DCA Ka Full Form Kya Hai? DCA Course Details: DCA Course Syllabus

dca-ka-full-form-dca-course-details-in-hindi-kya-hota-hai
DCA Meaning in Hindi: Image Created at Canva

आज की आधुनिक दुनियाँ में Computer और Internet का काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है। अब हर एक क्षेत्र में कंप्यूटर की जरूरत पड़ती है। अगर आप कंप्यूटर सीखकर अच्छा Career बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए DCA Course एक अच्छा विकल्प है। पर क्या आप जानते हैं DCA Ka Full Form Kya Hai? अगर नहीं तो इसके बारे में पूरी जानकारी इसी लेख में बताएँगे।

DCA करके आप कम समय और कम पैसों में एक अच्छे कैरियर की शुरुआत कर सकते हैं। यह एक Computer Course होता है जिसे दसवीं अथवा बारहवीं कक्षा के बाद किया जा सकता है। DCA Kya Hai, DCA Ka Full Form Kya Hai, इसके बारे में जानने के साथ आप इस लेख में कोर्स की अन्य जानकारी भी हासिल करेंगे।

DCA Course Details in Hindi के इस लेख में निम्नलिखित विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई है।

  • DCA Course क्या है
  • DCA Course Syllabus
  • DCA Course Fees
  • DCA Course Eligibility
  • कोर्स में एडमिशन कैसे लें
  • डीसीए कोर्स के लिए कॉलेज
  • कोर्स में स्पेशलाइजेशन
  • कोर्स के बाद कैरियर विकल्प
  • कोर्स के बाद जॉब विकल्प
  • कोर्स के बाद सैलरी

DCA Ka Full Form Kya Hota Hai

डीसीए का फुल फॉर्म, Diploma in Computer Application होता है। जिसे हम पढ़ते समय कुछ इस प्रकार से उच्चारण करते हैं “डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन”। हिंदी में इस कोर्स का मतलब कंप्यूटर अनुप्रयोगों में डिप्लोमा करना कहा जाता है।

DCA Kya Hai- DCA Course Details in Hindi

यह कंप्यूटर क्षेत्र से संबंधित एक डिप्लोमा कोर्स है। इसे आप 10 वीं या 12 वीं कक्षा पास करने के बाद कर सकते हैं।

इस कोर्स के माध्यम से छात्रों को कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज एवं कंप्यूटर के अनुप्रयोगों के विषयों पर विस्तार से पढ़ाया एवं प्रशिक्षण दिया जाता है।

इस कोर्स में वेब डिजाइनिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, एकाउंटिंग, प्रोग्रामिंग, एडिटिंग आदि विषयों के स्किल को सिखाया जाता है। स्टूडेंट इसके बारे में जानकारी प्राप्त करने के पश्चात कंप्यूटर के क्षेत्र में एक बेहतरीन कैरियर बना सकते हैं।

DCA क्या है और DCA Ka Full Form Kya Hai ये तो आपने जान लिया, अब हम इस कोर्स में प्रवेश करने के लिए योग्यता के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले हैं।

DCA Course कैसे करें- डीसीए कोर्स के लिए योग्यता

  • सबसे पहले स्टूडेंट को 12 वीं कक्षा पास करनी पड़ती है।
  • 12 वीं कक्षा में किन्ही विशेष विषयों का होना अनिवार्य नहीं होता है।
  • डीसीए कोर्स करने के लिए किसी भी विषय में 12 वीं पास होना चाहिए।
  • कुछ प्राइवेट संस्थानों में 10 वीं के बाद ही डीसीए कोर्स में दाखिला मिल जाता है।
  • इस कोर्स के लिए कोई उम्र सीमा निर्धारित नहीं की गई है। इस कोर्स के लिए किसी भी उम्र के स्टूडेंट या कैंडिडेट आवेदन दे सकते हैं।

आपको बता दें कि इस कोर्स में एडमिशन लेना काफी आसान होता है। आप अपनी सुविधा अनुसार कॉलेज या संस्थान में जायें और अपने कुछ दस्तावेज जैसे 12 वीं कक्षा की मार्कशीट, प्रमाण पत्र, 10 वीं कक्षा का प्रमाण पत्र, मार्कशीट आदि की फोटो कॉपी कार्यालय में दिखाएँ।

इन दस्तावेजों को देखने के बाद आपको इस कोर्स के लिए एडमिशन फॉर्म दे दिया जाता जाएगा। आप इस फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें और कार्यालय में जमा कर दें। इस प्रक्रिया के बाद आपको इस कोर्स में एडमिशन मिल जाता है।

