सोशल साइंस के विद्यार्थियों को ज्यादा प्राथमिकता दी जाती है।
- इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट या कैंडिडेट को प्रवेश परीक्षा यानि एंट्रेंस एग्जाम से गुजरना पड़ेगा।
- विदेश की यूनिवर्सिटी में कोर्स में प्रवेश करने के लिए IELTS या TOEFL के टेस्ट स्कोर जरूरी होते हैं।
- उस टेस्ट स्कोर में अच्छे नंबर होने चाहिए तभी विदेशों की यूनिवर्सिटी में दाखिला मिल पाता है।
- कुछ यूनिवर्सिटी में कोर्स के लिए सोशल वर्क के अनुभव की डिमांड रहती है।
इन सभी शर्तों और योग्यताओं के अनुसार स्टूडेंट या कैंडिडेट को इस कोर्स के योग्य माना जाता है।
एम एस डबल्यू कोर्स Admission Details in Hindi
इस कोर्स में एडमिशन, मेरिट लिस्ट के आधार पर लिया जाता है। सबसे पहले स्टूडेंट या कैंडिडेट को बैचलर डिग्री हासिल करने के बाद उन कॉलेजों द्वारा आयोजित एम एस डबल्यू कोर्स की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन देना पड़ता है। प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के अनुसार मेरिट लिस्ट जारी की जाती है और लिस्ट में स्टूडेंट का नाम देखकर ही एडमिशन दिया जाता है।
कई बार कुछ कॉलेजों द्वारा ग्रुप डिस्कशन भी रखा जाता है। इसमें सभी स्टूडेंट निर्धारित टॉपिक पर अपने विचार रखते हैं। कई बार स्टूडेंट का इंटरव्यू भी लिया जाता है जिससे उसकी योग्यता का अंदाजा लगाया जाता है। इन सब में पास होने के बाद ही एडमिशन दिया जाता है। इस कोर्स की एडमिशन प्रक्रिया को जानने के बाद अब हम इस कोर्स के एंट्रेंस एग्जाम के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।
MSW Entrance Exam in India in Hindi
एम एस डबल्यू कोर्स कराने के लिए बहुत से कॉलेज और संस्थान प्रवेश परीक्षा आयोजित कराते हैं। इनमें से कुछ प्रमुख प्रवेश परीक्षाओं के नाम इस प्रकार हैं:
- AISECT Joint Entrance Exam (AJEE)
- Central Universities Common Entrance Test (CUCET)
- Kurukshetra University Entrance Exam
- Goenka Aptitude Test for Admission (GATA)
- Common Post Graduate Entrance Test (CPGET)
- NIMS Entrance Exam
- Ajeenkya DY Patil University Common Entrance Test- (ACET)
- Integral University Entrance Test (IUET)
- Manav Rachna National Aptitude Test (MRNAT)
- Shri Venkateshwara University Common Entrance Test (SVUCET), etc.
