Dialysis Technician Course Details in Hindi

dialysis-technician-course-details-in-hindi-kya-hota-hai
Dialysis Kya Hota Hai- Dialysis Technician Course Details in Hindi: Image Created at Canva

Dialysis Technician Course Details in Hindi: इस कोर्स में में छात्रों को किडनी से सम्बंधित रोगों को Diagnose करने के लिए Dialysis Machines and Equipment पर काम करना सिखाया जाता है। इन उपकरणों की मदद से और डॉक्टर की देखरेख में इन रोगों का उपचार किया जाता है।

जो भी छात्र 10th या 12th पास करने के बाद ऐसा कोर्स करना चाहते हैं जिसके बाद उनके काम की डिमांड, देश और विदेश दोनों में हो, और जिसके बाद जॉब लगना काफी आसान हो जाए, उन्हें Dialysis Course के बारे में जरूर सोचना चाहिए।

आप में से कुछ विद्यार्थियों ने तो Dialysis Technician Course in Hindi के बारे में पहले भी कई बार सुना होगा, लेकिन हो सकता है कई लोगों को ये नहीं पता हो कि Dialysis Kya Hai और डायलिसिस टेक्नीशियन कौन होता है? आज हम Dialysis Technician Course Details in Hindi के बारे में सब कुछ बताने वाले हैं, इसलिए अंत तक हमारे साथ बने रहिये।

Dialysis Technician Course Details in Hindi- Dialysis Kya Hota Hai

डायलिसिस टेक्निशियन बनने के लिए विभिन्न कोर्सेज के बारे में जानने से पहले हमें यह जानना चाहिए कि आखिर डायलिसिस क्या होता है?

हम सब, यह बात तो जानते ही हैं कि हमारे शरीर में किडनी का काम रक्त को साफ रखना होता है। हमारे शरीर में रक्त के अंदर मौजूद सभी अपशिष्ट पदार्थों को ब्लैडर तक पहुंचाना किडनी का काम होता है, ताकि जिन अपशिष्ट पदार्थों की जरूरत हमारे शरीर को नहीं है वे सब बाहर निकल सकें।

लेकिन कुछ लोगों के शरीर में ऐसी परेशानियां हो जाती हैं जिसमें उनकी किडनी सही से काम करना बंद कर देती है। इससे होता यह है कि मरीज के शरीर में गंदगी जमा होने लगती है‌।

शरीर के अन्दर की इसी गंदगी को साफ करने के लिए डायलिसिस करने की जरूरत पड़ती है। इस प्रक्रिया में एक मशीन की सहायता से व्यक्ति के रक्त से अपशिष्ट पदार्थों को बाहर निकालकर रक्त को साफ किया जाता है।

करियर बनाने के लिए अन्य महत्वपूर्ण लेख…..
Anesthesia Course क्या है- योग्यता, फ़ीस, कॉलेज, ड्यूरेशन आदि की पूरी जानकारी
ECG Technician Course Details in Hindi- ईसीजी टेक्नीशियन कैसे बनें
Radiology Course Details in Hindi- Radiology Meaning in Hindi
BSC Nursing Course क्या है- Full Form, Fees, Duration Details in Hindi
BSC Psychology क्या है- फुल फॉर्म, योग्यता, फीस, कॉलेज

Dialysis Technician Kaun Hota Hai

डायलिसिस टेक्निशियन वह व्यक्ति होता है जिसने 10वीं या 12वीं पास करने के बाद डायलिसिस टेक्नीशियन बनने के लिए कोई भी कोर्स करके सर्टिफिकेट डिप्लोमा या डिग्री प्राप्त किया हो।

एक डायलिसिस टेक्निशियन का काम होता है कि वह डायलिसिस के लिए इस्तेमाल की जाने वाली मशीन को सही तरह से इस्तेमाल करें, डायलिसिस की प्रक्रिया को सही तरीके से पूरा करे और डायलिसिस के मरीजों का ध्यान रखे।

उम्मीद है डायलिसिस और डायलिसिस टेक्निशियन क्या है, यह आप अच्छी तरह समझ गए होंगे। चलिए अब उन कोर्सेज की बात करते हैं जिन्हें करके आप भी इस क्षेत्र में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

