IRMS Exam, इंडियन रेलवे में Management के पदों पर भर्ती के लिए कराई जाने वाली परीक्षा है। इस परीक्षा को UPSC द्वारा वर्ष 2023 में आयोजित किया जाएगा।
यह एक तरह का Specially Designed Exam है जिसे रेलवे मंत्रालय द्वारा पारित किया गया है। यह एग्जाम पहली बार सन 2023 में कराया जाना सुनिश्चित किया गया है।
आपको पता ही होगा कि भारतीय रेल विश्व के सबसे बड़े Rail Transportation Network में से एक है। पूरे विश्व में ये चौथे नंबर पर है और एशिया में इसका स्थान दूसरा है। यह देश की सबसे बड़ी Public Sector Undertaking Establishment है।
यही कारण है कि Indian Railway भारत देश में नौकरी प्रदान करने वाला सबसे बड़ा इस्टैब्लिशमेंट है। इसमें अब तक Group A, Group B, Group C और Group D के पदों पर भर्ती होती थी। परन्तु अब Railway Ministry नें कहा है कि इसके Management Cadre के लिए अलग से परीक्षा आयोजित की जायेगी।
अगर आप भी रेलवे में मैनेजमेंट के पद पर नौकरी पाना चाहते हैं तो हमारा यह लेख IRMS Exam Details in Hindi को ज़रूर पढ़ें। इसमें हमने इसके एग्जाम के पैटर्न की भी जानकारी दी है, जिससे आपको इसकी तैयारी करने में मदद मिल सके।
Key Highlights- What is IRMS Exam Details in Hindi
आयोजक | संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) |
किस पद पर भर्ती होनी है | Indian Railway Management Service |
परीक्षा के लिए योग्यता | इंजीनियरिंग डिग्री (BE/B.Tech) / Commerce Graduate / CA |
परीक्षा कब कब होगी | वर्ष 2023 से प्रत्येक वर्ष |
परीक्षा का माध्यम | लिखित परीक्षा – ऑफलाइन माध्यम से |
Exam Pattern | प्रारम्भिक, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू |
जॉब क्षेत्र | पूरे इंडिया में कहीं भी |
जॉब का प्रकार / पद | मैनेजमेंट |
UPSC IRMS Full Form, Eligibility and Qualification
इसका फुल फॉर्म Indian Railway Management Services होता है। इसे आप हिंदी में ‘इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विसेज एग्जाम’ के नाम से उच्चारित कर सकते हैं।
जो भी परीक्षार्थी इस एग्जाम में Appear होना चाहते हैं उन्हें इन योग्यताओं को पूरा करना होगा:
- परीक्षा देने के लिए केवल वही छात्र पात्र हैं जिन्होंने या तो BE/B.Tech किया हो, या
- Commerce Degree Holder हों, या
- Chartered Accountant हों
- Age Limit और Nos of Attempts बिलकुल वैसे ही हैं जैसे सिविल सर्विसेज परीक्षा के लिए निर्धारित हैं।
IRMS Exam Kya Hai- IRMS Exam Pattern in Hindi
इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विसेज की परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जायेगी। सबसे पहले चरण में Preliminary Screening Test होगा। इसमें पास होने वाले कैंडिडेट Mains Examination के लिए योग्य होंगे।
इस एग्जाम का दूसरे चरण में इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा, जिसमें केवल वही उम्मीदवार भाग ले सकते हैं जिन्होंने Prelims और Mains, दोनों Exam Qualify किये हों।
ध्यान देने वाली बात यह है कि इसमें Screening का प्रावधान डाला गया है। इसमें योग्य उम्मीदवारों को UPSC Civil Services Preliminary Exam को crack करना होगा। इसमें पास होने वाले लोगों को Mains Exam के लिए Screen कर लिया जाएगा।
इसके Mains Exam में कन्वेंशनल टाइप के कुल 4 पेपर होंगे, जो Essay Type होंगे। ये पेपर इस परीक्षा के लिए निर्धारित विषयों से ही होंगे। इन विषयों की जानकारी आपको इसी लेख में आगे दी जायेगी।
आईआरएमएस परीक्षा का Pattern इस प्रकार है:
Qualifying Papers | Paper-1 | भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में से किसी भी एक भारतीय भाषा की परीक्षा | कुल अंक – 300 |