आपको बता दें कि एडमिशन के बाद स्टूडेंट, हर महीने के हिसाब से फीस दे सकते हैं। चाहें तो पूरे कोर्स की फीस एक साथ भी दे सकते हैं। अलग अलग कॉलेजों एवं इंस्टीट्यूट में फ़ीस का अलग अलग  सिस्टम हो सकता है। इसलिए संस्थान में जाकर फ़ीस की सही जानकारी ले लें।  

DCA Course Ki Duration

इस कोर्स में अलग अलग स्पेशलाइजेशन होता है, जिनमें अलग अलग समय लगता है। इस कोर्स को पूरा करने में 6 महीने से लेकर 1 साल तक का समय लगता है।

ये भी पढ़ें:
ईसीजी टेक्नीशियन कैसे बनें
After 12th होटल मैनेजमेंट कोर्स की जानकारी
बैचलर ऑफ़ फाइन आर्ट्स कोर्स क्या है
BSC Nursing कोर्स की जानकारी हिंदी में

DCA Course Fees Kitni Hai

डीसीए कोर्स के लिए अलग अलग इंस्टिट्यूट में अलग अलग फीस होती है। सरकारी कॉलेजों में बहुत ही कम फीस होती है। जबकि प्राइवेट या निजी संस्थानों में इस कोर्स की फीस ₹30,000 या उससे भी अधिक होती है।

भारत में सरकारी कॉलेजों में डीसीए कोर्स की फीस लगभग ₹5000 से लेकर ₹25000 तक हो सकती है। आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी कॉलेज का चयन कर सकते हैं।

DCA Course Me Specialization

डीसीए कोर्स में कंप्यूटर से संबंधित कई सारी अलग अलग स्किल को चुनकर उनमें विशेषज्ञ बना जा सकता है। स्टूडेंट अपनी रुचि के अनुसार उन स्किल्स का चयन कर सकते हैं। कोर्स में मौजूद अलग अलग विषयों का विवरण नीचे दिया गया है।

  • Basics Computer Skills
  • MS Officer Application
  • ERP Basics
  • Internet Basics
  • E Business
  • Software Hacking and IT Security
  • PC Assembly and Troubleshooting
  • Software Engineering

ऊपर दिए गए अलग अलग विषयों को चुनकर स्टूडेंट स्पेशलिस्ट बन सकते हैं। और एक प्रोफेशनल के तौर पर अच्छे कैरियर की शुरूआत कर सकते हैं।

DCA Course Syllabus in Hindi

इस डिप्लोमा कोर्स में 1 साल के दौरान पढ़ाए जाने वाले सिलेबस का विवरण नीचे दिया गया है।

  • Introduction to computers
  • System analysis and design
  • Project management
  • Financial accounting system
  • Principal of programming
  • C++
  • Computer graphics
  • Unix operating system
  • Work processing
  • Programming language database
  • Management information systems

ऊपर दिए गए सिलेबस के अनुसार कोर्स के विषयों को निर्धारित किया जाता है। डीसीए कोर्स के सिलेबस की जानकारी लेने के बाद इस कोर्स के कुछ विषयों का विवरण नीचे बताया गया है।

  • Fundamental of computer
  • Operating system and application program
  • Programming language
  • Practical on c programming
  • Practical on application program
  • Database management system
  • Visual Basics
  • Internet and web page design
  • Project work

डीसीए के बाद कौन सा कोर्स करें

डीसीए कोर्स के बाद ज्यादातर स्टूडेंट जॉब करना चाहते हैं। लेकिन अगर आप इस कोर्स के बाद जॉब नहीं करना चाहते हैं तो आपके लिए और भी कई सारे कोर्स उपलब्ध है।

इस कोर्स को पूरा करके आप और भी अच्छे कैरियर विकल्प को चुन सकते हैं। डीसीए कोर्स के बाद उपलब्ध कोर्स के कुछ प्रमुख नाम नीचे दिए गए हैं।

  • Advance Diploma in Computer Application
  • Bachelor in Computer Application
  • Master in Computer Application
  • Post Graduate Diploma in Computer Application

डीसीए के बाद जॉब या नौकरी के विकल्प

डीसीए कोर्स करने के बाद स्टूडेंट के पास कई सारे जॉब विकल्प होते हैं। इस कोर्स के बाद कंप्यूटर से संबंधित क्षेत्रों में जॉब के अवसर प्रदान किए जाते हैं।