Dialysis Technician Kaise Bane

डायलिसिस टेक्निशियन बनने के लिए आप अलग अलग तरह के कोर्स कर सकते हैं। इन सभी में से कोई एक Dialysis Technician Course करके आप नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। सभी कोर्स के लिए अवधि और योग्यताएं अलग-अलग होती हैं। डायलिसिस के लिए कोर्सेज का विवरण इस प्रकार है (Dialysis Technician Course details in Hindi) –

  • सर्टिफिकेट कोर्स
  • डिप्लोमा कोर्स
  • बैचलर डिग्री कोर्स
  • मास्टर डिग्री कोर्स

Dialysis Technician Certificate Course

सर्टिफिकेट कोर्स की अवधि 6 माह से लेकर 2 साल तक की हो सकती है। डायलिसिस टेक्निशियन का सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए छात्र को 12वीं पास करने की भी जरूरत नहीं होती है। इसके बिना भी वे विभिन्न सर्टिफिकेट कोर्स में से कोई भी कोर्स कर सकते हैं।

योग्यता :

  • इस कोर्स के लिए छात्र को किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से दसवीं पास करनी होती है।

Dialysis Technician Diploma Course

जो छात्र डायलिसिस में डिप्लोमा प्राप्त करना चाहते हैं वे इसके लिए डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं। इसके लिए कई मेडिकल कॉलेज में डायरेक्ट या मेरिट के आधार पर एडमिशन होता है।

इस कोर्स में छात्र को डायलिसिस का थियोरेटिकल और प्रैक्टिकल दोनों ही ज्ञान दिया जाता है। यह कोर्स निम्नलिखित है:

  • डिप्लोमा इन डायलिसिस टेक्नोलॉजी

योग्यता

  • डायलिसिस में डिप्लोमा करने के लिए छात्र को 12वीं पास करनी होती है।
  • 12वीं कक्षा, साइंस स्ट्रीम से पास किया हुआ छात्र इस कोर्स में प्रवेश ले सकता है।
  • 12वीं कक्षा, न्यूनतम 45% अंकों से पास होनी चाहिए।

Dialysis Technician Bachelor Degree Course

डायलिसिस टेक्निशियन बनने के लिए बैचलर डिग्री कोर्स ही सबसे बेहतर माना जाता है। इस कोर्स में बैचलर डिग्री प्राप्त करने के लिए 3 वर्षों का समय लगता है। डायलिसिस के लिए बैचलर डिग्री कोर्स निम्नलिखित हैं:

  • बीएससी इन डायलिसिस टेक्नोलॉजी
  • बीएससी इन डायलिसिस थेरेपी
  • बीएससी इन रिनुअल टेक्नोलॉजी

योग्यता :

  • छात्र, किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12 वीं पास होना चाहिए।
  • साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास करना अनिवार्य है।
  • 12वीं कक्षा में न्यूनतम 50% अंक लाना अनिवार्य है।
  • सरकारी संस्थान में प्रवेश लेने के लिए छात्र को प्रवेश परीक्षा भी पास करनी होगी।

Dialysis Technician Master Degree Course

यदि कोई छात्र डायलिसिस में बैचलर डिग्री प्राप्त करने के बाद मास्टर कोर्स भी कर लेता है तो उसे पहले से ज्यादा सैलरी पर जॉब मिलती है। इस कोर्स में मास्टर डिग्री प्राप्त करने के लिए छात्र को 2 वर्षों का समय देना होता है। डायलिसिस के लिए मास्टर डिग्री कोर्स निम्नलिखित है:

  • एमएससी इन डायलिसिस टेक्नोलॉजी

योग्यता

  • मास्टर डिग्री प्राप्त करने के लिए छात्रों को 12वीं पास करने के बाद पहले बैचलर डिग्री प्राप्त करनी होती है।
  • बैचलर डिग्री में न्यूनतम 50% अंक लाना अनिवार्य है।
  • कई संस्थानों में मास्टर कोर्स में प्रवेश देने के लिए प्रवेश परीक्षाएं भी पास करनी होती है।

