IIT Kya Hai? 10वीं, 12वीं के बाद IIT कैसे करें?

iit-kya-hai-iit-full-form-in-hindi-iit-kya-hoti-hai-iit-kya-hota-hai-iit-ki-taiyari-kaise-kare
आईआईटी से क्या बनते हैं

अगर आप एक छात्र हैं और अभी स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं तो आपको अवश्य जानना चाहिए कि IIT Kya Hai, आईआईटी से क्या बनते हैं? आईआईटी की तैयारी कैसे करें? ऐसे सवाल केवल छात्रों को ही नहीं बल्कि उनके माता पिता को भी सताते रहते हैं।

हर माँ-बाप अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के बारे में ज़रूर सोचते हैं। वह दूसरों से करियर संबंधी सलाह भी लेते हैं। सलाह के दौरान कई लोग उन्हें आईआईटी के बारे में भी बता देते हैं जिससे उनके मन में भी एक जिज्ञासा पैदा हो जाती है कि आखिर IIT क्या होता है?

वर्तमान समय में शिक्षा के क्षेत्र में आईआईटी का बहुत क्रेज है। जहां देखो वहाँ आईआईटी की ही बात हो रही है। आजकल तो चौथी व पांचवी कक्षा के छात्र भी आईआईटी का सपना देखने लग गए हैं। वो चाहते हैं कि हम भी आईआईटी में एडमिशन लें और एक सफल इंजीनियर बनें।

तो दोस्तों चलिए अब बात करते हैं कि आखिर IIT Kya Hoti Hai, यह इतना प्रचलित क्यों है? और 10th, 12th Ke Baad IIT Kaise Kare?

IIT Full Form in Hindi- IIT Kya Hota Hai

IIT का फुल फॉर्म हिंदी में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान है। इसे English में Indian Institute of Technology के नाम से जाना जाता है। ये केंद्र सरकार के Public Technical Institutes हैं जो पूरे इंडिया में फैले हुए हैं।

ये भी पढ़ें:

IIT Kya Hai- What is IIT in Hindi

आईआईटी, Engineering Education के लिए इंडिया के टॉप सार्वजनिक इंस्टिट्यूट हैं। हर साल लाखों बच्चे इन संस्थानों में दाखिला (Admission) लेकर सफल और काबिल इंजीनियर बनते हैं।

ये संस्थान Technology Education की दुनिया में सबसे उच्च स्तर वाले संस्थान हैं जहां पर छात्रों को Engineering की बहुत ही बेहतरीन शिक्षा दी जाती है।

विश्व स्तर के Institutes होने की वजह से इन संस्थानों में एडमिशन लेना इतना आसान नहीं होता। आईआईटी जैसे संस्थान में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को दो – दो प्रवेश परीक्षा (Entrance exam) पास करनी होती हैं- JEE Mains और JEE Advanced.

भारत में सबसे पहला आईआईटी संस्थान, खड़गपुर में सन 1951 को बना था। दोस्तों क्या आपको पता है पूरे भारत के Toughest Exam की लिस्ट में IIT-JEE Advanced नंबर दो में आता है। पहला सबसे कठिन एग्जाम आईएएस का होता है।

दोस्तों इस प्रवेश परीक्षा को पास करने के लिए छात्र दिन रात एक कर देते हैं। इसके सवाल थोड़े से Tough तो होते हैं लेकिन इतना भी नहीं जितना आप सोचते हैं। यदि छात्र अपनी पढ़ाई एक सही दिशा में, ईमानदारी के साथ और मन लगाकर करें तो कोई भी प्रवेश परीक्षा को निकाल सकते हैं।

IIT Me Admission Kaise Le

जैसे कि हमने आपको बताया कि आईआईटी जैसे संस्थान में एडमिशन लेने के लिए दो प्रवेश परीक्षाओं को पास करना होता है। इनमें अगर आप पास हो जाते हैं तो आपको आपकी रैंक के हिसाब से आईआईटी इंस्टिट्यूट में एडमिशन मिलता है।

आईआईटी में एडमिशन लेने के लिए आपको दो चरणों से गुजरना होगा। पहले चरण में आपको JEE Mains की परीक्षा को पास करना होगा और दूसरे चरण में JEE Advanced की परीक्षा पास करनी होगी।  

तो चलिए विस्तार से समझते हैं कि आखिर JEE Mains परीक्षा पास करने के लिए क्या करना पड़ता है? हम यह भी जानेंगे की JEE Advanced को पास करने के लिए क्या करना पड़ता है?

