MBA Karne Ke Fayde – एमबीए करने के फायदे क्या हैं

MBA Karne Ke Fayde जानने से पहले आपको यह जानना ज़रूरी है कि एमबीए क्या है? MBA Course, 2 वर्षीय पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्राम, यानी कि एक मास्टर डिग्री कोर्स है। इसमें छात्रों को बिजनेस मैनेजमेंट के बारे में सिखाया जाता है। यह कोर्स करने के बाद आप किसी भी कंपनी में मैनेजर की पोस्ट पर कार्यरत हो सकते हैं।

12वीं के बाद किसी भी विषय से ग्रेजुएशन किया हुआ छात्र यदि Business Management में अपना करियर बनाना चाहता है तो वह यह कोर्स कर सकता है। MBA करने के फायदे अनगिनत हैं जिसके बारे में हम आपको आगे बताएंगे।

इस आर्टिकल में हम एमबीए करने के फायदे (MBA Karne Ke Fayde) के साथ-साथ यह भी जानेंगे कि कौन एमबीए कर सकता है, एमबीए की फीस कितनी है, और एमबीए करने के बाद किन क्षेत्रों में कितनी सैलरी पर जॉब मिलती है।

mba-kya-hai-mba-karne-ke -fayde-course-details-in-hindi
MBA Karne Ke Fayde Hindi – एमबीए करने के क्या फायदे हैं

MBA Karne Ke Fayde in Hindi

दोस्तों आप अपने जीवन में जो कुछ भी सीखते हैं उसका कोई ना कोई फायदा आपको जरूर मिलता है। और एमबीए तो बिजनेस मैनेजमेंट में प्रसिद्ध कोर्स है, तो फिर आप सोच ही सकते हैं कि MBA करने के फायदे कितने सारे हो सकते हैं। आज हम चार सबसे बड़े एमबीए करने के फायदे के बारे में आपको बताएंगे।

Management Skills Improve हो जाती हैं- Best Benefit of doing MBA

एमबीए करने के फायदे में से सबसे बड़ा फायदा, किसी भी व्यक्ति को यह मिलता है कि वह लोगों को मैनेज करना सीख जाता है। क्योंकि जब आप MBA Course में एडमिशन लेते हैं तो ना केवल थियोरिटिकली बल्कि प्रैक्टिकली भी आपको बिजनेस मैनेजमेंट के लिए तैयार किया जाता है।

इसके लिए इंस्टीट्यूट द्वारा सेमिनार, स्टेज परफॉर्मेंस और टीम में वर्क करना सब कुछ सिखाया जाता है। अब आप खुद ही यह बात समझ सकते हैं कि जब आपको इतना सब कुछ करने का मौका मिलेगा तो आप लोगों को मैनेज करना तो सीखेंगे ही।

इस तरह आपको प्रमोशन भी मिलता है। किसी भी कंपनी में जूनियर मैनेजर से लेकर सीईओ तक की पोस्ट होती है। यह कोर्स करने के बाद आपके अंदर Management की इतनी Skill तो डेवलप हो ही जाती है कि आप शुरुआत में ही मैनेजर की जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें…
BSC Ke Baad क्या करें- कोर्स और नौकरी के Best Career Options
B Ed Course क्या है- योग्यता, फीस, अवधि Details in Hindi
UPSC IRMS Exam क्या है- फुल फॉर्म, पात्रता, पैटर्न, सिलेबस
NEET Kya Hai | NEET की तैयारी कैसे करें- 8 Success Tips!
Bachelor of Design- B.Des Course Details in Hindi

Network Building Ability आ जाती है

आप जिस भी इंस्टिट्यूट में एमबीए करने के लिए जाते हैं वहां पर केवल आप अकेले ही यह कोर्स नहीं कर रहे होते, आपके साथ सैकड़ों ऐसे छात्र हैं जो अपने करियर को लेकर सीरियस हैं और जो बिजनेस मैनेजमेंट में अपना करियर बनाना चाहते हैं।

ऐसे में इस तरह के छात्रों के साथ आपका नेटवर्क बनता है।  ये लोग अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद या तो खुद का स्टार्टअप शुरू करेंगे या किसी बड़ी कंपनी में जॉब करेंगे। इससे आपको भी आगे क्या करना है इसके बारे में पता चलता है और यही MBA Karne Ke Fayde हैं।