ये कुछ नाम उदाहरणस्वरूप दिए गए हैं। इसके अलावा और भी कई सारे एंट्रेंस एग्जाम हैं जिनके माध्यम से MSW कोर्स में प्रवेश किया जा सकता है।
MSW Course Duration in Hindi | एम एस डबल्यू कोर्स की अवधि
यह एक प्रोफेशनल मास्टर डिग्री कोर्स है जिसे पूरा करने के लिए 2 साल का समय लगता है। कोर्स को पूरा करने के बाद स्टूडेंट या कैंडिडेट, सामाजिक कार्यों और लोगों के हित कार्यों में निपुण हो जाते हैं। इस कोर्स के बाद स्टूडेंट या कैंडिडेट को मास्टर डिग्री दे दी जाती है जिसके बाद उनके सामने कई सारे कैरियर विकल्प खुल जाते हैं। इन विकल्पों के बारे में हम आगे जानने वाले हैं।
“Master in Social Work Course Duration” के बारे में जानने के बाद हमें इस कोर्स की फीस के बारे में जानना जरूरी होता है, जिसके बारे में आगे जानकारी दी गई है।
MSW Course Fees in Hindi | एम एस डबल्यू कोर्स की फीस
इस कोर्स के लिए भिन्न भिन्न कॉलेजों में भिन्न भिन्न फीस होती है। आपको बता दें कि सरकारी कॉलेजों में प्राइवेट कॉलेजों के मुकाबले कम फीस ली जाती है।
सरकारी कॉलेजों के फीस की बात करें तो औसत अनुसार लगभग ₹10,000 से लेकर ₹60,000 तक की फीस प्रति वर्ष ली जाती है। जबकि प्राइवेट कॉलेज में यह फीस बढ़कर 1 लाख रुपए से लेकर 2 लाख रुपए प्रति वर्ष तक हो सकती है। आप अपनी सुविधानुसार किसी भी कॉलेज में जाकर इनकी फीस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Top College for MSW Course in India
भारत में कई सारे कॉलेज हैं जिनमें एम एस डबल्यू कोर्स पूरा किया जा सकता है। उनमें से कुछ लोकप्रिय कॉलेजों के नाम नीचे दिए गए हैं।
- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
- इंटीग्रल यूनिवर्सिटी
- सीएमआर यूनिवर्सिटी
- ओसमानिया यूनिवर्सिटी
- फैकल्टी ऑफ सोशल साइंसेज
- कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी
- जीडी गोयंका यूनिवर्सिटी
- पलामूरू यूनिवर्सिटी तेलंगाना
- एन आई एम एस यूनिवर्सिटी जयपुर
- श्री वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश
उपरोक्त कॉलेजों के नाम उदाहरणस्वरूप दिए गए हैं। इनके अतिरिक्त और भी यूनिवर्सिटी एवं कॉलेज हैं जिनमें आप अपनी सुविधानुसार एडमिशन के लिए आवेदन दे सकते हैं।
MSW Course Syllabus and Subjects Details in Hindi
MSW कोर्स 2 साल के समय अंतराल में पूरा किया जाता है। इन 2 सालों में पढ़ाए जाने वाले विषयों को 4 सेमेस्टर में बाँट करके शिक्षा एवं प्रशिक्षण दिया जाता है। इस कोर्स में पढ़ाये जाने वाले विषयों का Semester Wise विवरण नीचे दिया गया है।
सेमेस्टर 1
- हिस्ट्री एंड फिलोसोफी ऑफ सोशल वर्क
- सोशल प्रॉब्लम्स एंड सोशल डेवलपमेंट
- सोशल वर्क रिसर्च एंड क्वानटेटिव एनालिसिस
- ह्यूमन ग्रोथ एंड डेवलपमेंट
- सोशल वर्क प्रैक्टिकल 1
- सोशल वर्क प्रैक्टिकल 2
- आई टी इन सोशल सेक्टर
सेमेस्टर 2
- सोशल एक्सक्लूजन एंड इंक्लूसिव पॉलिसी
- रिहैबिलिटेशन एंड रि-सेटेलमेंट
- सोशल वर्क मेथड्स
- विजुअल कल्चर
- सोशल वर्क प्रैक्टिकल 3
- सोशल वर्क प्रैक्टिकल 4
- कम्युनिटी इंटरवेंशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट
सेमेस्टर 3
- आईडियोलॉजी एंड एथिक्स ऑफ सोशल वर्क
- सोशल लेजिसलेशन एंड लेबर वेलफेयर
- वल्नरेबल चिल्ड्रन एंड डेवलपमेंट
- इलेक्ट्रिक 1
- सोशल वर्क प्रैक्टिकल 5
- सोशल वर्क प्रैक्टिकल 6
सेमेस्टर 4
- सोशल वर्क एडमिनिस्ट्रेशन
- कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी
- ट्राईबल एंथ्रोपोलॉजी एंड सोशल वर्क
- इलेक्टिव 2
- फंडामेंटल ऑफ मेडिकल सोशल वर्क
- ब्लॉक फील्ड वर्क प्लेसमेंट
ये भी पढ़ें:
- ACCA Course Details in Hindi: ACCA Full Form पूरी जानकारी हिंदी में
- BJMC Full Form- BJMC Course Details in Hindi, BJMC Colleges, BJMC Fees
- CMA Course Details in Hindi- CMA Full Form in Hindi
- BFA Full Form in Hindi | BFA Course Details in Hindi | BFA Kya Hai?