JEE Mains Exam के लिए योग्यता

आईआईटी में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट को सबसे पहले JEE Mains की परीक्षा को पास करना होता है। आईये जानते हैं कि इस परीक्षा में बैठने के लिए आप की शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

  • सबसे पहले आपको किसी भी बोर्ड (केंद्रीय/राज्य) से दसवीं कक्षा पास करनी होगी। उसके बाद 12th में साइंस स्ट्रीम में PCM को लेना होगा। यहां PCM का मतलब Physics, Chemistry, Maths होता है।
  • वैसे साइंस स्ट्रीम में PCB भी होता है, लेकिन PCB (Physics, Chemistry,  Biology) डॉक्टर बनने के लिए लिया जाता है। पर अगर आपको इंजीनियर बनना है तो PCM ही लेना होगा।
  • जेईई मेंस की परीक्षा में वैसे कैंडिडेट शामिल हो सकते हैं जो साइंस स्ट्रीम से इंटर पास आउट हैं या इंटर में पढ़ रहे हैं, यानी समकक्ष (equivalent) हैं।
  • अगर आप General या OBC से हैं तो इंटर में आपके न्यूनतम 75% अंक होने चाहिए। अगर आप SC/ST की श्रेणी में आते हैं तो इंटर में आपके न्यूनतम 65% अंक होने चाहिए।
  • जेईई मेंस की परीक्षा में बैठने के लिए आपकी कोई भी उम्र सीमा नहीं तय की गई है।
  • जेईई मेंस की परीक्षा में छात्र सिर्फ 3 साल तक ही शामिल हो सकते हैं। जेईई मेंस की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है।

JEE Mains Ki Taiyari Kaise Kare

  • इंटर में साइंस स्ट्रीम को चुनने के बाद आपको 11वीं कक्षा से ही JEE Mains प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए लग जाना चाहिए। जिससे शुरू में ही आपके तीनों विषयों (Physics-Chemistry-Math) के बेसिक क्लियर हो जायें।
  • इस परीक्षा को पास करने के लिए आप कोई कोचिंग भी ज्वाइन कर सकते हैं जहां पर जेईई मेंस की परीक्षा की तैयारी करवाई जाती हो। आप स्वत: भी इसकी तैयारी कर सकते हैं।
  • JEE Mains परीक्षा को पास करने के लिए आप HC Verma की किताब Concept of Physics-I & II ज़रूर पढ़ें। इन किताबों को पढ़कर आप जेईई मेंस परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।
  • Math में Arihant Publication या RS Aggarwal की किताब से तैयारी कर सकते हैं।
  • Chemistry में सिर्फ NCERT की किताब से ही आप अपनी तैयारी को मजबूत कर सकते हैं।
  • उपरोक्त सभी विषय पढ़ने के बाद आप पिछले साल पूछे गए सभी प्रश्नों को हल करके अपनी तैयारी को मजबूत कर सकते हैं।
  • आप पढ़े हुए सभी विषयों को बार-बार Revision जरूर करें। साथ ही पढ़ाई के लिए अपना एक फिक्स टाइम टेबल बना लें।

JEE Advanced Ki Taiyari Kaise Kare

JEE Mains Entrance Exam के बाद इसके दूसरे चरण की प्रवेश परीक्षा JEE Advanced होती है। जेईई मेंस पास करने के बाद ही कैंडिडेट इस परीक्षा में बैठ पाते हैं।

Tough होने की वजह से इस परीक्षा को पास करने के लिए छात्र दिन रात मेहनत करते हैं। कुछ छात्र बड़े-बड़े इंस्टिट्यूट में तैयारी करते हैं जहां उच्च गुणवत्ता वाली पढ़ाई करवाई जाती है। इस परीक्षा में बहुत ही कठिन सवाल आते हैं, जिन्हें हल करने में एक सामान्य छात्र को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