यदि कल को आप अपना कोई बिजनेस शुरू करते हैं या स्टार्टअप करते हैं तो आपके ऐसे बहुत से फ्रेंड्स होंगे जो आपके साथ टीम में वर्क करने के लिए तैयार होंगे या फिर आपकी हेल्प करेंगे।

Self Confidence Boost होता है

जो स्टूडेंट्स इंडिया की टॉप यूनिवर्सिटी से एमबीए करते हैं उनका सेल्फ कॉन्फिडेंस कभी कम नहीं होता। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि टॉप यूनिवर्सिटीज में पढ़ रहे सभी छात्र किसी से कम नहीं होते। उनकी आंखों में बड़े-बड़े सपने होते हैं और वे अपने काम में जी-जान लगाकर मेहनत करते हैं।

जब इस तरह के छात्रों के साथ आप पढ़ते हैं तो आप का कंपटीशन भी बढ़ता है और दूसरों के मुकाबले आप ज्यादा से ज्यादा बेहतर करने की कोशिश करते हैं। इस तरह आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ता है।

आप जब-जब खुद को दूसरों से बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं तब तब आप कुछ नया सीखते हैं। इस तरह आपकी इच्छा शक्ति और आत्मविश्वास दोनों ही बढ़ता है। वैसे टॉप यूनिवर्सिटी से MBA करने के फायदे तो होते ही हैं।

MBA Ke Baad Job Opportunities बढ़ जाती हैं

जब आपके अंदर सेल्फ कॉन्फिडेंस होता है, मैनेजमेंट की स्किल्स आपके पास होती हैं और अब नेटवर्क बिल्डिंग करना भी सीख जाते हैं, तो जाहिर सी बात है आपको किसी भी अच्छी कंपनी में जॉब मिल सकती है।

दोस्तों, हम ऐसा सोचते हैं कि यदि हमारे पास कोई डिग्री है तो हमें आसानी से जॉब मिल जाएगी लेकिन ऐसा नहीं है। कंपनी सिर्फ डिग्री होल्डर्स को नहीं ढूंढती, बल्कि डिग्री के साथ-साथ आपके अंदर लीडरशिप की क्वालिटी भी होनी चाहिए।

कोई भी कंपनी हमेशा ऐसे लोगों की तलाश करती है जिनके अंदर बिजनेस के डिमांड के अनुसार स्किल्स हों, क्योंकि कोई भी अपना नुकसान नहीं करना चाहता। यह कोर्स करने के बाद आपके अंदर इतनी स्किल्स डेवलप हो जाती हैं कि आप किसी मल्टीनेशनल कंपनी में भी जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

MBA Ke Liye Qualification aur Full Form in Hindi

MBA Ka Full Form, Master of Business Administration (मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) होता है। जो छात्र कोई भी (MBA Course) एमबीए कोर्स करना चाहते हैं उन्हे निम्न योग्यताओं को पूरा करना होगा।

  • छात्र किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास किया हुआ होना चाहिए।
  • ग्रेजुएशन किसी भी विषय से किया हुआ छात्र, यह कोर्स कर सकता है।
  • ग्रेजुएशन में न्यूनतम 50% अंको से पास होना अनारक्षित वर्ग के छात्र के लिए अनिवार्य है।
  • आरक्षित वर्ग के छात्रों को न्यूनतम 45% अंको से स्नातक पास करना होगा।
  • एमबीए के लिए अप्लाई करते समय यदि छात्र ग्रेजुएशन के फाइनल वर्ष में भी है तो वे आवेदन कर सकते है।

MBA कितने साल का होता है – Course Specialisation & Duration

एमबीए दो वर्ष का कोर्स होता है जिसमें बिजनेस डेवलपमेंट और मैनेजमेंट का नॉलेज प्रत्येक छात्र को दिया जाता है। इस कोर्स में सेमेस्टर परीक्षाएं होती हैं। कोर्स में छह महीने के अंतराल में हर साल दो बार परीक्षा होती है।

इस तरह एमबीए में कुल चार सेमेस्टर होते हैं। आप निम्नलिखित में से किसी भी एमबीए कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। सभी कोर्स के लिए अवधि एक समान ही होती है।