Dialysis Technician कोर्स में क्या पढ़ाते हैं- Subjects in Hindi

आप डायलिसिस टेक्नीशियन बनने के लिए डिप्लोमा या डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको निम्नलिखित विषय पढ़ने होते हैं। इन सभी विषयों में प्रैक्टिकल और थ्योरी एग्जाम पास करने वाला छात्र ही डिग्री प्राप्त कर पाता है।

  • ह्यूमन एनाटोमी एंड फिजियोलॉजी
  • डायलिसिस सिस्टम एंड इक्विपमेंट्स
  • बायोकेमिस्ट्री
  • माइक्रोबायोलॉजी
  • पैथोलॉजी
  • फार्मोकोलॉजी
  • रिनल डायलिसिस
  • सेफ्टी एंड सैनिटाइजेशन
  • कम्युनिकेशन स्किल्स

Dialysis Technician Course करने के लिए India के Top Institutes

  • AIIMS, न्यू दिल्ली
  • बेंगलुरु मेडिकल कॉलेज
  • श्री रामचंद्र मेडिकल कॉलेज
  • आर्म्ड फोर्सज मेडिकल कॉलेज
  • क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज
  • गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल
  • कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज
  • किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी
  • एमएस रामायण मेडिकल कॉलेज
  • जवाहरलाल इंस्टीट्यूट आफ पोस्टग्रेजुएट
  • जॉन्स नेशनल एकेडमी ऑफ हेल्थ साइंस
  • मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज
  • एसआरएम मेडिकल कॉलेज चेन्नई
  • लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज
  • क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर
  • एमजीएम मेडिकल कॉलेज औरंगाबाद
  • गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस
अन्य महतवपूर्ण पोस्ट…
OT Technician Course Details in Hindi- Fees, College, Duration, Salary की जानकारी
X Ray Technician Course Details after 12th: योग्यता, एग्जाम, फीस, सिलेबस, अवधि
D Pharma Course Details in Hindi- डी फार्मा कोर्स क्या होता है?
ANM Course Kaise Kare- ANM Full Form, Eligibility, Fees, Duration
GNM Course Kaise Kare- GNM Full Form, योग्यता, फीस, करियर और वेतन

Dialysis Technician Course Fees कितनी है

जो छात्र किसी कोर्स के लिए ज्यादा फीस का भुगतान नहीं कर सकते वह भी Dialysis Technician Course आसानी से कर सकते हैं। क्योंकि इसकी फीस सरकारी संस्थानों में बहुत ही कम होती है।

बस सरकारी संस्थान में एडमिशन लेने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के छात्रों को फीस में छूट भी दी जाती है।

सभी निजी संस्थानों में इस कोर्स के लिए फीस अलग अलग होती है। जो इंस्टिट्यूट जितना बड़ा और प्रसिद्ध होता है उसकी फीस उतनी ही ज्यादा होती है।

आज इस आर्टिकल में हम आपको सभी संस्थानों की एवरेज फीस के बारे में बताएंगे। इसके अलावा किसी भी कॉलेज की फीस जानने के लिए आप उस कॉलेज से कांटेक्ट कर सकते हैं।

  • निजी संस्थान : ₹75,000 से ₹1,50,000 प्रति वर्ष
  • सरकारी संस्थान : ₹10,000 से ₹15,000 प्रति वर्ष

Dialysis Technician Course करने के बाद जॉब (Job)

डायलिसिस टेक्नोलॉजी कोर्स करने के बाद निजी और सरकारी क्षेत्र में जॉब प्राप्त कर सकते हैं। यदि इस कोर्स के बाद जॉब पदों की बात करें तो आप निम्नलिखित पदों पर नौकरी कर सकते हैं:

  • मेडिकल टेक्नीशियन
  • मेडिकल लैबोरेट्री असिस्टेंट
  • डायलिसिस असिस्टेंट
  • डायलिसिस थेरेपिस्ट
  • नेफ्रोलॉजिस्ट
  • डायलिसिस टेक्नीशियन