एम एस डबल्यू कोर्स- Specialisation Details
Master in Social Work कोर्स के माध्यम से स्टूडेंट या कैंडिडेट, अलग अलग क्षेत्र में Specialty यानि विशेषज्ञता भी हासिल कर सकते हैं। जिसके बाद उनके पास अच्छे कैरियर विकल्प उपलब्ध हो जाते हैं। कुछ विशेषज्ञता का विवरण इस प्रकार है:
- फैमिली एंड चाइल्ड वेलफेयर
- मेडिकल एंड साइकेट्रिस्ट सोशल वर्क
- अर्बन एंड रूरल कम्युनिटी डेवलपमेंट
- डॉक्यूमेंटेशन स्पेशलिस्ट
- क्रिमिनोलॉजी एडमिनिस्ट्रेशन, आदि।
इनके अलावा और भी कई सारे विकल्प उपलब्ध हैं जिनमें विशेषज्ञता हासिल की जा सकती है।
MSW Jobs Details in Hindi
एम एस डबल्यू कोर्स को पूरा करने के बाद कैंडिडेट को कई अच्छे क्षेत्रों में जॉब के अवसर प्रदान किए जाते हैं जिनमें अच्छे कैरियर की संभावना होती है। यह कार्य ईमानदारी और निस्वार्थ भाव से किया जाता है। इस कोर्स के बाद मिलने वाली जॉब के कुछ प्रमुख पदों का विवरण नीचे बताया गया है।
- सब्सटेंस एब्यूज काउंसलर
- प्रोजेक्ट को-आर्डिनेटर
- लेक्चरर
- प्रोग्राम मैनेजर
- कंसलटेंट
- काउंसलर
- केस मैनेजर
- डॉक्यूमेंटेशन स्पेशलिस्ट
- कम्युनिटी हेल्थ वर्कर, इत्यादि।
MSW Salary in India in Hindi
एम एस डबल्यू कोर्स के बाद अलग अलग पदों की सैलरी में अंतर होता है। शुरुआत में एक फ्रेशर कैंडिडेट को लगभग 3 से 4 लाख रुपए प्रति वर्ष तक का पैकेज मिल सकता है। इस क्षेत्र में अनुभव के साथ सैलरी में वृद्धि होती है। एक अनुभवी MSW डिग्री धारक को उसके कौशल एवं अनुभव के अनुसार लगभग 7 लाख से लेकर 12 लाख रुपए तक प्रति वर्ष की सैलरी मिल सकती है।
कुल मिलाकर MSW कोर्स एक अच्छे कैरियर विकल्प के रूप में सही साबित होता है। अगर आप निस्वार्थ भाव से समाज सेवा करना चाहते हैं तो एम एस डबल्यू कोर्स को जरूर चुन सकते हैं।
निष्कर्ष
उम्मीद है MSW Full Form in Hindi – MSW Course Details in Hindi के इस लेख के माध्यम से आपको कोर्स की सही जानकारी मिल होगी। एम एस डबल्यू कोर्स के बारे में हमारा यह लेख आपको कैसा लगा, इसकी प्रतिक्रिया हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं।
अगर आपको लगता है कि इस कोर्स से जुडी किसी अन्य जानकारी की आपको आवश्यकता है तो वो भी हमें बताएं जिससे हम इस पोस्ट को सभी के लिए Informative बना पायें।