  • एमबीए इन फाइनेंस
  • एमबीए इन मार्केटिंग
  • हेल्थ केयर मैनेजमेंट
  • इंटरनेशनल बिजनेस सप्लाई
  • चैन मैनेजमेंट
  • इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
  • ह्यूमन रिसोर्स

MBA Course Ki Fees Kitni Hoti Hai

यदि MBA Karne Ke Fayde जानने के बाद आप ये कोर्स करना चाह रहे हैं तो आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि MBA Ki Fees Kitni Hoti Hai, तो हम आपको बता दें कि इस कोर्स के लिए सभी कॉलेजेस में अलग-अलग फीस ली जाती है।

कोर्स की फीस इस हिसाब से कम या ज्यादा हो सकती है कि आप किस कॉलेज में दाखिला ले रहे हैं। एमबीए कोर्स की एवरेज और न्यूनतम फीस की बात करें तो यह ₹50,000/- से ₹2,50,000/- तक हो सकती है।

MBA Course के लिए Entrance Exam

ExamHeld by
CATIndian institute of Management
SNAPSymbiosis international (Deemed University)
IIFTNational Testing Agency
CMATNational Testing Agency
XATXavier School of Management
NMATGraduate Management Admission Council

MBA Kaise Kare- एमबीए में एडमिशन कैसे लें

यदि आप एमबीए करने के लिए किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आपको एमबीए कोर्स के लिए बताए गई योग्यताओं को पूरा करना होगा।
  • जैसे न्यूनतम 50% अंक लेकर किसी भी विषय से ग्रेजुएशन पास करिए।
  • इसके बाद आप एमबीए कोर्स के लिए होने वाले एंट्रेंस एग्जाम का आवेदन कीजिए।
  • आवेदन आप एंट्रेस एग्जाम आयोजित करने वाले संस्थान को वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।
  • एंट्रेंस एग्जाम पास करने के बाद ही आपका एडमिशन सफल हो पाएगा।
  • बहुत निजी कॉलेज ऐसे भी हैं जो बिना किसी प्रवेश परीक्षा के छात्रों को एडमिशन देते हैं।
  • जो छात्र प्रवेश परीक्षा नहीं देना चाहते हैं वह ऐसे कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं।

MBA Ke Baad Kya Kare (एमबीए करने के बाद क्या करें)

  • एमबीए करने के बाद यदि आप जॉब करना चाहते हैं तो आप किसी कंपनी में मैनेजर की जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • एमबीए करने के बाद आप बिजनेस के बारे में बहुत कुछ सीख चुके होते हैं इसलिए आप अपना खुद का स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं।
  • मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का कोई भी कोर्स करने के बाद यदि आप शिक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पीएचडी करनी होगी।
  • एमबीए के बाद पीएचडी करके आप किसी भी अच्छी यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर की जॉब कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें…
12th Ke Baad VFX में करियर। VFX Artist Kaise Bane?
CCH Course Details in Hindi- सी सी एच कोर्स कैसे करें?
MPHW Course Details in Hindi- MPHW Course क्या होता है?
CMLT Ka Full Form Kya Hai | CMLT Course Details in Hindi
BEMS Course Details in Hindi- BEMS Doctor कैसे बनें

एमबीए के लिए बेस्ट यूनिवर्सिटी और कॉलेज (Top MBA Colleges in India)

  1. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, अहमदाबाद
  2. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, बैंगलोर
  3. डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, आईआईटी दिल्ली
  4. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, लखनऊ
  5. जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, जमशेदपुर
  6. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग
  7. शैलेश ज मेहता स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, आईआईटी मुंबई
  8. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, रायपुर
  9. सिंबायोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट
  10. एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च

MBA Karne Ke Baad Salary Jobs

जॉब पदवेतन प्रति वर्ष
प्रोजेक्ट मैनेजर₹12,60,744/-
बिजनेस एनालिस्ट₹6,69,755/-
मार्केटिंग मैनेजर₹685280/-
सीनियर मार्केटिंग मैनेजर₹9,94,494/-
ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर₹6,97,958/-
ह्यूमन रिसोर्स डायरेक्टर₹2,625,373/-
ह्यूमन रिसोर्स जर्नलिस्ट₹375,802/-
ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर₹318657/-
ऑपरेशन मैनेजर₹766,318/-
एसएपी कंसल्टेंट₹655,878/-