Dialysis Technician Salary

Dialysis Course करने के बाद आप ना केवल हमारे देश भारत में बल्कि विदेशों में भी जॉब प्राप्त कर सकते हैं। यह कोर्स करने के बाद आप सरकारी एवं निजी लैब या हॉस्पिटल में नौकरी करते हैं। सभी क्षेत्रों में सैलरी अलग-अलग होती है।

Dialysis Technician Course के बाद आपको कितनी सैलरी मिलेगी यह कुछ हर तक इस बात पर निर्भर करता है कि आपको काम का कितना अनुभव है और आप अपने काम में कितने ज्यादा माहिर हैं। इस कोर्स के बाद यदि हम एवरेज सैलेरी की बात करें तो यह इस प्रकार होती है:

एवरेज सैलेरी : ₹25,000/- से ₹30,000/- तक

FAQs | Dialysis Technology Course Kya Hai

Dialysis Technician Course कितने साल का होता है?

इस कोर्स में आपको कितने वर्षों का समय लगेगा यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने किस प्रोग्राम में प्रवेश लिया है।

सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री तीनों के लिए अलग-अलग समय होता है। इसमें 6 महीने से लेकर 3 साल तक का समय लग सकता है।

डायलिसिस टेक्नीशियन की सैलरी कितनी होती है?

डायलिसिस टेक्निशियन को जब नई जॉब मिलती है तो शुरुआत में उसे ₹20,000 से ₹25,000 तक की सैलरी दी जाती है।

लेकिन टेक्नीशियन को जैसे-जैसे काम का अनुभव होता जाता है, तब कुछ वर्षों बाद डायलिसिस टेक्निशियन की सैलरी बढ़कर ₹30,000 से ₹35,000 तक हो जाती है।

Dialysis Technician Course कितने प्रकार के होते हैं?

डायलिसिस के लिए आप सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या डिग्री में से कोई भी कोर्स कर सकते हैं।

इसमें अलग-अलग प्रकार जैसे डिप्लोमा इन डायलिसिस टेक्नोलॉजी, बीएससी इन डायलिसिस टेक्नोलॉजी, बीएससी इन डायलिसिस थेरेपी और एमएससी इन डायलिसिस टेक्नोलॉजी कई प्रकार के कोर्स शामिल हैं।

निष्कर्ष | Dialysis Technician Course Kya Hai

दोस्तों आज हमने Dialysis Technician Course Details in Hindi के इस लेख में, आपको डायलिसिस टेक्नीशियन बनने के लिए विभिन्न कोर्सेज के बारे में बताया है। यदि आप डायलिसिस टेक्निशियन बनना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में बताए गए विभिन्न कोर्सेज में से किसी भी कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं।

जब आप Dialysis Technician Course में डिप्लोमा, सर्टिफिकेट या डिग्री प्राप्त कर लेते हैं तो आप किसी निजी या सरकारी लैब एवं अस्पताल में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। यहां आपको काफी अच्छी सैलरी पर आसानी से जॉब मिल जाती है। काम की सैलरी आपके स्किल्स और आपको काम का कितना अनुभव है इस बात पर भी निर्भर करती है।

उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा। डायलिसिस कोर्स से जुड़ा हुआ अन्य कोई भी सवाल यदि आप हम से पूछना चाहते हैं तो इसके लिए कमेंट जरूर करें। ऐसे ही और कैरियर रिलेटेड पोस्ट हर रोज पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट करियर बनाएं को फॉलो कर सकते हैं।

नमस्ते, मेरा नाम प्रतिमा आदित्य है। मैंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से वर्ष 2003 में आर्ट्स में स्नातक किया है। मुझे हर स्तर पर युवाओं के करियर को आकार देने के लिए उनका मार्गदर्शन करना पसंद है। मैं पिछले 5 सालों से इंटरनेट, सोशल मीडिया और अन्य प्रोफेशनल लोगों के संपर्क में हूँ और उनके अनुभवों और जानकारी के समन्यव एवं अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों को करियर संबंधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

Leave a Comment