JEE Advanced की परीक्षा में छात्रों को दो बार एग्जाम देने होते हैं। यानी इस परीक्षा में भी कैंडिडेट को दो चरणों से होकर गुजरना पड़ता है। खास बात यह है कि दोनों चरण एक ही दिन में समाप्त हो जाते हैं जिसे Shift 1 और Shift 2 कहते हैं।

दोस्तों, JEE Advanced की परीक्षा में बैठने के लिए सबसे पहले आपको JEE Mains की परीक्षा को पास करना होगा। इसमें सवाल बहुत ही Tough होते हैं। इसलिए आप पढ़ाई पर फुल फोकस होकर तैयारी करें ताकि आपका एक ही बार में JEE Advanced Crack हो सके।

हालांकि यह परीक्षा देने के लिए बहुत ही कम संख्या में कैंडिडेट बचते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि बहुत सारे छात्र जेईई मेंस की परीक्षा में ही पास ही नहीं हो पाते हैं।

ये भी पढ़ें:

10th Ke Baad IIT Kaise Kare

अगर आप 10वीं से ही IIT का सपना देख रहे हैं तो बहुत ही अच्छी बात है। इससे आपको JEE Mains और JEE Advanced की परीक्षा की तैयारी करने के लिए 4 साल का समय मिल जाता है। इसलिए आपको शुरुआत से ही दसवीं कक्षा में ही मैथ, फिजिक्स और केमिस्ट्री पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।

कुछ छात्रों के मन में यह सवाल आता है कि क्या मैं 10वीं के बाद आईआईटी की तैयारी कर सकता हूं? तो इसका जवाब है- जी हां आप 10वीं के बाद IIT की तैयारी कर सकते हैं। लेकिन 10वीं परीक्षा पास करने के बाद, IIT में तुरंत प्रवेश नहीं ले सकते हैं।

12th Ke Baad IIT Kaise Kare

आईआईटी की तैयारी 12वीं के बाद ही की जाती है। लेकिन उससे पहले आपको दसवीं में अच्छे मार्क्स लाने होंगे। तभी जाकर आप साइंस स्ट्रीम में एडमिशन ले सकते हैं।

छात्रों को 12वीं के बाद अपने तीनों विषयों पर काफी अच्छी पकड़ बन जाती है। साथ ही साथ बेसिक भी क्लियर हो जाता है।

12वीं के बाद जेईई मेंस की परीक्षा के लिए आवेदन करके जेईई मेंस की परीक्षा को पास करना होता है। परीक्षा पास करने के बाद जेईई एडवांस की परीक्षा को भी पास करना होता है। फिर उसके बाद IIT में एडमिशन मिलता है।

अगर छात्र आईआईटी की परीक्षा देने के बाद अच्छे रैंक से पास हो जाते हैं तो उन्हें अपनी मनपसंद ब्रांच में इंजीनियरिंग करने का अवसर मिल जाता है।

IIT Ka Exam Pattern क्या होता है?

IIT में जाने के लिए JEE Mains की परीक्षा के आवेदन के दौरान ही आपको चुनाव करना होगा कि आपको किस क्षेत्र में इंजीनियरिंग करनी है? इसके लिए आप नीचे दी गई टेबल का इस्तेमाल कर सकते हैं:

JEE Mains Exam PatternFor B. Tech / B.E.For B.ArchFor B.Planning
SubjectPhysics, Chemistry & MathMath, Aptitude Test & Drawing TestMath, Aptitude Test & Planning
No. of Question75 (25 Question/Subject)77100
Time3 Hour3 Hour3 Hour
Maximum Marks300400400
Mode of ExamCBT (Computer Based Test)CBT with Pen & Paper for DrawingCBT

IIT Ki Fees Kitni Hoti Hai

IIT Ki Taiyari कर रहे छात्रों के मन में ऐसा सवाल कभी न कभी ज़रूर आया होगा कि IIT की फीस कितनी होती है?