Paper-2 | अंगरेजी भाषा | कुल अंक – 300 | |
Merit के लिए काउंट किये जाने वाले पेपर्स | Paper-1 | वैकल्पिक विषय | कुल अंक – 250 |
Paper-2 | वैकल्पिक विषय | कुल अंक – 250 | |
Personality Test | पर्सनालिटी टेस्ट | – | कुल अंक – 100 |
List of Optional Subjects for IRMS Exam
यह परीक्षा भले ही UPSC द्वारा आयोजित कराई जा रही है, मगर इस परीक्षा के लिए वैकल्पिक विषय वैसे नहीं हैं जैसे सिविल सर्विसेज मुख्य परीक्षा के लिए होते हैं।
Indian Railway Management Services Exam के लिए, केवल 4 Optional Subjects ही निर्धारित किये गए हैं। आप इन्ही में से किसी भी ऐसे विषय का चुनाव कर सकते हैं जो आपके लिए उपयुक्त हों और UPSC Indian Railway Management Service Exam की अर्हताओं के अनुरूप हों।
- सिविल इंजीनियरिंग (Civil Engineering)
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical Engineering)
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (Electrical Engineering)
- कॉमर्स और एकाउंटेंसी (Commerce and Accountancy)
Indian Railway Management Services Exam Syllabus
जो भी छात्र इंजीनियरिंग अथवा कॉमर्स बैकग्राउंड से हैं और वो UPSC Civil Services Examination 2023 की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए इस परीक्षा की तैयारी करना बहुत आसान है।
इस परीक्षा के लिए अलग से कोई पाठ्यक्रम नहीं निर्धारित किया गया है। इसका Syllabus बिलकुल वैसा ही है जैसा UPSC सिविल सर्विसेज एग्जाम का होता है। यह उन लोगों के लिए प्लस पॉइंट है जिन्होंने इंजीनियरिंग या कॉमर्स से ग्रेजुएशन किया है।
FAQs
आईआरएमएस एग्जाम क्या होता है?
यह, UPSC द्वारा आयोजित की जा रही एक परीक्षा है जिसके माध्याम से रेलवे में मैनेजमेंट के बड़े पदों पर नियुक्ति की जायेगी।
आईआरएमएस एग्जाम किसे कहते हैं?
भारतीय रेल मंत्रालय नें Indian Railway Management Cadre के Recruitment के लिए एक Separate परीक्षा की घोषणा की है, इसे आईआरएमएस एग्जाम कहा जा रहा है।
आईआरएमएस परीक्षा कौन दे सकता है?
इस परीक्षा के लिए केवल Civil, Mechanical, Electrical से BE/B.Tech Holder / Commerce Degree Holder और Chartered Accountant पात्र हैं।
Also Read… |
---|
CNC Operator कैसे बनें : सीएनसी के 6 Best Points जो आपको जानने चाहिए। |
Wine Tasting मे कैरियर कैसे बनाएं : 1 of the best job ever! |
How to become Ice Cream Taster (कैसे बनें)? |
Timelines- Indian Railway Management Service Exam
साथियों, UPSC, पहली बार रेलवे में मैनेजमेंट कैडर की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करने जा रही है। अगर आप इस परीक्षा में सफल हो जाते हैं तो निश्चित रूप से आपको Railway में बड़े पदों पर काम करने का मौक़ा मिलेगा।
सिविल सर्विसेज के परीक्षा प्लानर के अनुसार IRMS Exam 2023 Notification, 1 फ़रवरी 2023 को UPSC CSE Notification 2023 के साथ जारी किया जाएगा। यह परीक्षा 28 मई 2023 को आयोजित की जा सकती है।
B. Tech / B.E. अथवा कॉमर्स से स्नातक किये हुए छात्रों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। अगर आप भी इस परीक्षा के लिए योग्यता रखते हैं तो आपको जी जान से इसके लिए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। परीक्षा पास करने के बाद आप रेलवे में बड़े अधिकारी बन सकते हैं।
हमें उम्मीद है कि आपको IRMS Exam Details in Hindi पर लिखा गया यह लेख आपके लिए काफ़ी लाभप्रद रहेगा। इस तरह की अन्य परीक्षाओं, प्रोफेशन और कोर्स सम्बन्धी जानकारी के लिए आप हमारा ब्लॉग ज़रूर विजिट करें।
Achha and informative article likha hai aapne.