उनमें से कुछ प्रमुख जॉब पदों के नाम उदाहरण स्वरूप नीचे दिए गए हैं।

  • कंप्यूटर ऑपरेटर
  • प्रोग्रामर
  • अकाउंटेंट
  • ग्राफिक डिजाइनर
  • डाटा ऑपरेटर
  • वेब डिजाइनर
  • वेब डेवलपर

डीसीए के बाद कितनी सैलरी मिलती है

डीसीए कोर्स के बाद मिलने वाले जॉब की सैलरी, उस जॉब के पद, क्षेत्र एवं अनुभव के आधार पर निर्धारित की जाती है।

भारत में औसत अनुसार डीसीए डिग्री धारक फ्रेशर कैंडिडेट को लगभग ₹10,000 से लेकर ₹20,000 तक प्रति माह वेतन मिल सकता है। इस क्षेत्र में अनुभव के साथ वेतन में भी वृद्धि होती है।

आपको बता दें कि लगभग 2 वर्ष का अनुभव प्राप्त करने के बाद कैंडिडेट को सामान्यत: ₹30,000 से लेकर ₹35,000 तक प्रति माह का वेतन मिल सकता है।

कम पैसे खर्च करके अच्छा कैरियर बनाने के लिए कंप्यूटर क्षेत्र में रुचि रखने वाले स्टूडेंट इस कोर्स का चयन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:
How to become Ice Cream Taster (कैसे बनें)?
Tea Taster कैसे बनें | Tea Taster Kaise Bane in Hindi
Wine Tasting मे कैरियर कैसे बनाएं
Wildlife Photography में कैरियर कैसे बनाएं

डीसीए कोर्स के लिए प्रमुख कॉलेज

पूरे भारत में कई सारे कॉलेज एवं संस्थान स्थित हैं जिनमें डीसीए कोर्स कराया जाता है। इनमें से कुछ प्रमुख कॉलेजों के नाम नीचे दिए गए हैं।

  • Amity University
  • Alagappa University
  • Jamia Millia Islamia
  • Kalinga Institute of Industrial Technology
  • Punjab University
  • Rajiv Gandhi computer saksharta mission
  • University of Rajasthan
  • Bihar University
  • SKM University

इनके अलावा और भी कई सारे इंस्टिट्यूट एवं कॉलेज मौजूद हैं। आप अपनी सुविधा अनुसार उन कॉलेजों में डीसीए कोर्स करने के लिए एडमिशन ले सकते हैं।

FAQs- DCA Course in Hindi

डीसीए कोर्स की फीस कितनी होती है?

डीसीए कोर्स की फीस लगभग ₹5,000 से लेकर ₹30,000 तक हो सकती है।

DCA Course का फुल फॉर्म क्या है?

डीसीए का फुल फॉर्म Diploma in Computer Application होता है।

डीसीए कोर्स कितने साल का होता है?

डीसीए कोर्स को पूरा करने में 6 महीने से लेकर 1 साल का समय लगता है।

डीसीए कोर्स के लिए क्या करना पड़ता है?

डीसीए कोर्स करने के लिए आपको 12 वीं पास करना होगा। उसके बाद ही आप डीसीए कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। कुछ निजी संस्थानों में 10 वीं के बाद भी डीसीए कोर्स में दाखिला मिल जाता है।

निष्कर्ष

दोस्तों, DCA Course Details in Hindi का यह लेख आपको कैसा लगा हमें ज़रूर बताएं। इसमें हमने DCA Ka Full Form Kya Hai, DCA Kya Hota Hai और DCA Course Syllabus के बारे में विस्तार से बताया है।

यह कोर्स 10वीं और 12वीं दोनों के बाद किया जा सकता है, और साथ ही इसमें जॉब लगने की भरपूर संभावनाएं हैं। इसलिए अगर आप किसी अच्छे कॉलेज से यह कोर्स करते हैं तो आप निश्चित रूप से सफल होंगें।

नमस्ते, मेरा नाम प्रतिमा आदित्य है। मैंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से वर्ष 2003 में आर्ट्स में स्नातक किया है। मुझे हर स्तर पर युवाओं के करियर को आकार देने के लिए उनका मार्गदर्शन करना पसंद है। मैं पिछले 5 सालों से इंटरनेट, सोशल मीडिया और अन्य प्रोफेशनल लोगों के संपर्क में हूँ और उनके अनुभवों और जानकारी के समन्यव एवं अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों को करियर संबंधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

1 thought on “DCA Ka Full Form Kya Hai? DCA Course Details: DCA Course Syllabus”

Leave a Comment