आईआईटी में B.Tech कर रहे छात्रों का 4 साल का कोर्स होता है। इन 4 सालों में 8 Semester होते हैं। आईआईटी, प्रत्येक सेमेस्टर के हिसाब से प्रत्येक साल फीस लेती है।

भारत में कुल 23 आईआईटी संस्थान हैं। सभी IIT Institutes Ki Fees में बहुत ही अंतर होता है। आईआईटी में ब्रांच के हिसाब से भी फीस में अंतर देखने को मिलता है।

आईआईटी में ओबीसी, जनरल के लिए औसतन 4 से 5 लाख फीस लगती है। किसी किसी आईआईटी में रु. 8 या 10 लाख फीस के रूप में लिए जाते हैं। SC/ST वर्ग के छात्रों के लिए औसतन 2 या 4 लाख में 4 साल का कोर्स पूरा हो जाता है।

दोस्तों अगर आप मिडल क्लास फैमिली से हैं तो यह फीस आपके लिए बड़ी लग रही होगी! लेकिन अगर आप प्रवेश परीक्षा पास कर लेते हैं तो आपको IIT से पढ़ाई करने के लिए आसानी से किसी भी बैंक से एजुकेशन लोन मिल जाएगा।

IIT Karne Ke Fayde

अगर आपको एक अच्छा इंजीनियर बनना है तो आपको आईआईटी से पढ़ाई करनी चाहिए। आईआईटी में देशभर के सबसे सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों द्वारा पढ़ाई कराई जाती है।

  • आईआईटी से पढ़ें छात्र काफी ज्यादा इंटेलिजेंट होते हैं और उसकी सोचने समझने की शक्ति ज्यादा होती है।
  • आईआईटी में Campus Selection के लिए देश-विदेश की कंपनियां आती हैं और बहुत सारे छात्रों को अच्छे पैकेज पर नौकरी देती हैं।
  • आईआईटी से पढ़े छात्रों की सैलरी काफी अधिक होती है। सामान्य तौर पर आईआईटी इंजीनियर को सालाना 10 से 20 लाख तक की सैलरी मिलती है।

FAQs- IIT Kya Hai

आईआईटी से छात्र क्या बनते हैं?

आईआईटी से छात्र उच्च स्तरीय वैज्ञानिक, रिसर्चर, टेक्नोलॉजिस्ट, इंजीनियर बनते हैं।

आईआईटी कितने साल का होता है?

आईआईटी में 4 साल के कई कोर्स होते हैं।

आईआईटी में जाने के लिए कितने घंटे पढ़ाई करने की जरूरत है?

आईआईटी में जाने के लिए प्रत्येक दिन के 10 या 12 घंटे भी पढ़ते हैं तो यह बहुत समय है।

भारत में कुल कितने आईआईटी कॉलेज है?

वर्तमान समय में भारत में कुल 23 IIT कॉलेज है।

आईआईटी प्राइवेट है या सरकारी?

आईआईटी Central Government Owned Technical Institutes हैं। कहें तो आईआईटी सरकारी कॉलेज होते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों IIT Kya Hai ये आपने जाना। हम आशा करते हैं कि आईआईटी से संबंधित सभी तरह की जानकारी आपको इस पोस्ट में मिली होगी। अगर फिर भी आपके मन में कोई डाउट या प्रश्न उठ रहा हो तो आप बेझिझक होकर हमें कमेंट कर सकते हैं।

हम आपके हर सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह पोस्ट IIT Kise Kahte Hain अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।

धन्यवाद!

 

नमस्ते! मेरा नाम प्रतिमा आदित्य है। मैं कैरियर बनायें ब्लॉग की फाउंडर और ऑथर हूँ। मैंने वर्ष 2003 में इलाहबाद विश्विद्यालय से स्नातक किया है। मैं एक डिजिटल मार्केटर और सोशल मीडिया एन्फ़्लुएन्सर हूँ। मैं YouTube, Facebook, Instagram, Quora, Medium पर एक्टिव हूँ जहां से आप मेरे बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

9 thoughts on “IIT Kya Hai? 10वीं, 12वीं के बाद IIT कैसे करें?”

    • जी हाँ, आप UPSC क्वालीफाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको ग्रेजुएशन करना आवश्यक है।

      Reply
    • क्लास 10th का कोई क्राइटेरिया नहीं हैं। लेकिन 12th में SC/ST आवेदक के न्यूनतम अंक 65% होने चाहिए।

      Reply

Leave a Comment