एमबीए के बाद जॉब कहाँ मिलेगी

  • कॉरपोरेट फाइनेंस
  • प्राइवेट इक्विटी
  • इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
  • फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस
  • ट्रांसपोर्टेशन
  • मार्केटिंग एंड सेल्स कंसलटिंग
  • एचआर कंसलटिंग
  • मल्टीनेशनल कंपनी

FAQs | एमबीए करने के फायदे (MBA Karne Ke Fayde)

एमबीए करने के बाद कौन सी जॉब लगती है?

एमबीए में बहुत सारे स्पेशलाइजेशन दिए जाते हैं। आपको एमबीए करने के बाद कौन सी जॉब मिलेगी ये इस बात पर निर्भर करता है कि आपने किस तरह का कोर्स किया है।

एमबीए करने के बाद मार्केटिंग मैनेजर, एसएपी कंसलटेंट, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर, डायरेक्टर और जर्नलिस्ट की जॉब लगती है।

एमबीए करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?

एक एमबीए किया हुआ छात्र हर साल लाखों रुपए की सैलरी पर जॉब करता है। ये कोर्स करने के बाद आपको बेहतरीन करियर ऑप्शंस मिलते हैं।

यदि 1 माह की अधिकतम सैलरी की बात करें तो यह शुरुआत में ₹80,000/- या इससे भी ज्यादा हो सकती है।

एमबीए में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

एमबीए के लिए बहुत सारे कोर्स उपलब्ध कराए जाते हैं। इसके टॉप कोर्सेज में एमबीए इन फाइनेंस, एमबीए इन मार्केटिंग, हेल्थ केयर मैनेजमेंट, इंटरनेशनल बिजनेस सप्लाई, चैन मैनेजमेंट, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, ह्यूमन रिसोर्स आदि आते हैं।

क्या 12th के बाद एमबीए करना संभव है?

2022 से पहले 12वीं के बाद एमबीए करना संभव नहीं था। इसके लिए आपको पहले ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करनी होती थी।

लेकिन (IIFT) द्वारा 2022 में एमबीए का इंटीग्रेट प्रोग्राम शुरू किया गया है। जिसके अंतर्गत 12वीं पास किया हुआ छात्र 5 वर्षीय कोर्स करके एमबीए की डिग्री प्राप्त कर सकता है।

निष्कर्ष: MBA Karne Ke Fayde- एमबीए करने के फायदे

आज हमने आपको बताया कि MBA Karne Ke Fayde Kya Hain और किस तरह आप एमबीए कोर्स करके नेशनल एवं मंटी नेशनल कंपनी में जॉब प्राप्त कर सकते हैं। एमबीए करके हाई सैलेरी पर अच्छी जॉब प्राप्त करना लाखों लोगों का सपना होता है।

लेकिन कुछ छात्रों को एमबीए करने के फायदे की सही जानकारी ना हो पाने के कारण वे समझ नहीं पाते कि यह कोर्स करना चाहिए या नहीं। इसीलिए आज हमने आपको इस कोर्स की पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा।

इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल आपके मन में है या फिर इस कोर्स के बारे में आप अन्य कोई बात जानना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमें नीचे कमेंट कर सकते हैं। विभिन्न कोर्सेज की जानकारी हर रोज पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट को फॉलो जरूर करें।

नमस्ते, मेरा नाम प्रतिमा आदित्य है। मैंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से वर्ष 2003 में आर्ट्स में स्नातक किया है। मुझे हर स्तर पर युवाओं के करियर को आकार देने के लिए उनका मार्गदर्शन करना पसंद है। मैं पिछले 5 सालों से इंटरनेट, सोशल मीडिया और अन्य प्रोफेशनल लोगों के संपर्क में हूँ और उनके अनुभवों और जानकारी के समन्यव एवं अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों को करियर संबंधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

1 thought on “MBA Karne Ke Fayde – एमबीए करने के फायदे क्या हैं”

Leave a Comment